Bhopal Drug Case : मध्य प्रदेश। भोपाल के पॉश इलाके कोहेफिजा में रहने वाली 25 साल की अक्सा खान की गिरफ्तारी के बाद ड्रग्स का पूरा नेटवर्क खुलने लगा है। टीला जमालपुरा पुलिस को अक्सा की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) मिल चुकी है। पिछले 28 दिनों में उसने जिन पांच नंबरों पर सबसे ज्यादा बात की, उन्हें पुलिस ने चिह्नित कर लिया है।
इनमें उसकी मां और बुआ के नंबर के अलावा दो स्थानीय युवकों के नंबर हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पांचवां नंबर गोवा में रहने वाले एक डीजे संचालक का है, जो पहले भोपाल में ही रहता था। पुलिस अब इन सभी नंबर धारकों को नोटिस भेजकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।
MP News : भोपाल- होशंगाबाद रोड पर खौफनाक हादसा, सड़क पर दौड़ती बस के निकले दोनों पिछले पहिए
टीआई डीपी सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में साफ हो गया है कि अक्सा को ड्रग्स सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी भोपाल का ही एक युवक है। वह अक्सा की गिरफ्तारी से करीब आठ दिन पहले मुंबई गया था और सड़क मार्ग से ड्रग्स लेकर लौटा था।
अक्सा की गिरफ्तारी के बाद से ही यह युवक अंडरग्राउंड हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। शुक्रवार रात अक्सा को इस्लामी ग्राउंड के पास घेराबंदी करके पकड़ा गया था।
वह किसी ग्राहक को ड्रग्स की डिलीवरी देने आई थी। तलाशी में उसके पर्स से 8 छोटी पारदर्शी पॉलिथीन में 9 ग्राम एमडी ड्रग्स (सफेद पाउडर) और एक महंगा एपल फोन बरामद हुआ। जब्त माल की कीमत करीब 1.52 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस का कहना है कि अक्सा अपने दोस्त के कहने पर डिलीवरी का काम करती थी। बदले में उसे मुफ्त ड्रग्स और कुल कमाई का 20 प्रतिशत तक मिलता था। महिलाओं पर आसानी से शक न होने का फायदा उठाकर वह यह काम कर रही थी।
अक्सा कोहेफिजा के हाई-प्रोफाइल परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके पिता आजम खान शहर के एयरपोर्ट रोड पर बड़वाई स्पोर्ट्स ग्राउंड चलाते हैं। अक्सा बीकॉम ग्रेजुएट है और शहर के अलग-अलग हुक्का लाउंज में उसका आना-जाना था।
उसने पुलिस को कबूला कि करीब एक साल पहले एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहली बार ड्रग्स लिया था। वह पार्टी एक हुक्का लाउंज में हुई थी। इसके बाद वह धीरे-धीरे लत की शिकार हो गई। गिरफ्तारी से ठीक पहले भी उसने अपने चार करीबी दोस्तों और एक लड़की के साथ लाउंज में पार्टी की थी।
Sehore News : शराब तस्करी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, जूते-चप्पलों से हमला
पुलिस अब पूरे नेटवर्क को तोड़ने में जुटी है। गोवा के डीजे युवक से उसकी बातचीत और मुंबई से ड्रग्स लाने वाले युवक की तलाश तेज कर दी गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में अक्सा को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही सप्लायर और बड़े सप्लायर्स तक पहुंच बन जाएगी। भोपाल में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार पर यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है।