Coldrif Syrup Case : मध्य प्रदेश में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, अब तक गई 20 बच्चों की जान

Madhya Pradesh Cough Syrup Case

Coldrif Syrup Case : छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में तीन और मासूमों ने दम तोड़ दिया। अब तक मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में 17, पांढुर्ना में 1 और बैतूल में 2 बच्चों की मौत हो चुकी है। नागपुर के अस्पतालों में अभी भी पांच बच्चे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। Mahadev Satta Case : निलंबित ASI चंद्रभूषण सहित 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत सिरप पीने के बाद बिगड़ी तबीयत जांच में सामने आया है कि कुछ निजी डॉक्टरों ने बच्चों को कोल्ड्रिफ (Coldrif) नामक सिरप दी थी। सिरप पीने के कुछ घंटों बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई बच्चों की किडनी फेल हो गई। लैब जांच में इस सिरप में जहरीले रासायनिक तत्व पाए गए हैं। यही रसायन बच्चों की मौत का कारण बना। मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी का नाम प्रमुखता से सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने यह सिरप बच्चों को दी थी। अब प्रशासन सिरप बनाने वाली कंपनी Sresan Pharma के मालिक तक पहुंच गया है। उसे पकड़ने के लिए दो टीमें चेन्नई और कांचीपुरम भेजी गई हैं। Rajgarh News : मंडी में किसानों ने किया जोरदार हंगामा, पर्ची व्यवस्था से नाराज होकर किया गेट बंद और लगाया जाम प्रशासन ने कसी शिकंजा जैसे-जैसे मौतों की संख्या बढ़ी, प्रशासन हरकत में आ गया। अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने 17 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर स्वास्थ्य आपदा है। अब तक पांच मेडिकल स्टोरों को सील किया गया है। संदिग्ध सिरप के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। गांव-गांव मुनादी कराई जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति बच्चों को कोई सिरप न दे। जांच समिति गठित प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई है। यह समिति पता लगाएगी कि जहरीली सिरप बाजार तक कैसे पहुंची और किन लोगों की लापरवाही से यह घटना हुई। स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। फिलहाल, 5 बच्चे नागपुर के अस्पतालों में जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। Bhavantar Yojana : क्या है भावांतर योजना? 17 अक्टूबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, राजगढ़ 11 हजार से ज्यादा पंजीयन औषधि निरीक्षक दलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी मेडिकल स्टोरों की रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ब्रांड की कफ सिरप बच्चों को न दें। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Mahadev Satta Case : निलंबित ASI चंद्रभूषण सहित 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Supreme Court

Mahadev Satta Case : नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले से जुड़े आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ढाई साल से जेल में बंद निलंबित ASI चंद्रभूषण सहित 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस MM सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की कोर्ट ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले से जुड़े सभी आरोपियों को जमानत दी है। RKM Power Plant Incident : RKM पावर प्लांट में 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 4 मजदूरों की मौत 6 गंभीर महादेव ऑनलाइन घोटाले से जुड़े भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 आरोपियों को जमानत मिल गई है। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले से जुड़े सभी 12 आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। यह मामला लंबे समय से सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों की जांच के दायरे में है।

RKM Power Plant Incident : RKM पावर प्लांट में 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 4 मजदूरों की मौत 6 गंभीर

lift fell at the RKM Power Plant

RKM Power Plant Lift Fell : सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। यहां बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट 131 फीट की ऊंचाई से अचानक गिर गई। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। सक्ती की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के उच्चपिंडा गाँव के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई। Toxic Cough Syrup : बैतूल में 2 मेडिकल स्टोर सील, कलेक्टर ने 131 दवाखानों की कराई जांच रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में मृतक और घायल मजदूर उत्तर प्रदेश और झारखंड के रहने वाले हैं। हादसे के वक्त लिफ्ट में कुल 10 मजदूर थे। वे सभी प्लांट की पांचवीं मंजिल पर जा रहे थे। गिरते ही प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायल मजदूरों को डभरा से रायगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   STORY | 4 workers dead, 6 injured as lift crashes at power plant in Chhattisgarh’s Sakti Four workers were killed and six others injured after a lift collapsed from a height at a power plant in Chhattisgarh’s Sakti district, officials said on Wednesday. READ:… pic.twitter.com/dgYeWyQy60 — Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025

Crime Story : मर्डर की खौफनाक वारदात, बेटा घर में हो रहा था बोर तो कर दी माँ की हत्या फिर …

Crime Story

Crime Story : महाराष्ट्र। एक दिल दहला देने वाली क्राइम की वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी बोरियत मिटाने के लिए अपनी ही माँ की हत्या कर डाली। इतना ही नहीं पुलिस थाने पहुंचकर अपना जुर्म भी क़ुबूल किया। ये जुर्म कर आरोपी के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। यह पूरा मामला महाराष्ट्र के नासिक का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, घटना नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजीनगर इलाके की है। बीते दिन मंगलवार रात 58 वर्षीय अरविंद मुरलीधर पाटिल ने अपनी 80 वर्षीय मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। इस भयावह घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। Toxic Cough Syrup : बैतूल में 2 मेडिकल स्टोर सील, कलेक्टर ने 131 दवाखानों की कराई जांच आरोपी बेटा अरविंद माँ की हत्या के करने बाद नासिक रोड पुलिस थाने पहुंचा। यहां आकर उसने अधिकारियों से कहा, “मैं बोर हो गया था, इसलिए अपनी मां को मार डाला। अब मुझे गिरफ्तार कर लो।” पुलिस ने तुरंत हत्यारे बेटे अरविन्द को हिरासत में लेकर घर की तलाशी ली। घर पहुंचने पर पुलिस को यशोदाबाई का शव मिला जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी के खिलाफ नासिक रोड पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। Bhavantar Yojana : क्या है भावांतर योजना? 17 अक्टूबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, राजगढ़ 11 हजार से ज्यादा पंजीयन मानसिक स्थिति के चलते छोड़कर चली गई थी पत्नी मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अरविंद उर्फ बालू पाटिल मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। वह शादीशुदा है लेकिन उसकी पत्नी उसकी बिगड़ती मानसिक स्थिति के चलते कुछ समय पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की मानसिक स्थिति की भी मेडिकल जांच कराई जा रही है।

Toxic Cough Syrup : बैतूल में 2 मेडिकल स्टोर सील, कलेक्टर ने 131 दवाखानों की कराई जांच

Betul Collector orders inspection of 131 pharmacies

Toxic Cough Syrup : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में छिंदवाड़ा के Coldrif कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर 131 दवा दुकानों और एजेंसियों पर छापेमारी हुई। जांच में पता चला कि Coldrif सिरप पिछले 13 वर्षों से जिले में नहीं बिका। दो मेडिकल स्टोर सील किए गए। The Bads of Bollywood : समीर वानखेड़े ने बढ़ाई शाहरुख खान की मुसीबत, रेड चिलीज-नेटफ्लिक्स को कोर्ट का समन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े ने दुकानों की सूची सौंपी। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और बीएमओ की संयुक्त टीम ने जांच की। आमला ब्लॉक के बोरदेही में बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे की टीम ने जगन्नाथ यदुवंशी का दुकान-क्लिनिक और मोहबे का क्लिनिक-लैब सील किया। यह अभियान दूषित दवाओं को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण है। Rajgarh News : मंडी में किसानों ने किया जोरदार हंगामा, पर्ची व्यवस्था से नाराज होकर किया गेट बंद और लगाया जाम एसडीएम अभिजीत सिंह के नेतृत्व में बैतूल में मेडिकल एजेंसियों और दुकानों की गहन जांच हुई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ‘Coldrif’ सिरप की जिले में न तो कोई एजेंसी है और न ही पिछले 13 वर्षों से इसकी बिक्री हुई है। यह कार्रवाई जामुन बिछुआ गांव के मृतक बालक गर्मित की मां फूलकली की शिकायत के आधार पर की गई। इसके अलावा मोहबे का क्लिनिक और लैब सील किया गया है। वह बगैर अनुमति लैब और क्लिनिक चला रहा था। Sehore News : RSS पदाधिकारी से अभद्रता, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव, SI लाइन अटैच प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सिरप पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं।

Rajgarh News : मंडी में किसानों ने किया जोरदार हंगामा, पर्ची व्यवस्था से नाराज होकर किया गेट बंद और लगाया जाम

Farmers created ruckus in market Rajgarh News

Rajgarh News : राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की खिलचीपुर कृषि उपज मंडी में बुधवार को किसानों ने वबाल काट दिया है। जानकारी के मुताबिक, किसानों ने प्रवेश पर्ची लेने में दिक्कत होने के बाद मण्डी गेट बंद कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। लगभग आधे- एक घंटे तक जाम लगा रहा। Rajgarh News : मंडी में किसानों ने किया जोरदार हंगामा, पर्ची व्यवस्था से नाराज होकर किया गेट बंद और लगाया जाम जानकारी के अनुसार, भूतियाबे गांव के किसान ने बताया कि वह सोयाबीन बेचने के लिए ट्रैक्टर लेकर मंडी आए थे, लेकिन प्रवेश पर्च कटवाने के लिए लंबी लाइन में खड़ा रहना उन्हें भारी समस्या लगने लगी। यदि उनके ट्रैक्टर से उपज चोरी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इसी मांग को लेकर किसानों ने नीलामी स्थल पर पर्ची कटने की व्यवस्था की मांग की और जाम लगा दिया। The Bads of Bollywood : समीर वानखेड़े ने बढ़ाई शाहरुख खान की मुसीबत, रेड चिलीज-नेटफ्लिक्स को कोर्ट का समन सूचना मिलते ही खिलचीपुर टीआई उमाशंकर मुकाती पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों और मंडी सचिव गोवर्धन लाल दांगी के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनी। इसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अब प्रवेश पर्ची सीधे नीलामी स्थल पर ही कटेगी, जिससे किसानों को घंटों लाइन में खड़े नहीं रहना पड़ेगा।

MP Poster War : मोहम्मद और महाकाल के बाद आई लव कांस्टीट्यूशन, कांग्रेस नेता ने कहा- संविधान देश की एकता का आधार

I Love the Constitution Poster

MP Poster War : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हाल के ‘I Love Mohammad’ बैनर विवाद के बाद एक नया पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने ‘I Love Constitution’ पोस्टर जारी किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पोस्टर चंदन नगर क्षेत्र के नूरी मस्जिद के पास ‘I Love Mohammad’ बैनर के जवाब में आया, जिसके बाद ‘I Love Mahakal’ स्टेटस ट्रेंड कर रहे थे। Narmadapuram Protest : आदिवासी संगठन आज निकालेगा ‘हक अधिकार रैली’, ताकू प्रूफ रेंज विस्तार के विरोध में प्रदर्शन पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने बताया कि देश में बढ़ रही नफरत और सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए यह पोस्टर जारी किया है। देश का संविधान ही सभी नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और सुरक्षा का अधिकार देता है। यही संविधान देश की एकता और अखंडता का सबसे बड़ा आधार है। Bhavantar Yojana : क्या है भावांतर योजना? 17 अक्टूबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, राजगढ़ 11 हजार से ज्यादा पंजीयन राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि इंदौर में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत धार्मिक उन्माद फैलाने और दंगे भड़काने की कोशिश की जा रही है। ऐसे देशविरोधी तत्वों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। देशद्रोह की धाराओं में FIR दर्ज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता हमेशा शांति, सद्भाव और भाईचारे की मिसाल रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे संविधान की मर्यादा, एकता और अमन बनाए रखने में सहयोग करें। यह पोस्टर देशहित और जनहित में जारी किया है। हमारा संदेश है कि संविधान ही हमारा धर्म और देश की आत्मा है। The Bads of Bollywood : समीर वानखेड़े ने बढ़ाई शाहरुख खान की मुसीबत, रेड चिलीज-नेटफ्लिक्स को कोर्ट का समन बता दें कि, इससे पहले, इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र स्थित नूरी मस्जिद के सामने गणेश नगर इलाके में ‘I LOVE MOHAMMAD’ (आई लव मोहम्मद) लिखा बैनर लगाया गया था। इस पर विहिप नेताओं ने पुलिस से शिकायत की थी और बैनर हटाने की मांग की थी।मामला गर्माने के बाद शहर में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘आई लव महाकाल’ के स्टेटस भी लगाए थे।

Bhavantar Yojana : क्या है भावांतर योजना? 17 अक्टूबर है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, राजगढ़ 11 हजार से ज्यादा पंजीयन

Bhavantar Yojana

Bhavantar Yojana : राजगढ़। मध्य प्रदेश में सरकार के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए भावांतर योजना चलाई जा रही है। इस योजना के लिए किसान 17 अक्टूबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। राजगढ़ जिले में सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों का पंजीयन तेजी से जारी है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन किसानों तक योजना की जानकारी पहुंचा रहा है। आइये जानते हैं भावांतर योजना क्या है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? MP Road Accident : इंदौर-उज्जैन हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पिता की ऑन द स्पॉट मौत, पत्नी और दो बच्चों की हालत गंभीर अब तक 11,902 किसानों ने कराया पंजीयन जानकारी के मुताबिक, अब तक राजगढ़ जिले में कुल 11,902 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। इनमें नरसिंहगढ़ में 3,650, पचोर में 1,802, जीरापुर में 1,368, सारंगपुर में 1,372, सुठालिया में 975, राजगढ़ में 655, ब्यावरा में 835, खिलचीपुर में 711 और खुजनेर में 534 किसान शामिल हैं। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे गांव-गांव जाकर शेष पात्र किसानों को योजना की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक किसान भावांतर योजना का लाभ उठा सकें। Cashless Treatment Scheme : कैशलेस उपचार योजना क्या है? डेढ़ लाख तक किसी भी अस्पताल में इलाज होगा FREE क्या है भावांतर योजना ? मध्य प्रदेश के किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम दिलवाने के लिए सरकार के द्वारा भावांतर योजना चलाई जा रही है। यह योजना मुख्य रूप से सोयाबीन किसानों के लिए है। जिससे किसनों को सोयाबीन का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके। सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार के द्वारा सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। यानी किसानों को उनकी फसल का इतना दाम तो मिलेगा ही। पहले सरकार के द्वारा गेहूं और का उत्पादन करने वाले किसानों को भी सही दाम दिलाने के लिए प्रयास किए गए हैं। अब सोयाबीन उत्पादन करने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार विशेष फोकस कर रही है। Narmadapuram Protest : आदिवासी संगठन आज निकालेगा ‘हक अधिकार रैली’, ताकू प्रूफ रेंज विस्तार के विरोध में प्रदर्शन भावांतर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन योजना के लिए सोयाबीन उत्पादन करने वाले किसान बढ़-चढ़कर रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन 3 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जो 17 अक्टूबर तक किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत किसान 24 अक्टूबर 2025 से लेकर 15 जनवरी 2026 तक लाभ ले पाएंगे। योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ग्राम स्तर पर जनपद पंचायत, तहसील, कार्यालय के माध्यम से की जा रही है। Sehore News : RSS पदाधिकारी से अभद्रता, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव, SI लाइन अटैच पंजीकरण के बाद होगा सत्यापन योजना का लाभ पात्र किसानों को मिले इसके लिए सरकार के द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया भी की जाएगी। राजस्व विभाग के द्वारा जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उनके रकबे के सत्यापन की प्रक्रिया होगी। इसके बाद लाभ की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी। योजना के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

Sehore News : RSS पदाधिकारी से अभद्रता, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव, SI लाइन अटैच

Sehore News

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले के तूल पकड़ने का बाद एक्शन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीहोर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। RSS के वरिष्ठ प्रचारक के साथ अभद्र व्यवहार की घटनाक्रम का पता लगते ही संघ के स्वयंसेवक और बजरंग दल के करकताओं ने थाने का घेराव किया था। इतना ही नहीं जमकर नारेबाजी की थी। MP Road Accident : इंदौर-उज्जैन हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पिता की ऑन द स्पॉट मौत, पत्नी और दो बच्चों की हालत गंभीर ये है पूरा मामला दरअसल, बीते दिन मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात 12 अक्टूबर को होने वाले आरएसएस के पथ संचलन की तैयारियों का जायजा लेने संघ के वरिष्ठ प्रचारक शावस्त सक्सेना बाल विहार मैदान पहुंचे थे। तैयारियों का जायजा लेने के बाद लौटते समय रास्ते में उन्हें कोतवाली में पदस्थ एसआई कौशलेंद्र सिंह ने रोककर गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया। MP News : मछली के परिवार के बैंक खाते डिफ्रीज, जस्टिस विशाल मिश्रा ने एकतरफा कार्रवाई पर उठाए सवाल प्रचारक ने बताया कि इस दौरान उन्होंने एसआई को अपना परिचय भी दिया और बताया कि वह संघ के आयोजन से जुड़े कार्य का जायजा लेने आये हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। संघ के सदस्यों ने बताया कि, जब एसआई कौशलेंद्र सिंह ने वरिष्ठ प्रचारक शावस्त सक्सेना के साथ बदतमीजी की उस समय एसआई नशे की हालत में थे। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही पुलिस से मेडिकल कराने की मांग की, लेकिन रात में मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया। Cashless Treatment Scheme : कैशलेस उपचार योजना क्या है? डेढ़ लाख तक किसी भी अस्पताल में इलाज होगा FREE जब इस घटना की जानकारी संघ, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों को मिली तो मिलते ही मंगलवार को कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने एसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और मेडिकल कराने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने एसआई को देर रात ही लाइन अटैच कर दिया। एएसपी सुनीता रावत ने बताया, एसआई कौशलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

The Bads of Bollywood : समीर वानखेड़े ने बढ़ाई शाहरुख खान की मुसीबत, रेड चिलीज-नेटफ्लिक्स को कोर्ट का समन

Shah Rukh Khan and Sameer Wankhede

The Bads of Bollywood : नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर एक मुकदमे पर रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स को समन जारी किया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया जब वानखेड़े ने अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज एंटरटेनमेंट लिमिटेड के खिलाफ उनके बेटे आर्यन खान की निर्देशन में बनी पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया। MP News : मछली के परिवार के बैंक खाते डिफ्रीज, जस्टिस विशाल मिश्रा ने एकतरफा कार्रवाई पर उठाए सवाल दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान, उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स को एक मानहानि के मुकदमे में नोटिस जारी किया है। यह मुकदमा आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दायर किया है। वानखेड़े का आरोप है कि वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स, एक्स , गूगल, मेटा और अन्य को सात दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। अदालत ने याचिकाकर्ता से सभी प्रतिवादियों को याचिका की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है। वानखेड़े ने 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है, जो वे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करना चाहते हैं। Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति समीर वानखेड़े की याचिका में क्या समीर वानखेड़े की याचिका में कहा गया है कि यह सीरीज नशीली दवाओं के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को गलत तरीके से दिखाती है, जिससे लोगों का कानून पर भरोसा कम होता है। याचिका में यह भी कहा गया है कि सीरीज को जानबूझकर वानखेड़े की छवि खराब करने के लिए बनाया गया, खासकर जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है। Delhi News : सनातन का अपमान नहीं सहेंगे…सुप्रीम कोर्ट में वकील ने CJI की ओर फेंका जूता अदालत ने अभी कोई अंतरिम आदेश नहीं दिया है और वानखेड़े की उस मांग पर भी जवाब मांगा है, जिसमें कुछ वेबसाइटों से कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री हटाने की बात कही गई है।

MP News : मछली के परिवार के बैंक खाते डिफ्रीज, जस्टिस विशाल मिश्रा ने एकतरफा कार्रवाई पर उठाए सवाल

Jabalpur High Court

MP News : जबलपुर। गैंगस्टर यासीम अहमद उर्फ मछली के पारिवारिक सदस्यों ने बैंक खाते फ्रीज किये जाने और मकान तोड़ने की कार्रवाई होने पर मध्य प्रदेश शासन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया था कि उनके खिलाफ सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हाईकोर्ट जस्टिस विशाल मिश्रा ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश में कहा है कि भोपाल कलेक्टर और डीसीपी क्राईम ने व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर स्वीकार किया है कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ पूर्व में कोई अपराध दर्ज नहीं है। ऐसे में याचिकाकर्ताओं के बैंक खातों को डिफ्रीज किया जाये और RBI के दिशा-निर्देशानुसार ही बैंक खाते से रकम का लेनदेन कर सकते हैं। Narmadapuram Protest : आदिवासी संगठन आज निकालेगा ‘हक अधिकार रैली’, ताकू प्रूफ रेंज विस्तार के विरोध में प्रदर्शन सिर्फ मछली के परिवार को निशाना बनाया यासीन अहमद उर्फ मछली के परिवार ने याचिका में कहा कि पुलिस-प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की। अन्य लोगों ने भी सरकारी जमीन पर निर्माण किया, लेकिन सिर्फ उनके मकान तोड़े गए। बैंक खाते फ्रीज और ईमेल आईडी ब्लॉक से व्यवसाय ठप। शस्त्र लाइसेंस निलंबित। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि उनके खिलाफ कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं। कलेक्टर-DCP ने दी सफाई जस्टिस विशाल मिश्रा ने भोपाल कलेक्टर और DCP क्राइम को तलब किया। दोनों ने माना कि याचिकाकर्ताओं का कोई पुराना अपराध दर्ज नहीं। वर्तमान में एक प्रकरण में उनकी भूमिका की जाँच चल रही है। सरकार ने कहा कि सभी खाते फ्रीज नहीं किए; एक याचिकाकर्ता के खाते में मुख्य अभियुक्त से बड़ा लेन-देन हुआ। CrPC धारा 102 के तहत संदिग्ध लेन-देन की जाँच के लिए खाते फ्रीज किए गए। मकान तोड़ने की कार्रवाई की रिपोर्ट के लिए समय माँगा। MP Road Accident : इंदौर-उज्जैन हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, पिता की ऑन द स्पॉट मौत, पत्नी और दो बच्चों की हालत गंभीर TDS भुगतान, पार्टनरशिप में लेन-देन याचिकाकर्ताओं ने कहा कि संदिग्ध लेन-देन पर TDS भुगतान किया गया। एक याचिकाकर्ता पार्टनरशिप में था, इसलिए लेन-देन हुआ। फ्रीज खातों से व्यवसाय प्रभावित। जस्टिस मिश्रा ने बैंक खाते डिफ्रीज करने का आदेश दिया, लेकिन पुलिस को जाँच में आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर कार्रवाई की छूट दी। कोर्ट ने मकान तोड़ने की कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट माँगी। याचिकाकर्ताओं का आरोप: अन्य अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं, सिर्फ मछली परिवार निशाने पर। यह प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। Bhopal Breaking News : भोपाल के दवा बाजार में FDA की रेड , प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ की 80 बॉटल्स जब्त CrPC धारा 102 संदिग्ध लेन-देन पर खाता फ्रीज की अनुमति देती है, लेकिन कोर्ट ने RBI दिशा-निर्देशों के तहत लेन-देन की छूट दी। यह फैसला व्यक्तिगत स्वतंत्रता और प्रशासनिक जवाबदेही को संतुलित करता है।

Narmadapuram Protest : आदिवासी संगठन आज निकालेगा ‘हक अधिकार रैली’, ताकू प्रूफ रेंज विस्तार के विरोध में प्रदर्शन

Haq Adhikar Rally

Narmadapuram Protest : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में आज आदिवासी संगठन ‘हक अधिकार रैली’ निकलेगा। आदिवासी समुदाय जल, जंगल और जमीन के अधिकार की रक्षा को लेकर यह रैली निकाली जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सीपी प्रूफ रेंज ताकू विस्तार के विरोध में आदिवासी संगठन दोपहर 12 बजे ‘हक अधिकार रैली’ कलेक्टोरेट तक आयोजित करेंगे। रैली गुप्ता ग्राउंड से कलेक्टोरेट तक जाएगी। आंदोलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आदिवासियों के शामिल होने की उम्मीद है। Narmadapuram Protest : आदिवासी संगठन आज निकालेगा ‘हक अधिकार रैली’, ताकू प्रूफ रेंज विस्तार के विरोध में प्रदर्शन साधपुर हाट बाजार में ग्रामीणों ने योजना का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने साफ कहा कि “गांव उजाड़ने वाली योजना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगी।” इसके पहले 16 गांवों के ग्रामीणों ने बैनर लेकर रैली निकाली थी। रैली में उन्होंने “प्रस्तावित प्रूफ रेंज विस्तार रद्द करो”, “विधायक-सांसद होश में आओ”, “गांव उजाड़ना बंद करो” जैसे नारे लगाए। आदिवासी नेता कपिल खंडेलवार, दुलेश उइके और फागराम इस विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका में रहे। Farmers Tractor Rally : सिंहस्थ सड़क परियोजना का विरोध करेंगे किसान, ट्रैक्टर लेकर आज उतरेंगे सड़कों पर इटारसी स्थित केंद्रीय परीक्षण संस्थान (CPE) का ताकू में प्रूफ रेंज है। यहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने गोलों और अन्य उत्पादों की टेस्टिंग होती है। यह रेंज 55 साल पुरानी है। अब इसे विस्तार देने का प्रस्ताव है, जिसमें आसपास की ग्रामीण भूमि रेंज क्षेत्र में शामिल होगी। पिछले दिनों केसला क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों की ग्राम सभाओं में ताकू प्रूफ रेंज विस्तार योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए थे। Cough Syrup Scam : किडनी खराब होने से 9 बच्चों का इलाज नागपुर में जारी, CM मोहन यादव ने खर्च वहन का ऐलान रेंज के दक्षिण में 12 किलोमीटर और पश्चिम में 8 किलोमीटर तक विस्तार प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित विस्तार में कुल 22,205 हेक्टेयर भूमि शामिल है, जिससे लगभग 49 गांवों की 34,500 से अधिक आबादी प्रभावित हो सकती है।