Sehore Robbery Case : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज इलाके में बुधवार सुबह (24 सितंबर 2025) एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। खेमवती साहू (उम्र 60 वर्ष) नाम की महिला अपने नाती को स्कूल बस में बैठाने के बाद मॉर्निंग वॉक पर निकलीं, तभी एमपीईबी ऑफिस के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चालाकी से उनके सोने के जेवर छीन लिए।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7:15 बजे की है और चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। महिला ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘पुलिस चेकिंग’ का झांसा देकर धोखा
शाहगंज के निवासी खेमवती साहू रोजाना की तरह सुबह नाती को स्कूल बस में बिठाने के बाद एमपीईबी ऑफिस के पास मॉर्निंग वॉक पर थीं। तभी दो बाइक सवार युवक रुके, और महिला से कहा, “आंटी जी, आगे पुलिस चेकिंग चल रही है। जेवर उतारकर साड़ी के पल्लू में बांध लीजिए, वरना समस्या हो सकती है।”
भरोसा करते हुए खेमवती ने अपना सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और अंगूठी निकाल दी। बदमाशों ने चालाकी से नकली गहने पल्लू में बांध दिए और असली जेवरात लूटकर बाइक पर फरार हो गए।
घर लौटकर जब खेमवती ने जेवर चेक किए, तो नकली गहनों का राज खुल गया। उन्होंने तुरंत परिजनों को बताया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने पुष्टि की, “चोरी हुए जेवरात की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये है। यह जालसाजी का साफ मामला है।”
एसडीओपी रवि शर्मा ने कहा, “पुलिस टीम जांच में जुटी है। बदमाशों की बाइक का नंबर और सीसीटीवी फुटेज ट्रैक कर रहे हैं। जल्द गिरफ्तारी होगी।”
खेमवती के बेटे ने बताया, “मां रोजाना वॉक पर जाती हैं स्वास्थ्य के लिए। आज बदमाशों ने भरोसे का फायदा उठाया।” परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR
जल्द गिरफ्तारी का भरोसा
सांची थाने में IPC की धारा 420 (जालसाजी) और 392 (डकैती) के तहत मामला दर्ज हुआ है। एसडीओपी शर्मा ने कहा, “बाइक सवारों का वर्णन मिल गया है – एक काला जैकेट पहने, दूसरा सफेद शर्ट। आसपास के सीसीटीवी चेक हो रहे हैं।”
पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की है, और मुखबिरों से जानकारी मांगी है। थाना प्रभारी चौहान ने आश्वासन दिया कि 48 घंटे में आरोपी पकड़े जाएंगे।