Latest

Coldrif Syrup Case : मध्य प्रदेश में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, अब तक गई 20 बच्चों की जान

Madhya Pradesh Cough Syrup Case

Coldrif Syrup Case : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में तीन और मासूमों ने दम तोड़ दिया। अब तक मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है।

जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में 17, पांढुर्ना में 1 और बैतूल में 2 बच्चों की मौत हो चुकी है। नागपुर के अस्पतालों में अभी भी पांच बच्चे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

Mahadev Satta Case : निलंबित ASI चंद्रभूषण सहित 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

सिरप पीने के बाद बिगड़ी तबीयत

जांच में सामने आया है कि कुछ निजी डॉक्टरों ने बच्चों को कोल्ड्रिफ (Coldrif) नामक सिरप दी थी। सिरप पीने के कुछ घंटों बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई बच्चों की किडनी फेल हो गई। लैब जांच में इस सिरप में जहरीले रासायनिक तत्व पाए गए हैं। यही रसायन बच्चों की मौत का कारण बना।

मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी का नाम प्रमुखता से सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने यह सिरप बच्चों को दी थी। अब प्रशासन सिरप बनाने वाली कंपनी Sresan Pharma के मालिक तक पहुंच गया है। उसे पकड़ने के लिए दो टीमें चेन्नई और कांचीपुरम भेजी गई हैं।

Rajgarh News : मंडी में किसानों ने किया जोरदार हंगामा, पर्ची व्यवस्था से नाराज होकर किया गेट बंद और लगाया जाम

प्रशासन ने कसी शिकंजा

जैसे-जैसे मौतों की संख्या बढ़ी, प्रशासन हरकत में आ गया। अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने 17 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर स्वास्थ्य आपदा है। अब तक पांच मेडिकल स्टोरों को सील किया गया है। संदिग्ध सिरप के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। गांव-गांव मुनादी कराई जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति बच्चों को कोई सिरप न दे।

जांच समिति गठित

प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई है। यह समिति पता लगाएगी कि जहरीली सिरप बाजार तक कैसे पहुंची और किन लोगों की लापरवाही से यह घटना हुई। स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। फिलहाल, 5 बच्चे नागपुर के अस्पतालों में जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं।

Bhavantar Yojana : क्या है भावांतर योजना? 17 अक्टूबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, राजगढ़ 11 हजार से ज्यादा पंजीयन

औषधि निरीक्षक दलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी मेडिकल स्टोरों की रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ब्रांड की कफ सिरप बच्चों को न दें। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *