Harda News : वनपाल नितिन पर दुष्कर्म और SC- ST एक्ट का केस, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

Harda News

Harda News : हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के महिला थाने में वन विभाग के एक वनपाल नितिन के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और एससी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत की है। महिला का आरोप है कि वनपाल नितिन ने शादी का झांसा देकर उससे लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए, जबकि वह पहले से शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता है। दोनों के बीच ढाई साल का एक बेटा भी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Narmadapuram News : पराली जलाने के 300+ मामले, 4 पर FIR, सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दिया गोलमोल जवाब थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट में खुलासा किया कि आरोपी नितिन का उसके घर और मां के घर आना-जाना था। वर्ष 2020 में पीड़िता के पिता और बड़े भाई की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। इसी कमजोर पल का फायदा उठाकर नितिन ने शादी का वादा किया और संबंध बनाने शुरू कर दिए। मैहर मंदिर में की थी फर्जी शादी जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो नितिन उसे मैहर के एक मंदिर ले गया। वहां कथित तौर पर शादी की रस्म की गई। इसके बाद पीड़िता ने नितिन का सरनेम लगाना शुरू कर दिया और खुद को उसकी पत्नी मानने लगी। लेकिन 2023 में सच्चाई सामने आई कि नितिन पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। Sehore News : शराब तस्करी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, जूते-चप्पलों से हमला ढाई साल का बेटा लेकिन जिम्मेदारी से मुकरा पीड़िता ने बताया कि नितिन से उसका ढाई साल का बेटा है। आखिरी बार 14 जून 2024 को आरोपी ने नानी के मकान में उसके साथ संबंध बनाए। लेकिन अब नितिन बेटे को अपना मानने से इनकार कर रहा है। हाल ही में उसने पीड़िता को सरकारी क्वार्टर पर बच्चे को डॉक्टर दिखाने के बहाने बुलाया। वहां उसने साफ कह दिया कि अब कोई संबंध नहीं है और वह खर्चा नहीं उठाएगा। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। Rajgarh News : सांची दूध जांच शिविर में 17 सैंपल मिलावटी, हर तीसरे सैंपल में मिला पानी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की टीआई निकिता विल्सन ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी वनपाल नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया है। जांच जारी है। बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाने की भी तैयारी है ताकि पितृत्व साबित हो सके। MP cough syrup scandal : कफ सिरप कांड के बाद 32 सिरप यूनिट्स की जांच शुरू, 7 में मिली गंभीर खामियां, 5 पर रोक पीड़िता एससी-एसटी वर्ग से है, इसलिए एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। वन विभाग ने आरोपी को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी ने अन्य महिलाओं से अपील की कि ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत करें। देरी से सबूत कमजोर हो जाते हैं। पुलिस पूरी मदद करेगी।

Narmadapuram News : पराली जलाने के 300+ मामले, 4 पर FIR, सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दिया गोलमोल जवाब

Four FIRs have been registered so far for stubble burning in Narmadapuram

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में धान की नरवाई (पराली) जलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदूषण और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली इस प्रथा पर प्रशासन सख्त है। अब तक 4 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 300 से ज्यादा किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। माखननगर में अकेले 50 किसानों से 3 लाख रुपये वसूले गए। बावजूद इसके कई गांवों में रोजाना खेतों में आग की लपटें उठ रही हैं, जिससे जिले की हवा जहरीली हो रही है और छवि खराब हो रही है। Narmadapuram News : पराली जलाने के 300+ मामले, 4 पर FIR, सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दिया गोलमोल जवाब प्रशासन बेलर मशीन से नरवाई के बंडल और भूसा मशीन से भूसा बनवाकर किसानों को मुफ्त या सब्सिडी पर उपलब्ध करा रहा है। ताकि पराली जलाने की बजाय उसका उपयोग पशु चारा, खाद या उद्योग में हो लेकिन कई किसान अभी भी पुरानी आदत से बाज नहीं आ रहे। सैटेलाइट इमेजरी से खेतों की निगरानी की जा रही है। लोकेशन मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर जुर्माना और एफआईआर दर्ज कर रही है। माखननगर में सबसे ज्यादा मामले माखननगर क्षेत्र में पराली जलाने के 50 मामले पकड़े गए। इन किसानों पर कुल 3 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया। ग्राम आंचलखेड़ा और प्रेमतला में दो किसानों पर FIR दर्ज हुई। Sehore News : शराब तस्करी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, जूते-चप्पलों से हमला तहसीलदार महेंद्र चौहान ने बताया कि सैटेलाइट से खेत चिन्हित किए गए। रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गई और उन्होंने जुर्माना लगाया। जुर्माना न भरने वालों की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी गई है। जानबूझकर आग लगाने पर सीधे एफआईआर होगी। सांसद दर्शन सिंह चौधरी का जवाब सांसद दर्शन सिंह चौधरी से सवाल किया गया कि नर्मदापुरम में पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले क्यों? किसान नेता के रूप में वे क्या कर रहे हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “सरकार पूरे प्रबंध कर रही है। Rajgarh News : सांची दूध जांच शिविर में 17 सैंपल मिलावटी, हर तीसरे सैंपल में मिला पानी किसान जागरूक हैं। समझाइश दी जा रही है। अगली फसल की बोवनी का समय है, इसलिए जल्दबाजी होती है। उचित हल निकलेगा।” सांसद गोलमोल बात करके जिम्मेदारी से बचते दिखे। उन्होंने कोई ठोस योजना या व्यक्तिगत प्रयास नहीं बताया। किसान नेता से सांसद बने चौधरी दर्शन सिंह चौधरी पहले भारतीय किसान संघ से जुड़े थे। बाद में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। किसान हितैषी छवि के कारण लोकसभा चुनाव में टिकट मिला और वे सांसद बने। अब उनसे उम्मीद थी कि पराली जलाने की समस्या का जमीनी हल निकालेंगे, लेकिन जवाब निराशाजनक रहा। Sehore Lakhpati Didi : ‘लखपति दीदी’ बनाने की मुहिम तेज, 155 ग्रामीण महिलाओं को बांटे कड़कनाथ चूजे, सालाना 1.5 लाख तक कमाई जुर्माना न भरने पर कुर्की प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जुर्माना न भरने वालों की जमीन, ट्रैक्टर या अन्य संपत्ति कुर्क होगी। जानबूझकर आग लगाने पर एफआईआर से कोई बच नहीं सकता। जिले में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। गांवों में जागरूकता कैंप भी लग रहे हैं। क्यों जलाते हैं किसान पराली? अगली फसल (गेहूं) की बोवनी के लिए जल्दी खेत खाली करना। बेलर मशीन की कमी या दूर होना। Narmadapuram News : नर्मदापुरम जेल कैदी की हमीदिया अस्पताल में मौत,18 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मर्ग भूसा बनाने में मेहनत और समय लगना। जागरूकता की कमी। प्रशासन का कहना है कि मशीनें उपलब्ध हैं, सब्सिडी दी जा रही है। फिर भी कुछ किसान लापरवाही कर रहे हैं। पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर तक प्रदूषण फैलता है और स्वास्थ्य को नुकसान होता है।

Sehore News : शराब तस्करी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, जूते-चप्पलों से हमला

Sehore News

Sehore News : सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में शुक्रवार रात दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। वीडियो शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें कुछ लोग युवकों को नर्मदापुरम रोड पर रोककर जूते, चप्पल और लातों से बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं। युवक बार-बार माफी मांगते रहे, लेकिन हमलावर नहीं रुके। करीब आधे घंटे तक चली पिटाई में युवकों को जमीन पर पटककर मारा गया। अब तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। Bhopal News : भोपाल में चलती बस में लगी आग, BCLL की TR4 बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान घटना शाहगंज के पास नर्मदापुरम रोड की है। सूत्रों के अनुसार, शराब कारोबार से जुड़े कुछ लोग युवकों पर अवैध शराब तस्करी का शक कर रहे थे। उन्होंने रात में युवकों को अचानक रोका और तलाशी ली। युवकों के पास से शराब नहीं मिली, लेकिन फिर भी आरोपियों ने उनके पैसे छीन लिए और मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन हमलावरों पर कोई असर नहीं हुआ। Rajgarh News : सांची दूध जांच शिविर में 17 सैंपल मिलावटी, हर तीसरे सैंपल में मिला पानी वीडियो में क्या दिख रहा है? युवकों को सड़क किनारे रोका गया। जूते-चप्पल उतारकर सिर, पीठ और पैरों पर वार किए गए। एक युवक को जमीन पर गिराकर लातों से मारा गया। दूसरे युवक को घेरकर चप्पलों से पीटा गया। युवक चिल्लाते रहे – “माफ कर दो, गलती नहीं की।” हमलावरों ने पैसे और मोबाइल छीनने की कोशिश की। मारपीट करीब 30 मिनट तक चली। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक किसी तरह उठकर भागे। MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत जांच के बाद कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने के बाद मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया। एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने कहा, “हमें वीडियो की जानकारी मिली है। यह शाहगंज क्षेत्र की घटना प्रतीत हो रही है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। पीड़ितों की पहचान कर उनसे संपर्क किया जाएगा। अगर शिकायत मिली या जांच में तथ्य मिले तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” Narmadapuram News : नर्मदापुरम जेल कैदी की हमीदिया अस्पताल में मौत,18 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मर्ग पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावर स्थानीय शराब कारोबारी या उनके गुर्गे हो सकते हैं। क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा चलता है और ऐसे गुट अक्सर अपने इलाके में ‘नियंत्रण’ रखने के लिए हिंसा करते हैं। अब तक कोई शिकायत क्यों नहीं? घायल युवकों ने अब तक थाने में शिकायत नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डर की वजह से पीड़ित चुप हैं। हमलावरों का इलाके में दबदबा है, इसलिए युवक खुलकर सामने नहीं आ रहे। पुलिस खुद पीड़ितों की तलाश कर रही है। अगर युवक सामने आए तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। Bhopal Ijtema 2025 : भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों के 12 लाख जायरीन जुटेंगे क्षेत्र में बढ़ती गुंडागर्दी पर सवाल शाहगंज और आसपास के इलाके में शराब तस्करी और गुंडागर्दी की शिकायतें आम हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि रात के समय सड़क पर निकलना जोखिम भरा हो गया है। इस घटना ने पुलिस की पेट्रोलिंग और निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं। कई यूजर्स ने पुलिस को टैग कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। कुछ ने इसे ‘जंगलराज’ की संज्ञा दी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वीडियो की फॉरेंसिक जांच होगी। हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Bhopal News : भोपाल में चलती बस में लगी आग, BCLL की TR4 बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान

Moving bus catches fire in Bhopal

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) की लो फ्लोर रेड बस से अचानक धुआं निकलने लगा। घटना लिंक रोड नंबर-1 पर बोर्ड ऑफिस चौराहे से न्यू मार्केट की ओर जा रही बस की है। बस के पिछले हिस्से में शार्ट सर्किट होने से धुआं उठा, लेकिन चालक और कंडक्टर की तत्परता से आग लगते-लगते रुक गई। सभी 8 से 10 सवारियां सुरक्षित उतार ली गईं। कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बीसीएलएल बसों की खराब हालत पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं। Rajgarh News : सांची दूध जांच शिविर में 17 सैंपल मिलावटी, हर तीसरे सैंपल में मिला पानी यह बस टीआर-4 रूट पर बैरागढ़ से एम्स तक चलती है। नगर निगम के एमआईसी मेंबर मनोज राठौर ने बताया कि सुबह बस बोर्ड ऑफिस की ओर जा रही थी। तभी पीछे के हिस्से से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत बस रोकी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस के दस्तावेज पूरे हैं, लेकिन तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। शार्ट सर्किट की वजह से वायरिंग में समस्या बताई जा रही है। Bhopal Ijtema 2025 : भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों के 12 लाख जायरीन जुटेंगे सतर्कता से बची जान लेकिन सवाल बरकरार यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन बस की हालत देखकर डर गए। एक यात्री ने कहा, “धुआं देखते ही लगा कि बस जल जाएगी। अच्छा हुआ ड्राइवर ने तुरंत रोका।” घटना के बाद बस को डिपो भेज दिया गया। बीसीएलएल अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बदहाली फिर सामने आ गई है। 368 से घटकर सिर्फ 60 बसें! एक समय भोपाल में 368 लो फ्लोर बसें सड़कों पर दौड़ती थीं लेकिन अब इनकी संख्या घटकर महज 60 रह गई है। चार निजी एजेंसियां- मां एसोसिएट्स, एपी मोटर्स, श्री दुर्गांबा और आई-मोबिलिटी- 25 रूट्स पर बसें चलाती थीं। सबसे पहले 4 जुलाई 2024 को मां एसोसिएट्स ने 149 बसें बंद कर दीं। वजह थी टिकट कलेक्शन एप ‘चलो’ की प्रति किमी राशि कम करने की मांग। डेढ़ साल बीत गए, लेकिन बीसीएलएल और निगम कोई हल नहीं निकाल पाए। नतीजा- बाकी एजेंसियों की बसें भी बंद होती गईं। Sehore Lakhpati Didi : ‘लखपति दीदी’ बनाने की मुहिम तेज, 155 ग्रामीण महिलाओं को बांटे कड़कनाथ चूजे, सालाना 1.5 लाख तक कमाई 30 अक्टूबर 2025 को नगर निगम परिषद की बैठक में यह मुद्दा गरमाया। सदस्यों ने कमिश्नर को फटकार लगाई। आखिरकार निगम कमिश्नर जैन ने तुरंत कार्रवाई की। ऑपरेटर फर्म मेसर्स इंक्यूबेट सॉफ्टटेक को निर्देश दिए गए। फर्म ने आरटीओ में बकाया टैक्स और परमिट की समस्याएं सुलझाईं। नतीजा – टीआर-4 रूट पर 16 नई सीएनजी बसें फिर से शुरू हो गईं। विधानसभा में भी गूंजा मुद्दा भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दुर्दशा कोई नई नहीं है। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न उठाया था। उन्होंने बसों की कमी से यात्रियों को होने वाली परेशानी पर सवाल किए। शहर में ऑटो, ई-रिक्शा और निजी वाहनों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण बढ़ रहा है। MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत आगे क्या? निगम का दावा है कि जल्द ही और बसें शुरू की जाएंगी। लेकिन यात्रियों का कहना है कि बसें नियमित चलें, उनकी मेंटेनेंस हो और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। शनिवार की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुरानी बसों की हालत ठीक नहीं है। अगर समय रहते मेंटेनेंस नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। भोपालवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि निगम और BCLL मिलकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फिर से पटरी पर लाएंगे।

Rajgarh News : सांची दूध जांच शिविर में 17 सैंपल मिलावटी, हर तीसरे सैंपल में मिला पानी

Rajgarh News

Rajgarh News : राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की इंदिरा कॉलोनी में शनिवार को सांची डेयरी की टीम ने दूध जांच शिविर लगाया। शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कुल 39 सैंपल लिए गए, जिनमें दूध, दही, घी और पनीर शामिल थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि 17 सैंपल में पानी की मिलावट पाई गई। यानी हर तीसरा सैंपल मिलावटी निकला। इसके अलावा एक सैंपल पूरी तरह असामान्य पाया गया, जिसकी बनावट और रंग सामान्य दूध से बिल्कुल अलग थे। जांच रिपोर्ट देखकर कई लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दीं। शिविर में लोग अपने घरों से रोज इस्तेमाल होने वाला दूध, दही, घी और पनीर लेकर पहुंचे थे। सबके मन में एक ही सवाल था – “हम जो रोज पी रहे हैं, क्या वह शुद्ध है?” जांच के बाद कई परिवारों को पता चला कि वे महीनों से मिलावटी दूध का सेवन कर रहे थे। Sehore Lakhpati Didi : ‘लखपति दीदी’ बनाने की मुहिम तेज, 155 ग्रामीण महिलाओं को बांटे कड़कनाथ चूजे, सालाना 1.5 लाख तक कमाई मिलावट से बच्चों-बुजुर्गों की सेहत को खतरा जांच टीम ने चेतावनी दी कि दूध में पानी मिलाना बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है। इससे पोषण की कमी होती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ती है। असामान्य सैंपल की जांच में आशंका जताई गई कि उसमें पानी के अलावा यूरिया, डिटर्जेंट या अन्य हानिकारक पदार्थ भी मिलाए गए हो सकते हैं। टीम ने कहा कि ऐसे मिलावटी उत्पाद लंबे समय तक सेवन करने से किडनी, लीवर और पाचन तंत्र पर गंभीर असर पड़ सकता है। Narmadapuram News : नर्मदापुरम जेल कैदी की हमीदिया अस्पताल में मौत,18 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मर्ग खुले दूध में मिलावट का सबसे बड़ा खतरा टीम ने लोगों को समझाया कि खुले दूध में मिलावट का खतरा सबसे ज्यादा होता है। यह बिना किसी पंजीयन, लाइसेंस या गुणवत्ता जांच के बिकता है। दूध बेचने वाले अक्सर पानी, स्टार्च, यूरिया या सफेद पाउडर मिलाकर मात्रा बढ़ाते हैं। वहीं, पैकेटबंद पाश्चुराइज्ड दूध सबसे सुरक्षित होता है। यह पूरी प्रक्रिया से गुजरता है, जिसमें बैक्टीरिया नष्ट होते हैं और मिलावट की गुंजाइश न के बराबर रहती है। MP cough syrup scandal : कफ सिरप कांड के बाद 32 सिरप यूनिट्स की जांच शुरू, 7 में मिली गंभीर खामियां, 5 पर रोक सांची उत्पादों का स्वाद चखाया शिविर में सांची के लोकप्रिय उत्पाद जैसे नमकीन मठा, मीठा दही और ताजा पनीर चखाए गए। कई लोगों ने कहा कि सांची के उत्पादों का स्वाद और गुणवत्ता खुले दूध से बिल्कुल अलग है। एक महिला ने बताया, “अब पता चला कि असली दूध का स्वाद कैसा होता है। आगे से खुले दूध की जगह सांची का पैकेट दूध ही लेंगे।” MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत जागरूकता ही मिलावट रोकने का हथियार इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिलावट से बचाना और सही विकल्प चुनने के लिए जागरूक करना था। टीम ने कहा कि अगर उपभोक्ता सतर्क रहें, दूध की जांच करवाएं और सवाल पूछें, तो मिलावटखोरों का धंधा अपने आप बंद हो जाएगा। सांची की टीम ने लोगों को घर पर दूध की शुद्धता जांचने के आसान तरीके भी बताए, जैसे लैक्टोमीटर से घनत्व जांचना और उबालकर देखना।

Sehore Lakhpati Didi : ‘लखपति दीदी’ बनाने की मुहिम तेज, 155 ग्रामीण महिलाओं को बांटे कड़कनाथ चूजे, सालाना 1.5 लाख तक कमाई

Sehore Lakhpati Didi Poultry

Sehore Lakhpati Didi : सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। मिशन ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर 110 महिला स्व-सहायता समूहों की 155 सदस्यों को कड़कनाथ और देसी रंगीन नस्ल के चूजे वितरित किए हैं। बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत शुरू की गई यह पहल ग्रामीण महिलाओं को घर बैठे स्थायी रोजगार और अच्छी कमाई का जरिया देगी। महिलाएं अब ‘लखपति दीदी’ बनने की राह पर हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (NIHSAD) ने इस योजना में विशेष सहयोग दिया है। संस्थान की मदद से 45 महिलाओं को कड़कनाथ चूजों की पूरी यूनिट दी गई है। हर यूनिट में उच्च गुणवत्ता वाला मुर्गी आहार, देखभाल की जरूरी सामग्री और अगले तीन महीनों तक तकनीकी मार्गदर्शन शामिल है। इससे महिलाएं आसानी से मुर्गी पालन शुरू कर सकेंगी। Narmadapuram News : नर्मदापुरम जेल कैदी की हमीदिया अस्पताल में मौत,18 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मर्ग सालाना 1 से 1.5 लाख रुपये की कमाई संभव पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के उप संचालक राजेंद्र गौतम ने बताया कि एक यूनिट को सही तरीके से चलाने पर एक महिला हर साल 1 से 1.5 लाख रुपये तक कमा सकती है। कड़कनाथ और देसी मुर्गियों में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा और वसा कम होती है। बाजार में इनकी मांग बहुत है, जिससे कीमत भी अच्छी मिलती है। इससे ग्रामीण महिलाओं की आय में कई गुना इजाफा होगा। MP News : इंदौर हाईकोर्ट का कड़ा फैसला, VIP नंबर की बोली जीतने के बाद भी रूटीन नंबर देने पर RTO को फटकार योजना दो साल से सफल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए पोल्ट्री क्लस्टर विकसित करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों पर अमल करते हुए पशुपालन विभाग ने आजीविका मिशन के साथ मिलकर कड़कनाथ इकाइयां बांटी हैं। उप संचालक गौतम ने कहा कि पिछले दो साल से यह योजना चल रही है और इसके शानदार परिणाम सामने आए हैं। पशुपालन सखियों की मदद से टीकाकरण, दवाइयां और देखभाल सही तरीके से हो रही है। इससे मुर्गियों की मौत की दर काफी कम हो गई है। MP cough syrup scandal : कफ सिरप कांड के बाद 32 सिरप यूनिट्स की जांच शुरू, 7 में मिली गंभीर खामियां, 5 पर रोक आने वाली तिमाही में 300 और समूह सदस्यों को मुर्गी पालन इकाइयां दी जाएंगी। इससे जिले में हजारों महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च में मदद योजना से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि मुर्गी पालन से उन्हें नियमित आय मिलेगी। घर के पास ही रोजगार मिलने से समय की बचत होगी। अब वे बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और घरेलू खर्च आसानी से पूरा कर सकेंगी। MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत स्व-सहायता समूह में जुड़ने से उन्हें एक-दूसरे से सीखने और उत्पाद बेचने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। एक महिला ने कहा, “पहले मजदूरी करते थे, अब अपनी मुर्गियां पालकर अच्छा कमा सकेंगे।”

Narmadapuram News : नर्मदापुरम जेल कैदी की हमीदिया अस्पताल में मौत,18 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मर्ग

Narmadapuram jail inmate dies at Hamidia Hospital

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम केंद्रीय जेल में हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की मौत 27 अक्टूबर 2025 की रात हुई थी, लेकिन जेल प्रशासन को इसकी सूचना अगली सुबह मिली। अब पूरे 18 दिन बाद भोपाल से मर्ग डायरी आने पर नर्मदापुरम कोतवाली पुलिस ने 14 नवंबर की रात को मर्ग दर्ज किया है। फिलहाल भोपाल में इस मौत की न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। MP News : MP वक्फ बोर्ड चेयरमैन और डायरेक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, RSS पथ संचलन स्वागत से नाराज कट्टरपंथी जेल अधीक्षक संतोष सिंह सोलंकी ने बताया कि मृत कैदी का नाम चंद्रभान सिंह था। वह हत्या के एक पुराने मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था। सितंबर 2025 में उसे उत्तर प्रदेश की बरेली जेल से ट्रांसफर करके नर्मदापुरम केंद्रीय जेल लाया गया था। जेल आने के कुछ ही दिनों बाद से उसकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी थी। दो बार हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुआ कैदी अधीक्षक सोलंकी के मुताबिक, चु चंद्रभान सिंह को पहले भी बीमारी के चलते भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में उसकी हालत फिर बिगड़ी तो पहले नर्मदापुरम जिला अस्पताल में दिखाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। 27 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन को इसकी आधिकारिक सूचना 28 अक्टूबर की सुबह मिली। MP cough syrup scandal : कफ सिरप कांड के बाद 32 सिरप यूनिट्स की जांच शुरू, 7 में मिली गंभीर खामियां, 5 पर रोक मौत की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने नियमानुसार भोपाल पुलिस को अवगत कराया। भोपाल में कैदी की मौत होने की वजह से वहां के मजिस्ट्रेट ने न्यायिक जांच शुरू की है। जांच पूरी होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज भोपाल से नर्मदापुरम भेजे गए। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 14 नवंबर की रात मर्ग दर्ज कर लिया। जांच में देरी क्यों हुई? जेल अधिकारियों का कहना है कि कैदी की मौत भोपाल में हुई थी, इसलिए प्राथमिक जांच और मर्ग भोपाल पुलिस के पास था। न्यायिक जांच पूरी होने और सभी कागजात आने में समय लगा। Bhopal Ijtema 2025 : भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों के 12 लाख जायरीन जुटेंगे जैसे ही भोपाल से मर्ग डायरी और अन्य दस्तावेज पहुंचे, उसी रात नर्मदापुरम कोतवाली में मर्ग दर्ज कर लिया गया। फिलहाल मौत के कारणों की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगी, जो अभी जांच का हिस्सा है। जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कैदी को समय पर इलाज मुहैया कराया गया था। पहले भी उसे बेहतर चिकित्सा के लिए भोपाल रेफर किया गया था। मौत प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत हो रही है, लेकिन न्यायिक जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकलेगा।

MP News : MP वक्फ बोर्ड चेयरमैन और डायरेक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, RSS पथ संचलन स्वागत से नाराज कट्टरपंथी

MP News

MP News : उज्जैन। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को सोशल मीडिया पर खुलेआम जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वालों ने लिखा कि “मुस्लिम मेजोरिटी आने पर सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।” यह धमकी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पथ संचलन के स्वागत से नाराजगी के चलते दी गई। उज्जैन की महाकाल पुलिस ने मामले में 9 नवंबर को दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। MP cough syrup scandal : कफ सिरप कांड के बाद 32 सिरप यूनिट्स की जांच शुरू, 7 में मिली गंभीर खामियां, 5 पर रोक घटना का पूरा मामला पिछले माह 5 अक्टूबर 2025 का है। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में पथ संचलन निकाला गया था। उज्जैन में तोपखाना क्षेत्र में मंच लगाकर वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों ने पथ संचलन का फूल बरसाकर स्वागत किया था। इस आयोजन में सनवर पटेल और फैजान खान ने मंच से स्वागत भाषण भी दिया। वक्फ बोर्ड ने इसे सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बताया था। लेकिन इस स्वागत का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही कुछ कट्टरपंथी तत्व भड़क उठे। दो अलग-अलग व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए। Bhopal Metro Update : भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन अब बस कुछ कदम दूर, CMRS का आज आखिरी निरीक्षण एक मैसेज में लिखा था – “तू है तुम्हारी जिंदगी में मुनाफिक हो। इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मेजोरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।” इसके अलावा अश्लील भाषा और अपमानजनक कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई। एक माह बाद दर्ज हुई FIR धमकी मिलने के बाद वक्फ बोर्ड डायरेक्टर फैजान खान ने 11 अक्टूबर 2025 को महाकाल थाने में लिखित आवेदन दिया। उन्होंने दो आरोपियों – ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान – के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आवेदन पर एक माह तक जांच की। MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले अकाउंट्स की पहचान की गई। आखिरकार 9 नवंबर को दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 351 (3) और 351 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। सद्भाव के लिए किया था स्वागत फैजान खान ने बताया कि आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर पूरे प्रदेश में पथ संचलन हो रहा था। हमने वक्फ बोर्ड के सदस्यों से कहा था कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए इसका स्वागत करें। उज्जैन में तोपखाना में मंच लगाकर फूल बरसाए गए और स्वागत किया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद से धमकियां और अपमान शुरू हो गए। हमें और हमारे परिवार को जान का खतरा महसूस हो रहा है। मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। MP Suicide Case : 21 साल की निधि ने सल्फास खाकर दी जान, पिता ने मोहल्ले के लड़के पर लगाया गंभीर आरोप पुलिस क्या कर रही है? महाकाल थाना प्रभारी ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। साइबर सेल उनकी लोकेशन और सोशल मीडिया एक्टिविटी ट्रैक कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। धमकी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

MP cough syrup scandal : कफ सिरप कांड के बाद 32 सिरप यूनिट्स की जांच शुरू, 7 में मिली गंभीर खामियां, 5 पर रोक

MP cough syrup scandal

MP cough syrup scandal : भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर दूषित कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से कई मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रदेश की दवा निर्माण व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। इस घटना ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एमपीएफडीए) ने केंद्रीय औषधि विभाग की इंदौर सब-जोन टीम के साथ मिलकर प्रदेश की सभी 32 कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों की बड़े स्तर पर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में सात कंपनियों की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें कई जगह गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं। Bhopal Metro Update : भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन अब बस कुछ कदम दूर, CMRS का आज आखिरी निरीक्षण इस घटना से प्रदेश में दवा गुणवत्ता की पोल खुल गई है। जांच में पता चला कि कई कंपनियां निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रही थीं। नतीजतन, पांच कंपनियों को नोटिस देकर उनका उत्पादन तुरंत रोक दिया गया है। वहीं, इंदौर की एक कंपनी मेसर्स एडकॉन लैब ने खुद ही दवा बनाने की अनुमति सरेंडर कर दी। इसके बाद उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि बाकी कंपनियों की जांच भी जल्द पूरी की जाएगी। इन कंपनियों पर हुई कार्रवाई जांच में जिन कंपनियों में खामियां मिलीं, उनमें शामिल हैं: मेसर्स सेजा फार्मूलेशंस, इंदौर मेसर्स विशाल फार्मास्यूटिकल्स लेबोरेटरी मेसर्स सामकेम, इंदौर Narmadapuram News : सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी, लड़कियों ने किया बीच-बचाव, वीडियो वायरल मेसर्स विलक्योर (लाइसेंस रद्द) मेसर्स शील केमिकल्स, ग्वालियर मेसर्स एडकॉन लैब, इंदौर (अनुमति सरेंडर) मेसर्स मॉर्डन लेबोरेटरी, इंदौर इनमें से ज्यादातर इंदौर और ग्वालियर की हैं। अधिकारियों ने बताया कि उत्पादन रोके जाने के बाद इन कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो लाइसेंस पूरी तरह निरस्त हो सकता है। MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत जांच क्यों हो रही है और व्यवस्था में क्या कमी? छिंदवाड़ा की दर्दनाक घटना के बाद पूरे प्रदेश में कफ सिरप बनाने वाली इकाइयों की स्क्रूटनी शुरू हुई। एमपीएफडीए के पास स्टाफ और संसाधनों की कमी है, जिसकी वजह से जांच प्रक्रिया धीमी चल रही है। बाजार से लगातार दवाओं के सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें भोपाल की ईदगाह हिल्स लैब में जमा किया जा रहा है। लेकिन इनकी टेस्टिंग में काफी समय लग रहा है। कई सैंपल महीनों से पेंडिंग पड़े हैं। Vidisha Municipality News : विदिशा नगरपालिका में बवाल, पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी एमपीएफडीए के ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि जांच लगातार चल रही है। संसाधन सीमित हैं, इसलिए रिपोर्ट आने में वक्त लगता है। फिर भी हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं ताकि बाजार में कोई नकली या घटिया दवा न पहुंचे। उन्होंने माना कि स्टाफ की कमी और लैब की क्षमता कम होने से दिक्कत आ रही है। छिंदवाड़ा घटना ने खोली व्यवस्था की पोल यह पूरा मामला तब सामने आया जब छिंदवाड़ा में बच्चों को सर्दी-खांसी की सामान्य दवा देने के बाद उनकी किडनी फेल हो गई। जांच में कई सिरप में खतरनाक मिलावट पाई गई। इसके बाद सरकार हरकत में आई और स्तर पर सिरप यूनिट्स की जांच का फैसला लिया।

Bhopal Metro Update : भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन अब बस कुछ कदम दूर, CMRS का आज आखिरी निरीक्षण

Bhopal Metro Update

Bhopal Metro Update : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लंबे इंतजार के बाद मेट्रो रेल सेवा शुरू होने की राह अब पूरी तरह साफ हो गई है। शनिवार को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) नीलाभ्र सेनगुप्ता का यह दौरा आखिरी दिन है। वे अपनी टीम के साथ डीआरएम ऑफिस, एम्स और अलकापुरी मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे मेट्रो ट्रेन में सवार होकर ट्रैक, सिग्नलिंग और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच करेंगे। शाम छह बजे तक टीम भोपाल में रहेगी और ट्रेन के हर छोटे-बड़े हिस्से, यहां तक कि नट-बोल्ट तक की पड़ताल करेगी। प्रायोरिटी कॉरिडोर की लंबाई 6.22 किलोमीटर है। इसी रूट पर सबसे पहले आम यात्रियों के लिए मेट्रो चलेगी। शुक्रवार को सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर और रानी कमलापति स्टेशन का निरीक्षण पूरा हो चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सीएमआरएस की रिपोर्ट में हरी झंडी मिलते ही नवंबर में ही कमर्शियल रन शुरू हो सकता है। MP Minor Rape : 8 साल की मासूम के साथ चचेरे चाचा ने किया दुष्कर्म, अकेला पाकर की गलत हरकत दो दिनों में क्या हुआ निरीक्षण? 12 नवंबर को सीएमआरएस की टीम भोपाल पहुंची। 13 नवंबर को डिपो, एम्स स्टेशन तक के ट्रैक, सिग्नलिंग और सुरक्षा मानकों की जांच की गई। रानी कमलापति स्टेशन पर पानी डालकर ट्रैक का ढलान और जल निकासी की स्थिति परखी गई। सुभाष नगर डिपो में पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट भी देखी गई। यह दौरा करीब आठ घंटे चला। 14 नवंबर को टीम ने मेट्रो ट्रेन में बैठकर ब्रेकिंग सिस्टम की जांच की। सुभाष नगर से रानी कमलापति तक का सफर करते हुए कमिश्नर सेनगुप्ता खुद मौजूद रहे। डिपो में भी जरूरी दस्तावेज और तकनीकी जानकारी ली गई। शनिवार को तीसरे दिन फिर ट्रैक पर उतरकर ट्रेन के अंदर से सभी तकनीकी पहलुओं की जांच होगी। दो दिनों में टीम ने हर बिंदु को नोट किया है। Bhopal Ijtema 2025 : भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू, 19 देशों के 12 लाख जायरीन जुटेंगे सीएमआरएस की भूमिका क्या है? सीएमआरएस मेट्रो प्रोजेक्ट की सुरक्षा की अंतिम मंजूरी देते हैं। उनकी रिपोर्ट के बाद ही यात्रियों का संचालन शुरू होता है। ट्रैक, सिग्नलिंग, ब्रेक सिस्टम, स्टेशन सुरक्षा और आपात निकासी जैसे बिंदुओं पर सख्त जांच होती है। अगर कोई कमी मिली तो उसे ठीक करना जरूरी है। पिछले दो दौरों में आई खामियों को सुधार लिया गया है, इसलिए इस बार ‘ओके’ रिपोर्ट की पूरी उम्मीद है। Vidisha Municipality News : विदिशा नगरपालिका में बवाल, पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी पहली बार भोपाल आए कमिश्नर कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता पहली बार भोपाल आए हैं। पहले जनक कुमार गर्ग कमिश्नर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। लेकिन टीम वही पुरानी है, इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। अक्टूबर का टारगेट चूका, अब नवंबर में उम्मीद सरकार ने अक्टूबर में मेट्रो शुरू करने का लक्ष्य रखा था। सितंबर और अक्टूबर में दो दौरों में पूर्व कमिश्नर गर्ग ने डिपो और 6.22 किमी रूट देखा था। लेकिन बिहार चुनाव की व्यस्तता के कारण देरी हुई। अब नवंबर में मेट्रो आम लोगों के लिए दौड़ेगी। MP Suicide Case : 21 साल की निधि ने सल्फास खाकर दी जान, पिता ने मोहल्ले के लड़के पर लगाया गंभीर आरोप रिपोर्ट मिलने के बाद प्रदेश सरकार को सूचित किया जाएगा। फिर कमर्शियल रन की तारीख तय होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो के पहले यात्री बन सकते हैं। इंदौर मेट्रो को 31 मई को हरी झंडी दिखाई गई थी, उसके बाद भोपाल में काम तेज हुआ। बाकी तीन स्टेशनों का काम पूरा हो रहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत भोपाल का पहला मेट्रो रूट एम्स से करोंद तक 16.05 किमी लंबा है। 2018 में प्राथमिकता कॉरिडोर (एम्स से सुभाष नगर) पर काम शुरू हुआ। सुभाष नगर से रानी कमलापति तक पूरा हो चुका है। अलकापुरी, एम्स और डीआरएम स्टेशन के कुछ काम बाकी हैं। ट्रैक पर दो स्टील ब्रिज भी बनाए गए हैं। MP News : इंदौर हाईकोर्ट का कड़ा फैसला, VIP नंबर की बोली जीतने के बाद भी रूटीन नंबर देने पर RTO को फटकार पहला ट्रायल रन 3 अक्टूबर 2023 को हुआ था। तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाष नगर से रानी कमलापति तक सफर किया था। अब शहरवासी मेट्रो के इंतजार में हैं। यह सेवा शुरू होने से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में कमी आएगी। भोपाल मेट्रो मध्य भारत की आधुनिक परिवहन व्यवस्था का नया अध्याय होगी।