Faizan Machli Arrested : कुख्यात अपराधी फैजान मछली गिरफ्तार, ड्रग तस्कर यासीन से जुड़े मछली के तार

Faizan Machli Arrested for Firing in Bhopal : भोपाल। राजधानी भोपाल के बुधवारा इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात (23-24 सितंबर 2025) को कुख्यात अपराधी फैजान मछली ने 1.5 लाख रुपये के लेन-देन विवाद में फायरिंग कर दहशत फैला दी। फैजान ड्रग तस्कर यासीन मछली का करीबी बताया जा रहा है। फैजान ने हवा में 8 राउंड गोली चलाकर दानिश बेग के भाई शारिक पर लात-मुक्कों से हमला किया। घटना दानिश के चाय-बिरयानी होटल के सामने घटी, जहां तीनों भाई बैठे थे। पुलिस ने बुधवार सुबह फैजान को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से देसी कट्टा जब्त किया। फैजान पर पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया जा सकता है। होटल के बाहर लेन-देन का विवाद बुधवारा के खजांची वाली गली में रहने वाले दानिश बेग (30 वर्ष, पिता जफर बेग) चाय और बिरयानी का होटल चलाते हैं। मंगलवार रात करीब 1:15 बजे दानिश, उनका बड़ा भाई शारिक बेग और शारिक का दोस्त फरहान घर के सामने बैठे थे। तभी फैजान मछली दो अन्य साथियों के साथ एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर पहुंचा। फैजान ने 1.5 लाख रुपये के पुराने लेन-देन को लेकर अभद्रता शुरू कर दी। शारिक ने विरोध किया, तो गुस्साए फैजान ने हवा में 8 राउंड फायरिंग कर दी। गोली की आवाज से इलाका थर्रा गया। इसके बाद फैजान ने शारिक पर लात-मुक्कों से हमला किया और धमकी देकर भाग गया। Supreme Court : MP OBC 27% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की तल्खी, ‘हम तैयार हैं, आप नहीं’, सुनवाई 8 अक्टूबर को दानिश ने बताया, “भाई ने सिर्फ सही कहा कि पैसा समय पर लौटाओ, तो फैजान ने गोली चला दी। हमारी जिंदगी खतरे में पड़ गई।” फरहान ने कहा, “रात का समय था, आसपास लोग सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर सब जाग गए।” घटना के बाद भाई-बहन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। फैजान गिरफ्तार और कट्टा जब्त शिकायत मिलते ही टीआई काशीराम कुशवाह की टीम ने बुधवार तड़के फैजान को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से देसी कट्टा जब्त कर लिया गया। टीआई ने कहा, “फैजान से पूछताछ हो रही है – कट्टा किससे खरीदा, कितने में लिया।” Sehore Robbery Case : मॉर्निंग वॉक पर ठगी का शिकार हुई महिला, पुलिस चेकिंग के बहाने लूटे लाखों के जेवर मामला बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 296(125A) (अभद्रता), 351(2) (हमला), 3(5) (समूह में अपराध) और आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत दर्ज हुआ है। फैजान पर पहले से बलवा, मारपीट, फायरिंग और अनैतिक कार्यों के 8 केस दर्ज हैं। वह यासीन मछली गैंग का कुख्यात सदस्य है, जो ड्रग्स और अवैध हथियारों का कारोबार चलाता है। पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ने का संकेत दिया, लेकिन पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं। ड्रग्स, फायरिंग और अवैध कारोबार फैजान मछली भोपाल के कुख्यात ‘मछली परिवार’ का हिस्सा है, जो ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों और जमीन कब्जे के लिए जाना जाता है। परिवार के 9 भाई (शारिक, यासीन, शाहिद आदि) पर 50 से ज्यादा आपराधिक केस हैं। Navratri Garba Festival 2025 : भोपाल के बाद अब विदिशा में भी गरबा उत्सव में सनातनी ही अलाउड, आधार कार्ड के साथ तिलक अनिवार्य हाल ही में मोहन सरकार ने उनके अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया था। यासीन मछली पर ड्रग्स, रेप, POCSO और आर्म्स एक्ट के 12 केस हैं। फैजान का यह हमला गैंग की गुंडागर्दी का नया अध्याय है। स्थानीय लोग डरते हैं – एक निवासी ने कहा, “बुधवारा में रात में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं।”
Rewa News : CMHO कार्यालय में लेखापाल की मौज, कांग्रेस का ‘सरकारी दामाद’ तंज, तस्वीरें वायरल

MP Rewa CMHO office Viral Photo : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें जिला लेखापाल संतोष तिवारी ड्यूटी के दौरान कार्यालय के चैंबर में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। यह घटना मंगलवार (23 सितंबर 2025) की बताई जा रही है। वायरल तस्वीर ने सरकारी कार्यालयों में लापरवाही और जवाबदेही की कमी को उजागर कर दिया है, जहां जनता को घंटों इंतजार करना पड़ता है, वहीं अधिकारी आराम से सोते हैं। फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस ने इसे ‘सरकारी दामादों की मनमानी’ बताकर हमला बोला है। Supreme Court : MP OBC 27% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की तल्खी, ‘हम तैयार हैं, आप नहीं’, सुनवाई 8 अक्टूबर को वायरल तस्वीर का पूरा मामला रीवा CMHO कार्यालय में जिला लेखापाल संतोष तिवारी ड्यूटी के समय चैंबर में आराम कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, तिवारी ने कार्यालय के चैंबर को सोने के लिए उपयोग किया, जबकि बाहर मरीज और अन्य लोग इंतजार कर रहे थे। जब अन्य कर्मचारियों ने उन्हें टोका कि “यह कार्यालय है, नींद पूरी करने की जगह नहीं,” तो संतोष तिवारी ने किसी से न डरने की बात कही। इससे कार्यालय में तनाव का माहौल बन गया। कर्मचारियों ने गुस्से में उनकी तस्वीर खींच ली और मीडिया को भेज दी। वायरल तस्वीर में तिवारी कुर्सी पर लेटे आराम करते साफ दिख रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है। Sehore Robbery Case : मॉर्निंग वॉक पर ठगी का शिकार हुई महिला, पुलिस चेकिंग के बहाने लूटे लाखों के जेवर कांग्रेस का तीखा प्रहार कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने वायरल तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जिस तरह ये अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी टाइम में आराम फरमा रहे हैं, उन्हें देखकर समझ आता है कि जनता आज क्यों परेशान और त्रस्त है। जनता क्यों अधिकारियों के दफ्तरों के भीतर घंटों इंतजार करने को मजबूर है? क्योंकि ये AC चलाकर भीतर आराम से सो रहे हैं। इन्हें जनता की फिक्र नहीं, ये सरकारी दामाद हैं।” शर्मा ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की, और कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नंगा चेहरा है। कांग्रेस ने इसे राज्यव्यापी समस्या बताते हुए अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाओं की जांच की मांग की। Baba Chaitanyananda : कौन है बाबा चैतन्यानंद? 15 लड़कियों को बनाया शिकार, पीड़िता बोली- वार्डन और बाबा की मिलीभगत प्रशासन की चुप्पी अभी तक संतोष तिवारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) समेत अन्य अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
Supreme Court : MP OBC 27% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की तल्खी, ‘हम तैयार हैं, आप नहीं’, सुनवाई 8 अक्टूबर को

Hearing in Supreme Court on OBC Reservation : मध्यप्रदेश। प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देने के विवादास्पद मामले में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (24 सितंबर 2025) को शुरू होने वाली रोजाना सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार और अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी की अंतरिम स्टे हटाने की मांग को खारिज करते हुए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के वकीलों को दस्तावेजों का अध्ययन करने के लिए समय दे दिया। सुनवाई अब 8 अक्टूबर से होगी और कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि, “हम तैयार हैं, आप नहीं।” क्या हुआ सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई की शुरुआत की, जहां मध्य प्रदेश सरकार और अटॉर्नी जनरल ने 27% OBC आरक्षण पर लगे अंतरिम स्टे को हटाने की मांग की। सरकार की ओर से वकील पी. विल्सन ने कहा कि यह मामला ‘प्रथम दृष्टया’ है और स्टे हटाकर तत्काल लागू किया जाए लेकिन सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की ओर से वकील पूजा धर और सुधीर लेखी ने आपत्ति जताई। Sehore Robbery Case : मॉर्निंग वॉक पर ठगी का शिकार हुई महिला, पुलिस चेकिंग के बहाने लूटे लाखों के जेवर उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को ही सरकार ने 15 हजार पेज के दस्तावेज सौंपे हैं, जिनमें ओबीसी आरक्षण के पक्ष में ‘असाधारण परिस्थितियों’ का डाटा, सामाजिक भागीदारी रिपोर्टें और प्रशासनिक आंकड़े शामिल हैं। वकीलों ने अध्ययन के लिए समय मांगा। कोर्ट ने सहमति जताते हुए सुनवाई 8 अक्टूबर के लिए टाल दी, और बेंच ने कटाक्ष किया- “हम मामले को लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप लोग तैयार नहीं हैं। आप लगातार अंतरिम राहत की मांग कर रहे हैं, लेकिन हम स्थिति साफ कर चुके हैं। सभी रुके हुए हैं, कोई आगे बढ़कर पहल नहीं कर रहा।” कोर्ट ने मामले को ‘टॉप ऑफ द बोर्ड’ में रखा, ताकि अगली सुनवाई में प्राथमिकता मिले। MP Crime News : बैतूल में अकाउंटेंट का फंदे पर लटका मिला शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस सॉलिसिटर जनरल की अपील सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से मध्य प्रदेश के OBC आरक्षण केस को छत्तीसगढ़ के समान केस से अलग करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की परिस्थितियां अलग हैं, इसलिए अलग-अलग सुनवाई होनी चाहिए। कोर्ट ने इस पर विचार करने का भरोसा दिया। ‘संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई जारी’ सुनवाई के बाद OBC महासभा ने बयान जारी कर कहा, “आज की कार्यवाही 27% आरक्षण बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हम संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेंगे।” महासभा ने सरकार के दस्तावेजों का स्वागत किया, लेकिन सामान्य वर्ग की आपत्ति को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने इंदिरा साहनी मामले (1992) का हवाला देते हुए स्पष्ट किया है कि 50% आरक्षण सीमा से अधिक आरक्षण के लिए ‘असाधारण परिस्थितियां’ सिद्ध करनी होंगी। मध्य प्रदेश में वर्तमान आरक्षण SC-ST के 36% और OBC के 14% है। 2019 में कमलनाथ सरकार ने OBC को 27% करने का कानून बनाया, लेकिन हाईकोर्ट में चुनौती पर स्टे लग गया। Navratri Garba Festival 2025 : भोपाल के बाद अब विदिशा में भी गरबा उत्सव में सनातनी ही अलाउड, आधार कार्ड के साथ तिलक अनिवार्य 2023 में मोहन यादव सरकार ने इसे फिर लागू करने की कोशिश की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में मामला अटका। 12 अगस्त को कोर्ट ने रोजाना सुनवाई का आदेश दिया लेकिन 15 हजार पेज के दस्तावेजों ने इसे टाल दिया। बता दें कि, मध्य प्रदेश में 13% भर्तियां रुकी हुई हैं, क्योंकि OBC आरक्षण स्पष्ट नहीं।
MP Crime News : बैतूल में अकाउंटेंट का फंदे पर लटका मिला शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

MP Crime News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चक्कर रोड मोती वार्ड में बुधवार सुबह (24 सितंबर 2025) एक दर्दनाक घटना ने इलाके को सन्नाटे में डुबो दिया। स्थानीय अकाउंटेंट प्रदीप उर्फ पप्पू बारंगे (58 वर्ष) का शव उनके ही घर की पहली मंजिल पर सीढ़ी के पास फंदे पर लटका मिला। शव की हालत देखकर पुलिस को संदेह हुआ- उनके हाथ की नस कटी हुई थी और कमरे से खून से भरा एक डिब्बा भी बरामद हुआ। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रदीप की पत्नी बीमा कंपनी में नौकरी करती हैं, बेटी नोएडा में रहती है और बेटा एम्स में डॉक्टर है। परिवार का कहना है कि प्रदीप कुछ समय से पारिवारिक विवादों से परेशान थे। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है, लेकिन नस काटने और फंदे के बीच खून के धब्बे न मिलने से हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। Sehore Robbery Case : मॉर्निंग वॉक पर ठगी का शिकार हुई महिला, पुलिस चेकिंग के बहाने लूटे लाखों के जेवर ये है पूरा मामला बुधवार सुबह करीब 7 बजे प्रदीप के परिवार ने उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन पहली मंजिल पर सीढ़ी के पास फंदे पर लटका शव देखकर चीखें गूंज उठीं। शव पर फंदे के निशान साफ थे, लेकिन दाहिने हाथ की नस कटी हुई थी। कमरे में एक खून से भरा प्लास्टिक डिब्बा मिला, जो संभवतः नस काटने के बाद रखा गया था। बिस्तर पर सर्जिकल ब्लेड का रैपर भी बरामद हुआ। प्रदीप अकाउंटेंसी का काम करते थे, और परिवार आर्थिक रूप से सक्षम था। पत्नी का कहना है, “पप्पू कुछ दिनों से चुपचाप रहते थे। पारिवारिक बातों से परेशान लगते थे, लेकिन कभी कुछ कहा नहीं।” बेटे-बेटी को सूचना मिलते ही वे बैतूल पहुंचे। Baba Chaitanyananda : कौन है बाबा चैतन्यानंद? 15 लड़कियों को बनाया शिकार, पीड़िता बोली- वार्डन और बाबा की मिलीभगत कोतवाली थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीन क्राइम यूनिट बुलाई। शव को नीचे उतारकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज बैतूल के पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया। एसपी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में आत्महत्या लग रही है, लेकिन नस काटने के बाद फंदा लगाने तक कमरे या सीढ़ी पर खून के धब्बे न मिलना संदिग्ध है।” परिवार ने सवाल उठाया, “अगर नस कटी थी तो इतना खून बहने के बाद चलने-पढ़ने की हालत कैसे बनी?” पुलिस ने डिब्बा, ब्लेड रैपर और घर के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। Ration Card Survey : ई-केवायसी से बड़ा खुलासा, 15 हजार मृतकों के नाम पर खाया 8.64 करोड़ का राशन, सर्वे में बाहर किए 1570 परिवार पारिवारिक विवादों का एंगल मजबूत है – सूत्रों के अनुसार, प्रदीप की पत्नी से मतभेद थे। जांच में मोबाइल रिकॉर्ड्स और कॉल डिटेल्स चेक हो रही हैं। एसपी ने कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम है।”
Sehore Robbery Case : मॉर्निंग वॉक पर ठगी का शिकार हुई महिला, पुलिस चेकिंग के बहाने लूटे लाखों के जेवर

Sehore Robbery Case : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शाहगंज इलाके में बुधवार सुबह (24 सितंबर 2025) एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। खेमवती साहू (उम्र 60 वर्ष) नाम की महिला अपने नाती को स्कूल बस में बैठाने के बाद मॉर्निंग वॉक पर निकलीं, तभी एमपीईबी ऑफिस के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चालाकी से उनके सोने के जेवर छीन लिए। जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7:15 बजे की है और चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। महिला ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Navratri Garba Festival 2025 : भोपाल के बाद अब विदिशा में भी गरबा उत्सव में सनातनी ही अलाउड, आधार कार्ड के साथ तिलक अनिवार्य ‘पुलिस चेकिंग’ का झांसा देकर धोखा शाहगंज के निवासी खेमवती साहू रोजाना की तरह सुबह नाती को स्कूल बस में बिठाने के बाद एमपीईबी ऑफिस के पास मॉर्निंग वॉक पर थीं। तभी दो बाइक सवार युवक रुके, और महिला से कहा, “आंटी जी, आगे पुलिस चेकिंग चल रही है। जेवर उतारकर साड़ी के पल्लू में बांध लीजिए, वरना समस्या हो सकती है।” भरोसा करते हुए खेमवती ने अपना सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और अंगूठी निकाल दी। बदमाशों ने चालाकी से नकली गहने पल्लू में बांध दिए और असली जेवरात लूटकर बाइक पर फरार हो गए। घर लौटकर जब खेमवती ने जेवर चेक किए, तो नकली गहनों का राज खुल गया। उन्होंने तुरंत परिजनों को बताया। थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने पुष्टि की, “चोरी हुए जेवरात की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये है। यह जालसाजी का साफ मामला है।” Baba Chaitanyananda : कौन है बाबा चैतन्यानंद? 15 लड़कियों को बनाया शिकार, पीड़िता बोली- वार्डन और बाबा की मिलीभगत एसडीओपी रवि शर्मा ने कहा, “पुलिस टीम जांच में जुटी है। बदमाशों की बाइक का नंबर और सीसीटीवी फुटेज ट्रैक कर रहे हैं। जल्द गिरफ्तारी होगी।” खेमवती के बेटे ने बताया, “मां रोजाना वॉक पर जाती हैं स्वास्थ्य के लिए। आज बदमाशों ने भरोसे का फायदा उठाया।” परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR जल्द गिरफ्तारी का भरोसा सांची थाने में IPC की धारा 420 (जालसाजी) और 392 (डकैती) के तहत मामला दर्ज हुआ है। एसडीओपी शर्मा ने कहा, “बाइक सवारों का वर्णन मिल गया है – एक काला जैकेट पहने, दूसरा सफेद शर्ट। आसपास के सीसीटीवी चेक हो रहे हैं।” पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की है, और मुखबिरों से जानकारी मांगी है। थाना प्रभारी चौहान ने आश्वासन दिया कि 48 घंटे में आरोपी पकड़े जाएंगे।
Navratri Garba Festival 2025 : भोपाल के बाद अब विदिशा में भी गरबा उत्सव में सनातनी ही अलाउड, आधार कार्ड के साथ तिलक अनिवार्य

Only Sanatanis Are Allowed in Vidisha Navratri Garba Festival 2025 : विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शारदीय नवरात्रि 2025 की धूम के बीच गरबा आयोजनों को लेकर एक नया नियम लागू कर दिया गया है, जिसने स्थानीय स्तर पर चर्चा छेड़ दी है। आयोजक समितियों ने स्पष्ट किया है कि गरबा पंडालों में केवल सनातन धर्म के लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा और प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर ही लोगों को अंदर आने की अनुमति मिलेगी। आयोजकों का कहना है कि यह कदम गरबा के धार्मिक स्वरूप को बनाए रखने और ‘लव जिहाद’ जैसी कथित घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। कार्यक्रम में अश्लील या फिल्मी गीतों पर नृत्य पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और केवल मां भगवती के भजन व पारंपरिक गीतों पर ही गरबा होगा। Navratri Garba Festival 2025 : बिना ID कार्ड गरबा में नो एंट्री आदेश पर बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने, BJP ने किया स्वागत तो कांग्रेस ने जताई आपत्ति सुरक्षा के लिए निजी गार्ड तैनात रहेंगे। यह नियम ब्राह्मण समाज, एकलव्य संगठन और अन्य धार्मिक समूहों द्वारा आयोजित गरबा पर लागू होगा, जो कई वर्षों से विदिशा में परंपरा का हिस्सा हैं। गरबा पूजा है न कि मनोरंजन विदिशा के गरबा आयोजकों ने कहा, “गरबा मां दुर्गा की आराधना का पवित्र माध्यम है, न कि सांस्कृतिक मनोरंजन। इसलिए, इसमें केवल सनातन धर्मावलंबियों को शामिल किया जाएगा।” आधार कार्ड चेकिंग से पहचान सुनिश्चित होगी और तिलक लगाने से धार्मिक भावना बनी रहेगी। आयोजकों ने अपील की कि लोग गरबा की गरिमा बनाए रखें। यह नियम नवरात्रि के पहले दिन (22 सितंबर 2025) से लागू हो गया है। Navratri Garba Festival 2025 : गरबा पंडालों पर लिखा- जिहादियों का आना वर्जित, भोपाल में लगाए विवादित होर्डिंग्स सुरक्षा के इंतजाम कार्यक्रम स्थलों पर निजी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे, जो प्रवेश द्वार पर सतर्कता बरतेंगे। आयोजकों ने कहा, “कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अंदर नहीं घुस सकेगा।” विदिशा में गरबा का इतिहास समृद्ध है – ब्राह्मण समाज और एकलव्य संगठन जैसे समूह सालों से आयोजन करते आ रहे हैं। इस बार के नियमों से आयोजन अधिक व्यवस्थित होंगे, लेकिन सामाजिक सद्भाव पर असर पड़ सकता है। Baba Chaitanyananda : कौन है बाबा चैतन्यानंद? 15 लड़कियों को बनाया शिकार, पीड़िता बोली- वार्डन और बाबा की मिलीभगत मध्य प्रदेश में गरबा नियमों का ट्रेंड यह नियम मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे शहरों में हिंदू संगठनों ने तिलक, कलावा और आधार कार्ड चेकिंग की मांग की है। VHP के अनुसार, “गरबा पूजा है, न कि नृत्य।” विपक्ष ने इसे ‘भेदभाव’ लेकिन आयोजक इसे ‘धार्मिक पवित्रता’ बताया है।
Baba Chaitanyananda : कौन है बाबा चैतन्यानंद? 15 लड़कियों को बनाया शिकार, पीड़िता बोली- वार्डन और बाबा की मिलीभगत

Who is Baba Chaitanyananda : नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में स्थित एक प्रतिष्ठित आश्रम से जुड़े संस्थान में छात्राओं के साथ छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (उर्फ पार्थ सारथी) पर 17 छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ये छात्राएं इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) स्कॉलरशिप पर पोस्ट-ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स कर रही थीं। पुलिस ने छेड़खानी, ब्लैकमेल और धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। क्या है आरोपी बाबा का बैकग्राउंड आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ओडिशा का रहने वाला है और वह पिछले 12 साल से दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के संचालक और केयरटेकर था। यह संस्थान दक्षिण भारत के प्रसिद्ध शृंगेरी शारदा पीठम से संबद्ध है। बाबा खुद को प्रख्यात प्राध्यापक, लेखक, वक्ता, शिक्षाविद् और ‘क्वांटम चेतना’ के प्रतिपादक बताता था। National Ayurveda Day : मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा, राज्य के सभी आयुर्वेद कॉलेजों में पीजी होगा प्रारंभ और 12 नए अस्पताल आरोपी बाबा चैतन्यानंद ने शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए और पीएचडी, कई पोस्ट-डॉक्टरेट डिग्रियां, डी.लिट. और भारत-विदेश के 7 विश्वविद्यालयों से मानद डी.लिट.की उपाधियां भी प्राप्त है। आरोपी बाबा अमेरिका और ब्रिटेन के कॉर्पोरेट गवर्नेंस इंस्टीट्यूट तथा अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के फेलो भी रहा। बाबा भगवद्गीता, उपनिषदों और भारतीय शास्त्रों पर शोध कर रहे थे और नेतृत्व व प्रबंधन पर व्याख्यान देता था। Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR 2009 और 2016 में छेड़खानी के दो मामले पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बाबा पर ओडिशा में पहले से दो छेड़खानी के मामले दर्ज हैं। पहला केस 2009 का है, जब एक महिला ने आश्रम में ही उत्पीड़न का आरोप लगाया था। दूसरा 2016 का, जिसमें एक अन्य शिकायतकर्ता ने ब्लैकमेल और धमकी का दावा किया। ये मामले आश्रमों में उनकी गतिविधियों से जुड़े थे, लेकिन बाबा ने इन्हें रफा-दफा करा लिया था। दिल्ली पुलिस अब इन पुराने केसों की फिर से जांच कर रही है, ताकि आरोपी के पैटर्न को समझा जा सके। Bhopal News : भोपाल नरेला में वोटर लिस्ट अपडेट पर सख्ती, 77 BLO और 4 सुपरवाइजर को नोटिस ब्लैकमेल, धमकी और वॉर्डन की साजिश आश्रम में दो बैच चल रहे थे, जिनमें 35 से ज्यादा छात्राएं थीं। इनमें से 17 ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िताओं के बयानों के अनुसार, बाबा ने अश्लील मैसेज भेजे, जबरन शारीरिक संपर्क साधा, और गाली-गलौज की। छात्राओं ने कोर्ट (पटियाला हाउस कोर्ट) में धारा 164 CrPC के तहत बयान दर्ज कराए, जहां कहा गया कि बाबा उन्हें लगातार ब्लैकमेल करता था। “किसी से बोलोगी तो अंजाम भुगतोगी” ऐसी धमकियां आम थीं। चौंकाने वाली बात कुछ वॉर्डन (महिला स्टाफ) छात्राओं को आरोपी से मिलवाती थीं और दबाव बनाती थीं। 16 पीड़िताओं के बयान अदालत में दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने आश्रम के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं, और हार्ड डिस्क को FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) भेजा है। Itarsi News : तवानगर रोड पर दिखा एक हफ्ते में दूसरी बार बाघ का मूवमेंट, वन विभाग SDO बोले- हमें कोई जानकारी नहीं फरार बाबा की आखिरी लोकेशन मामला दर्ज होते ही बाबा फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह लगातार लोकेशन बदल रहा है और मोबाइल का इस्तेमाल न्यूनतम कर रहा है। आखिरी ट्रेस आगरा (यूपी) के पास से आया। दिल्ली पुलिस ने यूपी STF के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। डीसीपी (साउथवेस्ट) अमित गोयल ने कहा, “आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। कार जब्त हो चुकी है, और जांच तेज है।” फर्जी UN नंबर प्लेट वाली वॉल्वो जांच में एक और सनसनीखेज खुलासा – बाबा की लाल वॉल्वो कार पर फर्जी ’39 UN 1′ नंबर प्लेट लगी थी, जो UN की डिप्लोमेटिक प्लेट का नकली रूप था। पुलिस ने आश्रम के बेसमेंट से कार जब्त की। UN से वेरिफिकेशन पर पता चला कि ऐसा कोई नंबर जारी नहीं हुआ। बाबा ने खुद ही यह फर्जी प्लेट लगवाई थी, शायद विशेषाधिकार का दिखावा करने के लिए। इसके लिए अलग से BNS की धाराओं 345(3) (फर्जी मार्किंग), 318(4) (धोखाधड़ी), 336(3) (जालसाजी) और 340(2) (झूठा दस्तावेज) के तहत केस दर्ज हुआ। MP Road Accidnet : मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 3 की दर्दनाक मौत, 18 से ज्यादा घायल बाबा को निष्कासित, शिकायत दर्ज दक्षिणामन्या श्री शारदा पीठम (शृंगेरी आश्रम) ने बयान जारी कर कहा, “स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गतिविधियां अवैध, अनुचित और पीठ के हितों के खिलाफ थीं। हमने उसके साथ सभी संबंध समाप्त कर दिए हैं।” आश्रम ने खुद संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। यह संस्थान दक्षिण भारत के प्रसिद्ध शृंगेरी पीठम की दिल्ली शाखा है, जो शिक्षा और आध्यात्मिकता पर फोकस करता है। आश्रम ने कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे। पीड़ित छात्राएं गरीब परिवारों से हैं, जो EWS स्कॉलरशिप पर मैनेजमेंट कोर्स कर रही थीं। एक छात्रा ने कहा, “हम शिक्षा के लिए आईं, लेकिन ब्लैकमेल का शिकार बनीं। वॉर्डन ने भी साथ दिया।” पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें 17 ने स्पष्ट आरोप लगाए। मामला POCSO और IPC की धाराओं के तहत दर्ज है।
National Ayurveda Day : मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा, राज्य के सभी आयुर्वेद कॉलेजों में पीजी होगा प्रारंभ और 12 नए अस्पताल

National Ayurveda Day : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (23 सितंबर 2025) पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम ने आयुर्वेद जगत को नई उम्मीदों से भर दिया। कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में हुए इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुर्वेद के विकास के लिए कई क्रांतिकारी घोषणाएं कीं। इन घोषणाओं ने आयुर्वेद से जुड़े चिकित्सकों, विद्वानों और आमजन के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री सरदार प्रतापराव जाधव के संदेश के साथ राज्य स्तर पर ‘आयुर्वेद फॉर पीपल, आयुर्वेद फॉर प्लैनेट’ थीम पर चर्चा हुई, जो वैश्विक स्वास्थ्य में आयुर्वेद की भूमिका को रेखांकित करती है। Ration Card Survey : ई-केवायसी से बड़ा खुलासा, 15 हजार मृतकों के नाम पर खाया 8.64 करोड़ का राशन, सर्वे में बाहर किए 1570 परिवार सीएम मोहन यादव की प्रमुख घोषणाएं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “आयुर्वेद हमारी सनातन विरासत है, जो जीवनशैली रोगों से मुक्ति दिलाता है। मैं खुद आयुर्वेदिक सिद्धांतों का पालन करता हूं, इसलिए ब्लड प्रेशर या डायबिटीज जैसी बीमारियों से दूर हूं।” उनकी घोषणाओं ने आयुर्वेद को मुख्यधारा में लाने का संकल्प दिखाया: सभी आयुर्वेद कॉलेजों में पीजी कोर्स: प्रदेश के 7 शासकीय आयुर्वेद कॉलेजों (भोपाल, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, बुरहानपुर, इंदौर, जबलपुर) में एमडी-एमएस (पोस्टग्रेजुएट) कोर्स शुरू होंगे। वर्तमान में केवल 4 कॉलेजों में यह सुविधा है। नए 12 आयुष कॉलेजों में भी पीजी की संभावना बढ़ेगी। इससे आयुर्वेद विशेषज्ञों की कमी दूर होगी। नए पदों का सृजन: आयुष कॉलेजों के लिए अतिरिक्त पद सृजित होंगे, ताकि शिक्षा गुणवत्ता बनी रहे। डायनामिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (DACP) योजना: स्वास्थ्य विभाग की तरह आयुष चिकित्सकों को TSP (टाइम स्केल प्रमोशन) योजना लागू होगी। 2698 अधिकारियों (1453 आयुर्वेद, 228 होम्योपैथी, 85 यूनानी) को लाभ मिलेगा। इससे चिकित्सकों का मनोबल बढ़ेगा। अग्रिम वेतन और भाषा सुविधा: आयुष चिकित्सकों को तीन अग्रिम वेतन की सुविधा मिलेगी। यूनानी कॉलेजों में उर्दू के साथ हिंदी में अध्ययन-अध्यापन शुरू होगा। 12 नए आयुष अस्पताल: राज्य में 12 नए आयुष अस्पताल खुलेंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक चिकित्सा को पहुंचाएंगे। ये घोषणाएं आयुष विभाग को मजबूत बनाने के साथ-साथ रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेंगी। वेलनेस टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट कार्यक्रम में आयुष और पर्यटन विभागों के बीच एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर हुए, जो वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “आयुर्वेदिक पर्यटन से मध्य प्रदेश वैश्विक हेल्थ हब बनेगा।” Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR इससे उज्जैन, ओंकारेश्वर, अमरकंटक जैसे स्थलों पर आयुर्वेदिक रिसॉर्ट्स विकसित होंगे। इसके अलावा, सभी जिलों में जनस्वास्थ्य कार्यक्रम चलेंगे, और आयुष फार्मेसी का सशक्तीकरण होगा। यह कदम आयुर्वेद को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा। वर्जन अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन (मध्य प्रदेश शाखा) के सदस्य और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पांडेय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और आयुष मंत्री डॉ. इंदर सिंह परमार के प्रति कृतज्ञता जताई। Bhopal News : भोपाल नरेला में वोटर लिस्ट अपडेट पर सख्ती, 77 BLO और 4 सुपरवाइजर को नोटिस निश्चित रूप से समस्त शासकीय आयुर्वेद कॉलेजों में पीजी प्रारंभ होना, चयन वेतनमान टीएसपी योजना, नवीन 12 आयुर्वेद कॉलेज खोले जाने की योजना पर कार्य प्रारंभ होने से आयुर्वेद के प्रति जागरूक छात्रों के साथ-साथ कार्यरत चिकित्सक , चिकित्सा शिक्षक व स्टॉफ का हित होगा और नवीन सैकड़ों योग्यताधारी शासकीय सेवा में आ सकेंगे। — डॉ राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता — आयुष मेडिकल एसोसिएशन
Ration Card Survey : ई-केवायसी से बड़ा खुलासा, 15 हजार मृतकों के नाम पर खाया 8.64 करोड़ का राशन, सर्वे में बाहर किए 1570 परिवार

Families Excluded from Ration Card Survey : खंडवा। मध्य प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की पोल खुल गई है। तीन साल में मृत परिजनों के नाम से ही 27 लाख किलो राशन (करीब 8.64 करोड़ रुपये का) हजम हो चुका था। ई-केवायसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर वेरिफिकेशन) अभियान ने इसकी पोल खोल दी। जिले में 15 हजार ऐसे सदस्य थे, जो 2-3 साल पहले गुजर चुके थे, लेकिन उनके नाम पर परिवार राशन लेता रहा। इसी तरह, 1570 आयकरदाता और सरकारी कर्मचारी भी फायदा उठा रहे थे। विभाग ने इन्हें तुरंत सूची से बाहर कर दिया। Raisen Robbery Case : किसान परिवार को बंधक बनाकर जेवरात और 2 लाख लूटे, बेटी की चतुराई से बची जान 2003 से 2025 की लिस्ट का मिलान शासन के निर्देश पर जिले में ई-केवायसी का काम पूरा हो चुका है। कंट्रोल दुकानों, पंचायतों और अन्य माध्यमों से हर परिवार के सदस्यों का सत्यापन हुआ। 2003 की मतदाता सूची से 2025 की राशन सूची का मिलान किया गया, ताकि पुराने नाम स्वतः अपडेट हों। नए सदस्यों का डोर-टू-डोर सर्वे हुआ, जहां आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज चेक कर नाम जोड़े गए। Itarsi News : तवानगर रोड पर दिखा एक हफ्ते में दूसरी बार बाघ का मूवमेंट, वन विभाग SDO बोले- हमें कोई जानकारी नहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया, “10 लाख 33 हजार उपभोक्ताओं की जांच पूरी हुई। अब संख्या घटकर 9.88 लाख रह गई। 50 हजार नाम कटे, जो अनुपयुक्त थे।” यह अभियान भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने का बड़ा कदम है। ई-केवायसी से कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए: 15 हजार मृतक सदस्य: दो-तीन साल पहले गुजर चुके लोग, लेकिन उनके नाम पर परिवार राशन लेता रहा। तीन साल में 27 लाख किलो अनाज (8.64 करोड़ का) हजम हो गया। 1570 अपात्र हितग्राही: सालाना आय 6 लाख से ज्यादा वाले आयकरदाता, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी। इन्हें नोटिस देकर सूची से हटा दिया। 110 नाबालिग उपभोक्ता: 18 साल से कम उम्र के 110 सदस्य, जिनमें 25 गायब थे। इन्हें हटा दिया। वहीं, 35 नाबालिगों को परिवार के साथ जोड़ा गया। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरुण तिवारी ने कहा, “ये नाम गरीबों के हक पर कब्जा कर रहे थे। अब असली जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा।” Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR 487 दुकानों से 50 हजार नाम कटे जिले की 487 राशन दुकानों पर ई-केवायसी का असर पड़ा। पहले 10.33 लाख सदस्य थे, अब 9.88 लाख रह गए। 50 हजार नाम हटने से सालाना करोड़ों की बचत होगी। विभाग ने अपात्रों को नोटिस देकर बकाया राशन वापस मांगा है। तिवारी ने जोड़ा, “यह अभियान राज्यव्यापी है। अन्य जिलों में भी इसी तरह सफाई हो रही है।”
Itarsi News : तवानगर रोड पर दिखा एक हफ्ते में दूसरी बार बाघ का मूवमेंट, वन विभाग SDO बोले- हमें कोई जानकारी नहीं

Tiger Movement Tawanagar Road Itarsi News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी शहर के तवानगर रोड पर बाघ की लगातार दस्तक से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मंगलवार सुबह (23 सितंबर ) करीब 6 बजे तवानगर टावर और नाके के बीच बाघ को गाय का शिकार करते हुए देखा गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस भयावह दृश्य का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली घटना नहीं है। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन स्थानीय लोग रात के समय बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR सुबह के उजाले में तवानगर रोड पर ग्रामीण गाय चरा रहे थे, तभी अचानक जंगल से निकला बाघ एक गाय पर झपटा। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “बाघ ने गाय को गर्दन पकड़ ली और सड़क किनारे खींच लिया। हम चीखे, लेकिन वह तेज था।” वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ शिकार के बाद जंगल की ओर भागा। यह सड़क इटारसी से तवानगर को जोड़ती है, जो रतापानी अभयारण्य से सटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की भूख बढ़ रही है, क्योंकि अभयारण्य में शिकार कम पड़ रहा है। MP Suicide Case : गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ डांस करते देखा तो कर लिया सुसाइड, सुबह फंदे पर लटकी मिली लाश बाघ की पहली दस्तक नहीं यह बाघ की पहली दस्तक नहीं है। 16 सितंबर को इसी रोड पर एक कार चालक ने बाघ को देखा, जो सड़क पार कर रहा था। चालक अपने दो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। वीडियो में बच्चे डर से सिकुड़ गए और चालक ने कार रोककर रिकॉर्ड किया। तब वन विभाग ने पेट्रोलिंग बढ़ाई थी, लेकिन बाघ फिर लौट आया। स्थानीय लोग कहते हैं कि रोड पर रात में वाहन कम होते हैं, इसलिए बाघ आराम से घूमता है। स्थानीय लोगों में दहशत तवानगर और इटारसी के बीच यह सड़क व्यस्त है, जहां स्कूल वाहन, किसान और यात्री आते-जाते हैं। एक ग्रामीण ने कहा, “बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया। बाघ गाय मार रहा है, कल इंसान पर न झपटे।” Raisen Robbery Case : किसान परिवार को बंधक बनाकर जेवरात और 2 लाख लूटे, बेटी की चतुराई से बची जान वन विभाग के एसडीओ मानसिंह मरावी ने कहा, “हमें नई घटना की जानकारी मिली है। स्टाफ से पुष्टि कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने से साफ है कि बाघ सक्रिय है।” एसडीओ मानसिंह मरावी ने बताया कि रतापानी अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़ी है – 2022 की गणना में 80 से ज्यादा बाघ थे। मानव बस्तियों के नजदीक आने से संघर्ष बढ़ रहा है। विभाग ने तवानगर रोड पर साइन बोर्ड लगाए हैं– “बाघ क्षेत्र, सावधान रहें” ग्रामीणों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी है। कैमरा ट्रैप और ट्रैकिंग से बाघ की मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है।
Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR

Attempted Rape of Cattle Pipariya News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया शहर में नवरात्रि की धूम के बीच एक ऐसी घटना घटी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। सरदार वार्ड की गली नंबर 4 में मंगलवार रात (23 सितंबर 2025) करीब 10 बजे एक युवक को स्थानीय गोवंश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी लखन सिंह ठाकुर ने छत से यह नजारा देखा और तुरंत कार्रवाई की। पुलिस की फुर्ती भरी कार्रवाई से मामला शांत हो गया है। MP Suicide Case : गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ डांस करते देखा तो कर लिया सुसाइड, सुबह फंदे पर लटकी मिली लाश छत से देखा अपराध सरदार वार्ड के निवासी लखन सिंह ठाकुर अपने घर की छत पर थे, जब उनकी नजर गली में पड़ी। वहां नफीस खान नामक युवक उनके गोवंश के साथ गलत हरकत करने का प्रयास कर रहा था। लखन सिंह ने बिना देर किए पड़ोसी ओमकार साहू को बुलाया, और दोनों ने मिलकर गोवंश को बचाया। इस दौरान आरोपी नफीस ने लखन सिंह पर गाली-गलौज की और विरोध करने पर धमकी भी दी। लखन सिंह ने तुरंत मंगलवारा थाने को सूचना दी। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रात में ही आरोपी के घर पहुंचे और उसे छत से ही हिरासत में ले लिया। Bhopal News : भोपाल नरेला में वोटर लिस्ट अपडेट पर सख्ती, 77 BLO और 4 सुपरवाइजर को नोटिस लखन सिंह ने बताया, “रात का समय था, लेकिन गोवंश की चीख सुनाई दी। मैंने सोचा नहीं, बस ओमकार को बुलाया और गोवंश को खींच लिया। नफीस ने गालियां दीं, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी।” ओमकार साहू ने भी कहा, “यह हमारा धार्मिक और नैतिक कर्तव्य है। गोवंश हमारी संस्कृति का हिस्सा है।” पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR सूचना मिलते ही मंगलवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। रात करीब 12 बजे लखन सिंह की शिकायत पर नफीस खान के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCA 1960) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। Rajgarh News : राजगढ़ में सट्टा बाजार पर पुलिस का शिकंजा, जीरापुर में आठ सटोरिये गिरफ्तार थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने कहा, “घटना की प्रारंभिक जांच में पशु के प्रति क्रूरता के स्पष्ट संकेत मिले हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई होगी।” पुलिस की फुर्ती से इलाके में तनाव की स्थिति नहीं बनी। आसपास के लोग जमा हो गए थे, लेकिन प्रशासन ने शांति बनाए रखी। घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों ने नफीस के घर के बाहर धरना देने की धमकी दी, लेकिन पुलिस ने समझाकर मामला शांत कर दिया। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि अपराधी को सजा मिलेगी, और गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
Bhopal News : भोपाल नरेला में वोटर लिस्ट अपडेट पर सख्ती, 77 BLO और 4 सुपरवाइजर को नोटिस

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-2025) में लापरवाही बरतने वाले 4 सुपरवाइजर और 77 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को गोविंदपुरा एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नरेला विधानसभा क्षेत्र-151 में यह कार्रवाई की गई है, जहां जवाब संतोषजनक न मिलने पर निलंबन, विभागीय जांच या बर्खास्तगी तक हो सकती है। वोटर लिस्ट अपडेशन की प्रक्रिया स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-2025 के तहत भोपाल में मतदाता सूची को नए सिरे से अपडेट किया जा रहा है। इसके लिए 2003 की वोटर लिस्ट का 2025 की लिस्ट के साथ मिलान किया जा रहा है। जो मतदाता 2003 में दर्ज थे, वे और उनके परिवार स्वतः ही नई सूची में शामिल होंगे। अन्य मतदाताओं का भौतिक सत्यापन बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे के जरिए होगा। सर्वे में आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्य वैध दस्तावेजों की जांच के बाद ही नाम जोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने और फर्जी मतदाताओं को हटाने के लिए शुरू की गई है। लेकिन नरेला विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ और सुपरवाइजरों ने सर्वे में ढिलाई बरती, जैसे समय पर घर-घर नहीं जाना, दस्तावेजों की ठीक से जांच न करना और रिकॉर्ड अपडेट न करना। एसडीएम श्रीवास्तव ने कहा, “लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जवाब न मिलने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 और मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत निलंबन या बर्खास्तगी होगी।” Raisen Robbery Case : किसान परिवार को बंधक बनाकर जेवरात और 2 लाख लूटे, बेटी की चतुराई से बची जान नोटिस पाने वालों की लिस्ट: 77 बीएलओ, 4 सुपरवाइजर नोटिस प्राप्त करने वालों में शामिल हैं: अरविंद कुमार पाठक, राकेश कुमार साहू, आरती शास्त्री, विनोद जोशी, अंजू मंडराई, शशिकला साहू, सुमन पंवार, ज्योति नामदेव, ओमप्रकाश तिवारी, पूरणदास बैरागी, सुनील शिल्पकार, सिया शाक्या, हरि सिंह प्रजापति, राजकुमारी साहू, अक्षत श्रीवास्तव, शंभू सिंह रघुवंशी, प्रियंका गौर, गिरीश सक्सेना, हेमलता ठाकुर, नीता सोनी, शकुंतला बाथम, बृजभान अहिरवार, इंदर सिंह परमार, शांति परिहार, रंजना यादव, मोनिका चौबे, सुधा महावर, स्मिता डेनियल, निर्मला कुशवाह, दयावती राय, सूरज सिंह यादव, पूनम वर्मा, मीना जैन, सुखराम बैगा, हरगोविंद लोधी, सन्नी गौहर, किशोर सिंह मालवीय। Rajgarh News : राजगढ़ में सट्टा बाजार पर पुलिस का शिकंजा, जीरापुर में आठ सटोरिये गिरफ्तार राजकुमार मीना, हेमंत शर्मा, भावना महावर, प्रतिमा भिलवारे, चंद्रा सिंह, तस्कीन जहां, अफसा खान, हेमंत कुमार यादव, रजनीश त्रिपाठी, सायरा बानो, भगवान सिंह मीणा, रवींद्र महावर, सोरान टोपो, गौरीशंकर चौकसे, गीता अहिरवार, हेमलता शाक्य, दीपा चौरसिया, स्नेह लता, सीमा प्रजापति, भारती गौर, सुमन मेघवाल, नेहा बुंदेला, मुशाहिदा, विवेकानंद मुखर्जी, बलराम वर्मा, मुन्नी मिश्रा, उषा मलिक, विजय टिकेकर, आदित्य सोनी, प्रीति विश्वकर्मा, हेमंत विनोदिया, नीता गुप्ता, सुधीर शर्मा, राजकुमार पटेल, कुसुम श्रीवास्तव, रोशनी प्रजापति, नंदिका डागे, रश्मि शर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा। चार सुपरवाइजरों के नाम उजागर नहीं किए गए, लेकिन उन्हें भी जवाब देना होगा।