Railway Silver Coin Scam : रिटायर्ड कर्मचारियों को विदाई में दिए नकली चांदी के सिक्के, इंदौर की फर्म ब्लैकलिस्ट

Railway Silver Coin Scam

West Central Railway Silver Coin Scam : भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को विदाई समारोह में दिए जाने वाले चांदी के सिक्के नकली पाए गए हैं। इन सिक्कों में शुद्ध चांदी की जगह भारी मात्रा में तांबा मिला हुआ है। Ayush UG PG Admission Dates : आयुष यूजी-पीजी में प्रवेश तारीख अब 23 जनवरी तक, 6500 से ज्यादा सीटें हैं खाली सिक्का बेचने गए तब खुला राज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला तब सामने आया जब कुछ रिटायर्ड कर्मचारियों ने सिक्के बेचने के लिए बाजार पहुंचे। जौहरी ने जांच की तो पता चला कि सिक्कों में चांदी मात्र 0.23% है, जबकि बाकी हिस्सा तांबा है। नियमानुसार इन सिक्कों में 99.9% चांदी होनी चाहिए थी। रिटायर्ड कर्मचारी डीके गौतम ने बताया, “हमें लगा कि यह विभाग की यादगार है, लेकिन जब पता चला कि यह तांबा है, तो हमें ठगा हुआ महसूस हुआ। यह हमारा अपमान है।” Makar Sankranti 2026 : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उड़ाई मोहब्बत की पतंग, श्रद्धालुओं को सलकनपुर किया रवाना इंदौर की फर्म को दिया था 3 हजार सिक्कों का ऑर्डर रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, रेलवे विजिलेंस की जांच में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। रेलवे ने इंदौर की फर्म मेसर्स डायमंड बायबल कंपनी को 3 हजार 640 सिक्कों का ऑर्डर दिया था। भोपाल के सामान्य भंडार में कुल 3 हजार 631 सिक्के आए थे। हर सिक्के की कीमत करीब 2500 रुपए आंकी गई थी। इस लिहाज से कंपनी ने रेलवे को करीब 90 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाया है। Rahul Gandhi Indore visit : इंदौर आएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात रेलवे प्रशासन ने उठाए कड़े कदम मामला तूल पकड़ते ही रेलवे प्रशासन ने कड़े कदम उठाए। रेलवे ने इंदौर की दोषी फर्म ‘मेसर्स डायमंड बायबल’ को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर दिया है। भोपाल के बजरिया थाने में रेलवे विजिलेंस द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है। बजरिया थाने के एसआई अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे से कुछ जानकारियां शेयर करने को कहा गया है, जिसके बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी। Bhopal Rape Case : जादू टोना का डर दिखाकर दुष्कर्म करता था तांत्रिक, अब जेल में कटेगी जिंदगी… क्या बोले CPRO नवल अग्रवाल पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) नवल अग्रवाल ने बताया, “पूरे मामले की जांच की जा रही है। रेलवे विभाग की विजिलेंस टीम ने भोपाल के बजरिया थाने में भी आवेदन दिया था। सिक्कों की जांच हो रही है। कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया गया है।” यह मामला रेलवे विभाग की खरीद प्रक्रिया और गुणवत्ता जांच पर सवाल खड़े कर रहा है। रिटायर्ड कर्मचारियों में रोष है। वे कह रहे हैं कि विदाई गिफ्ट में धोखा दिया गया। पुलिस और रेलवे विजिलेंस जांच तेज कर रही है।

Ayush UG PG Admission Dates : आयुष यूजी-पीजी में प्रवेश तारीख अब 23 जनवरी तक, 6500 से ज्यादा सीटें हैं खाली

MP Ayurveda Medical Colleges

Ayush UG PG Admission Dates : भोपाल। मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में आयुष (आयुर्वेद, सिद्धा, यूनानी) मेडिकल कॉलेजों में सत्र 2025-26 के लिए यूजी (स्नातक) और पीजी (एमडी/एमएस) में प्रवेश की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) ने आयुष मंत्रालय की सहमति से यह फैसला लिया है। NCISM के सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने आज (मंगलवार) इस संबंध में पत्र जारी किया है। Makar Sankranti 2026 : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उड़ाई मोहब्बत की पतंग, श्रद्धालुओं को सलकनपुर किया रवाना 6500 से ज्यादा खाली सीटों को भरने का मौका पुरानी तारीखों के मुताबिक यूजी की आखिरी डेट 20 दिसंबर 2025 और पीजी की 22 दिसंबर 2025 थी। अब यह तारीख बढ़ाकर 23 जनवरी 2026 कर दी गई है। इस एक्सटेंशन से देशभर में आयुष की लगभग 6500 से ज्यादा खाली सीटों को भरने का मौका मिलेगा। मध्य प्रदेश में आयुष कॉलेजों में कुल साढ़े चार हजार से ज्यादा यूजी सीटें हैं, जिनमें से अभी 900 से ज्यादा सीटें खाली हैं। Rahul Gandhi Indore visit : इंदौर आएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात मीडिया के माध्यम से लगाई थी गुहार  आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि एसोसिएशन ने रिक्त सीटों को भरने के लिए संचालनालय आयुष, आयुष मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई थी। इस प्रयास के बाद डेट बढ़ाई गई है। संभावना है कि राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (NCH) भी NCISM की तरह शीघ्र ही सर्कुलर जारी करेगा। डॉ पाण्डेय ने कहा कि भोपाल, जोधपुर (राजस्थान), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली, देहरादून (उत्तराखंड) समेत देशभर में आयुष यूजी-पीजी की 6500 से ज्यादा सीटें अभी रिक्त हैं। इस एक्सटेंशन से आखिरी काउंसलिंग में ये सीटें भर जाने की संभावना है। Bhopal Rape Case : जादू टोना का डर दिखाकर दुष्कर्म करता था तांत्रिक, अब जेल में कटेगी जिंदगी… वर्जन प्रवेश की तिथि बढ़ाने पर हम संचालनालय आयुष, केंद्रीय आयुष मंत्रालय, एनसीआईएसएम नईदिल्ली के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। संभावना है कि देशभर के आयुष मेडिकल कॉलेजों में खाली लगभग 6500 से ज्यादा सीटें भर सकेंगी। -डॉ राकेश पाण्डेय , राष्ट्रीय प्रवक्ता , आयुष मेडिकल एसोसिएशन

Makar Sankranti 2026 : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उड़ाई मोहब्बत की पतंग, श्रद्धालुओं को सलकनपुर किया रवाना

Congress MLA Arif Masood on Makar Sankranti 2026

Makar Sankranti 2026 : भोपाल। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भोपाल में कांग्रेस ने सद्भाव और एकता का खास संदेश दिया है। भोपाल मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने समर्थकों और आम जनता के साथ मिलकर त्यौहार धूमधाम से मनाया। खास बात यह रही कि वितरित की गई पतंगों पर लिखा था – “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना”। Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस पर MP सरकार की बड़ी सौगात! 87 उम्रकैदियों को समय से पहले मिलेगी आजादी कुछ लोग बांटने का काम करते हैं, लेकिन हम सब साथ हैं कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे शाहपुरा झील पार्क में शुरू हुआ। विधायक आरिफ मसूद ने लोगों को तिल-गुड़ के लड्डू खिलाए और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “यह देश हमेशा से एक-दूसरे के धर्म और मजहब के त्योहारों को साथ मिलकर मनाता आया है। उन्होंने आगे कहा कि, कुछ लोग बांटने का काम करते हैं, लेकिन हम सब साथ में हैं। आज मकर संक्रांति पर हमारे विधानसभा क्षेत्र की श्रद्धालु बहनें सलकनपुर भी दर्शन करने जा रही हैं। देश और विधानसभा की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी।” CM Mohan Yadav PC : फूल सिंह बरैया के बयान पर CM का पलटवार, बोले- कांग्रेस दलितों को दबाती रही, हमने राष्ट्रपति बनाया सलकनपुर मंदिर के लिए रवाना इसके बाद श्रद्धालुओं को बसों में सवार कर सलकनपुर मंदिर के लिए रवाना किया गया। बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए। पतंगबाजी के साथ त्यौहार का आनंद लिया गया। आरिफ मसूद ने कहा कि पतंग उड़ाना खुशी और ऊंचाइयों का प्रतीक है, और सलकनपुर दर्शन से श्रद्धा बढ़ती है। विधायक ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बरैया साहब समझदार और गंभीर व्यक्ति हैं, जो भी कहा होगा सोच-समझकर कहा है। Rupesh Ahir Arrested : काला ईरानी गैंग पर भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार यहां देखिये विजुअल्स  

Republic Day 2026 : गणतंत्र दिवस पर MP सरकार की बड़ी सौगात! 87 उम्रकैदियों को समय से पहले मिलेगी आजादी

Republic Day 2026

Life Convicts Release Republic Day 2026 : भोपाल। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद आजीवन कारावास के बंदियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। जेल विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कुल 481 आजीवन दंडित बंदियों के मामलों की गहन समीक्षा की गई। इसमें से 87 बंदियों को समयपूर्व रिहाई के लिए पात्र पाया गया है, जबकि 394 बंदियों को निर्धारित शर्तें पूरी न होने के कारण अपात्र घोषित किया गया है। यह निर्णय दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की संबंधित धाराओं के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके लिया गया है। Rahul Gandhi Indore visit : इंदौर आएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात राज्य सरकार ने अपने पूर्व आदेश के तहत गठित प्रक्रिया के अनुसार प्रत्येक प्रकरण में कानूनी प्रावधानों, बंदियों के आचरण, अपराध की पृष्ठभूमि और अन्य तथ्यों का गहन परीक्षण किया। रिहाई पर ये शर्तें लागू होंगी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिन बंदियों की सजा के विरुद्ध उच्च या सर्वोच्च न्यायालय में अपील लंबित है, उन्हें 26 जनवरी 2026 तक अपील का निराकरण होने की स्थिति में ही रिहाई का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, जिन आजीवन बंदियों को जुर्माने की सजा भी दी गई है, यदि जुर्माना राशि निर्धारित तिथि तक जमा नहीं की जाती है, तो उन्हें केवल आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कर जुर्माने की सजा भुगतने के लिए रोका जाएगा। Bhopal Rape Case : जादू टोना का डर दिखाकर दुष्कर्म करता था तांत्रिक, अब जेल में कटेगी जिंदगी… बंदियों के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश अन्य प्रकरणों में शेष सजाएं, लंबित मामले या जमानत की स्थिति के आधार पर भी बंदियों के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिन बंदियों के मामले अन्य राज्यों के न्यायालयों में लंबित हैं या जिन्हें अन्य राज्यों में दंडित किया गया है, उन्हें संबंधित राज्य की जेलों में स्थानांतरित करने का प्रावधान भी आदेश में शामिल है। क्या बोले अधिकारी अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय सुधारात्मक न्याय की दिशा में एक मानवीय पहल है। अच्छे आचरण और निर्धारित अवधि पूर्ण करने वाले बंदियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर देना इस नीति का उद्देश्य है। Raisen Bus Fire : रायसेन में इंदौर-रीवा बस में भीषण आग, हादसे के वक्त 50 यात्री थे सवार गणतंत्र दिवस पर लागू होने वाले इस फैसले से 87 बंदियों और उनके परिवारों में नई उम्मीद जगी है, जबकि शेष मामलों में भविष्य में पुनः समीक्षा की संभावना बनी रहेगी।

Rahul Gandhi Indore visit : इंदौर आएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी से पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi Indore visit

Rahul Gandhi Indore visit : मध्य प्रदेश। भागीरथपुरा दूषित पानी कांड के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंदौर दौरे खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे। इसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश के हर ब्लॉक में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम भी आयोजित कर सकती है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने बताया कि राहुल गांधी के इंदौर आगमन की तारीख एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की तरफ से तय हो गई है। विस्तृत कार्यक्रम बनाने पर अभी चर्चा चल रही है। गौरतलब है कि, इंदौर में दूषित पानी के कारण अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले को लेकर एमपी कांग्रेस ने 11 जनवरी को इंदौर में न्याय यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा में इंदौर और आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। इस यात्रा में जितेंद्र पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Bhopal Rape Case : जादू टोना का डर दिखाकर दुष्कर्म करता था तांत्रिक, अब जेल में कटेगी जिंदगी…

MP Rape

Bhopal Rape Case : मध्य प्रदेश। भोपाल में जादू-टोना का डर दिखाकर 14 साल की नाबालिग से डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक निहाल बैग को विशेष न्यायाधीश कुमुदीनी पटेल ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपी पर 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने पीड़िता को 5 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि देने का भी आदेश दिया है। CM Mohan Yadav PC : फूल सिंह बरैया के बयान पर CM का पलटवार, बोले- कांग्रेस दलितों को दबाती रही, हमने राष्ट्रपति बनाया साल 2021 का मामला घटना 7 सितंबर 2021 की है, जो हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई। पीड़िता के पिता ने डिजिटल एजुकेशन का बिजनेस शुरू किया था। बिजनेस में नुकसान होने पर आरोपी निहाल बैग उनके संपर्क में आया। उसने दावा किया कि बिजनेस में रुकावट इसलिए है क्योंकि उनके ऊपर बधेज जादू-टोना किया गया है। इस समस्या को खत्म करने के नाम पर वह परिवार के सदस्यों को कमरे में ले जाता था। Rupesh Ahir Arrested : काला ईरानी गैंग पर भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार पीड़िता को कमरे में ले जाकर… एक दिन पीड़िता को कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इसके बाद आरोपी ने डेढ़ साल तक पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म किया। आरोपी प्रार्थना करता, तंत्र-मंत्र पढ़कर पानी पिलाता और परिवार को डराता था। कॉल गर्ल के नाम से नंबर किया सार्वजनिक जमानत पर छूटने के बाद भी आरोपी ने पीड़िता को परेशान किया। उसने मनुआभान टेकरी पर पीड़िता का नंबर लिख दिया और नीचे “कॉल गर्ल” लिखकर लगाया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच में सबूत जुटाए और आरोपी को गिरफ्तार किया। Bhopal Council Meeting Update : गौकशी के मुद्दे पर भोपाल नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, BJP – कांग्रेस ने दिया धरना लंबी सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी करार विशेष न्यायाधीश ने लंबी सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी करार दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ बेहद क्रूरता से दुष्कर्म किया। उसने जादू-टोना का डर दिखाकर परिवार को लूटा और बच्ची का शोषण किया। कोर्ट ने पीड़िता को 5 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है।

CM Mohan Yadav PC : फूल सिंह बरैया के बयान पर CM का पलटवार, बोले- कांग्रेस दलितों को दबाती रही, हमने राष्ट्रपति बनाया

CM Mohan Yadav PC

हाइलाइट्स सीएम मोहन यादव ने प्रेस वार्ता में की रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार की तारीफ। मध्य प्रदेश के 108 परियोजना पूरी हो चुकी है जो प्रकृति पोर्टल पर है हमारी सरकार हमेशा दलितों के लिए काम किया है। CM Mohan Yadav PC : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से करने वाले विवादित बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीखा पलटवार किया है। CM ने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलितों को दबाया है। उन्होंने कहा कि हमारे दल ने पहली बार दलित और आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया। हमारी सरकार हमेशा दलितों और आदिवासियों के लिए काम करती आई है। Rupesh Ahir Arrested : काला ईरानी गैंग पर भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार क्या बोले सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को यह जानना जरूरी है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर क्या काम कर रही हैं। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए केंद्र की योजनाओं की तारीफ की और तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद विकास के लिए एक साथ काम करना जरूरी है। रेवंत रेड्डी ने भी केंद्र सरकार की तारीफ की है कि इस सरकार में सबसे ज्यादा सहयोग मिलता है। Raisen Bus Fire : रायसेन में इंदौर-रीवा बस में भीषण आग, हादसे के वक्त 50 यात्री थे सवार मध्य प्रदेश में 108 परियोजनाएं पूरी CM मोहन यादव ने कहा कि चुनी हुई सरकार एक है, चाहे वह किसी की हो। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री मिलने के दौरान हमारे प्रोजेक्ट सबसे पहले पूछते हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 108 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जो प्रकृति पोर्टल पर उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री की उदारता है कि वह अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में मनाते हैं और चीता प्रोजेक्ट दिलाते हैं। Phool Singh Baraiya Controversy : कांग्रेस विधायक ने ‘कुत्ते’ से की SC/ST विधायक-सांसदों की तुलना, बोले- न भौंक सकते न काट सकते फूल सिंह बरैया पर बरसे सीएम फूल सिंह बरैया के बयान पर CM ने कहा कि कांग्रेस के बारे में हम कुछ नहीं बोल सकते, लेकिन उनके दल में ऐसी बातें उठ रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने विधायकों के बयानों पर ध्यान देना चाहिए।

Rupesh Ahir Arrested : काला ईरानी गैंग पर भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार

Rupesh Ahir arrested

हाइलाइट्स गैंग सदस्य रूपेश आहिर गिरफ्तार। लंबे समय से काला ईरानी गैंग से जुड़ा था आरोपी। भोपाल समेत कई जिलों में बाइक चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें। Rupesh Ahir Arrested : मध्य प्रदेश। भोपाल पुलिस ने काला ईरानी गैंग के एक सक्रिय सदस्य रूपेश आहिर को गिरफ्तार कर बड़ा धमाका किया है। रूपेश लंबे समय से इस गैंग से जुड़ा हुआ था और बाइक चोरी तथा मोबाइल स्नेचिंग में माहिर माना जाता था। पुलिस ने उसके पास से 10 चोरी की बाइकें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8.50 लाख रुपये है। Raisen Bus Fire : रायसेन में इंदौर-रीवा बस में भीषण आग, हादसे के वक्त 50 यात्री थे सवार आरोपी की लगातार ट्रेसिंग पुलिस के अनुसार, रूपेश आहिर पर हबीबगंज, टीटी नगर, बागसेवनिया, विदिशा और सागर जिलों में कुल 10 बाइक चोरी के मामले दर्ज थे। गिरफ्तारी हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी की लगातार ट्रेसिंग की। सूचना मिलने पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति पर मां नर्मदा में आस्था की डुबकी, सेठानी घाट पर हजारों ने किया पुण्य स्नान पूछताछ में कुबूला जुर्म पूछताछ में रूपेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह काला ईरानी गैंग के निर्देश पर बाइक चोरी और स्नेचिंग की वारदातें करता था। बरामद बाइकें विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थीं। पुलिस ने इन बाइकों को जब्त कर लिया है और मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Bhopal Council Meeting Update : गौकशी के मुद्दे पर भोपाल नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, BJP – कांग्रेस ने दिया धरना भोपाल में लंबे समय से एक्टिव गैंग काला ईरानी गैंग भोपाल में लंबे समय से सक्रिय है। यह गैंग चोरी, लूट, ठगी और अन्य अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। रूपेश आहिर की गिरफ्तारी से गैंग के नेटवर्क पर और शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Raisen Bus Fire : रायसेन में इंदौर-रीवा बस में भीषण आग, हादसे के वक्त 50 यात्री थे सवार

Raisen Bus Fire

Raisen Bus Fire : रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार रात एक भीषण बस हादसा हुआ है। इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की बस बम्हौरी ढाबे के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई नहीं, बल्कि टायर फटने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। Phool Singh Baraiya Controversy : कांग्रेस विधायक ने ‘कुत्ते’ से की SC/ST विधायक-सांसदों की तुलना, बोले- न भौंक सकते न काट सकते पहले टायर में लगी आग जानकारी के मुताबिक, बस करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने बस के टायर में आग लगने का इशारा किया, लेकिन बस ड्राइवर ने नहीं रोकी। ट्रक चालक ने बस के आगे लगाकर जबरन रुकवाया। तब तक टायर पूरी तरह जल चुका था और आग बस के अंदर फैल गई। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए कूदने लगे। ढाबा संचालक बंटी खालसा और उनके कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति पर मां नर्मदा में आस्था की डुबकी, सेठानी घाट पर हजारों ने किया पुण्य स्नान एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड बस रुकते ही ड्राइवर और क्लीनर मौके से भाग निकले। देर रात तक यात्री सड़क पर फंसे रहे। बस कंपनी की ओर से कोई वैकल्पिक बस की व्यवस्था नहीं की गई। फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस का डीजल सड़क पर फैलने से वहां भी आग भड़क गई। यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हादसे में एक इंदौर का परिवार भी सवार था, जो 12 जनवरी को मांझे से गर्दन कटने से मृत रघुवीर धाकड़ की अस्थियां प्रयागराज ले जा रहा था। परिवार ने बताया कि वे सदमे में हैं, लेकिन जान बच गई। यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। Betul Cow Smuggling : बैतूल में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ाया, हिन्दू सेना ने 15 KM तक किया पीछा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे का मुख्य कारण टायर फटना बताया जा रहा है। बस की स्पीड ज्यादा होने से आग तेजी से फैली। पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर की तलाश शुरू कर दी है। बस मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

Phool Singh Baraiya Controversy : कांग्रेस विधायक ने ‘कुत्ते’ से की SC/ST विधायक-सांसदों की तुलना, बोले- न भौंक सकते न काट सकते

Phool Singh Baraiya Controversy

हाइलाइट्स कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान। ST/SC विधायकों-सांसदों की कुत्ते जैसी स्थिति। भोपाल डिक्लेरेशन में बोले फूल सिंह बरैया। Phool Singh Baraiya Controversy : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर विवादास्पद बयानबाजी ने हलचल मचा दी है। भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने 13 जनवरी को भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित ‘भोपाल डिक्लेरेशन-2’ की ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति (SC-ST) के विधायकों और सांसदों की स्थिति की तुलना कुत्ते से कर दी। क्या बोले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया बरैया ने कहा कि जॉइंट इलेक्टोरल सिस्टम के कारण SC-ST विधायक मजबूरी में रहते हैं और खुलकर बोल भी नहीं पाते। उन्होंने कहा, “काटने की बात छोड़िए, वो कुत्ता भौंक भी नहीं पाएगा।” Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति पर मां नर्मदा में आस्था की डुबकी, सेठानी घाट पर हजारों ने किया पुण्य स्नान बाबा साहब अंबेडकर ने भी जॉइंट इलेक्टोरल को लेकर चिंता जताई थी। विधायक ने मांग की कि सेपरेट इलेक्टोरल सिस्टम लागू किया जाए, ताकि SC-ST समुदाय का सही प्रतिनिधित्व हो सके और बाबा साहब का सपना पूरा हो। धर्म पर भी विवादित टिप्पणी इसके अलावा उन्होंने आदिवासियों के धर्म पर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को हिंदू बनने से रोकने की कोशिश होनी चाहिए, वरना वे जिंदा ही मर जाएंगे। यदि वे सरना धर्म अपनाएं, तो उनकी मुक्ति का मार्ग निकल सकता है। यह बयान बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद उदित राज और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दिया गया। बैठक दलित-आदिवासी वर्ग के लिए नया डिक्लेरेशन तैयार करने के लिए बुलाई गई थी। Bhopal Council Meeting Update : गौकशी के मुद्दे पर भोपाल नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, BJP – कांग्रेस ने दिया धरना क्या है सेपरेट इलेक्टोरल एक ऐसी चुनावी व्यवस्था है, जिसमें मतदाताओं को धर्म, जाति या वर्ग जैसे आधारों पर अलग-अलग समूहों (निर्वाचन क्षेत्रों) में बांटा जाता है, और हर समूह के लोग सिर्फ़ अपने ही समुदाय के प्रतिनिधि को चुनते हैं। यह व्यवस्था अल्पसंख्यकों को उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटिश भारत में इस्तेमाल की गई थी लेकिन इसे सामाजिक विभाजन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा और इसे खत्म कर दिया गया था। MP Politics : MP कांग्रेस में शुरू राज्यसभा की लड़ाई, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार की मांग यहां सुनिए विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान

Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति पर मां नर्मदा में आस्था की डुबकी, सेठानी घाट पर हजारों ने किया पुण्य स्नान

Narmada bathing on Makar Sankranti 2026

हाइलाइट्स मकर संक्रांति पर मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगा रहे करोड़ों श्रद्धालु। नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़। नर्मदा घाटों पर तिल दान, वस्त्र दान और अन्न दान का विशेष महत्व। Makar Sankranti 2026 : नर्मदापुरम। मकर संक्रांति का पावन पर्व पूरे भक्ति भाव और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मां नर्मदा की नगरी नर्मदापुरम सहित प्रदेश के सभी प्रमुख घाटों और नर्मदा तटों पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। करोड़ों श्रद्धालु मां नर्मदा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति पर कांग्रेस उड़ाएगी मोहब्बत की पतंग, आरिफ मसूद श्रद्धालुओं को ले जाएंगे सलकनपुर! नर्मदापुरम के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यहां तिल दान, वस्त्र दान और अन्न दान का विशेष महत्व देखने को मिला। लोग सुबह से ही घाट पर पहुंच गए और सूर्योदय के साथ ही स्नान-दान में जुट गए। सेठानी घाट पर भक्ति भाव का माहौल है। श्रद्धालु मां नर्मदा को नमन करते हुए पुण्य स्नान कर रहे हैं। मकर संक्रांति का विशेष महत्व नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, ओंकारेश्वर और अन्य जिलों के घाटों पर भी इसी तरह की भीड़ देखी जा रही है। लोग पारंपरिक रूप से स्नान कर दान-पुण्य कर रहे हैं। मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करता है, इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है। श्रद्धालु मानते हैं कि आज का स्नान और दान अक्षय पुण्य देता है। Bhopal Council Meeting Update : गौकशी के मुद्दे पर भोपाल नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, BJP – कांग्रेस ने दिया धरना सेठानी घाट पर स्थानीय प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती की है। घाट पर लाउडस्पीकर से भजन और मंत्रों का प्रसारण हो रहा है। लोग पतंग उड़ा रहे हैं और त्यौहार का आनंद ले रहे हैं। मकर संक्रांति पर लोग सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं, तिल-गुड़ खाते हैं और पतंग उड़ाते हैं। नर्मदा तटों पर यह दृश्य देखने लायक है। हजारों लोग परिवार के साथ आए हैं और त्यौहार मना रहे हैं। Priya Death Mystery : प्रिया डेथ मिस्ट्री का पर्दाफाश, भोपाल पुलिस ने ISBT के पास दबोचा आरोपी तुषार श्रद्धालुओं ने कहा कि मां नर्मदा में स्नान से मन को शांति मिलती है और पापों से मुक्ति मिलती है। यह पर्व पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां देखिये सेठानी घाट के विजुअल्स

Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति पर कांग्रेस उड़ाएगी मोहब्बत की पतंग, आरिफ मसूद श्रद्धालुओं को ले जाएंगे सलकनपुर!

Makar Sankranti 2026

हाइलाइट्स मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं को आरिफ मसूद कराएंगे मां दुर्गा के सिद्ध धाम सलकनपुर में दर्शन। पतंग उड़ा कर लड्डू, गजक खिलाकर मनाई जाएगी मकर संक्रांति। आज शाहपुरा झील पार्क में सुबह 10 बजे मकर संक्रांति का कार्यक्रम। Makar Sankranti 2026 : भोपाल। मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस ने एक अनोखा और सद्भाव का संदेश देने वाला कार्यक्रम तैयार किया है। भोपाल के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद जनता के साथ धूमधाम से मकर संक्रांति मनाएंगे। इस दौरान वे “मोहब्बत की पतंग” उड़ाएंगे और श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के प्रसिद्ध सिद्ध धाम सलकनपुर में दर्शन कराने के लिए बसों का काफिला ले जाएंगे। शाहपुरा झील पार्क में होगा कार्यक्रम कार्यक्रम आज (14 जनवरी) सुबह 10 बजे शाहपुरा झील पार्क में शुरू होगा। यहां पतंगबाजी के साथ लड्डू और गजक खिलाकर त्यौहार की शुरुआत होगी। इसके बाद श्रद्धालु बसों में सवार होकर सलकनपुर मंदिर के लिए रवाना होंगे। आरिफ मसूद ने कहा कि मकर संक्रांति सबका त्यौहार है। यह मौका सद्भाव, एकता और मोहब्बत का संदेश देने का है। हम सब मिलकर पतंग उड़ाएंगे और मां दुर्गा के दर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला है। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होने वाले हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण में प्रवेश करता है। इस दिन स्नान, दान और पतंगबाजी की परंपरा है। सलकनपुर मंदिर मां दुर्गा का प्रसिद्ध सिद्ध पीठ है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। बसों का काफिला वहां दर्शन के लिए जाएगा।