Bhopal News : MP में एक और स्टेट हाईवे की सड़क धंसी, भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे पर हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क निर्माण की लापरवाही फिर सामने आ गई। भोपाल-विदिशा रोड पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बने ब्रिज का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। करीब 50 मीटर लंबी सड़क धंसने से 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया। यह हादसा कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से महज 100 मीटर आगे थाना सुखी सेवनिया क्षेत्र में हुआ। गनीमत रही कि समय पर कोई वाहन या व्यक्ति न गुजर रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि सड़कों की गुणवत्ता जांच क्यों नहीं होती। MP News : आयुष यूजी काउंसलिंग का तीसरा चरण, ऑल इंडिया कोटा 17 अक्टूबर से, स्टेट कोटा 22 अक्टूबर से शुरू NHAI ने ठहराई MPRDC की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साफ किया कि यह सड़क उनके दायरे में नहीं। आधिकारिक बयान में NHAI ने कहा कि भोपाल-विदिशा रोड मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अधीन है। हादसा रेलवे ट्रैक से ठीक पहले हुआ। NHAI ने MPRDC से तुरंत मरम्मत की मांग की। MPRDC ने जांच टीम भेज दी। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। स्थानीय निवासी रामेश्वर शर्मा ने कहा, “रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। अगर बच्चे या कोई ट्रक होता तो क्या होता?” Bhopal Breaking News : दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, तीन ठिकानों पर छानबीन जारी यह घटना भोपाल में सड़क धंसने की पुरानी समस्या को उजागर करती है। जुलाई 2025 में एमपी नगर की मेन रोड भी 8 फीट गहरी धंस गई थी। ग्वालियर और इंदौर में भी ऐसी घटनाएं हुईं। लोगों का कहना है कि कमजोर मिट्टी और घटिया निर्माण सामग्री जिम्मेदार। भोपाल में रिंग रोड और बायपास परियोजनाएं चल रही हैं। लेकिन रखरखाव की कमी से हादसे बढ़ रहे।
MP News : आयुष यूजी काउंसलिंग का तीसरा चरण, ऑल इंडिया कोटा 17 अक्टूबर से, स्टेट कोटा 22 अक्टूबर से शुरू

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में आयुष कोर्सेज के लिए तीसरी चरण की काउंसलिंग शुरू होने वाली है। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के निर्देशों पर संचालनालय आयुष ने यह फैसला लिया है। पहले दो चरण पूरे हो चुके हैं। अब रिक्त सीटों पर प्रवेश मिलेगा। Bhopal Breaking News : दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, तीन ठिकानों पर छानबीन जारी ऑल इंडिया कोटा: निजी कॉलेजों में प्रवेश मान्यता प्राप्त निजी आयुष कॉलेजों की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा की रिक्त सीटों पर तीसरी काउंसलिंग होगी। नीट यूजी 2025 के पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। पंजीयन 17 से 19 अक्टूबर तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर होगा। रिक्त सीटों की जानकारी 22 अक्टूबर को आएगी। मेरिट लिस्ट 24 अक्टूबर को जारी होगी। च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग और एडिट का मौका 25 से 26 अक्टूबर तक मिलेगा। सीट आवंटन 28 अक्टूबर को होगा। अभिलेख सत्यापन और अस्थाई प्रवेश के लिए उम्मीदवार 29 से 30 अक्टूबर तक खुशीलाल शर्मा सरकारी आयुर्वेद कॉलेज, भोपाल में रिपोर्ट करें। MP UG Counseling 2025 : ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा द्वितीय चरण का शेड्यूल जारी, 26 सितंबर से शुरू पंजीकरण यह प्रक्रिया निजी आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान कॉलेजों के लिए है। छात्रों को जल्दी आवेदन करना चाहिए। देरी से मौका हाथ से निकल सकता है। स्टेट कोटा: सरकारी और निजी कॉलेजों में मौका स्टेट कोटा की तीसरी काउंसलिंग में शासकीय, स्वशासी और निजी मान्यता प्राप्त सभी आयुष कॉलेजों की रिक्त सीटें भरी जाएंगी। नीट यूजी 2025 के योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीयन 22 से 24 अक्टूबर तक कर सकेंगे। हेल्प सेंटर्स पर दस्तावेज सत्यापन 23 से 25 अक्टूबर तक होगा। Chhindwara Cough Syrup Scam : डॉ. राकेश पाण्डेय की सलाह, तुलसी- शहद से खांसी का आयुर्वेदिक उपचार रिक्त सीटों की स्थिति और मेरिट लिस्ट 27 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 28 से 30 अक्टूबर तक चलेगी। सीट आवंटन 3 नवंबर को घोषित होगा। महाविद्यालयों में अस्थाई प्रवेश 4 से 6 नवंबर तक लिया जा सकेगा। यह काउंसलिंग आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान के कोर्सेज के लिए है। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश को प्राथमिकता मिलेगी। Time Schedule of All India Quota Seats of Private Institutions Ayush NEET UG Counselling_11 प्रदेश में आयुष कॉलेजों की स्थिति मध्य प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, इंदौर, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, छतरपुर, बालाघाट समेत कई जिलों में 9 सरकारी आयुष मेडिकल कॉलेज हैं। कुल 60 से ज्यादा आयुष कॉलेजों में 5 हजार से अधिक यूजी सीटें उपलब्ध हैं। दो चरणों के बाद भी 35 फीसदी से ज्यादा सीटें रिक्त हैं। यह मौका उन छात्रों के लिए सुनहरा है जो आयुष क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। First, Second and Third Round Time Schedule of MP State Ayush NEET-UG Counselling – 2025 (BAMS, BHMS, BUMS) (Date 04-09-2025)_12 वर्जन अगर रजिस्ट्रेशन कराने से कोई छात्र छूट गया है तो पुन:मौका है रजिस्ट्रेशन कराकर काउंसलिंग में शामिल हों। छात्र दिग्भ्रमित न हों और मान्यता प्राप्त आयुष कॉलेजों में ही प्रवेश लें। नीट क्वालीफॉयड व शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से लिये प्रवेश ही वैध हैं। – डॉ राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता – आयुष मेडिकल एसोसिएशन
Bhopal Breaking News : दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, तीन ठिकानों पर छानबीन जारी

Bhopal Breaking News : भोपाल। मध्य प्रदेश की दिग्गज निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप पर आयकर विभाग ने बड़ा धावा बोला है। सोमवार सुबह अमृतसर की आईटी टीम ने चूनाभट्टी स्थित कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के दफ्तर पर सर्चिंग शुरू की। प्राथमिक जांच में शेयर प्राइसिंग में अनियमितताओं का पता चला। विभाग को शक है कि कंपनी ने निवेश ट्रस्ट की राशि का गलत इस्तेमाल किया। एसएएफ की मदद से चल रही इस कार्रवाई में लोकल पुलिस या केंद्रीय एजेंसियां शामिल नहीं। भोपाल के स्थानीय अफसरों को भी पहले कोई खबर नहीं दी गई। मीडिया में खबर फैलने के बाद ही उन्हें पता चला। Bhopal Breaking News : दिलीप बिल्डकॉन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, तीन ठिकानों पर छानबीन जारी करीब दस साल पहले 2012 में भी आयकर विभाग ने दिलीप बिल्डकॉन पर छापा मारा था। तब करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर हुई। नकदी और जेवरात जब्त किए गए। कंपनी के प्रमोटर दिलीप सूर्यवंशी और उनके सहयोगियों पर जांच हुई। अब फिर वही सिलसिला। सूत्र बताते हैं कि शेयर मूल्यांकन में हेराफेरी और फंड डायवर्जन के आरोप हैं। कंपनी ने इन आरोपों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की। मेट्रो और सोलर प्रोजेक्ट्स की कंपनी पर सवाल दिलीप बिल्डकॉन के पास भोपाल मेट्रो का 247 करोड़ का ठेका है। हाल ही में केरल और गुरुग्राम मेट्रो के 1500-1500 करोड़ के काम मिले। एमपी में 25 हजार करोड़ का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट भी इन्हीं के पास। लेकिन विभाग को शक है कि इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के पैसे का दुरुपयोग हुआ। कंपनी के 17 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। यह देश की टॉप सड़क निर्माण फर्मों में शुमार है। MP Viral Video : सराफा बाजार में महिला का ड्रामा, दुकान का तोड़ा कांच और महिला पुलिसकर्मी का काटा हाथ दिलीप सूर्यवंशी ने 1987 में कंपनी की नींव रखी। शुरू में छोटे निर्माण कार्य। 1993-94 में पहला बड़ा प्रोजेक्ट 4 करोड़ का मिला। फिर 20, 80 करोड़ के काम। 2007 में अहमदाबाद-गोधरा का 1000 करोड़ का प्रोजेक्ट आया। 2000 के दशक में एनडीए सरकार के टेंडरों ने उड़ान भरी। आज 17 राज्यों में फैली कंपनी सड़क, राजमार्ग, खनन, सोलर और शहरी विकास में सक्रिय। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेंद्र जैन 1995 में 21 साल की उम्र में जुड़े। हाल ही में राजस्थान में 2905 करोड़ और केरल में 1115 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू। हालिया हुरुन रिच लिस्ट 2025 में सूर्यवंशी एमपी के दूसरे सबसे अमीर बने। संपत्ति 4430 करोड़ आंकी गई। पिछले साल से 630 करोड़ की बढ़ोतरी। वे 10 पायदान चढ़े। पहले नंबर पर विनोद अग्रवाल। लेकिन यह छापा उनकी बढ़ती दौलत पर सवाल खड़े कर रहा।
Bhopal News : वन भूमि अतिक्रमण के साधारण मामले कोर्ट से होंगे वापस, जिला स्तरीय समितियां लेंगी फैसले

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने के बाद कोर्ट में चल रहे मामलों को वापस लेने का फैसला किया है। वन विभाग ने वन बल प्रमुख को निर्देश जारी कर कहा कि जिला स्तर की समितियां ऐसे केसों की समीक्षा करेंगी। लेकिन गंभीर वन अपराधों से जुड़े मामले वापस नहीं होंगे। उधर, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अतिक्रमण मुक्त भूमि पर समृद्ध वनों का विकास करने के आदेश दिए हैं। यह कदम आदिवासी समुदायों को राहत देगा। MP Viral Video : सराफा बाजार में महिला का ड्रामा, दुकान का तोड़ा कांच और महिला पुलिसकर्मी का काटा हाथ जिला समितियां लेंगी फैसला वन विभाग के निर्देशों के मुताबिक, जिला स्तर पर गठित समितियां अतिक्रमण मुक्त वन भूमि से जुड़े कोर्ट केसों को वापस लेने का निर्णय लेंगी। इन समितियों की अध्यक्षता कलेक्टर करेंगे। सदस्य होंगे डीएफओ और जिला अभियोजन अधिकारी। वे न्यायालयीन मामलों की लगातार समीक्षा करेंगे। परीक्षण के बाद ही केस वापसी का फैसला होगा। यह प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से चलेगी। पुराने आदेशों का पालन वन अधिकार अधिनियम 2006 लागू होने पर 13 दिसंबर 2005 तक के आदिवासियों के साधारण अतिक्रमण मामलों को 6 अगस्त 2006 को निरस्त करने के आदेश दिए गए थे। अब पिछले दस वर्षों में दर्ज अपराधों की सूची तैयार हुई। MP Cough Syrup Case : कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस निरस्त, छिंदवाड़ा में की थी कोल्ड्रिफ सिरप सप्लाई इसमें 3470 मामले वन विभाग के पास हैं। कोर्ट में 4443 केस विचाराधीन हैं। इनमें वन कटाई, अतिक्रमण, अवैध उत्खनन और वन्यजीव अपराध शामिल हैं। चालान पेश हो चुके मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गंभीर अपराधों पर सख्ती बरकरार सभी केस वापस नहीं होंगे। वाहन जब्ती, राजसात, अवैध आरा मशीन चलाना, संगठित वृक्ष कटाई, अवैध उत्खनन, शिकार, वन्यजीवों को नुकसान पहुंचाने वाले केस कोर्ट में बने रहेंगे। MP News : दिवाली 2025 से पहले फूड सेफ्टी टीम की जबरदस्त छापेमारी, दो डेयरियों के मावा, घी-दूध के लिए सैंपल वन्यजीव आवास को क्षति, संगठित अवैध गतिविधियां, हथियारों से हिंसक अतिक्रमण जैसे मामलों को भी वापस नहीं लिया जाएगा। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि साधारण अतिक्रमण ही लक्ष्य हैं। सीएम का पर्यावरण पर जोर मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर नए वन लगाए जाएं। इन क्षेत्रों को हरा-भरा बनाया जाए। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। आदिवासी परिवारों को वन अधिकार मिलेंगे। विभाग ने कहा कि यह कदम वन संरक्षण और सामाजिक न्याय का संतुलन बनाएगा।
MP Viral Video : सराफा बाजार में महिला का ड्रामा, दुकान का तोड़ा कांच और महिला पुलिसकर्मी का काटा हाथ

MP Viral Video : मध्य प्रदेश। इंदौर के चहल-पहल भरे सराफा बाजार में रविवार रात एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ के बीच उसने दुकानदारों से झगड़ा किया। न सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ मचाई, बल्कि बचाव में आई महिला पुलिसकर्मी के हाथ पर भी काट लिया। सराफा थाने ने बताया कि यह सब अनिल ज्वेलर्स पर हुआ। दुकान संचालक सुमित जैन की शिकायत पर प्रीति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। स्थानीय लोग हैरान हैं। बाजार की शांति भंग करने वाली यह घटना वायरल हो रही है। Chhath Puja 2025 : कब है छठ पूजा? भोपाल के 52 घाटों पर पूजा की तैयारी, जानिए नहाए- खाए से लेकर सूर्योदय अर्घ्य का शुभ मुहूर्त पैसे की मांग से शुरू हुआ बवाल देर रात प्रीति शर्मा भोलाराम उस्ताद मार्ग से अनिल ज्वेलर्स पहुंचीं। वहां उन्होंने सुमित जैन से 5 हजार रुपये मांगे। मना करने पर तलवार चली। प्रीति ने दुकानदार को अपशब्द कहे। ग्राहकों को धमकाया। कोई भी दुकान में घुस न सके, इसके लिए दरवाजे पर खड़ी हो गईं। सुमित ने हालात बिगड़ते देख ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सुनीता राठौर को बुलाया। लेकिन प्रीति ने उनसे भी बदतमीजी की। बाहर निकालने की कोशिश में दुकान का कांच तोड़ दिया। सड़क पर आकर चिल्लाईं, “भोपाल पुलिस को बुलाओ!” MP Viral Video : हार्ट अटैक से तड़प-तड़पकर कर्मचारी ने तोड़ा दम, मालिक देखता रहा इंस्टा रील्स पुलिसकर्मी पर हमला, थाने में पूछताछ हंगामा बढ़ता देख सुनीता ने प्रीति को शांत करने की कोशिश की। लेकिन गुस्से में प्रीति ने उनके हाथ पर काट लिया। चोट गंभीर नहीं, लेकिन मामला दर्ज हो गया। पुलिस ने प्रीति को हिरासत में लेकर सराफा थाने ले जाया। वहां घंटों पूछताछ हुई। सुमित की शिकायत पर मारपीट, तोड़फोड़ और अवैध वसूली के आरोप लगे। थाना प्रभारी ने कहा, “जांच चल रही है। पुरानी शिकायतों की भी पड़ताल करेंगे। दोष सिद्ध तो सख्त कार्रवाई होगी।” Vidisha Traffic Jam : विदिशा में दिवाली की चमक पर जाम का ग्रहण, अतिक्रमण और पार्किंग की मार से बाजार बेजार पुराना रंजिश का राज खुला जांच में पता चला कि प्रीति का सुमित से पुराना विवाद है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वह दो बार पहले भी दुकान पर पैसे मांगने आईं। हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस न बुलानी पड़ी। इस बार हालात बेकाबू हो गए। प्रीति जाने को तैयार न हुईं। तोड़फोड़ की। बाजार में रविवार रात को भीड़ थी। लोग खरीदारी कर रहे थे। अचानक बवाल से सब सन्न रह गए। एक ग्राहक ने कहा, “महिला चीख रही थी। हम डर गए।”
Chhath Puja 2025 : कब है छठ पूजा? भोपाल के 52 घाटों पर पूजा की तैयारी, जानिए नहाए- खाए से लेकर सूर्योदय अर्घ्य का शुभ मुहूर्त

Chhath Puja 2025 : भोपाल, मध्य प्रदेश। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा नजदीक है। भोपाल में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन ने शहर के 52 छठ घाटों पर साफ-सफाई, रंग-रोगन, बिजली, चेंजिंग रूम, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाएं जुटाने का काम तेज कर दिया है। शीतल दास की बगिया, कमला पार्क, वर्धमान पार्क (सनसेट पॉइंट), खटलापुरा, काली मंदिर घाट, प्रेमपुरा, अयोध्या बायपास, हथाईखेड़ा डैम, बरखेड़ा और घोड़ा पछाड़ डैम जैसे प्रमुख घाटों को चमकाया जा रहा है। भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि इस बार लाखों श्रद्धालु घाटों पर जुटेंगे। शहर में उत्साह का माहौल है। MP News : दिवाली 2025 से पहले फूड सेफ्टी टीम की जबरदस्त छापेमारी, दो डेयरियों के मावा, घी-दूध के लिए सैंपल छठ पूजा का महत्व छठ पूजा कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तक चार दिन चलती है। इस बार यह 25 से 28 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। छठी मैया को सूर्य देव की बहन और प्रकृति का छठा अंश माना जाता है। मान्यता है कि उनकी पूजा से स्वास्थ्य, समृद्धि, और लंबी आयु मिलती है। यह पर्व बिहार, झारखंड, यूपी और मध्य प्रदेश में खास उत्साह से मनाया जाता है। पहला दिन: नहाए-खाए (25 अक्टूबर) छठ का पहला दिन नहाए-खाए कहलाता है। इस दिन व्रती नदी या तालाब में स्नान करते हैं। घर की सफाई होती है। सूर्योदय सुबह 6:28 बजे और सूर्यास्त शाम 5:42 बजे होगा। सात्विक भोजन खाया जाता है। MP Cough Syrup Case : कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस निरस्त, छिंदवाड़ा में की थी कोल्ड्रिफ सिरप सप्लाई दूसरा दिन: खरना (26 अक्टूबर) खरना पर व्रती दिनभर निर्जला उपवास रखते हैं। शाम को सूर्यास्त (5:41 बजे) के बाद गुड़-चावल की खीर और पूड़ी का प्रसाद खाते हैं। यहीं से 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू होता है। सूर्योदय 6:29 बजे होगा। तीसरा दिन: षष्ठी-संध्या अर्घ्य (27 अक्टूबर) मुख्य दिन पर व्रती घाटों पर जुटते हैं। डूबते सूर्य (5:40 बजे) को अर्घ्य देते हैं। बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना जैसे प्रसाद सजाए जाते हैं। सूर्योदय 6:30 बजे होगा। Bhopal News : नकली दवाओं के खिलाफ बड़ा कदम, एन्फोर्समेंट सेल बनेगी, हर जिले में त्वरित कार्रवाई के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम चौथा दिन: उषा अर्घ्य और पारण (28 अक्टूबर) अंतिम दिन उगते सूर्य (6:30 बजे) को अर्घ्य दिया जाता है। इसके बाद प्रसाद खाकर व्रत खोला जाता है। सूर्यास्त 5:39 बजे होगा। अर्घ्य के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त होता है। भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद व्रती छठ का प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलती हैं। इसके बाद पारण होता है, जिसमें व्रती चावल, दाल, सब्जी, साग, पापड़, चटनी, बड़ी, पकौड़ी, आदि चीजें खाती हैं और उसके बाद पूरा परिवार खाना खाता है। Bhopal News : पुलिस की पिटाई से मौत मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, FIR के बाद से फरार थे दोनों आरक्षक नगर निगम ने सभी घाटों पर सुरक्षा और सफाई के इंतजाम किए हैं। चलित शौचालय, पेयजल टैंकर और लाइटिंग की व्यवस्था पूरी हो रही है। कुंवर प्रसाद ने कहा, “श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए हम प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” पिछले साल की तरह इस बार भी भोपाल के घाट भक्ति और उत्साह से गूंजेंगे। Q . भोपाल में छठ पूजा 2025 कब मनाई जाएगी? छठ पूजा 25 अक्टूबर (नहाए-खाए) से शुरू होकर 28 अक्टूबर (उषा अर्घ्य) तक चलेगी। Q . भोपाल में छठ पूजा के लिए कौन से घाट तैयार किए जा रहे हैं? शीतल दास की बगिया, कमला पार्क, वर्धमान पार्क, खटलापुरा, प्रेमपुरा, हथाईखेड़ा डैम समेत 52 घाट तैयार हो रहे हैं। Q . छठ पूजा के चार दिन क्या हैं? पहला दिन नहाए-खाए, दूसरा खरना, तीसरा संध्या अर्घ्य और चौथा उषा अर्घ्य व पारण। Q . छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य कब दिया जाता है? तीसरे दिन (27 अक्टूबर) डूबते सूर्य को संध्या अर्घ्य और चौथे दिन (28 अक्टूबर) उगते सूर्य को उषा अर्घ्य दिया जाता है। Q . भोपाल में छठ घाटों पर क्या व्यवस्थाएं हो रही हैं? साफ-सफाई, रंग-रोगन, बिजली, चेंजिंग रूम, चलित शौचालय और पेयजल की सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। Q . छठ पूजा का महत्व क्या है? छठी मैया की पूजा से स्वास्थ्य, समृद्धि और लंबी आयु मिलती है। यह सूर्य और प्रकृति की उपासना का पर्व है। Q . खरना के दिन क्या होता है? व्रती दिनभर निर्जला व्रत रखते हैं। सूर्यास्त (5:41 बजे) के बाद गुड़-चावल की खीर और पूड़ी खाकर 36 घंटे का व्रत शुरू करते हैं।
MP News : दिवाली 2025 से पहले फूड सेफ्टी टीम की जबरदस्त छापेमारी, दो डेयरियों के मावा, घी-दूध के लिए सैंपल

MP News : मध्य प्रदेश। दिवाली की चमक बरकरार रखने के लिए मध्य प्रदेश के भिंड जिले में फूड सेफ्टी टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ कमर कस ली है। त्योहार से पहले मावा, दूध और घी जैसे उत्पादों में मिलावट की आशंका बढ़ गई है। सोमवार को टीम ने मेहगांव तहसील के सौधा गांव में दो डेयरियों पर दबिश दी। यहां से मावा, दूध और घी के सैंपल लिए गए। यह अभियान उपभोक्ताओं की सेहत बचाने के लिए चलाया जा रहा है। MP Viral Video : हार्ट अटैक से तड़प-तड़पकर कर्मचारी ने तोड़ा दम, मालिक देखता रहा इंस्टा रील्स त्योहारी सीजन में बढ़ी सतर्कता दिवाली आते ही बाजारों में मिठाइयों और डेयरी उत्पादों की डिमांड आसमान छूने लगी है। लेकिन कुछ व्यापारी लाभ के लालच में मिलावटी माल बेचने लगते हैं। इससे लोगों की जान को खतरा हो जाता है। जिला फूड सेफ्टी विभाग ने इसे भांप लिया। अब टीम गांव-गांव और शहरों में घूम रही है। सोमवार का छापा इसी का हिस्सा था। सौधा गांव में दोनों डेयरियां बड़े पैमाने पर मावा तैयार कर रही थीं। टीम को शक हुआ तो तुरंत सैंपलिंग शुरू हो गई। Bhopal News : नकली दवाओं के खिलाफ बड़ा कदम, एन्फोर्समेंट सेल बनेगी, हर जिले में त्वरित कार्रवाई के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम जैन डेयरी और न्यू जैन डेयरी पर दबिश फूड सेफ्टी अधिकारी रेखा सोनी की अगुवाई में टीम ने सौधा गांव पहुंचकर कार्रवाई की। प्रदीप जैन की जैन डेयरी से मावा और घी के नमूने भरे गए। वहीं, बृजेश जैन की न्यू जैन डेयरी से मावा और दूध के सैंपल लिए। दोनों जगह उत्पादन चल रहा था। टीम ने जगह-जगह जांच की। कोई केमिकल या मिलावटी चीज नजर न आई, लेकिन सैंपल लैब में भेजे गए। अधिकारी रेखा सोनी ने कहा, “दिवाली तक यह सिलसिला जारी रहेगा। मिठाई की दुकानों, डेयरियों और किराना स्टोर्स पर नजर रखी जाएगी।” MP Viral Video : ब्राह्मण समाज के लड़के ने कुशवाहा समाज के लड़के से धुलवाए पैर, जानिए क्या है पूरा मामला रिपोर्ट के बाद होगी कड़ी कार्रवाई सभी सैंपल भोपाल की राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि हुई तो डेयरी मालिकों पर फौजदारी मुकदमा चलेगा। जुर्माना लगेगा। लाइसेंस रद्द हो सकता है। सोनी ने चेतावनी दी कि उपभोक्ता भी सतर्क रहें। बाजार से सामान खरीदते वक्त लेबल चेक करें। फूड विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। कोई शिकायत हो तो तुरंत कॉल करें।
MP Viral Video : हार्ट अटैक से तड़प-तड़पकर कर्मचारी ने तोड़ा दम, मालिक देखता रहा इंस्टा रील्स

MP Viral Video : आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। तिरुपति ट्रेडर्स नाम की किराना दुकान पर काम कर रहे 45 वर्षीय रफीक खान को काम के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। वह दर्द से छटपटाते रहे, लेकिन मालिक ने मदद की बजाय मोबाइल पर इंस्टा स्क्रॉल करता रहा। करीब छह मिनट तक यह सिलसिला चला। आखिरकार, जब रफीक खान को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। MP Cough Syrup Case : कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस निरस्त, छिंदवाड़ा में की थी कोल्ड्रिफ सिरप सप्लाई दर्दनाक पल कैद हुए वीडियो में सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि रफीक सामान्य तरीके से काम कर रहे थे। तभी सीने में तेज दर्द हुआ। वह कुर्सी पर धम्म से बैठ गए। कुछ सेकंड बाद उनका शरीर अकड़ने लगा। हाथ-पैर फड़कने लगे। वह बार-बार दर्द से उखड़ते नजर आए। आसपास के साथी कर्मचारियों ने पानी पिलाने और सहारा देने की कोशिश की। लेकिन मालिक, जो महज कुछ कदम दूर कुर्सी पर बैठे थे, बिल्कुल उदासीन रहे। न तो वे उठे। न एम्बुलेंस बुलाई। न प्राथमिक उपचार का इशारा किया। पूरा वक्त वे फोन में गड़े रहे। Vidisha Traffic Jam : विदिशा में दिवाली की चमक पर जाम का ग्रहण, अतिक्रमण और पार्किंग की मार से बाजार बेजार यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रफीक की तड़पाहट देखकर हर कोई सिहर उठता है। अगर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाता, तो जान बच सकती थी, ऐसा विशेषज्ञों का मानना है। रफीक के परिजन सदमे में हैं। वे कहते हैं कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही से हुई मौत है। सुसनेर थाने पर पहुंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। मांग की कि मालिक और उसके बेटे पर हत्या का केस चले। स्थानीय लोगों ने भी प्रदर्शन किया। Bhopal News : पुलिस की पिटाई से मौत मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, FIR के बाद से फरार थे दोनों आरक्षक एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दुकान पर कोई प्राथमिक चिकित्सा किट भी नहीं थी। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 6 अक्टूबर की है लेकिन वीडियो अब जाकर सामने आया। यह मामला कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाता है। यह घटना सोशल मीडिया पर बहस का विषय बनी। लोग मालिक की क्रूरता पर सवाल उठा रहे हैं।
MP Cough Syrup Case : कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस निरस्त, छिंदवाड़ा में की थी कोल्ड्रिफ सिरप सप्लाई

MP Cough Syrup Case : जबलपुर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब जबलपुर में कार्रवाई तेज हो गई है। श्रीसन फार्मा की महाकौशल डीलर कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस खाद्य एवं औषधि विभाग ने रद्द कर दिया। यह सिरप तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा ने बनाया था। जांच में सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की घातक मात्रा मिली। यह रसायन किडनी फेलियर का कारण बनता है। Vidisha Traffic Jam : विदिशा में दिवाली की चमक पर जाम का ग्रहण, अतिक्रमण और पार्किंग की मार से बाजार बेजार डीलर पर सख्ती, गोदाम सील जबलपुर के नोदरा ब्रिज पर स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल्स से छिंदवाड़ा को बड़ा स्टॉक भेजा गया था। रविवार को आई जांच रिपोर्ट ने कई कमियां उजागर कीं। गोदाम में दवाओं के स्टॉक रखने की कोई अनुमति नहीं थी। संचालक ने दुकान का लाइसेंस दिखाया, लेकिन गोदाम के दस्तावेज गायब थे। वहां रेफ्रिजरेटर भी नहीं मिला, जो नियमों के खिलाफ है। सेल-पर्चेज का रिकॉर्ड भी अधूरा था। विभाग ने ऑफिस और गोदाम सील कर दिया। सैंपल जब्त हो चुके हैं। औषधि अधिनियम 1940 के तहत नोटिस जारी हुआ। फर्म को एक दिन में जवाब मांगा गया, लेकिन समय पर जवाब न आने से लाइसेंस रद्द कर दिया। Bhopal News : नकली दवाओं के खिलाफ बड़ा कदम, एन्फोर्समेंट सेल बनेगी, हर जिले में त्वरित कार्रवाई के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम कटारिया के मालिक का दावा है कि वे सिर्फ सप्लाई करते हैं, निर्माण नहीं। लेकिन जांच में संदेह बढ़ गया। छिंदवाड़ा में यह सिरप सिर्फ जबलपुर रूट से पहुंचा। प्रशासन कारण जानने में जुटा है। खाद्य एवं औषधि विभाग ने स्टॉकिस्ट से पूछा कि घटिया दवा क्यों बेची गई। मैन्युफैक्चरर पर भी शिकंजा तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा के मालिक जी. रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। कंपनी का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द होगा। जांच में फैक्ट्री में 350 उल्लंघन मिले। गंदी जगह पर दवा बनी। नॉन-फार्मा ग्रेड प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल इस्तेमाल हुआ। वेंटिलेशन खराब, उपकरण जंग लगे। DEG की मात्रा 48.6% थी, जो सीमा से 486 गुना ज्यादा। तमिलनाडु सरकार ने प्रोडक्शन रोक दिया। कई राज्य जैसे पंजाब, यूपी, राजस्थान ने सिरप बैन कर दिया। Bhopal News : पुलिस की पिटाई से मौत मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, FIR के बाद से फरार थे दोनों आरक्षक डॉक्टर गिरफ्तार, कई निलंबन छिंदवाड़ा के डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कई बच्चों को यह सिरप लिखा था। एसआईटी जांच कर रही है। दो ड्रग इंस्पेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और ड्रग कंट्रोलर को निलंबित किया गया। आईजी प्रमोद वर्मा ने कहा, जांच जारी है। दोषियों को सजा मिलेगी। सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडु अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। Q. कोल्ड्रिफ कफ सिरप से कितने बच्चों की मौत हुई है? मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में कोल्ड्रिफ सिरप से 22 बच्चों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मौतें किडनी फेलियर से हुईं। Q. जबलपुर के कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर क्या कार्रवाई हुई? खाद्य एवं औषधि विभाग ने लाइसेंस रद्द कर दिया। ऑफिस और गोदाम सील हो गए। गोदाम में अनुमति और रेफ्रिजरेटर न होने पर सख्ती की गई। Q. कोल्ड्रिफ सिरप में कौन सा जहरीला पदार्थ मिला? सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की 48.6% मात्रा पाई गई, जो सीमा से बहुत ज्यादा है। यह किडनी को नुकसान पहुंचाता है। Q. श्रीसन फार्मा के खिलाफ क्या कदम उठाए गए? कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया। लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द होगा। फैक्ट्री में 350 उल्लंघन मिले। Q. छिंदवाड़ा हादसे में डॉक्टर की क्या भूमिका थी? डॉक्टर प्रवीण सोनी ने कई बच्चों को सिरप लिखा, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। कई अधिकारी निलंबित हो चुके हैं। Q. कोल्ड्रिफ सिरप की सप्लाई कैसे हुई? तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा से जबलपुर के कटारिया फार्मास्यूटिकल्स को भेजा गया। वहां से छिंदवाड़ा में वितरित हुआ। Q. अन्य राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप पर क्या प्रतिबंध है? पंजाब, यूपी, राजस्थान, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों ने बैन कर दिया। स्टॉक जब्त हो रहे हैं।
Vidisha Traffic Jam : विदिशा में दिवाली की चमक पर जाम का ग्रहण, अतिक्रमण और पार्किंग की मार से बाजार बेजार

Vidisha Traffic Jam : विदिशा, मध्य प्रदेश। दिवाली की खुशियां बाजारों में घुल रही हैं। लेकिन विदिशा की सड़कें ट्रैफिक जाम की चपेट में हैं। खरीदारी के लिए आई भीड़ ने मुख्य बाजारों को ठप कर दिया है। वाहन रेंग रहे हैं। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। माधवगंज चौराहा, बड़ा बाजार, नीमताल, पुराना अस्पताल रोड और बांसकुली रोड पर सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है। शहरवासी घंटों फंसकर परेशान हैं। Bhopal News : नकली दवाओं के खिलाफ बड़ा कदम, एन्फोर्समेंट सेल बनेगी, हर जिले में त्वरित कार्रवाई के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम नगरपालिका की नजरअंदाजी ने बढ़ाई मुसीबत शहरवासियों का कहना है कि समस्या का बड़ा कारण अवैध अतिक्रमण है। दुकानदार सड़क पर स्टॉल सजाते हैं। सामान फैलाते हैं। इससे रास्ते संकरे हो जाते हैं। लेकिन नगरपालिका के कर्मचारी कार्रवाई के बजाय चालान काटकर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। 500 से 3,000 रुपये तक की रसीदें वसूल ली जाती हैं। फिर दुकानदार 8 फीट तक सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह ‘बिजनेस’ चल रहा है। असली समस्या का हल नहीं हो रहा। MP Crime News : IIT पासआउट बेटे ने डांटने पर की मां की हत्या, फोरेंसिक जांच में खुला राज वी-मार्ट मॉल ने जोड़ा नया मोड़ बाल विहार रोड से किरी मोहल्ला तक का सफर अब सफर से ज्यादा सजा लगता है। यहां बने वी-मार्ट मॉल ने जाम को नई ऊंचाई दे दी। मॉल चमकदार है। लेकिन पार्किंग की कोई सुविधा नहीं। ग्राहक वाहन माधवगंज रोड पर ही खड़े कर देते हैं। सड़क पर दुकानों का सामान बिखरा पड़ा है। वाहन इधर-उधर खड़े हैं। स्थानीय निवासी शशांक बावने ने कहा, “जाम इतना घना है कि पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिलती। रोज की परेशानी से तंग आ चुके हैं।” इसी तरह, अन्य इलाकों में भी पार्किंग की कमी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। MP News : मंदसौर का सितारा, प्रशांत पांडे ने ‘लापता लेडीज़’ के लिए जीता फिल्म फेयर अवार्ड ट्रैफिक इंचार्ज आशीष राय ने बताया, “दिवाली सीजन में जाम से राहत के लिए योजना बना रहे हैं। सोमवार से इसे अमल में लाएंगे। वाहनों का बेहतर प्रबंधन करेंगे।” वहीं, नपा के सीएमओ दुर्गेश ठाकुर ने कहा, “अतिक्रमण पर सख्ती बरतेंगे। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए टीम के साथ बैठक कर निर्देश जारी करेंगे। अवैध कब्जे हटाने की योजना पर काम तेज होगा।” प्रशासन का दावा है कि जल्द सुधार दिखेगा। लेकिन शहरवासी आश्वासन से ज्यादा कार्रवाई चाहते हैं।
Bhopal News : नकली दवाओं के खिलाफ बड़ा कदम, एन्फोर्समेंट सेल बनेगी, हर जिले में त्वरित कार्रवाई के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम

Bhopal News : भोपाल, मध्य प्रदेश। छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत ने मध्य प्रदेश सरकार को बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश में दवाओं की निगरानी के लिए नई और सख्त व्यवस्था लागू होगी। डिप्टी सीएम डॉ. राजेंद्र शुक्ल ने भोपाल में एक अहम बैठक की। इसमें दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई फैसले लिए गए। Narmadapuram News : अमृत योजना पाइपलाइन बिछाने के दौरान बड़ा हादसा, 10 फीट के गड्ढे में गिरा मजदूर, मिट्टी में दबा हर दवा की होगी कड़ी जांच अब हर गोली और सिरप की जांच होगी। बिना जांच के कोई दवा बाजार या अस्पताल नहीं पहुंचेगी। नकली और घटिया दवाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार एक खास एन्फोर्समेंट और लीगल सेल बनाएगी। यह सेल फील्ड से मिली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करेगी। दवाओं को जब्त करने से लेकर लाइसेंस रद्द करने तक का काम यह सेल करेगा। MP Crime News : IIT पासआउट बेटे ने डांटने पर की मां की हत्या, फोरेंसिक जांच में खुला राज जिला स्तर पर बनेगी मॉनिटरिंग यूनिट अब दवाओं की जांच सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेगी। हर जिले में लोकल ड्रग मॉनिटरिंग यूनिट बनेगी। यहां सैंपल की जांच तुरंत होगी। रिपोर्ट सीधे राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी। जिला अस्पतालों और मेडिकल स्टोर में क्वालिटी कंट्रोल डेस्क बनाए जाएंगे। इससे संदिग्ध दवाओं को तुरंत पकड़ा जा सकेगा। ड्रग इंस्पेक्टरों को मिलेंगे हैंडहेल्ड डिवाइस ड्रग इंस्पेक्टरों को अब लैब का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें हैंडहेल्ड टेस्टिंग डिवाइस दिए जाएंगे। ये डिवाइस दवा की गुणवत्ता मौके पर जांचेंगे। मिलावट या केमिकल असमानता तुरंत पकड़ी जाएगी। Rajgarh News : 13 लाख का शौचालय पर आठ सालों से ताला, स्वच्छ भारत मिशन पर उठ रहे सवाल नई भर्तियां और हाईटेक लैब सरकार ने डेटा एंट्री ऑपरेटर, सैंपलिंग असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट और केमिस्ट के नए पद बनाने का फैसला किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर की लैब में हाईटेक मशीनें लगेंगी। इनमें एचपीएलसी, जीसीएमएस, एलसीएमएस और माइक्रोबायोलॉजी टेस्टिंग यूनिट शामिल हैं। इससे दवाओं की वैज्ञानिक जांच होगी। MP News : मंदसौर का सितारा, प्रशांत पांडे ने ‘लापता लेडीज़’ के लिए जीता फिल्म फेयर अवार्ड डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि अब कोई दवा बिना जांच के नहीं बिकेगी। हर बैच और सैंपल की जिम्मेदारी तय होगी। गलती करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। नई योजना जल्द लागू होगी। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में कोई बच्चा जहरीली दवा का शिकार न हो। Q. मध्य प्रदेश में दवाओं की निगरानी के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? सरकार हर जिले में ड्रग मॉनिटरिंग यूनिट बनाएगी। हैंडहेल्ड डिवाइस से दवाओं की जांच होगी। एक खास एन्फोर्समेंट सेल भी बनेगा। Q. छिंदवाड़ा हादसे के बाद सरकार ने क्या फैसला लिया? छिंदवाड़ा में जहरीले सिरप से 25 बच्चों की मौत के बाद सरकार ने दवाओं की सख्त जांच और जवाबदेही तय करने का फैसला लिया। Q. मध्य प्रदेश में दवाओं की जांच कैसे होगी? हर जिले में क्वालिटी कंट्रोल डेस्क और हाईटेक लैब बनेंगी। ड्रग इंस्पेक्टरों को हैंडहेल्ड डिवाइस मिलेंगे। Q. दवा निगरानी में कौन सी तकनीक का इस्तेमाल होगा? एचपीएलसी, जीसीएमएस, एलसीएमएस और माइक्रोबायोलॉजी टेस्टिंग यूनिट्स का इस्तेमाल होगा।