Latest

MP Crime News : नर्मदापुरम में छेड़छाड़ आरोपी की सुसाइड पर FIR, युवती, बहन और जीजा पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

MP Crime News

MP Crime News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में छेड़छाड़ के आरोपी युवक अंकित गौर की आत्महत्या के मामले में गुरुवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि अंकित को शिकायत करने वाली युवती, उसकी बहन और जीजा ने मानसिक व शारीरिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित किया था।

इसी पीड़ा से परेशान होकर अंकित ने 12 अक्टूबर को विवेकानंद घाट पर जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने इसकी पुष्टि की है। अब पुलिस ने युवती समेत तीनों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है।

MP News : उज्जैन में 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO की सख्त कार्रवाई, लापरवाही का आरोप

ये है पूरा मामला

यह मामला 10 अक्टूबर का है। जहाजपुरा निवासी अंकित गौर पर एक युवती ने महिला थाने में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शिकायत की। केस दर्ज होते ही अंकित पर दबाव बढ़ गया। अगले दिन 11 अक्टूबर को अंकित युवती के घर के पास पहुंचा।

वहां उसने गाली-गलौज की। युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। फिर सब मिलकर महिला थाने ले गए। लेकिन थाने में पुलिस ने अंकित को न तो गिरफ्तार किया और न ही कोई नोटिस दी। अंकित वहां से चला गया।

MP News : महाकाल दर्शन के दौरान गायब हुई झांसी की नाबालिग बेटी, मुंबई से बरामद, जानिए क्या है मामला

परिजनों का दावा है कि उसके बाद युवती, बहन और जीजा ने अंकित को फोन पर धमकियां दीं। घर जाकर मारपीट की। मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि 12 अक्टूबर को वह विवेकानंद घाट पर पहुंचा। वहां जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

शाम को उसका शव मिला। 13 अक्टूबर को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान अंकित के परिजनों ने हंगामा मचाया। उन्होंने युवती पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए।

Bhopal News : भोपाल में सनातनी दिवाली ! हिंदू उत्सव समिति ने न्यू मार्केट में लोगों से की अपील, बोले -व्यवहार और त्योहार सनातनियों से

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तुरंत जांच शुरू की। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि मौत जहर से हुई। एसडीओपी जितेंद्र पाठक के नेतृत्व में टीम ने बयान दर्ज किए। गवाहों से पूछताछ की।

युवती, उसकी बहन और जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। इन धाराओं में जमानत मिलना मुश्किल है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को केंद्रीय जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने कहा कि पूरी साजिश का पर्दाफाश होगा। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *