MP Startup Summit 2026 : 21 स्टार्टअप्स को 8 करोड़ से ज्यादा लोन, CM बोले- नवाचार एमपी के संस्कार में

MP Startup Summit 2026 : भोपाल। मध्य प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाई देने के लिए रवींद्र भवन में दो दिवसीय MP Startup Summit & Ecosystem Awards 2026 का शानदार आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर MSME मंत्री चैतन्य कश्यप और मुख्य सचिव अनुराग जैन भी मौजूद रहे। Bhopal Declaration 2 : कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग, ST- SC वर्ग को साधने पार्टी का ड्राफ्ट तैयार 21 स्टार्टअप्स को 8 करोड़ से ज्यादा का ऋण सीएम मोहन यादव ने 21 स्टार्टअप्स को 8 करोड़ से ज्यादा का ऋण चेक वितरित किया। साथ ही 150 से ज्यादा स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये की सहायता देने का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री ने बेस्ट यंग एंटरप्रेन्योर, बेस्ट महिला स्टार्टअप्स और बेस्ट ग्रोथ स्टार्टअप्स कैटेगरी में युवाओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सफल स्टार्टअप्स की कहानियों की पुस्तक का विमोचन किया गया। Raisen Fertilizer Shortage : रायसेन में किसानों ने काटा बवाल, खाद और टोकन नहीं मिलने से सडकों पर उतरे नाराज किसान एक्सपोर्टर्स और सरकार के बीच MoU फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्टर्स और मध्य प्रदेश सरकार के बीच MoU का आदान-प्रदान भी हुआ, जिससे स्टार्टअप्स को निर्यात में मदद मिलेगी। समिट में 300 से अधिक युवा एक्सपर्ट्स, निवेशक और मेंटॉर मौजूद हैं। युवा उद्यमी अपने इनोवेटिव आइडियाज का प्रेजेंटेशन देंगे। कई प्रोजेक्ट्स को मौके पर फंडिंग मिलने की संभावना है। क्या बोले सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधन में कहा कि नवाचार एमपी के संस्कार में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी आर्थिक शक्ति बन गया है। देश में सभी रिसर्चर्स और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है। Bhopal Local Holiday : भोपाल में मकर संक्रांति पर लोकल हॉलिडे घोषित, साल भर में कुल 4 अवकाश ; यहां देखिये पूरी लिस्ट स्टार्टअप से पर्यावरण में सुधार आ रहा है। हमारी सरकार नवाचारों को प्रोत्साहन दे रही है। प्रदेश में 6 करोड़ से अधिक MSME हैं। बहुत जल्द भारत नंबर-3 और फिर नंबर-1 अर्थव्यवस्था बनेगा। जो देश युवाओं को आगे लाएगा वही आगे बढ़ेगा मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं को केंद्र में रखते थे। जो युवाओं को आगे लाएगा, वही देश आगे बढ़ेगा। मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जो युवाओं के विचारों को प्रोत्साहित कर रहा है। शिक्षा नीति सबसे पहले एमपी में लागू हुई। मोहन सरकार सही समय पर सही जगह युवाओं के साथ खड़ी है। Betul News : बैतूल में 57 कॉमन सर्विस सेंटरों पर सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने पर आईडी ब्लॉक समिट में देश भर में 2 लाख और मध्य प्रदेश में 6000 से ज्यादा रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियां साझा की जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जहां युवा अपने प्रोजेक्ट्स दिखा रहे हैं।
Bhopal Declaration 2 : कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग, ST- SC वर्ग को साधने पार्टी का ड्राफ्ट तैयार

हाइलाइट्स भोपाल डिक्लेरेशन -2 बनाने की प्रकिया शुरू। दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर विचार विमर्श हो रहा आयोजित। तत्कालीन दिग्विजय सिंह की सरकार लाई थी भोपाल डिक्लेरेशन-1। Bhopal Declaration 2 : भोपाल। मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी वर्ग के हितों के लिए नया कदम उठाया जा रहा है। भोपाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की विचार-विमर्श बैठक शुरू हो गई है, जिसमें भोपाल डिक्लेरेशन-2 बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, ओमकार सिंह मरकाम सहित दलित-आदिवासी संगठनों के कई प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। Raisen Fertilizer Shortage : रायसेन में किसानों ने काटा बवाल, खाद और टोकन नहीं मिलने से सडकों पर उतरे नाराज किसान साल 2002 में आया था भोपाल डिक्लेरेशन-1 तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार ने साल 2002 में भोपाल डिक्लेरेशन-1 लाया था, जिसे दलित एजेंडा के नाम से जाना जाता है। अब उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए डिक्लेरेशन-2 बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। दिग्विजय सिंह ने बैठक में कहा कि ST/SC वर्ग के बच्चों में बेरोजगारी में कमी नहीं आ रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डिग्री होल्डर को टेंडर देने की शुरुआत की थी, लेकिन अब समय आ गया है कि भोपाल डिक्लेरेशन-2 लाया जाए। यह 2027 तक लाया जाएगा। Narmadapuram Bus Overturned : पिपरिया जा रही यात्री बस पलटने से 20 घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा क्या बोले पूर्व सीएम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की पुरानी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने इंटरकास्ट शादी की थी, लेकिन कांग्रेस गांधी जी के नाम को भुनाती रही। उन्होंने तंज कसा कि जहां भगवान राम का नाम आता है, कांग्रेस को बुखार आ जाता है। राम मंदिर के फैसले में कांग्रेस कहीं नहीं थी और भूमिपूजन से अब तक गांधी परिवार राम मंदिर नहीं गया। IAS संतोष वर्मा को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान दिग्विजय सिंह ने कहा कि आदिवासी वर्ग के लोग जमीन के पट्टे लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। उन्होंने IAS संतोष वर्मा के हालिया बयान का जिक्र किया और कहा कि देखना होगा किस संदर्भ में उन्होंने बात कही है। Congress Press Conference : दूषित पानी से मध्यप्रदेश में हाहाकार, अब तक 23 ने गवाई जान; कांग्रेस ने मांगा विजयवर्गीय का इस्तीफ़ा उन्होंने स्पष्टीकरण भी दे दिया है। लेकिन बात यह है कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों में यह भावना क्यों पैदा हो रही है। कहीं न कहीं कमी तो है, और यह कमी हममें ही होगी। बैठक में Gen-Z से चर्चा करने की जरूरी बात भी उठी। दिग्विजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। बैठक में दलित-आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखीं और नए डिक्लेरेशन में इन्हें शामिल करने की मांग की।
Raisen Fertilizer Shortage : रायसेन में किसानों ने काटा बवाल, खाद और टोकन नहीं मिलने से सडकों पर उतरे नाराज किसान

हाइलाइट्स रायसेन में किसानों को नहीं मिल रहा खाद। नाराज किसानों ने सड़क पर किया जाम। अधिकारी बोले- जिले में खाद की कोई कमी नहीं। Raisen Fertilizer Shortage : मध्य प्रदेश। रायसेन के शमशाबाद तहसील के भोपाल रोड स्थित डबल लॉक खाद गोदाम पर सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। खाद और टोकन न मिलने से नाराज करीब 300 से ज्यादा किसानों ने अपने ट्रैक्टर और वाहन सड़क पर खड़े कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे भोपाल-रायसेन रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा और आवागमन बाधित हो गया। Congress Press Conference : दूषित पानी से मध्यप्रदेश में हाहाकार, अब तक 23 ने गवाई जान; कांग्रेस ने मांगा विजयवर्गीय का इस्तीफ़ा रोज लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहा खाद किसानों का आरोप है कि वे सुबह से गोदाम पर लाइन में लगे हैं, लेकिन टोकन 10 से 15 दिन बाद के दिए जा रहे हैं। इस समय गेहूं की फसल में पानी देने के साथ यूरिया खाद डालने की बहुत जरूरत है। देरी से मिलने वाला टोकन उनके किसी काम का नहीं है। कई किसानों ने बताया कि वे रोज सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं, फिर भी खाद नहीं मिल पाती। इससे उनकी फसल पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। Narmadapuram Bus Overturned : पिपरिया जा रही यात्री बस पलटने से 20 घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा समझाइश के बाद लौटे किसान सूचना मिलते ही तहसीलदार भरत मंड्रे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाइश दी और कहा कि खाद उपलब्ध है, जल्द वितरण किया जाएगा। किसानों को आश्वासन देने के बाद वे वापस गोदाम लौट गए और लाइन में लग गए। हालांकि, कई किसान अभी भी नाराज हैं और कह रहे हैं कि आश्वासन पहले भी मिले हैं, लेकिन हकीकत में खाद समय पर नहीं मिलती। Betul News : बैतूल में 57 कॉमन सर्विस सेंटरों पर सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने पर आईडी ब्लॉक क्या बोले अधिकारी जिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि अव्यवस्था से बचने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में गोदामों में करीब 3500 मीट्रिक टन यूरिया, 1500 मीट्रिक टन डीएपी और 9500 मीट्रिक टन एनपी खाद उपलब्ध है। आवश्यकता के अनुसार किसानों को खाद दी जा रही है। लेकिन किसानों की शिकायत है कि टोकन सिस्टम की वजह से उन्हें कई दिन इंतजार करना पड़ रहा है। कई किसान दूर-दूर से आते हैं, लेकिन खाली हाथ लौट जाते हैं। इससे फसल पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही टोकन प्रक्रिया को और सुचारू बनाया जाएगा।
Congress Press Conference : दूषित पानी से मध्यप्रदेश में हाहाकार, अब तक 23 ने गवाई जान; कांग्रेस ने मांगा विजयवर्गीय का इस्तीफ़ा

Congress Press Conference : भोपाल। मध्य प्रदेश में दूषित पानी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है, खासकर इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में। यहां दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से अब तक 23 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, हालांकि सरकारी आंकड़े 10 मौतों की पुष्टि करते हैं, जबकि विपक्षी दलों का दावा है कि मौतों की संख्या 30 से ज्यादा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है, जिसमें PCC चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आलोचना की है। Bhopal Local Holiday : भोपाल में मकर संक्रांति पर लोकल हॉलिडे घोषित, साल भर में कुल 4 अवकाश ; यहां देखिये पूरी लिस्ट किसानों का कर्ज असली मुद्दा PCC चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस ऑफिस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार किसान वर्ष मनाने के नाम पर ट्रैक्टर चलाती है और गाय को रोटी खिलाती है, लेकिन असली मुद्दों जैसे किसानों के कर्ज और दूषित पानी पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने इंदौर में दूषित पानी से मौतों को “सरकारी हत्याएं” बताया और कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा मांगा है। इंदौर-भोपाल में दूषित पानी का हाहाकार इंदौर का भागीरथपुरा मामला : यहां नर्मदा लाइन से आ रहे पानी में सीवर का रिसाव होने से बैक्टीरिया (फीकल कोलीफॉर्म) फैला। इससे हैजा, टाइफॉइड और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां फैलीं। अब तक 437 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए, जिनमें 381 को डिस्चार्ज किया गया, लेकिन 56 अभी भर्ती हैं। मौतों की संख्या पर विवाद है – सरकार 10 कहती है, कांग्रेस 23-30 से ज्यादा। एक बुजुर्ग की हाल ही में मौत हुई है। Indore Wife Murder : पत्नी ने फिजिकल रिलेशन बनाने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट भोपाल का संकट : यहां भी दूषित पानी की शिकायतें हैं, लेकिन इंदौर जैसा बड़ा हादसा नहीं हुआ। CM मोहन यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पेयजल की जांच करें और लीकेज रोकें। कांग्रेस का हमला कांग्रेस ने इस संकट को सरकार की असफलता बताया है। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान वर्ष मनाने के लिए ट्रैक्टर चलाते हैं और गाय को रोटी खिलाते हैं, लेकिन गाय ने रोटी स्वीकार नहीं की – यह सरकार की नाकामी का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विज्ञापन के किसान पुत्र हैं; असली किसान पुत्र होते तो किसानों के कर्ज पर चिंता करते। जीतू पटवारी ने गोमांस पर जीरो प्रतिशत टैक्स और नगर निगम संचालित स्लॉटर हाउस में गोमांस के अवशेष मिलने का जिक्र किया, कहा कि भाजपा गाय की राजनीति करती है लेकिन हत्या भी करती है और व्यापार भी। उन्होंने इंदौर में मौतों को सरकारी हत्याएं बताया और कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा मांगा। कांग्रेस ने इंदौर में 11 जनवरी को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। Bhopal Beef Racket : गौहत्या के बाद जागा निगम, कड़ी कार्रवाई करने के बाद दोषियों की उधेड़ दी जाएगी चमड़ी सरकार का रुख और कार्रवाई सरकार ने मौतों की जांच के लिए पैनल बनाया है। एक अधिकारी को बर्खास्त किया गया और दो सस्पेंड। हाईकोर्ट ने भी सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस का आरोप है कि मौतों की संख्या छिपाई जा रही है। दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट जज से जांच की मांग की है।
Narmadapuram Bus Overturned : पिपरिया जा रही यात्री बस पलटने से 20 घायल, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

Narmadapuram Bus Overturned : नर्मदापुरम। सोहागपुर से पिपरिया जा रही एक बस शुक्रवार को अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और पलट गई। इस भीषण हादसे में बस चालक सहित 17 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सोहागपुर-पिपरिया मार्ग पर हुआ। Indore Wife Murder : पत्नी ने फिजिकल रिलेशन बनाने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट स्टेयरिंग फेल होने से अनबैलेंस्ड हुई बस जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। अचानक स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस चालक का नियंत्रण खो गया। बस तेजी से सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और फिर पलट गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़कर आए और मदद के लिए जुट गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। MP Contaminated Water : पानी की स्वच्छता और गुणवत्ता के साथ की लापरवाही तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज – CM मोहन यादव जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत स्थिर है। बस चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। बस की फिटनेस जांच पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में स्टेयरिंग फेलियर को मुख्य कारण बताया जा रहा है। बस का फिटनेस और ड्राइवर की लाइसेंस की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने बस मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे के कारण सड़क पर आवागमन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। यहां देखिये घटना से जुड़े विज़ुअल्स
Bhopal Local Holiday : भोपाल में मकर संक्रांति पर लोकल हॉलिडे घोषित, साल भर में कुल 4 अवकाश ; यहां देखिये पूरी लिस्ट

Bhopal Local Holiday : मध्य प्रदेश। भोपाल। राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी को लोकल हॉलिडे घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी, महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर भी स्थानीय अवकाश रहेगा। इस फैसले से प्रदेश के करीब 30 हजार से ज्यादा सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। Indore Wife Murder : पत्नी ने फिजिकल रिलेशन बनाने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट कलेक्टर का आदेश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 25 सितंबर को अनंत चतुर्दशी, 19 अक्टूबर को महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) 3 दिसंबर को लोकल हॉलिडे का प्रस्ताव शासन को भेजा था। सोमवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। भोपाल में 4 लोकल हॉलिडे भोपाल में साल भर में कुल 4 लोकल हॉलिडे रहते हैं। साल 2025 में मकर संक्रांति पर 14 जनवरी, रंगपंचमी पर 19 मार्च, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर 3 दिसंबर को अवकाश घोषित किए गए थे। Bhopal Beef Racket : गौहत्या के बाद जागा निगम, कड़ी कार्रवाई करने के बाद दोषियों की उधेड़ दी जाएगी चमड़ी इस बार रंगपंचमी और गणेश चतुर्थी की जगह अनंत चतुर्दशी और महानवमी पर अवकाश रहेगा। पिछले साल महानवमी 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया था, इसलिए एक अवकाश बच गया था। कर्मचारियों को लगातार छुट्टियां इस फैसले से कर्मचारियों को लगातार छुट्टियां मिलेंगी। मकर संक्रांति बुधवार को है। अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को आएगी और महानवमी सोमवार को है। ऐसे में कई कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी। MP Contaminated Water : पानी की स्वच्छता और गुणवत्ता के साथ की लापरवाही तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज – CM मोहन यादव प्रशासन ने कहा है कि लोकल हॉलिडे से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, पुलिस और फायर ब्रिगेड आदि चालू रहेंगी। यह फैसला लोगों में खुशी का माहौल लाया है।
Indore Wife Murder : पत्नी ने फिजिकल रिलेशन बनाने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट

हाइलाइट्स इंदौर में अपनी ही पत्नी की हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला। पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया था मना। पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने कुबूला जुर्म। Indore Wife Murder : मध्य प्रदेश। इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वजह सुनकर हर कोई हैरान रह गया – पत्नी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। आरोपी माधव चौहान ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। Betul News : बैतूल में 57 कॉमन सर्विस सेंटरों पर सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने पर आईडी ब्लॉक ये है पूरा मामला पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले माधव चौहान ने पत्नी की मौत की सूचना दी थी। उसने दावा किया था कि पत्नी बीमारी से ग्रस्त थी और इसी कारण उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस को बात हजम नहीं हुई। संदेह होने पर माधव को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में माधव ने कबूल किया कि वह रोज पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की जिद करता था। पत्नी हर बार मना कर देती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। Bhopal News : बीजेपी कार्यालय में VB-G RAM G योजना पर कार्यशाला, सीएम यादव ने कांग्रेस को बताया नकली गांधी परिवार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि माधव ने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने मौत को बीमारी का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सतर्कता से सच सामने आ गया। आरोपी माधव चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। Bhopal Beef Racket : गौहत्या के बाद जागा निगम, कड़ी कार्रवाई करने के बाद दोषियों की उधेड़ दी जाएगी चमड़ी आरोपी पर केस दर्ज यह घटना घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध की बढ़ती संख्या को दिखाती है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरेलू विवादों को बातचीत से सुलझाएं और हिंसा का सहारा न लें। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी जागरूकता फैलाने की जरूरत है। यह मामला एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर रहा है कि रिश्तों में सम्मान और समझदारी कितनी जरूरी है।
Betul News : बैतूल में 57 कॉमन सर्विस सेंटरों पर सख्त कार्रवाई, नियम तोड़ने पर आईडी ब्लॉक

हाइलाइट्स कॉमन सर्विस सेंटरों पर नियमों की पालना को लेकर सख्ती। दिल्ली कार्यालय ने 57 सीएससी की आईडी की ब्लॉक। सेंटर नियमों के खिलाफ चलते हैं तो बढ़ता है धोखाधड़ी का खतरा। Betul News : बैतूल, मध्य प्रदेश। बैतूल में कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) पर नियमों की पालना को लेकर सख्ती बरती गई है। जिले में कुल 2177 सीएससी पंजीकृत हैं, जिनमें से करीब 1400 केंद्र सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि कई सेंटरों में गंभीर अनियमितताएं हैं। इनमें बैनर नहीं लगाना, ब्रांडिंग अपलोड न करना, पुलिस सत्यापन न कराना और ई-केवाईसी बायोमेट्रिक अपडेट न करना शामिल है। Bhopal News : बीजेपी कार्यालय में VB-G RAM G योजना पर कार्यशाला, सीएम यादव ने कांग्रेस को बताया नकली गांधी परिवार कई सेंटर कर रहे नियमों की अनदेखी इसके चलते दिल्ली कार्यालय ने 57 सीएससी की आईडी ब्लॉक कर दी है। यह कार्रवाई सभी निजी सेंटरों पर लागू हुई है। जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि हर सीएससी का एक स्थायी स्थान होना चाहिए। वहां मानक ब्रांडिंग, राज्य लोगो, रेट चार्ट और वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमी) का पुलिस सत्यापन अनिवार्य है। कई सेंटर इन नियमों का पालन किए बिना चल रहे थे। अगर सेंटर चलाना है तो नियम पालन जरूरी प्रशासन ने इन सेंटरों को सुधार का मौका दिया है। संबंधित संचालक अपनी खामियां दूर कर दस्तावेज, अपडेटेड बायोमेट्रिक और ब्रांडिंग के प्रमाण प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसा करने पर उनकी आईडी फिर से सक्रिय की जाएगी। MP Contaminated Water : पानी की स्वच्छता और गुणवत्ता के साथ की लापरवाही तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज – CM मोहन यादव जिला प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि भविष्य में केवल वही सेंटर चल सकेंगे जो सभी नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिकों को सरकारी सेवाएं सही दरों पर और समय पर मिलें। धोखाधड़ी का बढ़ता है खतरा सीएससी केंद्रों का इस्तेमाल लोग आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बिल भुगतान, सरकारी योजनाओं के आवेदन और अन्य सेवाओं के लिए करते हैं। अगर सेंटर नियमों के खिलाफ चलते हैं तो आम जनता को परेशानी होती है और धोखाधड़ी का खतरा बढ़ता है। प्रशासन का कहना है कि अब पारदर्शिता और जवाबदेही पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। Vivekananda Jayanti 2026 : CM ने किया सूर्य नमस्कार, युवाओं से कहा जंक फूड छोड़ें और पढ़ने की आदत डालें ब्लॉक किए गए 57 सेंटरों में कई राशन दुकानों, प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी (पैक्स) और अन्य सोसायटियों से जुड़े केंद्र भी शामिल हैं। संचालकों को जल्द सुधार करने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्ती बरती जाएगी।
Bhopal News : बीजेपी कार्यालय में VB-G RAM G योजना पर कार्यशाला, सीएम यादव ने कांग्रेस को बताया नकली गांधी परिवार

हाइलाइट्स बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जी राम जी एक्ट को लेकर कार्यशाला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल रहे मौजूद राज्य स्तरीय कार्यशाला में सभी प्रदेश संगठन पदाधिकारी हुए शामिल Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को VB-G RAM G योजना पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित सभी प्रमुख नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला का उद्देश्य योजना की जानकारी को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना था। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और योजना की उपयोगिता पर जोर दिया। MP Contaminated Water : पानी की स्वच्छता और गुणवत्ता के साथ की लापरवाही तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज – CM मोहन यादव G RAM G योजना ग्रामोदय से अभ्युदय तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधन में कहा कि VB-G RAM G योजना ग्रामोदय से अभ्युदय तक की भावना से प्रेरित है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को मजबूत करने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे योजना को हर गांव तक पहुंचाएं और लोगों को इसके फायदे बताएं। CM ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं संतृप्ति स्तर तक पहुंचाने का काम कर रही हैं, जिससे गरीबी में कमी आई है। Bhopal Beef Racket : गौहत्या के बाद जागा निगम, कड़ी कार्रवाई करने के बाद दोषियों की उधेड़ दी जाएगी चमड़ी सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर तीखा वार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोटों के लालच में राजनीति करती रही है। उन्होंने इंदिरा गांधी की इंटरकास्ट शादी का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस गांधी जी के नाम को भुनाती रही, लेकिन महात्मा गांधी का मूल परिवार कहां है? CM ने तंज कसा कि जहां भगवान राम का नाम आता है, कांग्रेस को बुखार आ जाता है। कांग्रेस राम मंदिर के फैसले में कहीं नहीं थी, न भूमिपूजन में शामिल हुई। गांधी परिवार राम मंदिर नहीं गया। Bhopal Pipeline Burst : 10 नंबर मार्केट के पास फटी पाइपलाइन, सड़क पर बना 20 फीट ऊंचा फव्वारा कांग्रेस को बताया नकली गांधी परिवार मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक नकली गांधी परिवार है, जो राम जी को नहीं मानते और हमें सलाह देते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब दें और योजना को जन-जन तक पहुंचाएं। कार्यशाला में सभी प्रदेश संगठन पदाधिकारी शामिल हुए। यह आयोजन भाजपा की ग्रामीण विकास नीति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
MP Contaminated Water : पानी की स्वच्छता और गुणवत्ता के साथ की लापरवाही तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज – CM मोहन यादव

हाइलाइट्स प्रदेश में दो चरणों में पानी जांच के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश। ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में हर मंगलवार को ‘जल सुनवाई’ का आयोजन। पेयजल व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। MP Contaminated Water : मध्य प्रदेश। भोपाल और इंदौर में दूषित पानी से मची तबाही के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। CM मोहन यादव ने साफ कहा कि आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्रतिबद्धता है। उन्होंने पेयजल व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने का स्पष्ट संकेत दिया। Bhopal Beef Racket : गौहत्या के बाद जाएगा निगम, कड़ी कार्रवाई करने के बाद दोषियों की उधेड़ दी जाएगी चमड़ी दो चरणों में चलेगा विशेष अभियान मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में दो चरणों में विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए। पहला चरण 10 जनवरी से 28 फरवरी तक और दूसरा 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान हर पेयजल स्रोत, हैंडपंप और नल जल योजनाओं के पानी की जांच अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई कराई जाए। पाइपलाइन में लीकेज की समस्या को दूर करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग हो। विभाग द्वारा जारी ‘जल रेखा ऐप’ से लीकेज की जांच और रिपोर्टिंग की जाए। Betul Crime News : बैतूल में चले चाक़ू, दो लोगों ने युवक पर किए ताबड़तोड़ वार हर मंगलवार को ‘जल सुनवाई’ CM ने हर ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में हर मंगलवार को ‘जल सुनवाई’ का आयोजन करने के निर्देश दिए। इससे आम जनता की पेयजल संबंधी शिकायतों का तुरंत निदान होगा। शहरी और ग्रामीण इलाकों में नल जल योजनाओं के पानी की घर-घर जाकर किट से जांच कराई जाए। 31 मई तक चलने वाले जल सुरक्षा, जल संरक्षण और जल सुनवाई अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। आम जनता को भी इस अभियान से जोड़ा जाए। Vivekananda Jayanti 2026 : CM ने किया सूर्य नमस्कार, युवाओं से कहा जंक फूड छोड़ें और पढ़ने की आदत डालें सतत निगरानी की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की आपूर्ति की सतत निगरानी की व्यवस्था हो। बैठक में अभियान के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कमिश्नर बीएस जामोद, उपायुक्त एलआर अहिरवार, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कलेक्ट्रेट एनआईसी से कलेक्टर प्रतिभा पाल, प्रभारी आयुक्त नगर निगम मेहताब सिंह गुर्जर, जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ भी जुड़े। Bhopal Pipeline Burst : 10 नंबर मार्केट के पास फटी पाइपलाइन, सड़क पर बना 20 फीट ऊंचा फव्वारा हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाना लक्ष्य यह निर्देश इंदौर के भागीरथपुरा और भोपाल के कई इलाकों में दूषित पानी से हुई मौतों और बीमारियों के बाद आए हैं। CM ने स्पष्ट किया कि जलजीवन मिशन की कमियों को दूर कर हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाना लक्ष्य है। अधिकारी अब तुरंत अमल में जुट गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे पानी उबालकर या फिल्टर कर पीएं और किसी भी समस्या पर जल सुनवाई में शिकायत दर्ज कराएं। यह अभियान प्रदेश में जल संकट से निपटने की सबसे बड़ी पहल मानी जा रही है।
Bhopal Beef Racket : गौहत्या के बाद जागा निगम, कड़ी कार्रवाई करने के बाद दोषियों की उधेड़ दी जाएगी चमड़ी

हाइलाइट्स मांस मुंबई भेजा जा रहा था 26 टन मांस। भैंस का मांस बताकर बाहर भेजा जा रहा था गौमांस। हिंदू संगठनों ने रोका था पुलिस कंट्रोल रूम के पास कंटेनर। Bhopal Beef Racket : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल के स्लॉटर हाउस में गोहत्या का बड़ा खुलासा हुआ है। यहां भैंस का मांस बताकर मुंबई भेजी जा रही 26 टन खेप में गोमांस निकला है। नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बेनीप्रसाद गौर के 17 दिसंबर 2025 को जारी पत्र में दावा किया गया था कि पिछले दो सप्ताह में 15 वर्ष से अधिक उम्र की 85 भैंसों का वध किया गया। इसी आधार पर मांस को फ्रोजन पैक कर मुंबई भेजने की अनुमति दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में गोमांस की पुष्टि हुई है। Betul Crime News : बैतूल में चले चाक़ू, दो लोगों ने युवक पर किए ताबड़तोड़ वार बैतूल के रास्ते से लाए गए थे गायों के 160 बछड़े इससे दो बातें साफ हो गई हैं – या तो स्लॉटर हाउस में गायों का अवैध वध हुआ, या नगर निगम स्तर पर मांस के प्रकार को लेकर गलत प्रमाणन किया गया। पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, 15 और 16 दिसंबर की रात बैतूल के रास्ते से दो अलग-अलग वाहनों में गायों के 160 बछड़े स्लॉटर हाउस लाए गए थे। इन बछड़ों का भी इस खेप में शामिल होने का संदेह है। Vivekananda Jayanti 2026 : CM ने किया सूर्य नमस्कार, युवाओं से कहा जंक फूड छोड़ें और पढ़ने की आदत डालें हिन्दू संगठन ने रोका कंटेनर घटना 17 दिसंबर की रात की है, जब हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास कंटेनर रोका था। गोमांस होने की आशंका पर हंगामा हुआ। तब जहांगीराबाद थाना पुलिस ने मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। अब रिपोर्ट आने के बाद मामला गंभीर हो गया है। क्या बोले नगर निगम अध्यक्ष नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस मामले पर सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि असलम चमड़ा हो या कहीं का चमड़ा हो, ऐसे अपराध में लिप्त पाए गए तो उनकी चमड़ी उतार दी जाएगी। कोई अपराधी हो या उसे संरक्षण देने वाले अधिकारी, किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। Vidisha News : अतिक्रमण हटाने पर युवक 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, प्रशासन ने मकान हटाने पर लगाई रोक निगम अध्यक्ष ने आगे कहा कि, हमारे संगठन ने वाहन रोका था, जिसमें गोमांस निकलने की बात सामने आई है। आधिकारिक रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर कोई भी छोटा-बड़ा बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की पावन धरती पर गोहत्या पूरी तरह बंद है।
Betul Crime News : बैतूल में चले चाक़ू, दो लोगों ने युवक पर किए ताबड़तोड़ वार

हाइलाइट्स बैतूल शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना। दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। चिकन शॉप में रखे चाकू से किया गया वार। Betul Crime News : बैतूल, मध्य प्रदेश। बैतूल के सदर इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना ने लोगों में दहशत फैला दी है। शुक्रवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र में दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमलावरों ने पास की चिकन शॉप में रखे चाकू का इस्तेमाल किया। रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते यह वारदात हुई। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। Vivekananda Jayanti 2026 : CM ने किया सूर्य नमस्कार, युवाओं से कहा जंक फूड छोड़ें और पढ़ने की आदत डालें ये है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने युवक को पहले घेरा और फिर चाकू से कई बार वार किए। हमले में युवक के शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव आए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। अभी तक आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन वे फरार हैं। पुलिस की टीमें उन्हें तलाश रही हैं। Bhopal Pipeline Burst : 10 नंबर मार्केट के पास फटी पाइपलाइन, सड़क पर बना 20 फीट ऊंचा फव्वारा चिकन शॉप से चाकू उठाकर… पुलिस के अनुसार, विवाद रुपयों के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ। युवक ने आरोपियों से कुछ राशि मांगी थी, जिस पर बहस हुई और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई। हमलावरों ने चिकन शॉप से चाकू उठाकर युवक पर हमला किया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। युवक की हालात गंभीर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक के हालत गंभीर है। उसे कई जगहों पर गहरे घाव हैं और ऑपरेशन किया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर नहीं है। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया है और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। Betul Saffron Flags Burned : बैतूल में दो युवकों ने जलाया भगवा झंडा, कलेक्टर के ऑर्डर पर मौके पर पहुंचे SP- SDM आरोपियों की तलाश जारी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। कई लोग कह रहे हैं कि बाजारों और सड़कों पर चाकू लेकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।