MP News : रायसेन में “मुर्दा” ने अचानक निकाली आवाज, शव वाहन में लादते वक्त जिंदा निकला!

cold death Raisen 2025

MP News : मध्य प्रदेश। रायसेन शहर के दशहरा मैदान में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति को लोग मृत समझकर शव वाहन में लादने लगे और ठीक उसी पल उसके मुंह से हल्की-सी आवाज निकली। यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी, नगर पालिका कर्मचारी और आसपास के लोग एकदम स्तब्ध रह गए। MP SIR Survey : पिपरिया में दर्दनाक हादसा, SIR सर्वे ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक सुजान सिंह को स्पेशल ट्रेन ने कुचला सुबह करीब 7 बजे ठंड बहुत तेज थी। दशहरा मैदान में खेलने आए कुछ युवाओं ने देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा है। उसके शरीर पर गर्म कपड़े भी नहीं थे और वह हिल-डुल नहीं रहा था। युवाओं ने तुरंत कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल को फोन किया। थाना प्रभारी ने एएसआई प्रयाग नारायण चतुर्वेदी को मौके पर भेजा। एएसआई ने देखा तो लगा कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। नगर पालिका का शव वाहन भी बुला लिया गया। जब कर्मचारी उसे उठाकर वाहन में रखने लगे, तभी व्यक्ति के मुंह से हल्की-सी आवाज निकली। यह देखकर सभी चौंक गए। एएसआई ने तुरंत शव वाहन रुकवाया और 108 एंबुलेंस बुलाई। Narmadapuram News : करणी सेना ने BJP नेता के बेटे के केस पर दी खुली चुनौती, बोले- निष्पक्ष जांच न हुई तो मप्र भर से उतरेंगे सैनिक एंबुलेंस उसे फौरन जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने ईसीजी और अन्य जरूरी जांचें कीं, लेकिन अफसोस – व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी थी। ठंड के कारण उसका शरीर पूरी तरह अकड़ चुका था, इसी वजह से शुरू में लगा कि वह मर गया है। एएसआई प्रयाग नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 45-50 साल लग रही है। वह कहां से आया और दशहरा मैदान में कैसे पहुंचा, यह भी पता नहीं चल सका। शव को मर्चुरी में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद ही मौत का सही कारण (ठंड, बीमारी या कुछ और) पता चल सकेगा। Harda News : शनिवार- रविवार को सभी कर्मचारी रहेंगे हाजिर, इस वजह से किये अवकाश रद्द पुलिस ने आसपास के थानों और लावारिस शवों की सूची में भी जानकारी भेजी है। परिजन कोई मिलता है तो शव सौंप दिया जाएगा, वरना सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

MP SIR Survey : पिपरिया में दर्दनाक हादसा, SIR सर्वे ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक सुजान सिंह को स्पेशल ट्रेन ने कुचला

MP News

MP SIR Survey News : पिपरिया, नर्मदापुरम। मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR सर्वे) की बीएलओ ड्यूटी निभाकर लौट रहे सहायक शिक्षक सुजान सिंह रघुवंशी की जिंदगी एक ट्रेन हादसे ने छीन ली। शुक्रवार को इटारसी छोर पर रेलवे ट्रैक पार करते समय वे तेज रफ्तार स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत भोपाल के बंसल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। Narmadapuram News : करणी सेना ने BJP नेता के बेटे के केस पर दी खुली चुनौती, बोले- निष्पक्ष जांच न हुई तो मप्र भर से उतरेंगे सैनिक सुजान सिंह रघुवंशी पिपरिया के शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में सहायक शिक्षक थे। सरदार वार्ड में उन्हें बीएलओ बनाया गया था। सुबह से घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रहे थे। काम खत्म करके वे तहसील कार्यालय निर्वाचन शाखा में रिपोर्ट जमा करने जा रहे थे। तभी इटारसी की तरफ से आती स्पेशल ट्रेन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी दौड़े। दोनों पैर बुरी तरह जख्मी थे। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें पिपरिया के सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि बाएं पैर में कमर के पास और दाहिने पैर के पंजे में गहरी चोटें थीं। Bhopal News : मेयर और नपा अध्यक्ष चुनाव में अब इतना ही खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, केस-प्रॉपर्टी छुपाने की छूट खत्म हालत गंभीर देखते हुए तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने सीधे भोपाल के बंसल हॉस्पिटल ले जाना बेहतर समझा। वहां आईसीयू में भर्ती किया गया, पर कुछ घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जीआरपी हवलदार योगेश पचौरी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम भोपाल में ही हुआ। शव को पिपरिया लाया जा रहा है। दोपहर में उनका अंतिम संस्कार होगा। Harda News : शनिवार- रविवार को सभी कर्मचारी रहेंगे हाजिर, इस वजह से किये अवकाश रद्द विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसएल रघुवंशी ने बताया कि सुजान सिंह उनके साडू भाई भी थे। रिटायरमेंट में सिर्फ डेढ़ साल बाकी थे। अच्छे स्वभाव और मेहनती शिक्षक के रूप में उनकी पहचान थी। स्कूल में बच्चों और स्टाफ के बीच उनकी बहुत इज्जत थी।

Narmadapuram News : करणी सेना ने BJP नेता के बेटे के केस पर दी खुली चुनौती, बोले- निष्पक्ष जांच न हुई तो मप्र भर से उतरेंगे सैनिक

Narmadapuram News

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम जिले के शोभापुर क्षेत्र में 20 नवंबर को एक छोटे से ट्रैफिक जाम को लेकर शुरू हुए विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। पिपरिया नगरपालिका अध्यक्ष मीना नागपाल और भाजपा नेता नवनीत नागपाल के बेटे जयदीप नागपाल की गाड़ी पर हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने भट्टी निवासी हर्षित ठाकुर और अभिषेक ठाकुर पर अड़ीबाजी (रुपए मांगने) का केस दर्ज किया था। लेकिन अब श्री राजपूत करणी सेना संगठन इस मामले में कूद पड़ा है। संगठन ने इसे सत्ता पक्ष के दबाव में बना झूठा केस बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। Bhopal News : मेयर और नपा अध्यक्ष चुनाव में अब इतना ही खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, केस-प्रॉपर्टी छुपाने की छूट खत्म घटना की शुरुआत गुरुवार रात शोभापुर मार्केट में हुई। वहां ट्रैफिक जाम के कारण जयदीप नागपाल अपना वाहन निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान भट्टी के हर्षित और अभिषेक ठाकुर से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ा तो पिपरिया रोड पर बिजली कार्यालय के पास दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। जयदीप नागपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि दोनों युवाओं ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और गाड़ी पर हमला कर तोड़फोड़ की। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर ली। Harda News : शनिवार- रविवार को सभी कर्मचारी रहेंगे हाजिर, इस वजह से किये अवकाश रद्द लेकिन करणी सेना का दावा है कि यह सब झूठ है। जिला अध्यक्ष इकलेश सिंह ठाकुर ने कहा कि यह महज एक साधारण झगड़ा था, जिसमें मारपीट हुई, लेकिन पुलिस ने सत्ता के दबाव में अड़ीबाजी की धाराएं जोड़ दीं। संगठन ने सोहागपुर थाने में ज्ञापन सौंपा और मांग की कि निर्दोष युवाओं पर लगी धाराएं हटा दी जाएं। इकलेश सिंह ने कहा, “हर्षित और अभिषेक निर्दोष हैं। भाजपा के दबाव में थानेदार ने बिना जांच के केस बना दिया। न्याय न मिला तो हम चुप नहीं बैठेंगे।” Betul News : गन्ने की ओवरलोड ट्रॉली से टकराई 13 साल की बच्ची, स्कूल से लौटते वक्त हादसे से गई जान मामला और गरमाया जब श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी अतुल प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर प्रशासन को खुली चेतावनी दी। वीडियो में अतुल सिंह ने कहा, “मैं मप्र सरकार से पूछता हूं कि राजपूत बच्चों पर राजनीतिक दबाव में झूठा केस क्यों दर्ज किया गया? क्या भाजपा हमें मजाक समझ रही है? अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हम समझाएंगे।” MP News : पचमढ़ी- मढ़ई में हेलिकॉप्टर सेवा पर ब्रेक! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको-सेंसिटिव जोन ने रोकी व्यावसायिक उड़ानें उन्होंने नर्मदापुरम संभाग के अधिकारियों को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर एकतरफा कार्रवाई हुई तो पूरे मध्यप्रदेश से करणी सैनिक शोभापुर पहुंचेंगे। “यह आंदोलन ऐसा होगा कि प्रशासन संभाल न पाएगा। हम उस थानेदार से मिलेंगे जिन्होंने नपा अध्यक्ष के बेटे के बहकावे में आकर FIR की। गलत हुआ तो पीछे नहीं हटेंगे।” दूसरी तरफ, सोहागपुर थाना प्रभारी ऊषा मरावी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि FIR फरियादी जयदीप नागपाल की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। प्राइमरी जांच के बाद धाराएं लगाई गईं। कोई राजनीतिक दबाव नहीं था। हर्षित ठाकुर और अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने कहा, “ज्ञापन की जांच की जा रही है। कानून सबके लिए बराबर है।” Bhopal News : भोपाल में व्हाइट टॉपिंग ने घरों को नीचे और सड़कें की 8-10 इंच ऊपर, अरेरा कॉलोनी में भारी बवाल इसी बीच, जयदीप नागपाल के पक्ष में पिपरिया अधिवक्ता संघ ने भी हरकत में आ गया। संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई और वकील सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की। संघ का कहना है कि वकील की गाड़ी पर हमला गंभीर अपराध है, इसे हल्के में न लिया जाए।

Bhopal News : मेयर और नपा अध्यक्ष चुनाव में अब इतना ही खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार, केस-प्रॉपर्टी छुपाने की छूट खत्म

Municipal President Elections

Bhopal News : भोपाल। मध्यप्रदेश में अगले निकाय चुनाव (2027) में पार्षद, महापौर, नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष बनने की राह पहले से कहीं ज्यादा सख्त और पारदर्शी होने जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नया नोटिफिकेशन जारी करके लोकसभा-विधानसभा चुनाव जैसे ही कड़े नियम निकाय चुनावों पर भी लागू कर दिए हैं। अब कोई भी उम्मीदवार अगर शपथ-पत्र में पूरी सच्चाई नहीं लिखेगा तो उसका नामांकन रिटर्निंग अधिकारी सीधे रद्द कर देंगे। Harda News : शनिवार- रविवार को सभी कर्मचारी रहेंगे हाजिर, इस वजह से किये अवकाश रद्द क्या-क्या बताना होगा? खुद, पत्नी/पति और तीन आश्रित बच्चों की पूरी आय, आय का स्रोत और दिए गए टैक्स की डिटेल चल-अचल संपत्ति (अकेले की + संयुक्त स्वामित्व वाली दोनों) शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कंपनियों में निवेश कितना कर्ज़ लिया है, कितना दिया है बिजली, पानी, टैक्स आदि में कितना सरकारी बकाया है दो साल या उससे ज्यादा सजा वाले सारे आपराधिक मुकदमे – FIR नंबर, थाना, जिला, कोर्ट का स्टेटस सब लिखना होगा सोशल मीडिया अकाउंट, ई-मेल ID, मोबाइल नंबर घर में फ्लश शौचालय है या साधारण, यह भी लिखित में बताना होगा! Harda News : करोड़ों की PM आवास मल्टी सालों से अधर में, असामाजिक तत्वों का अड्डा बना परिसर चुनावी खर्च पर सख्त नजर लोकसभा-विधानसभा की तरह ही रोज़ का चुनावी खर्च का ब्यौरा देना होगा अलग से चुनाव खर्च रजिस्टर रखना अनिवार्य चुनाव खत्म होने के 30 दिन के अंदर पूरा हिसाब राज्य निर्वाचन आयोग को जमा करना होगा कोई भी व्यक्ति मात्र 10 रुपए की फीस देकर किसी भी उम्मीदवार का खर्च का पूरा ब्यौरा ले सकेगा खर्च की अधिकतम सीमा नगरीय विकास विभाग तय करेगा, उससे एक रुपया भी ज्यादा खर्च किया तो कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने साफ कहा है कि निकाय चुनावों में भी अब धन-बल और अपराधियों का प्रभाव नहीं चलेगा। जो नियम सांसद-विधायक बनने वालों पर लागू हैं, वही नियम अब वार्ड के पार्षद तक पर लागू होंगे। MP News : पचमढ़ी- मढ़ई में हेलिकॉप्टर सेवा पर ब्रेक! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको-सेंसिटिव जोन ने रोकी व्यावसायिक उड़ानें 90% से ज्यादा नगर निकायों में चुनाव 2027 में ही होंगे। उससे पहले होने वाले किसी भी पार्षद उप-चुनाव में भी यही नए नियम लागू रहेंगे। चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि ये नियम आने के बाद कई मौजूदा पार्षद और दिग्गज नेता भी 2027 में टिकट पाने से पहले सोचेंगे, क्योंकि अब कुछ भी छुपाना नामुमकिन हो जाएगा।

Harda News : शनिवार- रविवार को सभी कर्मचारी रहेंगे हाजिर, इस वजह से किये अवकाश रद्द

Leaves cancelled for all employees in Harda

Employees Leaves Cancelled Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 में आगामी 22 नवंबर (शनिवार) और 23 नवंबर (रविवार) 2025 को सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों का अवकाश पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। यह आदेश अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अशोक कुमार डेहरिया ने जारी किया है। Harda News : करोड़ों की PM आवास मल्टी सालों से अधर में, असामाजिक तत्वों का अड्डा बना परिसर आदेश के अनुसार, मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026 का काम बिना रुके चलता रहे, इसलिए सप्ताहांत में भी सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय में उपस्थित रहना होगा। सभी को वोटर लिस्ट से जुड़े काम जैसे नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, मृतकों के नाम हटाना, सुधार करना और फॉर्म भरवाना आदि लगातार करना होगा। Betul News : गन्ने की ओवरलोड ट्रॉली से टकराई 13 साल की बच्ची, स्कूल से लौटते वक्त हादसे से गई जान SDM अशोक डेहरिया ने स्पष्ट कहा है कि इन दो दिनों में किसी भी तरह की छुट्टी (CL, EL या कोई और अवकाश) तभी मिलेगी, जब बहुत जरूरी हो और उसकी पूर्व अनुमति खुद SDM साहब से ली जाए। बिना अनुमति कोई कर्मचारी अनुपस्थित रहा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस अभियान में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), पर्यवेक्षक, शिक्षक, पटवारी, राजस्व कर्मचारी और अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर 18 साल पूरा कर चुके युवाओं के फॉर्म भरवाने हैं और पुरानी गलत प्रविष्टियों को ठीक करना है। Vidisha Theft Case : सांची रोड के प्रसिद्ध दादाजी हनुमान मंदिर में 12 लाख की चोरी, दो चोरों ने तोड़ी दानपेटी, बोरी भरकर ले गए पैसे निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को 18 साल पूरा करने वाले सभी युवाओं का नाम इस बार जोड़ा जाएगा। इसलिए समय बहुत कम है और काम बहुत है। इसी कारण वीकेंड पर भी ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारियों में इस आदेश को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है। कुछ ने इसे जरूरी बताया तो कुछ ने कहा कि परिवार के साथ वीकेंड बिताने की योजना पर पानी फिर गया।

Harda News : करोड़ों की PM आवास मल्टी सालों से अधर में, असामाजिक तत्वों का अड्डा बना परिसर

Harda News

Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा शहर के वार्ड 28 स्थित देव कॉलोनी के पास पीलिया खाल क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई जा रही तीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग पिछले कई सालों से अधर में लटकी हुई हैं। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इन 46 फ्लैटों का न तो निर्माण पूरा हो सका है और न ही किसी को आवंटन हो पाया है। Betul News : गन्ने की ओवरलोड ट्रॉली से टकराई 13 साल की बच्ची, स्कूल से लौटते वक्त हादसे से गई जान देखरेख के नाम पर कुछ भी नहीं है। न कोई चौकीदार, न कोई ताला-गेट। नतीजा यह है कि अधूरी इमारतों की छतों से सरिया, दरवाजे-खिड़कियां, बिजली के तार तक चोरी हो चुके हैं। दिन में बेसहारा मवेशी घूमते हैं और रात होते ही असामाजिक तत्व शराब पीने और जुआ खेलने का अड्डा बना लेते हैं। आसपास की पुरानी पीएम आवास मल्टी में रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं। महिलाओं ने बताया कि शाम ढलते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। Sehore News : सीहोर SP दीपक शुक्ला का कोतवाली थाने में सख्त निरीक्षण, लंबित केस, नाइट पेट्रोलिंग के निर्देश गंदी-गंदी गालियां और लड़ाई-झगड़े की आवाजें आती रहती हैं। छोटी बच्चियों और महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग रात में दरवाजे बंद करके सोते हैं, फिर भी डर बना रहता है। स्थानीय निवासी राधा बाई ने कहा, “हम लोग तो पहले खुश थे कि हमारे बगल में नई बिल्डिंग बन रही है, लेकिन अब यह हमारे लिए सिरदर्द बन गई है। बच्चे खेलने भी नहीं जा सकते। कब तक ऐसे सहते रहेंगे?” Harda News : भावांतर योजना से 436 किसान बाहर, 3500 से कम भाव वाली सोयाबीन को शासन ने बताया ‘नॉन-FAQ’ नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) कमलेश पाटीदार ने बताया कि पुरानी नगर परिषद की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, इसलिए ठेकेदार को पैसे नहीं मिले और काम बीच में रुक गया। अब हालात ठीक हैं। शेष निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए नई निविदा जारी कर दी गई है। यह निविदा 3 दिसंबर 2025 को खुलेगी। इसके बाद जल्द ही काम फिर शुरू हो जाएगा और फ्लैट पूरे करके गरीब परिवारों को सौंपे जाएंगे। Sehore News : इछावर में 2 साल से धूल फांक रही लाखों की खेल सामग्री, बच्चों को नहीं मिला एक भी किट लोगों का कहना है कि सिर्फ टेंडर से कुछ नहीं होगा, काम शुरू होने के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, वरना यह जगह और खतरनाक हो जाएगी।

Betul News : गन्ने की ओवरलोड ट्रॉली से टकराई 13 साल की बच्ची, स्कूल से लौटते वक्त हादसे से गई जान

Betul News

Betul News : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले के सोहागपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। स्कूल से घर लौट रही 13 साल की छठवीं कक्षा की छात्रा अवनि खातरकर की मौत हो गई। अवनि अपने दो सहेलियों के साथ सांपना गांव स्थित अपने घर पैदल जा रही थी। तभी सामने से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली का बाहर निकला हुआ लोहे का एंगल अवनि के सीने और जबड़े से जोरदार टकरा गया। MP News : पचमढ़ी- मढ़ई में हेलिकॉप्टर सेवा पर ब्रेक! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको-सेंसिटिव जोन ने रोकी व्यावसायिक उड़ानें टक्कर इतनी जोरदार थी कि अवनि मौके पर ही बेहोश हो गई। साथ चल रही सहेलियों ने शोर मचाया। आसपास के लोग और अवनि के पिता कमलेश खातरकर दौड़े आए। सभी ने मिलकर उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद अवनि की जान नहीं बच सकी। वह माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उसके जाने से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। Sehore News : सीहोर SP दीपक शुक्ला का कोतवाली थाने में सख्त निरीक्षण, लंबित केस, नाइट पेट्रोलिंग के निर्देश घटना सांपना गांव के पास हुई। ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि सोहागपुर से सांपना आने वाली सड़क की भार वहन क्षमता सिर्फ 9 टन है, लेकिन चीनी मिलों के लिए गन्ना ले जाने वाली ट्रॉलियां 40 से 50 टन तक गन्ना लादकर दौड़ती हैं। इससे सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और आए दिन हादसे हो रहे हैं। ट्रॉली के बाहर निकले एंगल, लोहे की रॉड और चैन से आए दिन कोई न कोई घायल होता रहता है। ग्रामीणों ने परिवहन विभाग और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सांपना के सरपंच गौरव राठौर ने कहा, “यह पहला हादसा नहीं है। पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं। अब एक मासूम की जान चली गई। ओवरलोडिंग करने वाले ट्रैक्टर मालिकों और ड्राइवरों के खिलाफ सख्ती होनी चाहिए।” Bhopal Love Jihad : अयोध्या नगर में लव जिहाद! हिंदू संगठन ने दानिश खान को हिंदू लड़की के साथ पकड़ा सोहागपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि अवनि का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ट्रॉली मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।

MP News : पचमढ़ी- मढ़ई में हेलिकॉप्टर सेवा पर ब्रेक! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको-सेंसिटिव जोन ने रोकी व्यावसायिक उड़ानें

Helicopters Will Not Land On The Land Of Madhai And Pachmarhi

MP News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी और मढ़ई में पर्यटकों को हेलिकॉप्टर से लाने-ले जाने की योजना पर फिलहाल रोक लग गई है। कारण है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पूरा इलाका इको-सेंसिटिव जोन (ESZ) में आना। पर्यावरण मंत्रालय के नियमों के तहत इस क्षेत्र में व्यावसायिक हेलिकॉप्टर उड़ान और लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जा सकती। MP News : पचमढ़ी- मढ़ई में हेलिकॉप्टर सेवा पर ब्रेक! सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको-सेंसिटिव जोन ने रोकी व्यावसायिक उड़ानें मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने PM श्री पर्यटन हेलिकॉप्टर सेवा के लिए जेट सर्वे एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी थी। कंपनी ने मढ़ई के कामती क्षेत्र में बने हेलीपैड और पचमढ़ी की पुरानी हवाई पट्टी पर नियमित उड़ानें शुरू करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन दोनों जगहें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इको-सेंसिटिव जोन के अंदर हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा कुमार ने साफ कह दिया कि केंद्र सरकार की 9 अगस्त 2017 की अधिसूचना के तहत इको-सेंसिटिव जोन में हेलिकॉप्टर, हॉट एयर बैलून, ड्रोन जैसी व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित या सख्त नियंत्रण में हैं। इसलिए कंपनी को स्थायी अनुमति नहीं दी जा सकती। Bhopal News : आयुष मंत्रालय ने पूरे देश में फिजिकल CME कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से किए बंद, क्रेडिट प्वाइंट्स पर भी रोक हालांकि उद्घाटन कार्यक्रम के लिए एक दिन की विशेष अनुमति दी गई थी, लेकिन कंपनी ने 30 दिन की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। अब जिला प्रशासन नई जगह की तलाश में जुट गया है। शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के नेतृत्व में पिपरिया और सोहागपुर के एसडीएम-तहसीलदार की टीम ने मौका मुआयना किया। Sehore News : सीहोर SP दीपक शुक्ला का कोतवाली थाने में सख्त निरीक्षण, लंबित केस, नाइट पेट्रोलिंग के निर्देश मटकुली और सोहागपुर राजस्व क्षेत्र में नया हेलीपैड बनाने की योजना बन रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नई जगह फाइनल कर ली जाएगी, ताकि पर्यटकों को हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ मिल सके।