Latest

Indore Kinnar Suicide : नंदलालपुरा सभी किन्नर का होगा मेडिकल टेस्ट, चार महीने पहले बनी SIT ने अब तक तक नहीं लिए किसी के बयान

Indore Kinnar Suicide

Indore Kinnar Suicide : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में किन्नरों के दो गुटों के बीच पुराना विवाद अब जानलेवा रंग ले चुका है। मंगलवार रात 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पी लिया। चार ने आत्मदाह की कोशिश भी की। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी हालत स्थिर है।

Indore Kinnar Suicide : नंदलालपुरा सभी किन्नर का होगा मेडिकल टेस्ट, चार महीने पहले बनी SIT ने अब तक तक नहीं लिए किसी के बयान

बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पलासिया पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। उन्होंने डेरे के सभी किन्नरों के मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट चेक और पंजीकरण की मांग की। साथ ही मालेगांव कनेक्शन, टेरर फंडिंग, धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच पर जोर दिया। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने सहमति जताई। चार महीने पुरानी SIT पर सवाल उठे।

दरअसल, किन्नर सपना हाजी (या सपना गुरु), पायल गुरु और सीमा गुरु के गुटों में गद्दी, संपत्ति और नेग वसूली पर झगड़ा चल रहा। 30 मई 2025 को पायल गुट ने सपना के कमरे का ताला तोड़ा। सामान चुराया। पंढरीनाथ थाने में शिकायत हुई। लेकिन टीआई अजय नायर ने बयान न लेकर 20 दिनों में केस बंद करने का प्रतिवेदन दे दिया। वरिष्ठ अफसरों ने रोका। फिर SIT बनी। लेकिन अफसरों के तबादले के बाद ठंडी पड़ गई।

Rajgarh News : दवा दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना पर्चे MTP किट बेचने पर 12 स्टोर्स को नोटिस

SIT में ऋषिकेश मीणा (तब डीसीपी), आनंद यादव (एडिशनल डीसीपी), हेमंत चौहान (एसीपी सराफा) और पंढरीनाथ टीआई शामिल थे। मीणा और यादव के ट्रांसफर के बाद जांच रुकी। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि SIT ने बयान तक न लिए। निजी जानकारी दी गई, लेकिन अमल नहीं।

प्रतिनिधिमंडल में सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा थे। उन्होंने 45 मिनट कमिश्नर से बात की। कहा कि किन्नरों के व्यवहार से त्योहारों में जनता परेशान। रात की घटना से शहर की फिजा बिगड़ी। सख्त कार्रवाई जरूरी।

प्रतिनिधिमंडल ने गंभीर आरोप लगाए। कहा कि डेरे में गर्म सरियों से किन्नरों को जलाया जा रहा। HIV संक्रमण फैलाया जा रहा। इसके सबूत हैं। नेग वसूली में धमकी दी जाती। मकान-दुकान मुहूर्त पर जबरन पैसे मांगे जाते। मालेगांव कनेक्शन, कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन चेक करने को कहा।

Army Camp Attack : आर्मी कैंप पर देर रात गोलीबारी से बड़ा हमला, ग्रेनेड हममें में सेना के तीन जवान गंभीर घायल

कमिश्नर ने एक आईपीएस को जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस ने सपना गुरु को हिरासत में लिया। राजा हाशमी, अक्षय कुमार और पंकज जैन की तलाश है। हाल ही में एक किन्नर ने इन मीडियाकर्मियों पर रेप का आरोप लगाया।

विवाद की जड़ 150-200 करोड़ की संपत्ति है। आलीशान मकान, गाड़ियां, ज्वेलरी। मुख्य गुरु की मौत के बाद गद्दी पर पायल को बिठाया। सपना को निकाला। धर्मांतरण के आरोप भी। पुलिस ने चक्काजाम रोका। एमआर-10 पर फोर्स तैनात है। किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने भी हस्तक्षेप की कोशिश की लेकिन सुलझा नहीं। डीसीपी आनंद कलादगि ने कहा कि, जांच तेज कर दी गई है। सभी के बयान लेंगे, फिलहाल स्थिति नियंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *