MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश के इस जिले में बढ़ी ठंड, लुढ़का सीधे पांच डिग्री पारा

MP Winter 2025

MP Winter 2025 : रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सर्दी ने जोरदार एंट्री मार दी है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में हो रही ताजा बर्फबारी के कारण ठंडी उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बह रही हैं। इसका सीधा असर रायसेन पर पड़ा है, जहां पिछले दो दिनों से रातें काफी ठंडी हो गई हैं। शुक्रवार सुबह तो तेज सर्दी का एहसास हुआ, मानो नवंबर की शुरुआत में ही दिसंबर वाली ठंड आ गई हो। Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेगा महाकाल मंदिर का परमानेंट काउंटर, भस्म आरती पास के साथ दर्शन टिकट अब हवाई अड्डे पर ही मौसम विभाग के मुताबिक, रायसेन में रात का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन में धूप निकल रही है लेकिन सुबह और शाम को कोहरे की हल्की धुंध और सर्द हवाएं लोगों को कंपकंपा रही हैं। एक सप्ताह पहले हुई बारिश के बाद मौसम लगातार बदला हुआ था, धूप गायब थी। अब हालांकि दिन में सूरज की किरणें दिख रही हैं, पर ठंडक का असर कम नहीं हुआ। छोटे बच्चे सुबह स्कूल जाते समय गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं, जबकि बुजुर्ग घरों में हीटर और अलाव का सहारा लेने लगे हैं। MP News : झूठा हलफनामा पेश करने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दो पुलिस अफसर 25 नवंबर को अदालत में होंगे हाजिर यह बदलाव कोई अचानक नहीं है। उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 4-6 नवंबर तक जमकर बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, केदारनाथ, रोहतांग पास और लाहौल-स्पीति जैसे इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। इन ठंडी हवाओं ने मध्य प्रदेश तक पहुंचकर तापमान में भारी गिरावट ला दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी हवाएं और तेज होंगी, जिससे अगले कुछ दिनों में पारा 2-4 डिग्री और नीचे गिर सकता है। रायसेन सहित भोपाल, विदिशा, सीहोर जैसे आसपास के जिलों में रातें और ठंडी हो जाएंगी। किसानों के लिए यह मौसम वरदान साबित हो रहा है। अच्छी बारिश के बाद अब ठंडक फसलों को मजबूती दे रही है। गेहूं, चना और सरसों की फसलें अच्छी हो रही हैं लेकिन आम लोगों को सलाह दी जा रही है कि गर्म कपड़े तैयार रखें। सुबह-शाम बाहर निकलते समय मास्क और स्वेटर जरूरी हैं, क्योंकि कोहरा और ठंडी हवाएं सांस की तकलीफ बढ़ा सकती हैं। MP News : CM मोहन यादव ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बताया गुमराह करने की कोशिश मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 नवंबर तक ठंड का असर और बढ़ेगा। मध्य प्रदेश में शुष्क मौसम रहेगा, लेकिन उत्तरी हवाओं से शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है। रायसेन के लोग अब अलाव और चाय की चुस्कियों में सर्दी का मजा ले रहे हैं। बच्चे पार्कों में कम दिख रहे हैं, जबकि बाजारों में ऊनी कपड़ों की दुकानें सज गई हैं।

Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर एयरपोर्ट पर खुलेगा महाकाल मंदिर का परमानेंट काउंटर, भस्म आरती पास के साथ दर्शन टिकट अब हवाई अड्डे पर ही

Indore Airport Mahakal Counter

Indore Airport Mahakal Counter : इंदौर। बाबा महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति का स्थायी काउंटर खुलने जा रहा है। यहां पहुंचते ही श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन टिकट, भस्म आरती पास, महाकाल लोक घूमने की एंट्री, ठहरने की व्यवस्था और उज्जैन तक जाने वाले परिवहन की पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। MP News : झूठा हलफनामा पेश करने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दो पुलिस अफसर 25 नवंबर को अदालत में होंगे हाजिर एयरपोर्ट अथॉरिटी की हालिया सलाहकार समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों ने बताया कि रोजाना सैकड़ों यात्री इंदौर उतरकर सीधे उज्जैन के लिए रवाना होते हैं। अब उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। काउंटर पर मौजूद प्रशिक्षित कर्मचारी तुरंत टिकट बुक करेंगे, पास जारी करेंगे और कैब-बस की बुकिंग तक करा देंगे। महाकाल लोक के भव्य विस्तार के बाद श्रद्धालुओं की तादाद में जबरदस्त इजाफा हुआ है। विदेशी पर्यटक, बॉलीवुड सितारे, क्रिकेटर और बड़े-बड़े उद्योगपति भी भस्म आरती में शरीक होने पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कंगना रनौत, विक्की कौशल, अनन्या पांडे, रश्मिका मंदाना, धोनी समेत कई सेलिब्रिटी बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। MP News : नर्मदापुरम कमिश्नर और कलेक्टर ने ली भावांतर योजना की खरीदी पर नजर, किसानों से की सीधी बात सिंहस्थ-2028 की तैयारियों को मिलेगा बल अधिकारियों का कहना है कि 2028 में होने वाले सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए यह काउंटर गेम-चेंजर साबित होगा। उस समय करीब 10-12 करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आएंगे। ऐसे में इंदौर एयरपोर्ट पहले पड़ाव की तरह काम करेगा। अभी से सुविधाएं बढ़ाने से भीड़ प्रबंधन आसान हो जाएगा। साथ ही इंदौर-उज्जैन मार्ग को सिक्स लेन करने का काम भी तेजी से चल रहा है। अगले साल तक यह हाईवे पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिससे यात्रा का समय आधा रह जाएगा। Suyash Tyagi : सुयश त्यागी बने सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक, सीएम मोहन यादव ने नई जिम्मेदारी की दी शुभकामनाएं काउंटर कब से शुरू होगा? जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच अंतिम समन्वय चल रहा है। अगले 15-20 दिनों में काउंटर शुरू हो जाएगा। काउंटर 24×7 खुलेगा ताकि सुबह-सुबह पहुंचने वाले भक्त भी परेशान न हों।

MP News : झूठा हलफनामा पेश करने पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दो पुलिस अफसर 25 नवंबर को अदालत में होंगे हाजिर

MP News

MP News : इंदौर। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस पर गंभीर सवाल उठाते हुए दो वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है। अदालत में गलत और भ्रामक शपथ-पत्र पेश करने के आरोप में एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल और चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को व्यक्तिगत रूप से 25 नवंबर को अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है। MP News : नर्मदापुरम कमिश्नर और कलेक्टर ने ली भावांतर योजना की खरीदी पर नजर, किसानों से की सीधी बात ये है पूरा मामला दरअसल, यह पूरा मामला राशन कालाबाजारी के एक आरोपी की जमानत याचिका से जुड़ा है। आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पुलिस ने उसके खिलाफ जानबूझकर झूठी जानकारी दी है ताकि उसकी जमानत रुक जाए। पुलिस की ओर से पेश किए गए पहले हलफनामे में दावा किया गया था कि आरोपी के खिलाफ कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन जब अदालत ने गहराई से जांच की तो पता चला कि इनमें से चार मामले तो आरोपी से जुड़े ही नहीं हैं। उन चार मामलों में एक रेप का केस भी शामिल था, जिसमें आरोपी का नाम तक नहीं था। MP News : CM मोहन यादव ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बताया गुमराह करने की कोशिश अदालत को गुमराह करने की कोशिश सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने इसे बेहद गंभीर अपराध माना। अदालत ने कहा कि पुलिस का यह कृत्य न्यायिक प्रक्रिया के साथ खुली छेड़छाड़ है। गलत सूचना देकर अदालत को गुमराह करने की कोशिश की गई है। पुलिस अधिकारियों ने सफाई में कहा कि हलफनामा कंप्यूटर पर तैयार किया गया था और पिता-पुत्र के नाम एक जैसे होने की वजह से गलती हो गई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस बहाने को सिरे से खारिज कर दिया। Suyash Tyagi : सुयश त्यागी बने सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक, सीएम मोहन यादव ने नई जिम्मेदारी की दी शुभकामनाएं अदालत ने नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को शो-कॉज नोटिस भी जारी किया है। साथ ही हलफनामा तैयार करने में शामिल सभी लोगों को 25 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को कहा गया है।  सभी को 23 नवंबर तक अपना लिखित स्पष्टीकरण भी जमा करना होगा। कोर्ट ने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही या जानबूझकर की गई गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहडोल कलेक्टर पर हाईकोर्ट ने लगाया दो लाख का जुर्माना यह मामला एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पहले भी कई बार पुलिस पर जमानत रोकने के लिए फर्जी क्राइम रिकॉर्ड दिखाने के आरोप लग चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसे मामले दोबारा सामने आए तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मध्य प्रदेश पुलिस के लिए यह झटका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि हाल ही में शहडोल कलेक्टर पर भी इसी तरह की गलती के लिए हाईकोर्ट ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। Q. सुप्रीम कोर्ट ने इंदौर के किन पुलिस अधिकारियों को तलब किया है? एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल और चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को 25 नवंबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर होने को कहा गया है। Q. पुलिस पर झूठा हलफनामा देने का क्या आरोप है? पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए आरोपी के खिलाफ ८ मामले बताए थे, जिनमें से ४ पूरी तरह फर्जी थे। इनमें एक रेप का केस भी शामिल था जिसमें आरोपी का नाम तक नहीं था। Q. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में क्या टिप्पणी की? अदालत ने इसे न्यायिक प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ और अदालत को गुमराह करने का गंभीर अपराध बताया है। पुलिस के तर्क को सिरे से खारिज कर दिया। Q. दोनों अफसरों को कब तक अपना स्पष्टीकरण जमा करना है? 23 नवंबर 2025 तक लिखित स्पष्टीकरण जमा करना होगा और 25 नवंबर को व्यक्तिगत पेशी देनी है। Q. क्या इस मामले में किसी को शो-कॉज नोटिस जारी हुआ? हाँ, थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। हलफनामा तैयार करने वाले सभी लोगों को भी तलब किया गया है।