Harda News : हरदा। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पलदूना गांव से एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो फिल्मी सीन से कम नहीं। 21 अगस्त को अंगीठी माताजी मंदिर के पास फोटो खिंचवाते हुए नदी में हीर गई थी। इसके बाद युवती को बहुत खोजा गया लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला। 19 वर्षीय काजल परिहार 27 दिनों बाद हरदा जिले के भीलवाड़ा क्षेत्र में मिली। वो भी जिंदा। पुलिस को लगा कि यह चमत्कार है, लेकिन हकीकत सामने आई तो सब स्तब्ध रह गए। इस आर्टिकल में पढ़िए युवती ने खुद की मौत की कैसे रची साजिश…।
नदी में ‘हादसे’ का ड्रामा
दरअसल, बीते 21 अगस्त की शाम काजल अंगीठी माताजी मंदिर के पास फोटो खिंचवा रही थी। अचानक पैर फिसलने का नाटक कर वह मलेनी नदी में कूद पड़ी। चीखें गूंजीं, और गांव में हड़कंप मच गया। काजल का नाबालिग ममेरा भाई (चचेरा भाई) वहां मौजूद था, जिसने परिजनों को सूचना दी – “बहन नदी में बह गई।”
Navratri Procession Accident : काली प्रतिमा की शोभायात्रा में हादसा, आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग
तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पहुंचीं। नदी की तेज धारा में सर्चिंग शुरू हुई। काजल के पिता परमानंद परिहार दिन-रात पानी में उतरकर बेटी का शव ढूंढते रहे। इतना कि उनके पैरों की चमड़ी तक गल गई। ग्रामीण, परिवार और प्रशासन 2-3 दिनों तक नदी किनारे मशालें जलाकर तलाश करते रहे, लेकिन शव नहीं मिला।
पुलिस को नाबालिग की बात पर शक हुआ। सख्त पूछताछ में उसने कबूल किया कि काजल ने उसे झूठी कहानी कहने को मजबूर किया था। काजल पहले से राहुल धाकड़ से प्रेम करती थी, और परिवार की मर्जी के बिना शादी करना चाहती थी। मौत का नाटक रचकर वह प्रेमी के साथ हरदा भाग गई।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स ट्रैक कीं, तो पता चला कि काजल भीलवाड़ा में है। स्थानीय पुलिस से संपर्क कर काजल और राहुल को पिपलोदा थाने लाया गया। वहां दोनों ने प्रेम विवाह की बात स्वीकार की।
Navratri 2025 : नवरात्रि में यहां सजता है रावण का पंडाल , नौ दिन होती है समर्पण के साथ पूजा
परिजनों का 27 दिनों का शोक
काजल के लापता होने की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। पिता परमानंद ने बताया, “बेटी को ढूंढते-ढूंढते हम टूट चुके थे। नदी में उतरकर घंटों तैरता रहा, लेकिन कुछ नहीं मिला।” परिवार ने अंतिम संस्कार की तैयारी तक कर ली थी। ग्रामीणों ने भी सहारा दिया- कोई भोजन बनाते, कोई सांत्वना देते। लेकिन इधर, काजल हरदा में राहुल के साथ नई जिंदगी बिता रही थी।
दोनों ने वहां शादी कर ली, और प्रेम की मिठास में डूबे थे। पिता का आरोप है कि राहुल ने काजल को धमकाकर जबरदस्ती शादी कराई। काजल ने पुलिस को बताया, “हम प्रेम करते थे, परिवार नहीं मानता था। इसलिए यह कदम उठाया।” लेकिन परिवार का दर्द कम नहीं हो रहा- 27 दिनों का शोक अब गुस्से में बदल गया है।
मौत की साजिश पर FIR की तैयारी
रतलाम एसपी अमित कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “काजल को सुरक्षित बरामद किया गया है। उसके बयान दर्ज हो चुके हैं। दोनों बालिग हैं, इसलिए प्रेम विवाह वैध है।” राहुल (22 वर्ष) और काजल दोनों ने थाने में उपस्थित होकर बयान दिए। लेकिन मौत का झूठा नाटक रचने के लिए पुलिस लीगल एडवाइस ले रही है।
संभावना है कि काजल, राहुल और नाबालिग भाई पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) या अन्य धाराओं में FIR दर्ज हो। एसपी ने जोड़ा, “परिवार को कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। काजल की सहमति से ही आगे फैसला होगा।” पुलिस ने काजल को परिवार के पास भेज दिया है, लेकिन तनाव बरकरार है।