Vidisha News : विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बजरिया हनुमान मंदिर रोड के तोपपुरा इलाके में चौकसे परिवार के घर में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। बुजुर्ग महिला गीता बाई चौकसे को पिस्टल की नोक पर धमकाकर उन्होंने घर से सोना-चांदी के कीमती गहने लूट लिए। यह वारदात इतनी सुनियोजित थी कि बदमाशों ने किसी तरह की चूक नहीं की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना
रविवार रात का समय था, जब तोपपुरा इलाके में चौकसे परिवार का घर शांतिपूर्ण नींद में डूबा हुआ था। गीता बाई चौकसे, जो उम्र के इस मोड़ पर शांति से जीवन व्यतीत कर रही थीं, घर के अंदर अकेली थीं। उनके पति उस समय आगे के कमरे में सो रहे थे। अचानक दो नकाबपोश युवक घर में घुस आए। उनके हाथों में कट्टा था, जिसे देखते ही गीता बाई के होश उड़ गए।
बदमाशों ने पिस्टल तानकर उन्हें धमकाया, “जेवर निकालो वरना गोली मार देंगे।” गीता बाई ने डर के मारे विरोध नहीं किया। गीता बाई ने कांपते हाथों से अलमारी खोली और वहां रखे सोने-चांदी के गहने बदमाशों को सौंप दिए। लेकिन लुटेरे यहीं नहीं रुके। उन्होंने महिला के गले से मंगलसूत्र और कानों से झुमके भी उतरवा लिए। पूरा वाकया महज कुछ मिनटों का था, लेकिन इन पलों में गीता बाई की जिंदगी थम सी गई।
इसी बीच घर के बाहर बैठे उनके बेटे निलेश चौकसे को कुछ हरकत की आवाज सुनाई दी। वे फौरन अंदर दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश पीछे के दरवाजे से फरार हो चुके थे। निलेश ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने लगभग 7-8 तोला सोना और करीब 4 किलो चांदी के गहने लूटे हैं। इनकी कीमत बाजार दर से कई लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना के समय परिवार की बहुएं मायके में किसी समारोह में गई हुई थीं, जिसके कारण घर में और लोग मौजूद नहीं थे। अगर वे घर पर होतीं, तो शायद हालात और बिगड़ सकते थे।
MP Crime News : पिता ने बेटे को चिकन देने किया इंकार, गुस्साए बेटे ने ले ली पिता की जान
नाकेबंदी और फिंगरप्रिंट जांच से तलाश तेज
लूट की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने भी व्यक्तिगत रूप से दौरा किया और पूरे विदिशा शहर में नाकेबंदी के आदेश दिए। वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई है, और आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया।
थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया, “हमने गीता बाई और निलेश के बयान दर्ज कर लिए हैं। बदमाशों का चेहरा नकाब से ढका था, लेकिन दाढ़ी वाला विवरण महत्वपूर्ण है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हम वादा करते हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
Sehore News : बुधनी घाट पर स्नान के दौरान तीन युवक डूबे, एक रेस्क्यू; दो की तलाश जारी
पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 (लूट) और 452 (घर में घुसकर अपराध) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष टीम गठित की है, जो अपराधियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच कर रही है। फिलहाल, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि सुराग मिल चुके हैं।