Indore Contaminated Water : 60 में से 35 पानी सैंपल फेल, हैजा वाला बैक्टीरिया की मौजूदगी, पार्षद का बोर भी दूषित

Indore Contaminated Water

Indore Contaminated Water : इंदौर। स्वच्छता के लिए मशहूर इंदौर शहर इन दिनों दूषित पानी के संकट से जूझ रहा है। भागीरथपुरा इलाके में बोरिंग के पानी में फीकल कोलीफॉर्म बैक्टीरिया मिलने से हड़कंप मच गया है। यह बैक्टीरिया हैजा, टाइफॉइड और हेपेटाइटिस-ए जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यहां से लिए गए 60 पानी के सैंपलों में से 35 फेल हो गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वार्ड के भाजपा पार्षद कमल वाघेला का बोरिंग भी दूषित पाया गया है। Betul News : 2025 में 159 लापता बच्चे बरामद! 8 राज्यों से ट्रेस, शादी-नौकरी के झांसे में भागे थे नाबालिग 9 मरीजों की हालत गंभीर इस दूषित पानी से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 437 मरीज अस्पताल पहुंचे। इनमें से 381 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 56 अभी भर्ती हैं। इनमें 9 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। Bhopal Irani Gang Fake Bail : ईरानी डेरे के 14 आरोपियों की खारिज हो सकती है बेल! फर्जी तरीके से ली जमानत प्रशासन ने पहले ही कराई थी मुनादी बुधवार को भागीरथपुरा चौकी के पास बनी पानी की टंकी का वॉल खोला गया। जैसे ही वॉल खुला, सभी हैरान रह गए। दो दिन पहले ड्रेनेज लाइन का पाइप डालने की जगह से गंदा पानी बाहर निकलने लगा। कुछ ही देर में गड्ढा पानी से भर गया। यह साफ दिखाता है कि नर्मदा पानी की लाइन में सीवर का रिसाव हो रहा था। प्रशासन ने पहले ही मुनादी कराकर लोगों को नर्मदा लाइन का पानी इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी थी। अब फ्लशिंग का काम चल रहा है, यानी दूषित पानी को पूरी तरह बाहर निकाला जा रहा है। यह प्रक्रिया कुछ दिन और चलेगी। Sehore Contaminated Water : सीहोर में फिर VIT कॉलेज विवाद जैसी स्थिति! खराब पानी और भोजन से पीलिया, नहीं हो रही सुनवाई भोपाल का पानी भी दूषित  भोपाल में भी पानी की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है। नगर निगम ने शहर के करीब 250 जगहों से पानी के सैंपल लिए, जिनमें से 4 सैंपल फेल पाए गए। इनमें खानूगांव, आदमपुर छावनी और बाजपेई नगर के भूगर्भ जल में खतरनाक ई-कोलाई बैक्टीरिया पाया गया।

Betul News : 2025 में 159 लापता बच्चे बरामद! 8 राज्यों से ट्रेस, शादी-नौकरी के झांसे में भागे थे नाबालिग

Betul Police Found 159 Missing Minors

हाइलाइट्स बैतूल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 128 नाबालिग बालिकाएं बरामद। भोपाल और 4- 2 बालिका को सुरक्षित खोजा गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्चियों को परिजनों को सौंपा। Betul News : बैतूल, मध्य प्रदेश। साल 2025 बैतूल पुलिस के लिए यादगार और गौरवपूर्ण रहा। जिले से बहला-फुसलाकर या जबरदस्ती ले जाई गई 159 नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया। यह बड़ी सफलता पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान का नतीजा है। कई परिवारों के घर सालों बाद खुशी लौटी और बेटियां फिर से मां-बाप की गोद में आ गईं। Bhopal Irani Gang Fake Bail : ईरानी डेरे के 14 आरोपियों की खारिज हो सकती है बेल! फर्जी तरीके से ली जमानत विशेष पुलिस टीमों का गठन पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के नेतृत्व में यह मुहिम चलाई गई। जिलेभर में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने पूरे अभियान की निगरानी की। सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ दिन-रात खोज अभियान चलाया। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण, सोशल मीडिया निगरानी और मुखबिर तंत्र का भरपूर इस्तेमाल किया। दूसरे राज्यों की पुलिस से भी पूरा सहयोग मिला। Bhopal Beef Smuggling : गौमांस तस्करी का बड़ा खुलासा, 26 टन मांस के ट्रक की सैंपल रिपोर्ट में पुष्टि 128 नाबालिग बालिकाएं बरामद बैतूल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 128 नाबालिग बालिकाएं बरामद की गईं। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी कई मिलीं – भोपाल और छिंदवाड़ा से 4-4, इंदौर और उज्जैन से 2-2, नर्मदापुरम से 2 तथा सीधी और शाजापुर से 1-1 बालिका। राज्य से बाहर महाराष्ट्र के नासिक, नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती और पुणे जैसे शहरों से भी बालिकाएं लाई गईं। इसके अलावा गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान से भी कई नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाया गया। Sehore Contaminated Water : सीहोर में फिर VIT कॉलेज विवाद जैसी स्थिति! खराब पानी और भोजन से पीलिया, नहीं हो रही सुनवाई काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपी बालिकाएं ज्यादातर मामलों में बालिकाओं को शादी का लालच, नौकरी का झांसा या प्रेम जाल में फंसाकर ले जाया गया था। कुछ मामलों में जबरदस्ती भी सामने आई। पुलिस ने सभी बालिकाओं की काउंसलिंग कराई और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया। कई परिवारों ने पुलिस का आभार जताया और थाने पहुंचकर सम्मान किया। क्या बोले SP वीरेंद्र जैन इस अभियान में सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को SP वीरेंद्र जैन ने सम्मानित और पुरस्कृत किया। अच्छे काम की यह पहचान टीम का हौसला बढ़ाएगी। Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिला ई कोलाई बैक्टेरिया, इसी से हुई इंदौर में 20 मौतें SP जैन ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि कोई भी बेटी लापता न रहे और सभी सुरक्षित घर लौटें। यह अभियान बाल तस्करी और अपहरण जैसे अपराधों पर लगाम लगाने में भी मददगार साबित होगा।

Bhopal Irani Gang Fake Bail : ईरानी डेरे के 14 आरोपियों की खारिज हो सकती है बेल! फर्जी तरीके से ली जमानत

Bhopal Irani Gang Fake Bail

हाइलाइट्स 2 मृतकों की गारंटी पर ईरानी डेरे के 14 बदमाशों को मिली थी जमानत। महीनों की प्लानिंग कर 400 पुलिस कर्मियों ने की थी धरपकड़। अलग अलग आपराधिक माम`लों में इन सभी के खिलाफ मुकदमे हुए थे दर्ज। Bhopal Irani Gang Fake Bail : मध्य प्रदेश। भोपाल ईरानी डेरे के आरोपियों की फर्जी जमानत का मामला गरमा गया है। पुलिस ने महीनों की प्लानिंग से 400 से ज्यादा कर्मियों की टीम के साथ दबिश दी थी और 32 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी पर अलग-अलग राज्यों में चोरी, लूट और अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज थे। इनमें से 14 आरोपियों को फर्जी जमानतदारों के जरिए जमानत मिल गई। अब यह जमानत खारिज हो सकती है। Bhopal Beef Smuggling : गौमांस तस्करी का बड़ा खुलासा, 26 टन मांस के ट्रक की सैंपल रिपोर्ट में पुष्टि जमानतदारों पहले भी हो चुकी मौत सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जमानत के लिए कोर्ट में जिन लोगों को गारंटर बनाया गया, उनमें से कम से कम दो की मौत दो साल पहले हो चुकी थी। फर्जी दस्तावेज और नाम का इस्तेमाल कर आरोपियों को राहत दिलाई गई। यह खुलासा होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। क्या बोले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी और अधिकांश आरोपी अभी जेल में हैं। लेकिन कुछ की जमानत हुई है। Indore Collector Controversy : RSS दफ्तर पहुंचे इंदौर कलेक्टर पर कांग्रेस हमलावर, केके मिश्रा ने DOPT शिकायत की दी धमकी प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के अनुसार जमानत के दस्तावेज प्रामाणिक नहीं हैं और जमानतदारों की जानकारी गलत है। पुलिस अपनी वैधानिक प्रति निकालकर अपील दायर करेगी। जो भी वैधानिक कार्रवाई संभव होगी, वह की जाएगी। कमिश्नर का कहना है कि फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिसंबर 2025 को पुलिस की दबिश बता दें कि, यह कार्रवाई दिसंबर 2025 के अंत में हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि ईरानी डेरे में अंतरराज्यीय बदमाश छिपे हैं। रात में दबिश के दौरान विरोध और हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिला ई कोलाई बैक्टेरिया, इसी से हुई इंदौर में 20 मौतें गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए लेकिन कोर्ट से जल्द जमानत मिलने से पुलिस की मेहनत पर सवाल उठे थे। अब फर्जी जमानतदारों का मामला सामने आने के बाद पुलिस ऊपरी कोर्ट में अपील कर जमानत रद्द कराने की तैयारी में है। फिर मशक्कत करेगी पुलिस अब जमानत खारिज होने पर आरोपी फिर जेल जाएंगे और जांच आगे बढ़ेगी। लेकिन सवाल यह है कि, अब सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को फिर कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। Sehore Contaminated Water : सीहोर में फिर VIT कॉलेज विवाद जैसी स्थिति! खराब पानी और भोजन से पीलिया, नहीं हो रही सुनवाई यह घटना न्याय व्यवस्था और पुलिस की समन्वय पर भी सवाल खड़े कर रही है। कैसे मृत व्यक्ति के नाम पर दस्तावेज पेश हो गए? कोर्ट में वेरिफिकेशन क्यों नहीं हुई?

Bhopal Beef Smuggling : गौमांस तस्करी का बड़ा खुलासा, 26 टन मांस के ट्रक की सैंपल रिपोर्ट में पुष्टि

Bhopal Beef Smuggling

हाइलाइट्स भोपाल में गौ मास तस्करी का बड़ा रैकेट का खुलासा। बड़े पैमाने पर भोपाल में गायों को उतारा गया मौत के घाट। सैंपल की जांच में हुआ खुलासा। Bhopal Beef Smuggling : मध्य प्रदेश। भोपाल में गौमांस तस्करी का एक बड़ा रैकेट चल रहा था, जिसका खुलासा अब लैब रिपोर्ट से हो गया है। 18 दिसंबर 2025 को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जहांगीराबाद इलाके में एक ट्रक पकड़ा था। ट्रक में करीब 26 टन मांस के पैकेट लोड थे। कार्यकर्ताओं के विरोध और हंगामे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया और ट्रक जब्त कर लिया। अब सैंपल की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें मांस के गौमांस होने की पुष्टि हुई है। Indore Collector Controversy : RSS दफ्तर पहुंचे इंदौर कलेक्टर पर कांग्रेस हमलावर, केके मिश्रा ने DOPT शिकायत की दी धमकी स्लॉटर हाउस को पुलिस ने किया सील यह खुलासा बेहद हैरान करने वाला है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। संबंधित स्लॉटर हाउस को सील कर दिया गया है और दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे 26 टन मांस की जांच कर रही है कि इसमें कितना हिस्सा गौमांस का है। ट्रक विदेश निर्यात के लिए मांस ले जा रहा था, लेकिन अब यह साफ हो गया कि इसमें अवैध गौमांस शामिल था। Bhopal Irani Gang Bail : मृतकों को बनाया जमानतदार! ईरानी गैंग के 14 आरोपी फर्जी बेल पर रिहा विहिप कार्यकर्ताओं को मिली थी सूचना घटना की शुरुआत 18 दिसंबर को हुई थी। विहिप कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि जहांगीराबाद से एक बड़ा ट्रक मांस लेकर निकल रहा है। कार्यकर्ताओं ने ट्रक रोका और तलाशी ली। पैकेटों में भरा मांस देखकर शक हुआ कि यह गौमांस है। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक हंगामा हो चुका था। पुलिस ने ट्रक को पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़ा कराया और सैंपल लेकर लैब भेजे। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। Sehore Contaminated Water : सीहोर में फिर VIT कॉलेज विवाद जैसी स्थिति! खराब पानी और भोजन से पीलिया, नहीं हो रही सुनवाई बड़े पैमाने पर अवैध गाय कटाई पुलिस ने गौवध निषेध कानून और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी स्लॉटर हाउस मालिक और सप्लायर हैं। जांच में पता चला कि भोपाल में बड़े पैमाने पर अवैध गाय कटाई हो रही थी। यह मांस विदेश भेजने की तैयारी में था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की तलाश कर रही है।

Indore Collector Controversy : RSS दफ्तर पहुंचे इंदौर कलेक्टर पर कांग्रेस हमलावर, केके मिश्रा ने DOPT शिकायत की दी धमकी

Indore Collector Controversy

Indore Collector Controversy : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इंदौर कलेक्टर के RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रांत कार्यालय ‘सुदर्शन’ जाने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता और मीडिया विभाग के पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि कलेक्टर ने पद की गरिमा गिराई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर इंदौर किस हैसियत से संघ कार्यालय गए? कांग्रेस इस मामले की शिकायत DOPT (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) में करेगी। Sehore Contaminated Water : सीहोर में फिर VIT कॉलेज विवाद जैसी स्थिति! खराब पानी और भोजन से पीलिया, नहीं हो रही सुनवाई केके मिश्रा की पोस्ट में क्या केके मिश्रा ने पोस्ट में लिखा कि भागीरथपुरा प्रकरण में नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद ‘भयभीत कलेक्टर’ ने संघ कार्यालय में ‘आत्मसमर्पण’ किया। उन्होंने सवाल उठाया कि कलेक्टर को अभयदान क्यों मिला हुआ है? सरकार की कार्रवाई संदेहास्पद है। कलेक्टर को भी आरोपित की श्रेणी में रखकर उचित कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेता मिश्रा ने बताया कि शाम 6 बजे कलेक्टर और महापौर संघ के प्रांत कार्यालय पहुंचे थे। संघ के प्रांत प्रचारक राजमोहन से डेढ़ घंटे की बैठक हुई। उन्होंने पूछा कि क्या राजमोहन मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव हैं? बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए। Bhopal Irani Gang Bail : मृतकों को बनाया जमानतदार! ईरानी गैंग के 14 आरोपी फर्जी बेल पर रिहा कलेक्टर पर कोई एक्शन क्यों नहीं? यह विवाद इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद और गहराया है। कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, लेकिन तत्कालीन निगमायुक्त और मौजूदा कलेक्टर पर कोई एक्शन क्यों नहीं? मिश्रा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी टैग कर सवाल उठाए। Iranian gang robbery : भोपाल की ईरानी गैंग का यूपी तक आतंक! ज्वेलर्स की शॉप पर लूट का वीडियो आया सामने   *कलेक्टर, इंदौर क्यों और किस हैसियत से गए संघ कार्यालय*…..❗️ ♦️ “*कांग्रेस कलेक्टर की करेगी DOPT में शिकायत, भागीरथपुरा प्रकरण में निगमायुक्त के ट्रांसफ़र, उपायुक्त के निलंबन व अन्य अधिकारियों पर हुई कार्यवाही के बाद “भयभीत कलेक्टर” ने किया इस विषयक “*राजनैतिक अपराधियों*” के… pic.twitter.com/6sWwXkxP6o — KK Mishra (@KKMishraINC) January 7, 2026 इधर, कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। अन्य नेता जैसे श्रीनिवास बीवी ने भी पोस्ट कर सवाल किया कि कलेक्टर और महापौर संघ ऑफिस में मीटिंग क्यों कर रहे हैं? संघ कार्यालय में किस हैसियत से? यह घटना 7 जनवरी 2026 को हुई, जब कलेक्टर और महापौर संघ प्रचारक से मिले। DOPT से शिकायत की धमकी कांग्रेस का आरोप है कि संघ जैसे संगठन के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है। मिश्रा ने DOPT से शिकायत की धमकी दी है। वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि अपंजीकृत संगठन कलेक्टर को कैसे बुला सकता है। IAS एसोसिएशन से भी इस पर ध्यान देने की मांग की जा रही है। MP Startup Summit 2026 : 11-12 जनवरी को रवींद्र भवन में युवा आइडियाज की धूम, सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव यह विवाद मध्य प्रदेश की राजनीति को गर्मा रहा है। कांग्रेस इसे भाजपा और RSS के करीबी संबंधों से जोड़ रही है। सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इंदौर कलेक्टर ने भी इस पर चुप्पी साध रखी है।

Sehore Contaminated Water : सीहोर में फिर VIT कॉलेज विवाद जैसी स्थिति! खराब पानी और भोजन से पीलिया, नहीं हो रही सुनवाई

Sehore Contaminated Water

हाइलाइट्स सीहोर आवासीय खेलकूद संस्थान में छात्रों की सेहत से खिलवाड़। छात्र छतों पर रखी टंकियों का पानी पीने मजबूर। मेस में चारों ओर गंदगी का आलम। Sehore Contaminated Water : मध्य प्रदेश। सीहोर में एक बार फिर VIT कॉलेज विवाद जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है। जिले में स्थित शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में युवा खिलाड़ियों की सेहत से गंभीर खिलवाड़ हो रहा है। संस्थान में दूषित पानी और खराब गुणवत्ता वाले भोजन के कारण कई छात्र बीमार पड़ रहे हैं। जांच में पता चला है कि यहां का वॉटर कूलर सालों से खराब पड़ा है। Bhopal Irani Gang Bail : मृतकों को बनाया जमानतदार! ईरानी गैंग के 14 आरोपी फर्जी बेल पर रिहा कच्ची रोटियों के साथ अधपकी सब्जी खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट में भी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। छात्र हेमंत परमार ने बताया कि अक्सर उन्हें कच्ची रोटियां परोसी जाती हैं। मेनू के अनुसार पौष्टिक भोजन नहीं मिलता। नियमों के मुताबिक ठंड के मौसम में डाइट में अंडे शामिल होने चाहिए, लेकिन इन्हें देर से शुरू किया गया। कई बार सब्जियां भी अधपकी या खराब क्वालिटी की मिलती हैं। MP Paddy Procurement : अब तक 43 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी, किसानों को 6791 करोड़ का भुगतान! 15 दिनों छात्र अस्पताल में भर्ती इस लापरवाही का सबसे बुरा असर नौवीं कक्षा के छात्र योगेंद्र यादव पर पड़ा। दूषित पानी पीने से उसे पीलिया हो गया। हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे घर भेजना पड़ा। योगेंद्र 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। उसकी यह आपबीती सुनकर संस्थान के अन्य छात्रों में डर का माहौल है। कई छात्र पेट दर्द, उल्टी और कमजोरी की शिकायत कर रहे हैं। Hindu Children in MP Madrasas : मध्य प्रदेश मदरसों में पढ़ रहे 200 से ज्यादा हिंदू बच्चे, शिक्षा विभाग ने खुद किया कबूल क्या बोले प्राचार्य आलोक शर्मा संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा ने इस मामले पर कहा कि वे जल्द ही सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। पानी की टंकियां साफ करवाई जाएंगी, वॉटर कूलर ठीक कराया जाएगा और मेस की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डाइट में भी सुधार के निर्देश दे दिए गए हैं। प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि छात्रों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। MP Viral Video : MBBS स्टूडेंट के साथ नशे में धुत छात्रों ने की मारपीट, सिर पर चोट, वीडियो वायरल गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सीहोर के ही कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में भी घटिया भोजन और दूषित पानी से कई छात्र पीलिया के शिकार हुए थे। वहां छात्रों ने गुस्से में तोड़फोड़ और आगजनी तक कर दी थी। अब खेल संस्थान में भी वैसी ही स्थिति बन रही है।

Bhopal Irani Gang Bail : मृतकों को बनाया जमानतदार! ईरानी गैंग के 14 आरोपी फर्जी बेल पर रिहा

Bhopal Irani Gang Fake Bail

हाइलाइट्स ईरानी गैंग के 14 आरोपी फर्जी जमानत पर रिहा। जमानतदार की पहले ही हो चुकी थी मौत। मृतकों की जगह कोर्ट में दूसरे लोगों को किया खड़ा। Bhopal Irani Gang Bail : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल की अमन कॉलोनी में ईरानी डेरे पर पुलिस की बहुचर्चित कार्रवाई अब विवादों में घिर गई है। महीनों की तैयारी और रात में की गई इस हाई-रिस्क दबिश में पुलिस को पथराव और मारपीट का सामना करना पड़ा था। फिर भी पुलिस ने 22 पुरुषों और 10 महिलाओं को पकड़ा था। लेकिन अब इनमें से कई आरोपी मात्र 48 घंटे के अंदर जमानत पर बाहर आ गए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जमानत के लिए पेश किए गए जमानतदारों में से दो व्यक्ति तो पहले ही मर चुके थे। MP Paddy Procurement : अब तक 43 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी, किसानों को 6791 करोड़ का भुगतान! ये है पूरा मामला यह कार्रवाई 27 और 28 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात करीब 4 बजे हुई थी। पुलिस को खबर मिली थी कि ईरानी डेरे में देश के अलग-अलग हिस्सों से वांछित बदमाश छिपे हैं। कई महीनों की निगरानी के बाद पुलिस ने रणनीति बनाई और दबिश दी लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, मारपीट की और हालात बेकाबू हो गए। फिर भी पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी और 32 लोगों को हिरासत में ले लिया। Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिला ई कोलाई बैक्टेरिया, इसी से हुई इंदौर में 20 मौतें आरोपी दूसरे राज्यों में भी कर चुके ठगी पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाईं – बलवा, सरकारी काम में बाधा, मारपीट, तोड़फोड़ और संगठित अपराध। रिकॉर्ड के मुताबिक कई आरोपी पहले भी दूसरे शहरों और राज्यों में चोरी, लूट और ठगी की वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस को उम्मीद थी कि इनकी गिरफ्तारी से अपराध पर लगाम लगेगी। लेकिन कोर्ट ने जल्दी जमानत दे दी। जमानत याचिका पर सुनवाई 5 जनवरी को 10 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जमानतदार के रूप में जमील रहमान खान नाम के व्यक्ति को पेश किया गया। उनके नाम के जमीन के कागजात भी कोर्ट में दिखाए गए लेकिन जांच में पता चला कि जमील रहमान खान की मौत दो साल पहले हो चुकी है। MP Politics : जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, एमपी में निवेश के दावों को बताया झूठा फिर भी किसी दूसरे व्यक्ति को उसी नाम से खड़ा करके जमानत ले ली गई। अगले दिन 6 जनवरी को चार और आरोपियों को दूसरे फर्जी जमानतदार के जरिए जमानत मिल गई। इस तरह कुल 14 आरोपी जेल से बाहर आ गए।

MP Paddy Procurement : अब तक 43 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी, किसानों को 6791 करोड़ का भुगतान!

MP Paddy Procurement 2026

हाइलाइट्स इस साल अबतक 43 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी 6.56 लाख किसानों को 6,791 करोड़ रुपये का भुगतान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था बना सकती है नया रिकॉर्ड MP Paddy Procurement : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का असर साफ दिख रहा है। मौजूदा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में अब तक प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी हुई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि 6 लाख 56 हजार 875 किसानों से 43 लाख 17 हजार 504 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है। इन किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 6,791 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिला ई कोलाई बैक्टेरिया, इसी से हुई इंदौर में 20 मौतें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी यह आंकड़ा अपने आप में बताता है कि इस साल धान खरीदी व्यवस्था नया रिकॉर्ड बना सकती है। सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,369 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने में मदद कर रहा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि हमने किसानों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं। धान बेचने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए स्लॉट बुकिंग व्यवस्था लागू की गई है। किसान अब घर बैठे ऑनलाइन या मोबाइल ऐप से स्लॉट बुक करा सकते हैं। MP Startup Summit 2026 : 11-12 जनवरी को रवींद्र भवन में युवा आइडियाज की धूम, सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव 20 जनवरी तक धान खरीदी की प्रक्रिया जारी धान खरीदी की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में 20 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। किसान 13 जनवरी तक अपना स्लॉट बुक करा लें, ताकि उन्हें खरीदी केंद्र पर इंतजार न करना पड़े। इस व्यवस्था से न सिर्फ समय की बचत हो रही है, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ी है। कोई दलाल या बिचौलिया बीच में नहीं आ पाता। क्या बोले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द स्लॉट बुक कराएं और अपनी फसल बेचें। भुगतान सीधे खाते में आने से किसानों को तुरंत राहत मिल रही है। Hindu Children in MP Madrasas : मध्य प्रदेश मदरसों में पढ़ रहे 200 से ज्यादा हिंदू बच्चे, शिक्षा विभाग ने खुद किया कबूल यह योजना न सिर्फ किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है, बल्कि प्रदेश की खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रही है। मध्य प्रदेश लंबे समय से धान उत्पादन में अग्रणी राज्य रहा है। इस साल अच्छी बारिश और बेहतर बीज व खाद की उपलब्धता से फसल अच्छी हुई है।

Bhopal Contaminated Water : भोपाल के पानी में मिला ई कोलाई बैक्टेरिया, इसी से हुई इंदौर में 20 मौतें

Bhopal water is contaminated

हाइलाइट्स भोपाल नगर निगम की सैंपलिंग में बड़ा खुलासा। 250 जगह नगर निगम के अमले ने लिए पानी के सैंपल। कुछ जगह पानी में ई कोलाई बैक्टेरिया भी मिला। Bhopal Contaminated Water : भोपाल। इंदौर में दूषित पानी से कई लोगों की मौत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में पेयजल की जांच तेज हो गई है। अब राजधानी भोपाल में भी चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। नगर निगम की टीम ने विभिन्न इलाकों से लिए गए पानी के सैंपलों की जांच की, जिसमें चार सैंपल पीने योग्य नहीं पाए गए। तीन जगहों पर तो खतरनाक बैक्टीरिया मिला है, जो इंदौर में मौतों की वजह बना था। MP Startup Summit 2026 : 11-12 जनवरी को रवींद्र भवन में युवा आइडियाज की धूम, सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव यह दूषण भूगर्भ जल यानी ट्यूबवेल और हैंडपंप के पानी में पाया गया है। प्रभावित इलाके हैं – खानूगांव, आदमपुर कैंटोनमेंट और बाजपेई नगर। यहां के पानी में ई-कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया की मौजूदगी मिली है। यह बैक्टीरिया पेट की गंभीर बीमारियां जैसे डायरिया, उल्टी और संक्रमण पैदा करता है। इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में इसी तरह के बैक्टीरिया से दूषित पानी ने कई जानें ली थीं। Rameshwar Sharma Statement : हिंदुओं पैदा करो तीन बच्चे…वंश बचाओ, BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान नगर निगम ने इन इलाकों के लोगों को तुरंत चेतावनी जारी की है। लोगों से कहा गया है कि भूगर्भ जल का इस्तेमाल पीने या खाना बनाने में न करें। पिछले एक हफ्ते से निगम की टीमें लगातार सैंपलिंग कर रही हैं। अब तक हजारों सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से कुछ ही फेल हुए हैं। लेकिन ये फेल सैंपल गंभीर चिंता का विषय हैं। MP Politics : जीतू पटवारी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, एमपी में निवेश के दावों को बताया झूठा भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि हम पीने के पानी की शुद्धता पर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। मैदानी कर्मचारी जगह-जगह सैंपल ले रहे हैं और जांच करवा रहे हैं। इंदौर की घटना के बाद हमने और सख्ती बढ़ा दी है। निगम का दावा है कि शहर की मुख्य सप्लाई जैसे नर्मदा पानी पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कुछ इलाकों में ग्राउंडवाटर दूषित हो गया है।

MP Startup Summit 2026 : 11-12 जनवरी को रवींद्र भवन में युवा आइडियाज की धूम, सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव

MP Startup Summit 2026

हाइलाइट्स 11-12 जनवरी को मप्र स्टार्टअप समिट का होगा आयोजन। 300 से अधिक युवा एक्सपर्ट्स के सामने देंगे आइडिया का प्रजेंटेशन। कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी होंगे शामिल। MP Startup Summit 2026 : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर युवा नवाचार और स्टार्टअप की रौनक से जगमगाने वाली है। एमएसएमई विभाग और मध्य प्रदेश स्टार्टअप सेंटर के तहत 11 और 12 जनवरी 2026 को रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवॉर्ड्स 2026 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह समिट प्रदेश को वैश्विक स्टार्टअप डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं कार्यक्रम में शामिल होंगे और सफल युवा स्टार्टअप्स को अवॉर्ड्स से सम्मानित करेंगे। MP Startup Summit 2026 : 11-12 जनवरी को रवींद्र भवन में युवा आइडियाज की धूम, सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने पर फोकस यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया की 10 साल की यात्रा का जश्न मनाने के साथ-साथ मध्य प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने पर फोकस करेगा। देश भर में करीब 2 लाख स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं, जबकि मध्य प्रदेश में अकेले 6000 से ज्यादा स्टार्टअप सक्रिय हैं। मौके पर ही फंडिंग समिट में 300 से अधिक युवा एक्सपर्ट्स, निवेशक और मेंटॉर मौजूद रहेंगे। युवा उद्यमी अपने इनोवेटिव आइडियाज का प्रेजेंटेशन देंगे। कई प्रोजेक्ट्स को मौके पर ही फंडिंग मिलने की संभावना है। इसके अलावा सफल स्टार्टअप फाउंडर्स अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे, जो नए उद्यमियों के लिए प्रेरणा बनेगी। Hindu Children in MP Madrasas : मध्य प्रदेश मदरसों में पढ़ रहे 200 से ज्यादा हिंदू बच्चे, शिक्षा विभाग ने खुद किया कबूल मेगा इनोवेशन स्प्रिंट समिट का मुख्य आकर्षण हेक एंड मेक 2026 होगा, जो एक मेगा इनोवेशन स्प्रिंट है। यहां युवा अपनी आइडियाज को रियल स्केलेबल सॉल्यूशंस में बदल सकते हैं। इंपैक्ट इन्वेस्टिंग, नवाचार और विकसित एमपी@2047 विजन पर विशेष सेशंस होंगे। दिन 1 पर इंपैक्ट इन्वेस्टिंग पर फोकस रहेगा, जबकि दिन 2 पर अवॉर्ड्स और सीएम का संबोधन होगा। Sehore Temperature : कड़ाके की ठंड से अज्ञात बुजुर्ग की मौत, SBI एटीएम के सामने मिला शव स्टार्टअप पॉलिसी के नए आयामों पर चर्चा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी इस कार्यक्रम को और खास बना रही है। वे युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे और स्टार्टअप पॉलिसी के नए आयामों पर चर्चा करेंगे। MSME मंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित इस समिट से प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई ऊंचाई मिलेगी। रजिस्ट्रेशन फ्री है और इच्छुक युवा startup.mp.gov.in/event पर रजिस्टर कर सकते हैं।