JP Nadda MP Visit : कांग्रेस ने जेपी नड्डा के MP दौरे पर साधा निशाना, छिंदवाड़ा बच्चों की मौत को बनाया मुद्दा

JP Nadda MP Visit

JP Nadda MP Visit : भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की कथित खराब हालत पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है। पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एमपी दौरे को निशाना बनाते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में “आपातकाल” जैसी स्थिति है। कांग्रेस नेताओं ने छिंदवाड़ा में बच्चों की मौतों का जिक्र कर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जहरीली दवाएं, HIV पॉजिटिव ब्लड चढ़ाना और चूहों के काटने से बच्चों की जान जा रही है, लेकिन सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेजों में फ्री बेड, बजट के दुरुपयोग और पीपीपी मॉडल पर भी सवाल उठाए। यह हमला जेपी नड्डा के दौरे के बीच आया है, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है। Bhopal News : राहुल गांधी के जर्मनी बयान पर बवाल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लगाया देशद्रोह का आरोप छिंदवाड़ा मौतों पर कांग्रेस का आरोप कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में 26 बच्चों की मौत का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। आरोप लगाया गया कि बच्चों को HIV पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया, जहरीली दवाओं से जान गई और ICU में लापरवाही हुई। यहां तक कहा गया कि चूहे काटने से भी बच्चे मौत के शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस ने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी मौतें होने के बावजूद उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। पार्टी ने इसे “अभूतपूर्व लूट और बच्चों की हत्या” करार दिया। Bhopal News : वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप! आम लोगों का डेटा हो रहा लीक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब स्वास्थ्य बजट और संस्थाओं पर सवाल कांग्रेस का दावा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राइवेट संस्थाएं, NGO और अन्य संगठन योगदान दे रहे हैं, जबकि सरकार 60 प्रतिशत बजट का सही उपयोग नहीं कर रही। मेडिकल कॉलेजों में अनुभवहीन लोगों को जिम्मेदारी देने का आरोप लगाया गया। पार्टी ने चुनौती दी कि कोई एक मेडिकल कॉलेज बताएं जहां 100 बेड पर फ्री इलाज चल रहा हो। भाजपा कार्यकाल में बने मेडिकल कॉलेजों को सिर्फ “ढांचा” बताया और कहा कि मशीनें नहीं हैं। Santosh Verma Controversy : भोपाल में IAS संतोष वर्मा विवाद गहराया, सपाक्स करेगी हनुमान चालीसा का पाठ पीपीपी मॉडल की आलोचना कांग्रेस ने पीपीपी मॉडल की आलोचना की और कहा कि जिला अस्पताल ठेके पर चल रहे हैं। एक दिन मंत्रालय भी ठेके पर चला जाएगा। सरकार पर कर्ज लेकर “अय्याशी” करने का आरोप लगाया। साइंस हाउस में करप्शन और 200 करोड़ से बंगला मरम्मत का जिक्र कर कहा कि 2 साल के काम का ब्यौरा देने की जगह बंगले की बात हो रही है। कांग्रेस ने कहा कि उनके समय बने जिला अस्पताल आज भी चल रहे हैं। Bhopal Female Patwari Dies : भोपाल में छत से गिरी महिला पटवारी, सिर में गंभीर चोट से मौत जेपी नड्डा दौरे का बहाना जेपी नड्डा के एमपी दौरे को कांग्रेस ने स्वास्थ्य की खराब हालत छिपाने का प्रयास बताया। पार्टी ने कहा कि बड़े वादे करने वाली सरकार के केंद्रीय मंत्री को अनुभवहीन काम सौंपे गए हैं। यह हमला स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को उजागर करने का प्रयास है।

Bhopal News : राहुल गांधी के जर्मनी बयान पर बवाल, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने लगाया देशद्रोह का आरोप

Minister Vishwas Sarang on Rahul Gandhi statement in Germany

Bhopal News : भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जर्मनी में दिए बयान पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा हमला बोला है। सारंग ने राहुल गांधी पर देश की संविधान व्यवस्था और मान-सम्मान पर कोठारा घात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर गैरजिम्मेदाराना तरीके से भारत के खिलाफ बोलते हैं, जो विदेशी षड्यंत्र और साजिश का हिस्सा लगता है। Bhopal News : वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप! आम लोगों का डेटा हो रहा लीक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब मंत्री ने यहां तक कहा कि राहुल गांधी को भारत के खिलाफ बोलने के लिए विदेशी फंड मिलता है या नहीं, यह जांच का विषय है। सारंग ने राहुल पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा कि वे विरोधी देशों के पैसों पर भारत विरोधी अभियान चला रहे हैं। मंत्री सारंग के ने कही ये बात विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर खुलकर हमला बोलते हुए कहा कि वे विदेश जाकर भारत की संविधान व्यवस्था पर कोठारा घात करते हैं। सारंग के अनुसार, राहुल गांधी को जर्मनी में मंच मिला तो वे भूल गए कि वे भारत के चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। Bhopal News : बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, BJP ने किया तीखा पलटवार मंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल पर कोई पाबंदी क्यों नहीं है कि उनका इंटरव्यू वहां हो रहा है। सारंग ने राहुल पर दुश्मनों को संरक्षण देने की बात करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी विरोधी देशों के पैसों पर भारत के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है। विदेशी फंड और षड्यंत्र का इल्जाम सारंग ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें भारत के खिलाफ बोलने और कोठारा घात करने के लिए विदेशी फंड मिलता है। उन्होंने इसे जांच का विषय बताया और कहा कि राहुल की विदेश यात्राओं का मकसद भारत को बदनाम करना लगता है। MP Cold Update : एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, 25 शहरों में 10°C से नीचे पारा मंत्री ने राहुल गांधी को गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा कि वे विदेशी साजिश का हिस्सा बन रहे हैं। सारंग का कहना था कि राहुल गांधी देशद्रोह का काम कर रहे हैं और जनता सब देख रही है। राहुल गांधी का जर्मनी बयान क्या था? राहुल गांधी ने जर्मनी में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी की थी, जिसे भाजपा ने भारत विरोधी बताया। राहुल ने वहां लोकतंत्र, संस्थाओं और अल्पसंख्यक अधिकारों पर सवाल उठाए थे। राहुल 17 से 19 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान 18 अक्टूबर को उन्होंने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित किया था। कांग्रेस ने सोमवार रात इस बातचीत का एक घंटे लंबा वीडियो जारी किया। वीडियो में राहुल ने कहा- बीजेपी राज्यों की समानता, भाषाओं की समानता और धर्मों की समानता के विचार को खत्म करने की बात कर रही है। बीजेपी ने देश की संस्थाओं पर भी पूरा कब्जा कर लिया है Bhopal News : रानी कमलापति स्टेशन के सामने लूटे महंगे फोन बरामद, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार राहुल ने कहा- लोकतांत्रिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही हैं। CBI और ED जैसी एजेंसियों का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। एजेंसियां सिर्फ विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज कर रही हैं, भाजपा नेताओं पर कोई दर्ज नहीं किया जाता। हम सिर्फ बीजेपी से नहीं लड़ रहे, हम उनके भारतीय संस्थागत ढांचे और एजेंसियों पर कब्जे के खिलाफ भी लड़ रहे हैं।

Bhopal News : वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप! आम लोगों का डेटा हो रहा लीक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

MP Politics on SIR

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे SIR को लेकर फिर वबाल मच गया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने मतदाता सूची को डाटा लीक होने की आशंका जताई है। इसको लेकर बीजेपी ने भी करारा जवाब दिया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, क्या चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष क्या मरे हुए के नाम जुड़े रहें। Bhopal News : वोटर लिस्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप! आम लोगों का डेटा हो रहा लीक, बीजेपी ने दिया करारा जवाब क्या बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार SIR प्रक्रिया पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाते हुए मतदाता सूची का डाटा लीक होने की जताई आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग के पास सर्वर नहीं जहां पर डाटा रख सके। बिना सर्वर के किस एजेंसी के पास डाटा जाएगा। जिनके नाम कटेंगे वो पाकिस्तान और बांग्लादेशी नहीं हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के नाम पर वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं।   नेता प्रतिपक्ष आखिर चाहते क्या हैं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, दिल्ली और मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष को समझ नहीं आ रहा की वो चाहते क्या है। दोनों नेता प्रतिपक्ष को नाम कट जाए तो दिक्कत नहीं कटे तो भी दिक्कत होती है। आखिर नेता प्रतिपक्ष क्या चाहते हैं… क्या मरे हुए के नाम जुड़े रहें MP Cold Update : एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, 25 शहरों में 10°C से नीचे पारा शर्मा ने आगे कहा कि, नेता प्रतिपक्ष क्या चाहते हैं भारत के मूल वोटरों के नाम हटाकर बांग्लादेश और पाकिस्तानियों को वोटर बनने दें। इलेक्शन कमीशन हमेशा पारदर्शिता के साथ काम करता है। नेता प्रतिपक्ष को कुछ कामों को गंभीरता समझना चाहिए। बूथ पर कांग्रेस का आधार खत्म हो चुका है।  

Bhopal News : बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, BJP ने किया तीखा पलटवार

Bhopal News

Bhopal News : भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इन हमलों की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह सब भारत में कट्टरपंथी ताकतों द्वारा अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों का रिएक्शन है। दिग्विजय सिंह ने कहा, “बांग्लादेश में हमारे हिंदू और ईसाई भाइयों के साथ जो हो रहा है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं।” उनका यह बयान भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिंह ने भारत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कट्टरवाद को जिम्मेदार ठहराया। इस बयान से राजनीतिक हलचल मच गई है। Bhopal MCU Controversy : भोपाल MCU में छात्रों का हंगामा, परीक्षा और स्वास्थ्य मुद्दों पर NSUI का विरोध दिग्विजय सिंह ने की निंदा दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार दुखद हैं और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। लेकिन उन्होंने इसे भारत की आंतरिक स्थिति से जोड़ा। दिग्विजय सिंह के अनुसार, भारत में कट्टरपंथी ताकतें अल्पसंख्यकों पर कार्रवाई कर रही हैं, जिसका जवाबी असर बांग्लादेश में पड़ रहा है। उन्होंने अपील की कि दोनों देशों में धार्मिक सद्भाव बनाए रखा जाए और हिंसा रोकी जाए। सिंह ने सरकार से अल्पसंख्यकों की बेहतर सुरक्षा की मांग भी की। भाजपा का तीखा पलटवार भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह तय नहीं कर पा रहे कि वे हिंदुस्तान के नागरिक हैं या पाकिस्तान के एजेंट। शर्मा ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकियों ने दिग्विजय को सुपारी दे रखी है और वे उनकी तरफ से प्रवक्ता बने हुए हैं। Santosh Verma Controversy : भोपाल में IAS संतोष वर्मा विवाद गहराया, सपाक्स करेगी हनुमान चालीसा का पाठ विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूछा, “हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ ऐसी कौन सी घटना हुई जो बांग्लादेश में रिएक्शन दिख रही है?” उन्होंने दिग्विजय पर आतंकवाद का समर्थन करने और कट्टरवाद को सहारा देने का आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि दिग्विजय का चरित्र अंतरराष्ट्रीय इस्लामी आतंकवाद के साथ जुड़ा हुआ दिखता है। बांग्लादेश में जारी हिंसा बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। कई रिपोर्ट्स में मंदिरों पर हमले, घरों में तोड़फोड़ और व्यक्तियों पर हिंसा की खबरें आई हैं। MP SIR Update : वोटर्स के लिए जरूरी खबर! एमपी में SIR के बाद वोटर लिस्ट से कट सकते हैं 25 लाख नाम भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई है और बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। दिग्विजय का बयान इस संवेदनशील मुद्दे पर नई बहस छेड़ रहा है।

Bhopal MCU Controversy : भोपाल MCU में छात्रों का हंगामा, परीक्षा और स्वास्थ्य मुद्दों पर NSUI का विरोध

Bhopal MCU Controversy

हाइलाइट्स MCU में छात्र भड़के परीक्षा रोकने पर NSUI का प्रशासन के खिलाफ़ हंगामा। NSUI के नेता पहुंचे विश्वविद्यालय, परिसर में हुआ हंगामा। सेमेस्टर परीक्षा में बैठने से रोके गए छात्रों की समस्याओं को लेकर उत्पात। Bhopal MCU Controversy : भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में छात्रों के बीच व्याप्त असंतोष ने बड़ा रूप ले लिया। सेमेस्टर परीक्षा में बैठने से रोके गए छात्रों की समस्याओं, शिक्षकों के कथित दुर्व्यवहार और कैंटीन पानी की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया। email password leaked : अलर्ट! देशभर के 68 करोड़ यूजर के ई-मेल और पासवर्ड लीक, MP स्टेट साइबर ने जारी की एडवाइजरी NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय पहुंचा और परिसर में कुछ समय के लिए हंगामे की स्थिति बनी। प्रतिनिधिमंडल ने कुलगुरु से मुलाकात कर शैक्षणिक, मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मुद्दे उठाए। कुलगुरु ने सभी पक्षों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि किसी छात्र के साथ पक्षपात नहीं होगा। साथ ही, शिक्षकों की शिकायतें सही पाई गईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद स्थिति शांत हो गई। Santosh Verma Controversy : भोपाल में IAS संतोष वर्मा विवाद गहराया, सपाक्स करेगी हनुमान चालीसा का पाठ ये है हंगामे की वजह छात्रों का मुख्य गुस्सा सेमेस्टर परीक्षा में शामिल न होने देने, शिक्षकों द्वारा मानसिक दबाव बनाने और अन्य शैक्षणिक मुद्दों पर था। NSUI नेताओं ने परिसर में नारेबाजी की और प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की। छात्रों में आक्रोश इतना था कि कुछ समय के लिए परिसर में हंगामा हो गया। NSUI प्रतिनिधिमंडल ने कुलगुरु के सामने सभी समस्याओं को विस्तार से रखा। MP Cold Update : एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, 25 शहरों में 10°C से नीचे पारा कुलगुरु का आश्वासन कुलगुरु ने छात्रों की बात ध्यान से सुनी और आश्वासन दिया कि किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा। यदि शिक्षकों द्वारा दुर्व्यवहार या मानसिक दबाव की शिकायतें साबित हुईं तो गंभीर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन से छात्र शांत हुए और हंगामा खत्म हो गया। कुलगुरु ने सभी मुद्दों को जल्द सुलझाने का वादा किया। Bhopal News : रानी कमलापति स्टेशन के सामने लूटे महंगे फोन बरामद, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार कैंटीन पानी की लैब रिपोर्ट सौंपी NSUI ने विश्वविद्यालय कैंटीन के पानी की लैब जांच रिपोर्ट भी कुलगुरु को सौंपी। रिपोर्ट में पानी के प्रदूषित होने की पुष्टि हुई है। संगठन ने इसे छात्रों के स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मामला बताया और तत्काल सुधार के कदम उठाने की मांग की। प्रशासन ने इस पर भी ध्यान देने का भरोसा दिया।

Santosh Verma Controversy : भोपाल में IAS संतोष वर्मा विवाद गहराया, सपाक्स करेगी हनुमान चालीसा का पाठ

IAS Santosh Verma Controversy

हाइलाइट्स बेटी के सम्मान में संतोष वर्मा पर कड़ी कार्रवाई की मांग। सपाक्स पार्टी करेगी हनुमान चालीसा का पाठ। संतोष वर्मा के बयान से ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश। Santosh Verma Controversy : भोपाल। मध्य प्रदेश में IAS अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान ने बड़ा सियासी और सामाजिक बवाल खड़ा कर दिया है। संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम में आरक्षण पर बोलते हुए कहा था कि “आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को दान न कर दे या उससे संबंध न बना ले।” इस बयान से ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है। सपाक्स (सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज) पार्टी ने आज प्रदेश भर के हनुमान मंदिरों में शाम 6 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया है। यह पाठ हनुमानजी से गुहार लगाने और बेटी के सम्मान में संतोष वर्मा पर कड़ी कार्रवाई की मांग के लिए है। सरकार ने पहले ही केंद्र से संतोष वर्मा को निलंबित करने की सिफारिश की थी लेकिन कार्रवाई न होने पर यह विरोध और तेज हो गया है। MP Cold Update : एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, 25 शहरों में 10°C से नीचे पारा यहां से हुई विवाद की शुरुआत विवाद की जड़ अजाक्स (अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ) के प्रांतीय अधिवेशन में संतोष वर्मा के बयान से है। वे नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हैं। आरक्षण को सामाजिक पिछड़ेपन से जोड़ते हुए उन्होंने ब्राह्मण बेटियों का जिक्र किया, जिसे समाज ने अपमानजनक बताया। बयान का वीडियो वायरल होने के बाद ब्राह्मण संगठनों ने एफआईआर और सख्त कार्रवाई की मांग की। वर्मा ने बाद में माफी मांगते हुए कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, लेकिन आक्रोश नहीं थमा। Bhopal Female Patwari Dies : भोपाल में छत से गिरी महिला पटवारी, सिर में गंभीर चोट से मौत सपाक्स पार्टी का विरोध सपाक्स पार्टी ने इस बयान को महिलाओं और ब्राह्मण समाज का अपमान बताया। पार्टी ने आज शाम 6 बजे हनुमान मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया। यह पाठ हनुमानजी से न्याय और कार्रवाई की गुहार के लिए है। सपाक्स नेता हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि बेटी के सम्मान में यह आयोजन है और सरकार से संतोष वर्मा पर तुरंत एक्शन की मांग की। ब्राह्मण समाज के कई संगठन भी इस पाठ में शामिल हो रहे हैं। Bhopal News : रानी कमलापति स्टेशन के सामने लूटे महंगे फोन बरामद, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार सरकार की कार्रवाई मध्य प्रदेश सरकार ने 14 दिसंबर को केंद्र से संतोष वर्मा को निलंबित करने की सिफारिश की थी। विवाद बढ़ने पर शो-कॉज नोटिस जारी किया गया और बाद में निलंबन भी हुआ। अब केंद्र से बर्खास्तगी की सिफारिश भेजी गई है। वर्मा पर फर्जी दस्तावेजों से प्रमोशन के पुराने आरोप भी हैं। सरकार का कहना है कि सेवा नियमों का उल्लंघन हुआ है। Delhi News : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का नया ठिकाना होगा मध्य प्रदेश भवन समाज में आक्रोश ब्राह्मण समाज और सपाक्स ने बयान को जातिवादी और महिलाओं का अपमान बताया। कई जगह प्रदर्शन हुए और मुंह काला करने पर इनाम की घोषणा तक हुई। विरोधी दल भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला सामाजिक सद्भाव पर सवाल उठा रहा है।

MP Cold Update : एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, 25 शहरों में 10°C से नीचे पारा

MP Cold Update

MP Cold Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में सर्दी ने अपना पूरा रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 22 जिलों में घना कोहरा रहा, जबकि हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राज्य के 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम रहा। कई इलाकों में पारे में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सुबह-शाम कोहरा इतना घना है कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। Bhopal Female Patwari Dies : भोपाल में छत से गिरी महिला पटवारी, सिर में गंभीर चोट से मौत सबसे ठंडा पचमढ़ी पचमढ़ी में ठंड सबसे ज्यादा पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। रीवा में 5.6 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 5.9 डिग्री तापमान रहा। अन्य ठंडे शहरों में राजगढ़ और खजुराहो में 7 डिग्री, सतना के चित्रकूट में 7 डिग्री, मलाजखंड में 7.4 डिग्री, बैतूल में 7.5 डिग्री और नौगांव में 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। खंडवा और सतना में 8 डिग्री, मंडला में 8.2 डिग्री, नरसिंहपुर, खरगोन और उमरिया में 8.4 डिग्री, दमोह में 8.5 डिग्री, रायसेन में 8.8 डिग्री, सागर में 8.9 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री और दतिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। Bhopal Club Video Viral : क्लब पार्टियों में जारी है मौत का खेल, टेबल पर जला रहे पटाखे, वीडियो वायरल बड़े शहरों की स्थिति पांच बड़े शहरों में भोपाल और इंदौर सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर में 11.3 डिग्री, उज्जैन में 11.4 डिग्री और जबलपुर में 9 डिग्री तापमान रहा। इन शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को काफी मुश्किलें आईं। घने कोहरे का असर जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 22 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ। कोहरे की वजह से वाहन धीमी गति से चल रहे हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है।