Newborn Body Found : बैतूल जिला अस्पताल शौचालय में नवजात शिशु का शव, 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

हाइलाइट्स बैतूल जिला अस्पताल शौचालय में नवजात शव। 7-8 महीने का भ्रूण, प्लेसेंटा नहीं मिला। 3 दिन बाद भी सुराग नहीं। Newborn Body Found : मध्य प्रदेश। बैतूल जिला अस्पताल के शौचालय में शुक्रवार को मिले नवजात शिशु के शव के मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। यह भ्रूण लगभग 7-8 महीने का था। अस्पताल की आरएमओ रानू वर्मा ने बताया कि मौके पर प्लेसेंटा नहीं मिला, जिससे आशंका है कि शिशु को अस्पताल के बाहर कहीं जन्म दिया गया और फिर शौचालय में फेंक दिया गया। शौचालय की सफाई सुबह 7-8 बजे हुई थी, जबकि शव दोपहर में मिला। घटना मुख्य भवन के शौचालय में हुई, प्रसूति बिल्डिंग में नहीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन केवल पौने घंटे का ही देखा गया। सफाई के बाद से शव मिलने तक का फुटेज नहीं देखा गया, जिससे संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई। Rajgarh Stray Dog Attack : खिलचीपुर में आवारा कुत्ते का कहर, दो बच्चे गंभीर घायल कोतवाली पुलिस ने जांच चित्रा कुमरे को सौंपी है। एसपी वीरेंद्र जैन ने कृत्य को ‘अत्यंत अमानवीय’ बताया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। नागरिकों से सूचना की अपील की गई है। आरएमओ का बयान आरएमओ रानू वर्मा ने कहा कि भ्रूण 7-8 महीने का था। प्लेसेंटा न मिलने से बाहर जन्म और फेंकने की आशंका है। सफाई सुबह हुई, शव दोपहर में मिला। मुख्य भवन शौचालय होने से जांच जटिल है। Bhupendra Verma Death : रायसेन के वरिष्ठ BJP नेता भूपेन्द्र वर्मा का निधन, उज्जैन सड़क हादसे में हुए थे घायल पुलिस जांच में कमियां पुलिस ने प्रेस नोट में शव चैंबर में मिलने की बात कही, जबकि स्टाफ का कहना शौचालय के अंदर मिला। सीसीटीवी केवल पौने घंटे देखा गया। जांच अधिकारी चित्रा कुमरे ने मौके पर वीडियो नहीं बनाया, जिससे सुराग छूट सकते हैं। एसपी जैन ने कहा कि प्रयास जारी हैं, सूचना देने वाले की गोपनीयता रखी जाएगी।
Rajgarh Stray Dog Attack : खिलचीपुर में आवारा कुत्ते का कहर, दो बच्चे गंभीर घायल

Rajgarh Stray Dog Attack : मध्य प्रदेश। राजगढ़ के सोमवारिया क्षेत्र वार्ड नंबर 3 में रविवार सुबह आवारा कुत्ते के हमले में दो सगे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। 5 वर्षीय क्रिश के सिर को कुत्ते ने बुरी तरह नोच लिया, जबकि 8 वर्षीय लीजा भाई को बचाने के लिए कुत्ते से भिड़ गई और खुद भी घायल हो गई। लीजा की हिम्मत और सूझबूझ सराहनीय है – उसने अपनी टी-शर्ट उतारकर भाई के सिर पर लपेट रक्तस्राव रोका। दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है। Bhupendra Verma Death : रायसेन के वरिष्ठ BJP नेता भूपेन्द्र वर्मा का निधन, उज्जैन सड़क हादसे में हुए थे घायल घटना कैसे हुई मजदूर सुरेश राव के बच्चे क्रिश और लीजा रविवार सुबह बुआ के घर के बाहर खेल रहे थे। तभी एक आवारा कुत्ता अचानक आया और क्रिश पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसके सिर को नोच लिया, खून बहने लगा। क्रिश को बचाने के लिए लीजा कुत्ते से भिड़ गई। वह करीब तीन मिनट तक कुत्ते से लड़ती रही। इस दौरान कुत्ते ने लीजा के हाथ, चेहरे और सिर पर भी हमला किया। कुछ देर बाद लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ता भाग गया। Vidisha Murder Case : युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर शुभम चौबे की हत्या क्रिश के सिर से लगातार खून बहता देख लीजा ने तुरंत अपनी टी-शर्ट उतारकर सिर पर लपेट दी। इससे रक्तस्राव कुछ कम हुआ। लीजा की इस सूझबूझ और बहादुरी की लोगों ने खूब सराहना की। छोटी उम्र में उसने भाई की जान बचाने की अनोखी मिसाल पेश की। अस्पताल में इलाज सूचना मिलते ही बच्चों की मां पूनम राव और पड़ोसी पहुंचे। मजदूरी पर गए पिता सुरेश को बुलाया गया। दोनों को खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया। Indore Toxic Water : 16 मौतों पर कांग्रेस- BJP में टकराव, चूड़ियां फेंकी, पूर्व मंत्री बोले- विजयवर्गीय इस्तीफा दें डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया। क्रिश के सिर में गंभीर घाव, लीजा के हाथ-चेहरे-सिर पर चोटें हैं। दोनों की हालत स्थिर है।
Bhupendra Verma Death : रायसेन के वरिष्ठ BJP नेता भूपेन्द्र वर्मा का निधन, उज्जैन सड़क हादसे में हुए थे घायल

BJP leader Bhupendra Verma Death : भोपाल। रायसेन के वरिष्ठ भाजपा नेता और लोधी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र वर्मा का रविवार सुबह भोपाल एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 29 दिसंबर सोमवार रात उज्जैन के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। भूपेन्द्र वर्मा लंबे समय से भाजपा संगठन में सक्रिय थे और कई पदों पर जिम्मेदारियां संभाली थीं। वे रायसेन रामलीला महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे। उनके निधन से शहर और पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है। Bhopal News : अक्षय अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़ हादसा कैसे हुआ भूपेन्द्र वर्मा अपने साथियों के साथ रायसेन से राजस्थान के सीकर जा रहे थे। उज्जैन के बड़नगर के पास सड़क पर अचानक गाय आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में भूपेन्द्र वर्मा के सिर में गंभीर चोटें आईं। Vidisha Murder Case : युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर शुभम चौबे की हत्या कार में सवार मनीष पाल और करण सिंह मीणा को हाथ-पैरों में चोटें लगीं, जबकि अलीम को फ्रैक्चर हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद भूपेन्द्र वर्मा को भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह करीब 5 बजे उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। राजनीतिक और सामाजिक योगदान भूपेन्द्र वर्मा भाजपा के समर्पित नेता थे। उन्होंने संगठन में कई महत्वपूर्ण पद संभाले। लोधी क्षत्रिय महासभा में प्रदेश महामंत्री के रूप में क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई। JP Hospital Fungus Medicine : भोपाल जेपी अस्पताल में लापरवाही, मरीज को दी फफूंद लगी दवा रायसेन रामलीला महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर भी जाना जाता था। उनके निधन से भाजपा और सामाजिक संगठनों में शोक है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। शहर में शोक की लहर है।
Bhopal News : अक्षय अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने की तोड़फोड़

हाइलाइट्स भोपाल के अक्षय अस्पताल में मरीज के परिजनों ने किया हंगामा। नर्स का सीपीआर देते हुए वायरल वीडियो , डॉक्टर अनुपस्थित। लापरवाही आरोप लगाकर जमकर तोड़फोड़। Bhopal News : भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अक्षय अस्पताल में शनिवार देर रात इलाज के दौरान 32 वर्षीय विशाल जोगी की मौत हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। कांच, कुर्सियां और बोर्ड तोड़ दिए। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नर्स मरीज को सीपीआर दे रही है, लेकिन वार्ड में कोई डॉक्टर या अन्य स्टाफ नजर नहीं आ रहा। परिजनों ने यह वीडियो रिकॉर्ड कर शेयर किया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी। MP Congress Protest : कांग्रेस का हल्ला बोल, इंदौर दूषित पानी मौतों पर विधायक का घेरा बंगला, सरकार पर लापरवाही आरोप ये है पूरा मामला बरखेड़ी निवासी विशाल जोगी अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार शाम से उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि बार-बार कहने पर भी सीनियर डॉक्टर नहीं आए। मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्टाफ और गार्ड खुद को बचाते हुए भाग गए। सिर्फ दो सफाई कर्मी बचे। Vidisha Murder Case : युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर शुभम चौबे की हत्या वायरल वीडियो में क्या वीडियो में नर्स मरीज को सीपीआर दे रही है। परिजन रो रहे हैं। रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि वार्ड में कोई डॉक्टर नहीं है। यह वीडियो परिजनों ने बनाया और शेयर किया। अस्पताल प्रबंधन का पक्ष अस्पताल का कहना है कि सभी आरोप गलत हैं। विशाल की स्थिति पहले से गंभीर थी, परिजनों को जानकारी थी। डॉक्टरों ने पूरा प्रयास किया। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया, इसलिए पुलिस बुलाई गई। Inflammatory Posts : भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करने पड़ेगा महंगा, BNSS धारा 163 के तहत होगी कार्रवाई स्टाफ ने खुद को बचाया। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।
MP Congress Protest : कांग्रेस का हल्ला बोल, इंदौर दूषित पानी मौतों पर विधायक का घेरा बंगला, सरकार पर लापरवाही आरोप

हाइलाइट्स इंदौर मौतों पर भोपाल में कांग्रेस प्रदर्शन। विधायक सबनानी का बंगला घेरा। सरकार पर लापरवाही आरोप। MP Congress Protest : भोपाल। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस ने भोपाल में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विधायक भगवान दास सबनानी के बंगले का घेराव किया। कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। नेताओं का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता से आम जनता की जान गई है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारी पुलिस बल तैनात रहा। Vidisha Murder Case : युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर शुभम चौबे की हत्या कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा। यह केवल इंदौर का मामला नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में पेयजल व्यवस्था की पोल खोलने वाला उदाहरण है। जवाबदेही से नहीं भाग सकती सरकार पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक सबनानी के बंगले पहुंचे। घेराव कर विरोध दर्ज कराया। शर्मा ने कहा कि यह सीधा प्रशासनिक अपराध है। सरकार जवाबदेही से नहीं भाग सकती। JP Hospital Fungus Medicine : भोपाल जेपी अस्पताल में लापरवाही, मरीज को दी फफूंद लगी दवा दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से मौतें हुईं। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लगाए और बंगले को घेर लिया। पुलिस ने स्थिति संभाली। कांग्रेस का आरोप कांग्रेस का कहना है कि इंदौर में गंदे पानी की सप्लाई से मौतें हुईं। सरकार उदासीन है। पूरे प्रदेश में पेयजल व्यवस्था खराब है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा। यह आम जनता की जान से खिलवाड़ है। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में हाड़कंपा ठंड जारी, भोपाल में दूसरे दिन घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर अलर्ट पुलिस और प्रशासन का रुख भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन तनावपूर्ण माहौल बना। प्रशासन ने कोई बयान नहीं दिया। कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।
Vidisha Murder Case : युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर शुभम चौबे की हत्या

हाइलाइट्स इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शुभम चौबे की हत्या। युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदला। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, गिरफ्तारी जल्द। Vidisha Murder Case : विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में शनिवार देर रात सनसनीखेज हत्याकांड हुआ। 22 वर्षीय शुभम चौबे को करैयाखेड़ा रोड के कुछ युवकों ने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ दिन पहले शुभम ने एक युवती से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को रोका था। उसी बदले की भावना से यह वारदात की गई। घटना रात करीब 9 बजे की है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शुभम को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में ही एएसपी प्रशांत चौबे, सिविल लाइन टीआई आरके मिश्रा और बड़ी पुलिस टीम जांच में जुट गई। एएसपी ने कहा कि कुछ सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग मिले हैं, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। Sehore Babri Ghat : सीहोर बाबरी घाट पर दर्दनाक हादसा, दो सगे भाइयों की डूबने से मौत बदले की भावना से हत्या प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुभम ने युवती से छेड़छाड़ रोकने पर बदमाशों से कहा-सुनी हुई थी। उसी रंजिश में बदमाशों ने मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। शुभम को कई चाकू घोंपे गए। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पड़ोसियों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। शुभम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का ही रहने वाला था। Inflammatory Posts : भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करने पड़ेगा महंगा, BNSS धारा 163 के तहत होगी कार्रवाई पुलिस जांच एएसपी प्रशांत चौबे ने मौके पर पहुंचकर जांच का जायजा लिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी करैयाखेड़ा रोड के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। इलाके में दहशत है। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में हाड़कंपा ठंड जारी, भोपाल में दूसरे दिन घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर अलर्ट शुभम के परिवार में कोहराम मच गया। वह युवा और होनहार था। पड़ोसी भी सदमे में हैं। लोग कह रहे हैं कि छेड़छाड़ रोकने की सजा मौत नहीं होनी चाहिए। समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
Sehore Babri Ghat : सीहोर बाबरी घाट पर दर्दनाक हादसा, दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

Sehore Babri Ghat : मध्य प्रदेश। सीहोर के भेरूंदा ब्लॉक के नर्मदा नदी स्थित बाबरी घाट पर नए साल की शुरुआत में दर्दनाक हादसा हुआ। दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक शुभम और विकास हरदा जिले के करताना जाने के लिए अपने बड़े पापा भीम सिंह यदुवंशी के साथ नाव का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान छोटा भाई शुभम नहाने नदी में उतरा और गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने बड़ा भाई विकास भी कूद पड़ा, लेकिन दोनों डूब गए। आसपास के लोगों ने विकास को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। भेरूंदा थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दोनों का पोस्टमॉर्टम भेरूंदा सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। JP Hospital Fungus Medicine : भोपाल जेपी अस्पताल में लापरवाही, मरीज को दी फफूंद लगी दवा हादसा कैसे हुआ मृतक भाई शुभम और विकास सीहोर के बाबरी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। बाबरी घाट पर नाव आने में देरी हो रही थी। इसी दौरान शुभम नहाने उतरा। अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। काफी देर बाहर न आने पर विकास बचाने कूदा। गहराई ज्यादा होने से दोनों डूब गए। आसपास के लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन दोनों की जान नहीं बचा सके। मृतक भाई हरदा के करताना के रहने वाले थे। परिवार में मातम छा गया। बड़े पापा भीम सिंह यदुवंशी सदमे में हैं। गांव में शोक की लहर है। Inflammatory Posts : भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करने पड़ेगा महंगा, BNSS धारा 163 के तहत होगी कार्रवाई पुलिस कार्रवाई भेरूंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही नहीं मिली, लेकिन नदी में नहाने की चेतावनी पर सवाल उठ रहे हैं।
JP Hospital Fungus Medicine : भोपाल जेपी अस्पताल में लापरवाही, मरीज को दी फफूंद लगी दवा

हाइलाइट्स जेपी अस्पताल में फफूंद लगी दवा। हड्डी रोग मरीज को दी खराब दवा। CMHO को ईमेल शिकायत। Bhopal JP Hospital Fungus Medicine : भोपाल। जेपी जिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार शाम OPD में हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने आए एक मरीज को फफूंद लगी दवा दे दी गई। मरीज पैर में फ्रैक्चर की आशंका लेकर पहुंचा था। डॉक्टर ने एक्स-रे और दवा लिखी। मरीज ने अस्पताल की फार्मेसी से दवा ली, लेकिन घर पहुंचकर देखा तो दवा पर फफूंद लगी थी। मरीज ने तुरंत दवा नहीं खाई, वरना तबीयत बिगड़ सकती थी। मरीज ने CMHO डॉ. मनीष शर्मा को ईमेल से शिकायत की। घटना से सरकारी अस्पतालों में दवा सप्लाई और गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। Inflammatory Posts : भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करने पड़ेगा महंगा, BNSS धारा 163 के तहत होगी कार्रवाई ये है पूरा मामला मरीज शुक्रवार शाम OPD में हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाने पहुंचा। डॉक्टर ने पैर में फ्रैक्चर की आशंका जताते हुए एक्स-रे कराया और दवा लिखी। मरीज ने अस्पताल फार्मेसी से दवा ली। घर जाकर पैकेट खोला तो दवा पर फफूंद लगी मिली। मरीज ने कहा कि जल्दबाजी में दवा खा लेता तो गंभीर नुकसान हो सकता था। उसने तुरंत CMHO को ईमेल कर शिकायत की और फोटो भी भेजे। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में हाड़कंपा ठंड जारी, भोपाल में दूसरे दिन घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर अलर्ट नहीं हो रही गुणवत्ता जांच मरीज का आरोप है कि अस्पताल फार्मेसी में पुरानी या खराब दवाएं दी जा रही हैं। गुणवत्ता जांच नहीं हो रही। सरकारी दावों के बावजूद ऐसी लापरवाही हो रही है। मरीज ने मांग की कि दोषियों पर कार्रवाई हो और दवा सप्लाई की जांच हो। अस्पताल प्रबंधन क्या बोला CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की। जांच के आदेश दिए गए हैं। फार्मेसी इंचार्ज से जवाब मांगा गया है। अगर लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। Satpura Tiger Reserve : 8 महीने कैद के बाद दो बाघों को मिली आजादी, चूरना जंगल में कॉलर आईडी से 24×7 निगरानी सरकारी दावों पर सवाल यह घटना सरकारी अस्पतालों में दवा गुणवत्ता पर बड़ा सवाल उठा रही है। मरीजों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं। लोग मांग कर रहे हैं कि दवा स्टॉक की नियमित जांच हो। पुरानी दवाएं न दी जाएं। मरीज की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला। प्रशासन से अपील है कि जांच जल्द पूरी हो और दोषियों पर एक्शन हो। मरीजों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।
Inflammatory Posts : भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करने पड़ेगा महंगा, BNSS धारा 163 के तहत होगी कार्रवाई

Action against inflammatory posts : भोपाल। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और कमेंट करने वालों को अब महंगा पड़ सकता है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने साफ आदेश जारी किए हैं कि सांप्रदायिक पोस्ट पर कमेंट या क्रॉस कमेंट करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी। MP Cold Update : मध्य प्रदेश में हाड़कंपा ठंड जारी, भोपाल में दूसरे दिन घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर अलर्ट कमिश्नर का कहना है कि पोस्ट से ज्यादा कमेंट और क्रॉस कमेंट समाज में वैमनस्यता फैलाते हैं। ऐसे सक्रिय सोशल मीडिया यूजर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023 की धारा 163 के तहत एक्शन लिया जाएगा। यह आदेश शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जारी किया गया है। कमेंट से ज्यादा वैमनस्यता पुलिस कमिश्नर ने कहा कि भड़काऊ पोस्ट तो एक व्यक्ति करता है, लेकिन कमेंट और क्रॉस कमेंट से बहस बढ़ती है और समाज में तनाव फैलता है। Satpura Tiger Reserve : 8 महीने कैद के बाद दो बाघों को मिली आजादी, चूरना जंगल में कॉलर आईडी से 24×7 निगरानी कई यूजर जानबूझकर ऐसे कमेंट करते हैं, जो सोशल मीडिया वार्स को भड़काते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। शिकायत मिलते ही FIR दर्ज होगी और गिरफ्तारी हो सकती है। BNSS धारा 163 के तहत कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले कृत्यों पर सख्त प्रावधान करती है। इसमें भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने, कमेंट करने या शेयर करने पर सजा का प्रावधान है। पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लें। साइबर सेल भी सक्रिय है। आदेश का मकसद समाज में शांति बनाए रखना है। Harda Contaminated Water : इंदौर के बाद हरदा में दूषित पेयजल का मामला, कांग्रेस का हल्ला बोल पुलिस ने अपील की कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से पोस्ट करें। अफवाह या भड़काऊ सामग्री से दूर रहें। ऐसे कंटेंट को रिपोर्ट करें।
MP Cold Update : मध्य प्रदेश में हाड़कंपा ठंड जारी, भोपाल में दूसरे दिन घना कोहरा, कई जिलों में शीतलहर अलर्ट

MP Cold Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। भोपाल में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। कोहरे ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। सड़कों पर वाहन रेंगते रहे, जबकि कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट है और घने बादल छाए रहने से दिन का तापमान भी गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मौसम ऐसे ही बना रहेगा। MP News : रायसेन में नालों से गुजर रही लाइनों को शिफ्ट करने के आदेश, इंदौर दूषित पानी से लिया सबक कई जिलों में कोहरे का कहर कोहरा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, शाजापुर समेत कई जिलों में छाया रहा। सुबह विजिबिलिटी कम होने से सड़कें खतरनाक हो गईं। लोग हेडलाइट जलाकर चल रहे थे। Indore Toxic Water : 16 मौतों पर कांग्रेस- BJP में टकराव, चूड़ियां फेंकी, पूर्व मंत्री बोले- विजयवर्गीय इस्तीफा दें तापमान में गिरावट पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज हुआ। दतिया में 6.6, शिवपुरी में 6, राजगढ़ में 8.2, मंडला में 8.9, ग्वालियर में 7.7, भोपाल में 11, उज्जैन में 12.6 और जबलपुर में 12.5 डिग्री तापमान रहा। बादल और कोहरे से दिन का तापमान भी गिरा। शीतलहर का असर बढ़ गया। Bhopal RSS Centenary Year : सरसंघचालक बोले- सद्भावना से चलता है समाज, पं. प्रदीप मिश्रा ने संघ और शिव को बताया एक समान कोहरे से ट्रेनें देरी से चलीं। सड़कों पर जाम लगा। पुलिस ने सावधानी की अपील की है। मौसम विभाग ने कहा कि कुछ दिन कोहरा और ठंड बनी रहेगी। शीतलहर का अलर्ट है। राहत के आसार कम हैं।