Bhopal Pipeline Burst : 10 नंबर मार्केट के पास फटी पाइपलाइन, सड़क पर बना 20 फीट ऊंचा फव्वारा

हाइलाइट्स 10 नंबर मार्केट में मुख्य पानी की पाइपलाइन फटी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। हजारो लीटर पानी की हुई बर्बादी। Bhopal Pipeline Burst : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त बाजारों में शुमार 10 नंबर मार्केट में शनिवार दोपहर मुख्य पानी की पाइपलाइन अचानक फट गई। फटने से पानी इतनी तेजी से निकला कि सड़क पर करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा बन गया। आसपास की सड़कें पानी से भर गईं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। Vidisha News : अतिक्रमण हटाने पर युवक 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, प्रशासन ने मकान हटाने पर लगाई रोक वायरल वीडियो में क्या वीडियो में साफ दिख रहा है कि पानी का दबाव इतना जबरदस्त था कि वहां से गुजरने वाली कारें, ऑटो और बाइक पूरी तरह भीग गईं। कई राहगीर इस अनोखे लेकिन परेशानी भरे नजारे को मोबाइल में कैद करते नजर आए। पानी इतनी तेजी से बह रहा था कि सड़क पर छोटी नदियां बन गईं। हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह गया, जिससे इलाके की जलापूर्ति पर असर पड़ने की आशंका है। Raju Irani Arrested : ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश दुकानदार और राहगीरों में हड़कंप स्थानीय लोगों के अनुसार, पाइपलाइन पुरानी हो चुकी है या अत्यधिक दबाव के कारण यह हादसा हुआ। बाजार में दुकानदार और राहगीरों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानों में पानी घुस गया, जिससे सामान भीगने का खतरा पैदा हो गया। कई लोग पानी से बचने के लिए दौड़ते हुए दिखे। पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पानी की सप्लाई रोकने और पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। नगर निगम ने कहा है कि जल्द से जल्द पाइपलाइन ठीक कर दी जाएगी और जलापूर्ति बहाल की जाएगी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाजार में पानी की सप्लाई पहले से ही अनियमित चल रही थी, लेकिन यह घटना सबसे बड़ी है। Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिले कैंसर पैदा करने वाले बैक्टीरिया, पीला पानी पीने मजबूर लोग प्रशासन ने कहा है कि जल्द जांच कराई जाएगी कि पाइपलाइन क्यों फटी और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। बाजार में पानी की सप्लाई ठीक होने तक लोगों से धैर्य रखने की अपील की गई है। यहां देखिये फटी पाइपलाइन का वीडियो
Vidisha News : अतिक्रमण हटाने पर युवक 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा, प्रशासन ने मकान हटाने पर लगाई रोक

हाइलाइट्स 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किया विरोध। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। Vidisha News विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद तहसील के ग्राम वर्धा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई। एक युवक ने विरोध जताने के लिए गांव में लगे करीब 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और फिलहाल अतिक्रमण नहीं हटाया गया। Raju Irani Arrested : ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश सीमांकन रिपोर्ट में अतिक्रमण का खुलासा जानकारी के अनुसार, ग्राम वर्धा निवासी बलवीर धाकड़ ने करीब एक महीने पहले अपने खेत का सीमांकन कराया था। सीमांकन रिपोर्ट में उनकी भूमि पर मनफूल धाकड़ का कच्चा मकान अतिक्रमण में पाया गया। इसी आधार पर शुक्रवार को तहसीलदार शमशाबाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, ताकि अतिक्रमण हटाकर भूमि मालिक को कब्जा दिलाया जा सके। Betul Saffron Flags Burned : बैतूल में दो युवकों ने जलाया भगवा झंडा, कलेक्टर के ऑर्डर पर मौके पर पहुंचे SP- SDM खुली जमीन पर तार फेंसिंग प्रशासनिक अमले के पहुंचते ही मनफूल धाकड़ ने मकान हटाने का विरोध शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने मकान नहीं हटाया, लेकिन आसपास की खुली जमीन पर तार फेंसिंग कर दी। इससे नाराज होकर मनफूल धाकड़ गांव में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार कर दिया। Anamika Baiga : CM मोहन यादव ने सुनी अनामिका बैगा की गुहार, NEET तैयारी और छात्रावास की दी गारंटी डेढ़ घंटे तक चला युवक का ड्रामा युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही एसडीएम अजय पटेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने युवक को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मकान नहीं तोड़ने की मांग पर अड़ा रहा। टावर पर चढ़े होने से किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रही। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद भूमि मालिक बलवीर धाकड़ ने फिलहाल कच्चा मकान नहीं हटाने पर सहमति जताई। Mukmati Express : जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’, रेल मंत्री के निर्देश पर बदलाव इसके बाद युवक नीचे उतरने को राजी हुआ। सरपंच प्रहलाद धाकड़ के अनुसार, गांव के लोगों ने रस्सी के सहारे युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। प्रशासन ने कहा कि मामला सुलझाने के लिए आगे बातचीत की जाएगी।
Raju Irani Arrested : ईरानी डेरे का सरगना राजू ईरानी गिरफ्तार, 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश

हाइलाइट्स सूरत क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को गिरफ्तार किया। भोपाल पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच के साथ किया समन्वय। 12 राज्यों में भोपाल के ईरानी डेरे का अपराध का नेटवर्क। Raju Irani Arrested : मध्य प्रदेश। भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरे से जुड़े अपराध नेटवर्क का सरगना राजू ईरानी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सूरत क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को गिरफ्तार किया। भोपाल पुलिस की निशातपुरा थाना टीम भी सूरत में मौजूद है और आरोपी को भोपाल लाने की तैयारी कर रही है। Betul Saffron Flags Burned : बैतूल में दो युवकों ने जलाया भगवा झंडा, कलेक्टर के ऑर्डर पर मौके पर पहुंचे SP- SDM 12 राज्यों तक फैला था नेटवर्क राजू ईरानी पर 6 राज्यों की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। जांच में पता चला कि इस गैंग का अपराध नेटवर्क 12 राज्यों तक फैला हुआ था। गैंग चोरी, लूट, ठगी, नकली सोना खपाने और प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा करने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था। बीते दिनों भोपाल पुलिस ने ईरानी डेरे पर बड़ी छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन सरगना राजू ईरानी फरार था। Anamika Baiga : CM मोहन यादव ने सुनी अनामिका बैगा की गुहार, NEET तैयारी और छात्रावास की दी गारंटी राजू को भोपाल लाने की प्रक्रिया शुरू सूरत क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि राजू ईरानी सूरत में छिपा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने दबिश दी और उसे पकड़ लिया। भोपाल पुलिस से समन्वय के बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी की। निशातपुरा पुलिस की टीम सूरत पहुंच चुकी है और राजू ईरानी को भोपाल लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नकली दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी पर कब्जा ईरानी डेरे का यह गैंग लंबे समय से भोपाल में सक्रिय था। गैंग के सदस्य नकली दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी पर कब्जा करते थे, चोरी-लूट की वारदातें करते थे और नकली सोना खपाते थे। Electricity Cut off : सीहोर और आष्टा के इन गांवों की काटी बिजली, बकायादार गांवों के ट्रांसफार्मर बंद गैंग का नेटवर्क दिल्ली, नोएडा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और अन्य राज्यों तक फैला था। पुलिस जांच में पता चला कि राजू ईरानी गैंग का मुख्य सरगना था और वह अन्य राज्यों में भी कई मामलों में वांछित था। फरार सदस्यों की तलाश तेज पुलिस का कहना है कि राजू ईरानी की गिरफ्तारी से गैंग का बड़ा हिस्सा टूट गया है। अब बाकी फरार सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। भोपाल पुलिस ने इस सफलता की सराहना की है और कहा है कि अपराधियों को कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिलेगी। Mukmati Express : जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’, रेल मंत्री के निर्देश पर बदलाव यह गिरफ्तारी भोपाल पुलिस की लगातार कार्रवाइयों का नतीजा है। ईरानी डेरे पर पहले भी कई बार छापे पड़े हैं, लेकिन सरगना का पकड़ा जाना बड़ा कदम है।
Betul Saffron Flags Burned : बैतूल में दो युवकों ने जलाया भगवा झंडा, कलेक्टर के ऑर्डर पर मौके पर पहुंचे SP- SDM

हाइलाइट्स दो युवकों ने घरों और सड़कों के किनारे लगे भगवा झंडों को आग लगाई। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई। Betul Saffron Flags Burned : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक गंभीर घटना सामने आई है। दो युवकों ने घरों और सड़कों के किनारे लगे भगवा झंडों में आग लगा दी। ये झंडे आगामी हिंदू सम्मेलन के लिए लगाए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से लगभग दस जले हुए भगवा झंडे बरामद किए हैं। Anamika Baiga : CM मोहन यादव ने सुनी अनामिका बैगा की गुहार, NEET तैयारी और छात्रावास की दी गारंटी पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसडीओपी सुनील लाटा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। Electricity Cut off : सीहोर और आष्टा के इन गांवों की काटी बिजली, बकायादार गांवों के ट्रांसफार्मर बंद घटना की सूचना पहले कलेक्टर को सहायक संचालक जनसंपर्क रोमित उइके ने जानकारी दी कि हिंदू संगठन के झंडे जलाने की सूचना सबसे पहले कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को मिली थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन और एसडीएम बैतूल डॉ. अभिजीत सिंह को घटनास्थल पर भेजा। एसडीएम डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी प्रकार का तनाव नहीं है। पुलिस संदिग्ध युवकों से हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है। Mukmati Express : जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’, रेल मंत्री के निर्देश पर बदलाव इलाके में काफी रोष इस घटना से इलाके में काफी रोष है। स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही मामले की पूरी तस्वीर सामने आएगी। यह घटना धार्मिक भावनाओं से जुड़ी होने के कारण संवेदनशील है, इसलिए प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरती है।
Anamika Baiga : CM मोहन यादव ने सुनी अनामिका बैगा की गुहार, NEET तैयारी और छात्रावास की दी गारंटी

Anamika Baiga : सीधी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी जिले की एक गरीब आदिवासी बेटी अनामिका बैगा की गुहार सुनी है। अनामिका NEET की तैयारी कर रही है और डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन आर्थिक तंगी उसके सपनों के रास्ते में रोड़ा बन रही है। शुक्रवार को सिहावल विधानसभा के बहरी में जनसभा के दौरान अनामिका मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थी, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। इस बात से आहत होकर उसने अपनी पीड़ा सार्वजनिक रूप से जाहिर की। Electricity Cut off : सीहोर और आष्टा के इन गांवों की काटी बिजली, बकायादार गांवों के ट्रांसफार्मर बंद सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद का अनुरोध किया था। जानकारी मिलने पर पता चला कि अनामिका NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग तथा छात्रावास के लिए सहायता चाहती है। अभी तक उसने NEET परीक्षा नहीं दी है। Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिले कैंसर पैदा करने वाले बैक्टीरिया, पीला पानी पीने मजबूर लोग मुख्यमंत्री ने कहा कि बिटिया के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने पूर्ण विश्वास जताया कि एक दिन अनामिका एक विख्यात चिकित्सक बनकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी। कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने NEET की परीक्षा दी नहीं है। यह संज्ञान… — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 10, 2026 अनामिका का डॉक्टर बनने का सपना अनामिका बैगा सीधी जिले के मझौली विकासखंड के ग्राम डेवा की रहने वाली है। वह बैगा जनजाति से ताल्लुक रखती है, जो परंपरागत रूप से जड़ी-बूटियों से इलाज करने वाले वैद्यों के लिए जानी जाती है। अनामिका इसी समुदाय की बेटी है, जो आधुनिक चिकित्सा पद्धति में डॉक्टर बनना चाहती है। Bhopal Power Cut Today : भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती, 2 से 7 घंटे तक कट ऑफ घर पर रहकर वह NEET की तैयारी कर रही है। उसके पिता राजकुमार बैगा मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मेडिकल की पढ़ाई का भारी खर्च उनके लिए संभव नहीं है। सीएम की जनसभा में पहुंची थी मिलने अनामिका ने बताया कि वह बैगा प्रोजेक्ट समेत कई सरकारी योजनाओं में आदिवासी बच्चों को शिक्षा सहायता का दावा पढ़ती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस मदद नहीं मिली। CM Mohan Yadav Sagar Visit : सीएम मोहन यादव का आज सागर दौरा, 312 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात वह विधायक, सांसद और कलेक्टर के पास आवेदन कर चुकी है, लेकिन हर जगह सिर्फ आश्वासन मिले। शुक्रवार को मुख्यमंत्री की जनसभा में वह मिलने पहुंची, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। इससे आहत होकर उसने अपनी पीड़ा जाहिर की। #Tribal #Education #Doctor “मैं बैगा आदिवासी हू, मुझे डॉक्टर बनना है। पर मेरे पापा के पास इतना पैसा नहीं है कि मुझे पढ़ा पाए…,” रोते हुए यह फरियाद लेकर सीधी ज़िले कि अनामिका बैगा आज मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में पहुँची। वह सीधी में सैकड़ो करोड़ की परियोजनाओ का… pic.twitter.com/QhDslmc44E — काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 9, 2026 अनामिका की कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था करेगी सरकार प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी कहा कि सरकार सभी को पढ़ाई में सहयोग करेगी और जो भी संभव होगा, मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अनामिका की कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था जल्द की जाएगी। अनामिका का सपना अब पूरा होने की उम्मीद जग गई है। उसकी कहानी प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
Electricity Cut off : सीहोर और आष्टा के इन गांवों की काटी बिजली, बकायादार गांवों के ट्रांसफार्मर बंद

हाइलाइट्स सीहोर जिले में बड़े बकायादारों पर कार्रवाई तेज। 48 लाख रुपए से अधिक के बकाया बिजली बिल। सीहोर और आष्टा संभाग के कई गांवों के ट्रांसफार्मरों की बिजली आपूर्ति रोकी। Sehore and Ashta villages Electricity cut off : सीहोर। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बकायादारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीहोर जिले में कुल 48 लाख रुपये से अधिक के बकाया बिजली बिलों के कारण सीहोर और आष्टा संभाग के कई गांवों के ट्रांसफार्मर बंद कर दिए गए हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है और लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिले कैंसर पैदा करने वाले बैक्टीरिया, पीला पानी पीने मजबूर लोग सीहोर के तीन गांव प्रभावित कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई बकाया राशि वसूली के लिए की गई है। सीहोर वृत्त के सीहोर संभाग में तीन गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।कुड़ी, बिछौली और मोहनपुरा गांवों के ट्रांसफार्मरों पर कुल 15.69 लाख रुपये का पूरा बकाया था। भुगतान न होने पर कंपनी ने इन ट्रांसफार्मरों की बिजली आपूर्ति तुरंत रोक दी। इन गांवों में अब दिन-रात बिजली गुल है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से खेती-बाड़ी और घरेलू कामकाज ठप हो गए हैं। Mukmati Express : जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’, रेल मंत्री के निर्देश पर बदलाव आष्टा संभाग में स्थिति और भी गंभीर आष्टा संभाग में स्थिति और भी गंभीर है। यहां कुल 32.61 लाख रुपये का शत-प्रतिशत बकाया सामने आया है। प्रभावित गांवों में शंकरपुर, भीलखेड़ी, कोठरी, निपानिया, छापर, देहमत, हुसेनपुरखेड़ी, चिन्नौटा, अरोलिया, खड़ी, छायन और भानाखेड़ी शामिल हैं। इन सभी गांवों के ट्रांसफार्मर बंद कर दिए गए हैं। ग्रामीणों को अब बिजली के लिए कंपनी के दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कई परिवारों में बच्चे पढ़ाई और बुजुर्गों को दवा के लिए परेशानी हो रही है। CM Mohan Yadav Sagar Visit : सीएम मोहन यादव का आज सागर दौरा, 312 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात बकायादारों को ‘समाधान योजना’ का सहारा कंपनी ने बकायादारों को राहत देने के लिए ‘समाधान योजना’ का सहारा लिया है। योजना के पहले चरण की समय-सीमा अब 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इस योजना में बकाया बिलों पर ब्याज में छूट और किस्तों में भुगतान की सुविधा दी जा रही है। इन गांवों में लगाए शिविर आष्टा संभाग के पीपलिया, सलारसी, छायन, हकीमपुर, नीलबड़, मिट्टूपुरा, छापर और अरनियाराम जैसे कई गांवों में भुगतान शिविर लगाए गए हैं। शिविरों में उपभोक्ताओं को योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है और उन्हें तुरंत लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। Irani Gang Noida Connection : भोपाल ईरानी गैंग का नोएडा कनेक्शन, छत्तीसगढ़ तक फैला आतंक अगर बकाया राशि जमा नहीं हुई तो कंपनी के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। एक लाख रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से वितरण केंद्र, संभाग और वृत्त स्तरीय कार्यालयों से फोन पर संपर्क किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि जितने अधिक लोग योजना का लाभ लेंगे, उतनी जल्दी बिजली बहाल की जा सकेगी। अगर बकाया राशि जमा नहीं हुई तो ट्रांसफार्मर बंद ही रहेंगे। कंपनी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द बकाया चुकाकर बिजली बहाल करवाएं।
Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिले कैंसर पैदा करने वाले बैक्टीरिया, पीला पानी पीने मजबूर लोग

हाइलाइट्स भोपाल में भी पानी की शुद्धता को लेकर खड़े हो रहे कई सवाल। निगम द्वारा टैंकर की सप्लाई से मिल रहा है पानी पीने लायक नहीं। एक्सपर्ट्स ने बताया पानी में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पैदा करने वाले तत्व। Bhopal Contaminated Water : भोपाल। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद अब राजधानी भोपाल में भी पीने के पानी की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर निगम की अपनी सैंपलिंग में चार जगहों पर पानी दूषित पाया गया है। बाजपेई नगर इलाके के लोगों ने बताया कि यहां नल की कोई व्यवस्था नहीं है। दो दिन में एक बार नगर निगम का टैंकर आता है। Mukmati Express : जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’, रेल मंत्री के निर्देश पर बदलाव रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैंकर से आने वाला पीला पानी पीना पड़ता है। ऊपर तेल जैसी चिकनी परत जम जाती है। रात भर रखने पर सफेद पतली लेयर बन जाती है। इस पानी को पीने से बच्चे और बुजुर्ग बार-बार बीमार पड़ रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि अब तक कोई अधिकारी पानी की जांच करने नहीं आया। उन्होंने सरकार से अपील की है कि हर घर में नल लगाकर साफ पानी की व्यवस्था की जाए। Bhopal Power Cut Today : भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती, 2 से 7 घंटे तक कट ऑफ कई इलाकों में पानी में सीवेज मिल रहा पर्यावरणविद डॉ. सुभाष पांडे ने इस स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भोपाल के कई इलाकों में पानी में सीवेज मिल रहा है। पानी में मल-मूत्र से आने वाले बैक्टीरिया पाए गए हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पैदा करने वाले तत्व भी मिले हैं। यह खतरा प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी हो सकता है। सरकार को तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए। कई इलाकों में पानी की सैंपलिंग की भोपाल नगर निगम ने हाल ही में शहर के अलग-अलग इलाकों में पानी की सैंपलिंग की। रिपोर्ट में चार जगहों पर पानी दूषित पाया गया। इनमें बाजपेई नगर, आदमपुर और खानूगांव मुख्य हैं। Arwalia Gaushala VHP Protest : अरवलिया गौशाला में VHP का देर रात धरना, 6 गायों की मौत पर गुस्सा शहर की कई सोसाइटीज और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी शिकायतें आ रही हैं। सीवेज लाइन और पानी की पाइपलाइन कई जगहों पर साथ-साथ गुजर रही हैं। इससे पानी में गंदगी मिलने का खतरा बढ़ गया है। क्या बोले नगर निगम अध्यक्ष नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विभाग पूरी तरह सतर्क है। मैदानी अमले को अलर्ट कर दिया गया है। पानी की सैंपलिंग और जांच की खुद अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। जिन इलाकों से शिकायत आ रही है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हम हर हाल में नागरिकों को शुद्ध और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराएंगे। MP Digital Arrest : डिजिटल अरेस्ट का लाइव वीडियो! CBI इंस्पेक्टर बन बुजुर्ग से लाखों हड़पने का था प्लान पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि अगर पानी में बदबू, रंग या स्वाद में बदलाव दिखे तो तुरंत नगर निगम की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
Mukmati Express : जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का नाम अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’, रेल मंत्री के निर्देश पर बदलाव

हाइलाइट्स जबलपुर–रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बदला नाम। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने रखी थी यह मांग। अब ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ से जानी जाएगी जबलपुर–रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस। Mukmati Express : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11701/11702) का नाम अब आधिकारिक रूप से बदलकर ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ कर दिया गया है। यह नामकरण जैन धर्म के महान आचार्य और राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में किया गया है। ट्रेन का नया नाम उनकी विश्वप्रसिद्ध कृति ‘मूकमाटी’ से प्रेरित है। Bhopal Power Cut Today : भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती, 2 से 7 घंटे तक कट ऑफ राज्यसभा सांसद की मांग पर फैसला यह फैसला रेल मंत्रालय ने राज्यसभा सांसद माया नारोलिया की मांग पर लिया है। सांसद ने संसद के शीतकालीन सत्र में 9 दिसंबर 2025 को शून्यकाल के दौरान यह प्रस्ताव रखा था। उन्होंने मांग की थी कि ट्रेन का नाम आचार्य विद्यासागर महाराज के नाम पर या उनकी पुस्तक ‘मूकमाटी’ के नाम पर किया जाए। रेल मंत्रालय का आधिकारिक आदेश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मांग को गंभीरता से लिया और तुरंत निर्देश जारी किए। रेल मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आचार्य विद्यासागर महाराज ने देश की आध्यात्मिक चेतना को नई दिशा दी है। CM Mohan Yadav Sagar Visit : सीएम मोहन यादव का आज सागर दौरा, 312 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात उन्होंने सामाजिक परिवर्तन, नैतिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति के संरक्षण में अतुलनीय योगदान दिया है। इसी सम्मान में ट्रेन का नाम ‘मूकमाटी एक्सप्रेस’ रखा गया है। यह निर्णय लाखों श्रद्धालुओं और जैन समाज के लिए खुशी का मौका है। लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर समाज में उत्साह का माहौल है। सांसद ने जताया आभार राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने रेल मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेन का नाम बदलना नहीं है। यह आचार्य विद्यासागर महाराज के विचारों, तपस्या और राष्ट्र के प्रति योगदान का सम्मान है। Arwalia Gaushala VHP Protest : अरवलिया गौशाला में VHP का देर रात धरना, 6 गायों की मौत पर गुस्सा नया नाम आने वाली पीढ़ियों को महाराज के जीवन दर्शन और आध्यात्मिक संदेश से जोड़ेगा। यह फैसला सामाजिक-धार्मिक एकता और भारतीय मूल्यों को मजबूत करने वाला है। जैन समाज ने फैसले का किया स्वागत आचार्य विद्यासागर महाराज जैन समाज में बहुत सम्मानित हैं। उनकी पुस्तक ‘मूकमाटी’ को आध्यात्मिक जगत में महत्वपूर्ण माना जाता है। ट्रेन का नाम बदलने से यात्रियों को महाराज के संदेश की याद दिलाने का एक माध्यम मिलेगा। MP Digital Arrest : डिजिटल अरेस्ट का लाइव वीडियो! CBI इंस्पेक्टर बन बुजुर्ग से लाखों हड़पने का था प्लान रेल मंत्रालय ने बताया है कि जल्द ही ट्रेन के टिकट, बोर्डिंग पास और स्टेशन पर नए नाम की घोषणा और बोर्ड लगाए जाएंगे। जैन समाज और विभिन्न संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है।
Bhopal Power Cut Today : भोपाल के इन इलाकों में आज बिजली कटौती, 2 से 7 घंटे तक कट ऑफ

हाइलाइट्स भोपाल के 50 इलाकों में आज बिजली कटौती। संधारण कार्य के चलते 2 से 7 घंटे तक होगी बिजली कटौती। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बैरागढ़ रोड, सिटी वॉक। Bhopal Power Cut Today : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में आज (10 जनवरी 2026) बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर संधारण और रखरखाव कार्य के कारण कई इलाकों में बिजली कटौती का कार्यक्रम घोषित किया है। कुल 50 से ज्यादा इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम तक 2 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। विभाग ने बताया कि यह कार्य ट्रांसफार्मर, फीडर और लाइन की मरम्मत के लिए जरूरी है, ताकि आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति सुचारु रहे। बिजली कटौती का समय और प्रभावित इलाके इस प्रकार हैं: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (4 घंटे) बैरागढ़ रोड सिटी वॉक Harda News : G RAM G योजना से 125 दिन रोजगार गारंटी, गरीबी 25% से घटकर 4% सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक (6 घंटे) कोकता ट्रांसपोर्ट नगर आदमपुर छावनी डोबरा चोर सोगनी ओमेगा फार्म डायमंड सिटी राजधानी परिसर कस्तूरी कोटयार्ड सीआई कॉलोनी Betul News : पूरे प्रदेश में दूषित पानी का हाल, जलजीवन मिशन में 40% भ्रष्टाचार, बैतूल में बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक (6 घंटे) चिकलोद रोड ओल्ड यूनानी सफाखाना बापू कॉलोनी कुम्हारपुरा अहीरपुरा भैंसाखेड़ी मंडी बैरागढ़ सीहोर नाका फाटक रोड सेवा सदन टी वार्ड इंद्रा नगर एच वार्ड एफ वार्ड MP Digital Arrest : डिजिटल अरेस्ट का लाइव वीडियो! CBI इंस्पेक्टर बन बुजुर्ग से लाखों हड़पने का था प्लान सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक (2 घंटे) रामेश्वरम बी सेक्टर सिल्वर स्टेट गायत्री विहार फेस-3 ऋषिकेश विहार मीनाक्षी प्लानेट जाटखेड़ी सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक (3.5 घंटे) राजवैध एस सेक्टर एकता पार्क Arwalia Gaushala VHP Protest : अरवलिया गौशाला में VHP का देर रात धरना, 6 गायों की मौत पर गुस्सा सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक (6 घंटे) पद्मनाभ नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अभिरुचि कॉलोनी न्यू सुभाषनगर अर्जुन नगर शालिमार कॉम्पलेक्स अशोका इन्क्लेव बाग दिलकुशा पुल बोगदा आजाद नगर रविदास कॉलोनी अमीन मार्केट बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी काम पहले पूरा कर लें। अस्पतालों, स्कूलों और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। CM Mohan Yadav Sagar Visit : सीएम मोहन यादव का आज सागर दौरा, 312 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात यदि किसी इलाके में कटौती से ज्यादा समय तक बिजली बंद रहती है तो नागरिक तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग का कहना है कि यह कार्य जल्द पूरा हो जाएगा और आने वाले समय में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।
CM Mohan Yadav Sagar Visit : सीएम मोहन यादव का आज सागर दौरा, 312 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

हाइलाइट्स मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज सागर दौरा। सागर के खुरई में देंगे 312 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात। खुरई दौरे से पहले भोपाल में पीडब्ल्यूडी के कार्यक्रम में होंगे शामिल। CM Mohan Yadav Sagar Visit : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरे में वे कुल 312 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री का खुरई में भव्य रोड शो भी होगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल होने वाले हैं। Arwalia Gaushala VHP Protest : अरवलिया गौशाला में VHP का देर रात धरना, 6 गायों की मौत पर गुस्सा मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है: सुबह भोपाल में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविंद्र भवन में प्रदेशभर से आए 1500 से अधिक इंजीनियरों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क दस्तावेज का विमोचन होगा। लोकपथ 2.0 एप्लीकेशन का भी लोकार्पण किया जाएगा। Irani Gang Noida Connection : भोपाल ईरानी गैंग का नोएडा कनेक्शन, छत्तीसगढ़ तक फैला आतंक इसके बाद मुख्यमंत्री सागर के खुरई पहुंचेंगे। खुरई में रोड शो के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कुल 165 करोड़ रुपये की लागत से बने 38 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 147 करोड़ रुपये की लागत वाले 48 नए विकास कार्यों की भूमिपूजन करेंगे। Betul News : पूरे प्रदेश में दूषित पानी का हाल, जलजीवन मिशन में 40% भ्रष्टाचार, बैतूल में बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ये सभी कार्य सड़क निर्माण, पुल, जल संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़े हैं। स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इन कार्यों से खुरई विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी, पानी की उपलब्धता और बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा। Harda Tribal Woman Gang Rape : आदिवासी महिला को ढाबे बुलाक किया गैंगरेप, काम का दिया झांसा मुख्यमंत्री के इस दौरे को भाजपा कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण बताया है। पार्टी का कहना है कि यह दौरा विकास और जनकल्याण की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है। खुरई में रोड शो के दौरान बड़ी भीड़ जुटने की उम्मीद है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Arwalia Gaushala VHP Protest : अरवलिया गौशाला में VHP का देर रात धरना, 6 गायों की मौत पर गुस्सा

Arwalia Gaushala VHP Protest : भोपाल। ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में स्थित अरवलिया गौशाला में पिछले कुछ दिनों में करीब 6 गायों की मौत हो गई है। इस घटना से नाराज होकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने देर रात गौशाला के बाहर धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने गौशाला प्रबंधन और संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। Irani Gang Noida Connection : भोपाल ईरानी गैंग का नोएडा कनेक्शन, छत्तीसगढ़ तक फैला आतंक 10-15 दिनों में लगातार 6 गायों की मौत धरने में शामिल VHP के स्थानीय पदाधिकारी और बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि गौशाला में गायों की देखभाल ठीक ढंग से नहीं हो रही है। पिछले 10-15 दिनों में लगातार 6 गायों की मौत हुई है। मौत की वजहों में बीमारी, खराब चारा और इलाज में देरी शामिल बताई जा रही है। गौशाला में पर्याप्त दवा, चारा और पानी की व्यवस्था नहीं है। गौशाला प्रबंधन को हटाने की मांग कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि गौ-हत्या के समान है। धरने की शुरुआत रात करीब 10 बजे हुई। कार्यकर्ताओं ने गौशाला के मुख्य द्वार के बाहर बैनर लगाए और नारेबाजी की। MP Digital Arrest : डिजिटल अरेस्ट का लाइव वीडियो! CBI इंस्पेक्टर बन बुजुर्ग से लाखों हड़पने का था प्लान उन्होंने गौशाला प्रबंधन को तुरंत हटाने और नए जिम्मेदार व्यक्ति की नियुक्ति की मांग की। साथ ही पशु चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति और नियमित जांच की व्यवस्था की अपील की। गौशाला गायों की मौत का अड्डा VHP के जिला संयोजक ने कहा, “गौशाला गायों का आश्रय स्थल है, न कि मौत का अड्डा। अगर सरकार गौ-संरक्षण की बात करती है, तो पहले इन गौशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त करे।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। Harda News : G RAM G योजना से 125 दिन रोजगार गारंटी, गरीबी 25% से घटकर 4% पुलिस की जांच शुरू पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और धरने को शांतिपूर्ण रखने की कोशिश की। सुबह तक धरना जारी रहा, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौशाला प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। मौत की वजह जानने के लिए पशु चिकित्सा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।