Prakhar Vishwakarma : बुंदेलखंड के ‘मिसाइल मैन’ प्रखर विश्वकर्मा ने बनाई रियूजेबल मिसाइल ‘प्रोजेक्ट राम’, ISRO भी हैरान!

Prakhar Vishwakarma : टीकमगढ़। बुंदेलखंड के छोटे से कस्बे पलेरा से निकले युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा ने रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐसा कमाल कर दिखाया है, जो पूरे देश को गौरवान्वित कर देगा। महज 20 साल की उम्र में इंजीनियरिंग के छात्र प्रखर ने ‘प्रोजेक्ट राम’ के तहत भारत की पहली रियूजेबल मिसाइल विकसित की है। यह मिसाइल हमला करने के बाद खुद लॉन्च पैड पर लौट आएगी, जिससे रक्षा बजट में भारी बचत होगी। और इस सफलता के पीछे छिपी है वाराणसी की साइकोलॉजी छात्रा सुहानी की अटूट प्रेरणा की कहानी। MP News : भोपाल में 2.23 लाख वोटरों का डेटा गायब! अब री-चेकिंग का काम शुरू, घर-घर दौड़ रहे BLO प्रखर विश्वकर्मा टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील के लारों गांव के रहने वाले हैं। वे गवर्नमेंट मॉडल स्कूल, पलेरा से पढ़ाई कर चुके हैं और अब इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के साथ-साथ रक्षा इनोवेशन पर काम कर रहे हैं। प्रोजेक्ट ‘राम’ (Relaunch Automatic Missile) को उन्होंने पूरी तरह उत्तर प्रदेश की धरती पर ही पेटेंट कराने और विनिर्माण करने का संकल्प लिया है। यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को मजबूत करने वाला है। प्रखर का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे का प्रमुख केंद्र बने। MP SIR : बैतूल में 64 हजार से ज्यादा ‘फर्जी-डुप्लीकेट’ वोटर पकड़े गए! नाम कटने की बड़ी कार्रवाई शुरू मिसाइल की खासियतें वाकई लाजवाब हैं। यह रियूजेबल है, यानी एक बार इस्तेमाल के बाद फिर से तैनात की जा सकती है। हाइब्रिड तकनीक से लैस यह मिसाइल जेट इंजन और पारंपरिक मिसाइल सिस्टम का अनोखा मिश्रण है। इससे लंबी दूरी पर सटीक हमला, बेहतर मैन्यूवरिंग और जटिल परिस्थितियों में नियंत्रण मिलेगा। प्रखर के मुताबिक, यह तकनीक रक्षा लागत को 70 प्रतिशत तक कम कर देगी। प्रोजेक्ट का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और वे इसे आईआईटी-बीएचयू के इनोवेशन हब से जोड़ना चाहते हैं। साथ ही, डीआरडीओ और इसरो से तकनीकी समर्थन की उम्मीद कर रहे हैं। MP SIR : मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा! कांग्रेस ने पकड़े सैकड़ों ‘बाहरी’ नाम, बीएलओ पर गंभीर आरोप अब बात प्रोजेक्ट ‘राम’ और सुहानी के कनेक्शन की। सुहानी पांडेयपुर, वाराणसी की रहने वाली हैं और वसंत कॉलेज फॉर वुमेन से बीए साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। प्रखर ने खुलासा किया, “यह प्रोजेक्ट तकनीकी रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण था। जब भी मैं हार मानने को होता, सुहानी ने साइकोलॉजी के ज्ञान से मेरा मानसिक संतुलन बनाए रखा। उसने मुझे यकीन दिलाया कि उत्तर प्रदेश से ही वैश्विक इनोवेशन संभव है। ‘राम’ का तकनीकी आधार मेरा हो सकता है, लेकिन भावनात्मक ताकत सुहानी की देन है।” Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम प्रखर को ‘मिसाइल मैन ऑफ मध्य प्रदेश’ कहा जाता है। हाल ही में उरई में ‘रग रग बुंदेली’ कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया। वे एस्ट्रोनॉटिकल इंस्टीट्यूट में स्पीकर भी हैं और चंद्रयान-3 लॉन्च का साक्षी बने। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि बुंदेलखंड के युवाओं को इनोवेशन की राह दिखाएगा। प्रखर का मानना है कि सही प्रेरणा से कोई सपना असंभव नहीं।
Jagdishpur : 22 महीने बाद भी ‘इस्लाम नगर’ बोर्ड पर पोती कालिख! जगदीशपुर में हिंदू संगठनों ने काटा वबाल

Jagdishpur : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल से महज 14 किमी दूर स्थित ऐतिहासिक गांव जगदीशपुर में पिछले दो दिनों से उस समय हंगामा मच गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने सड़क के संकेतक बोर्डों और किलोमीटर पत्थरों पर फिर से ‘इस्लाम नगर’ लिख दिया। केंद्र और राज्य सरकार ने 1 फरवरी 2023 को ही इसका नाम आधिकारिक रूप से वापस ‘जगदीशपुर’ कर जगदीशपुर कर दिया था, लेकिन 22 महीने बाद भी कुछ लोग पुराना नाम लिखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। MP News : भोपाल में 2.23 लाख वोटरों का डेटा गायब! अब री-चेकिंग का काम शुरू, घर-घर दौड़ रहे BLO बुधवार सुबह हिंदू उत्सव समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जगदीशपुर पहुंचे। उन्होंने लांबाखेड़ा-जगदीशपुर मार्ग पर लगे उन सभी बोर्डों पर काली स्याही पोत दी, जिन पर ‘इस्लाम नगर’ लिखा मिला। साथ ही एक मस्जिद के पास क्षतिग्रस्त किया गया किलोमीटर पत्थर भी मिला। कार्यकर्ताओं ने तुरंत वहां ‘जगदीशपुर – पर्यटन स्थल’ का बड़ा फ्लेक्स बैनर लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। MP SIR : बैतूल में 64 हजार से ज्यादा ‘फर्जी-डुप्लीकेट’ वोटर पकड़े गए! नाम कटने की बड़ी कार्रवाई शुरू चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने 31 जनवरी 2023 को अंतिम बार ‘इस्लाम नगर’ नाम हटाया था। केंद्र सरकार ने मंजूरी दी, राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया। मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी यहां आ चुके हैं। फिर भी PWD और स्थानीय प्रशासन ने मुख्य गेट से ‘इस्लाम नगर’ नहीं हटाया। अब जबरन लिखा जा रहा है। यह जनभावनाओं से खिलवाड़ है। हम चुप नहीं बैठेंगे।” Adivasi Land Case : राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने लगाई विधायक संजय पाठक की क्लास, 5 जिलों के कलेक्टरों से मांगी आदिवासी जमीन घोटाले की रिपोर्ट! तिवारी ने मौके पर ही PWD के अधिकारियों से फोन पर बात की और चेतावनी दी कि अगर 24-48 घंटे में सभी बोर्डों पर ‘जगदीशपुर’ नहीं लिखा गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों और हिंदू संगठनों की तीन प्रमुख मांगें 1. सभी सरकारी व निजी बोर्डों से ‘इस्लाम नगर’ तुरंत हटाकर ‘जगदीशपुर’ लिखा जाए 2. क्षतिग्रस्त किलोमीटर पत्थर को ठीक किया जाए 3. बोर्ड तोड़ने-लिखने वालों की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई हो Bhopal GMC Ragging : GMC भोपाल में खौफनाक रैगिंग, जूनियर का सिर फोड़ा, अब केस दबाने की कोशिश स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही सभी बोर्ड ठीक कर दिए जाएंगे।
MP News : भोपाल में 2.23 लाख वोटरों का डेटा गायब! अब री-चेकिंग का काम शुरू, घर-घर दौड़ रहे BLO

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का डिजिटाइजेशन का काम तो पूरा हो गया, लेकिन बड़ा झटका यह लगा कि करीब 2 लाख 23 हजार मतदाताओं का डेटा साल 2003 की पुरानी वोटर लिस्ट से मैच ही नहीं कर रहा। इन्हें “नो मेपिंग” की श्रेणी में डाल दिया गया है। यानी इनके मौजूदा पते और पुराने रिकॉर्ड आपस में नहीं जुड़ पा रहे। MP SIR : मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा! कांग्रेस ने पकड़े सैकड़ों ‘बाहरी’ नाम, बीएलओ पर गंभीर आरोप भारतीय निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने स्पष्ट आदेश दिया है कि 48 घंटे के अंदर जितने भी “नो मेपिंग” वाले नाम हैं, उन्हें ठीक किया जाए। इसके बाद भोपाल जिला प्रशासन ने तुरंत री-चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। मंगलवार और बुधवार को पूरे दिन हजारों बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर दौड़ते नजर आए। अभी तक 15 हजार से ज्यादा नामों की दोबारा जांच हो चुकी है और नो मेपिंग का आंकड़ा घटकर करीब 2 लाख 10 हजार रह गया है। MP SIR : मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा! कांग्रेस ने पकड़े सैकड़ों ‘बाहरी’ नाम, बीएलओ पर गंभीर आरोप कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया, “SIR का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। अब हम नो मेपिंग वाले मतदाताओं को ठीक करने में जुटे हैं। जिन विधानसभाओं में यह समस्या सबसे ज्यादा है, वहां अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं।” उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। उससे पहले 50 दिन तक हर “नो मेपिंग” वाले मतदाता की व्यक्तिगत सुनवाई होगी। Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रेशन अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। जिले में कुल 100 से ज्यादा अधिकारी केवल इसी काम पर लगाए गए हैं। नए मतदाता भी इस दौरान अपना नाम जुड़वा सकेंगे। जिन मतदाताओं का डेटा बिल्कुल नहीं मिलेगा या जो वास्तव में उस पते पर नहीं रहते, उनके नाम नियमानुसार काटे जाएंगे।
MP SIR : बैतूल में 64 हजार से ज्यादा ‘फर्जी-डुप्लीकेट’ वोटर पकड़े गए! नाम कटने की बड़ी कार्रवाई शुरू

MP SIR : बैतूल, मध्य प्रदेश। बैतूल जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। प्रशासन ने 64,769 मतदाताओं को “संदिग्ध” श्रेणी में चिह्नित कर लिया है। इनमें मृत, डुप्लीकेट, बाहर चले गए और फर्जी प्रविष्टियां शामिल हैं। इन सभी के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। Adivasi Land Case : राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने लगाई विधायक संजय पाठक की क्लास, 5 जिलों के कलेक्टरों से मांगी आदिवासी जमीन घोटाले की रिपोर्ट! कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि 2003 की आधार वोटर लिस्ट से जिन 6,218 मतदाताओं का डेटा मैच नहीं कर रहा, उन्हें व्यक्तिगत नोटिस भेजे जाएंगे। इनके पास दस्तावेज सत्यापन का मौका होगा। अगर वे अपने निवास और पहचान के प्रमाण नहीं दे पाए तो उनका नाम स्थायी रूप से काट दिया जाएगा। वर्तमान में सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ इन संदिग्ध नामों का सार्वजनिक वाचन कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति या राजनीतिक दल इन नामों पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है। MP SIR : मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा! कांग्रेस ने पकड़े सैकड़ों ‘बाहरी’ नाम, बीएलओ पर गंभीर आरोप अच्छी खबर यह है कि घर-घर गणना अभियान तेजी से पूरा हो रहा है। अब तक 12,58,295 मतदाताओं के फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो चुका है और 11,87,337 मतदाताओं (94.30%) की मैपिंग पूरी कर ली गई है। बाकी काम 11 दिसंबर तक खत्म कर लिया जाएगा। जिले में मतदान को सुविधाजनक बनाने के लिए 165 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,593 से बढ़कर 1,758 हो गई है। राजनीतिक दलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए केंद्रों पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA-2) की नियुक्ति जल्द करें। MP Road Accident : सागर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बम डिस्पोजल स्क्वाड के 4 जवान शहीद, एक गंभीर महत्वपूर्ण तारीखें 11 दिसंबर 2025 → घर-घर सर्वे पूरा 16 दिसंबर 2025 → प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 → दावे-आपत्तियां 7 फरवरी 2026 तक → सभी आपत्तियों का निपटारा 14 फरवरी 2026 → अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन कलेक्टर ने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है ताकि बैतूल की मतदाता सूची 100% शुद्ध और सटीक हो।
Adivasi Land Case : राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने लगाई विधायक संजय पाठक की क्लास, 5 जिलों के कलेक्टरों से मांगी आदिवासी जमीन घोटाले की रिपोर्ट!

Adivasi Land Case : भोपाल। विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने उनके खिलाफ आदिवासी जमीनों की बेनामी खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोपों को संज्ञान में लेते हुए कटनी, जबलपुर, उमरिया, डिंडौरी और सिवनी के जिलाधिकारियों को 5 दिसंबर को सख्त पत्र लिखा है। आयोग ने कहा है कि विधायक संजय पाठक ने अपने आदिवासी कर्मचारियों के नाम पर बैगा जनजाति की संरक्षित जमीनें धोखे से खरीदी हैं ताकि बाद में बाक्साइट खदानें स्वीकृत कराई जा सकें। आयोग ने पांचों कलेक्टरों को एक माह के अंदर पूरी जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है। अगर समय पर रिपोर्ट नहीं आई तो संविधान के अनुच्छेद 338A की शक्तियों का इस्तेमाल कर कलेक्टरों या उनके प्रतिनिधियों को दिल्ली तलब किया जाएगा। MP SIR : मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा! कांग्रेस ने पकड़े सैकड़ों ‘बाहरी’ नाम, बीएलओ पर गंभीर आरोप शिकायत कटनी निवासी दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ ने 15 सितंबर को की थी। उनके मुताबिक सिर्फ डिंडौरी जिले में ही 795 एकड़ जमीन चार आदिवासी कर्मचारियों – रघुराज सिंह गौड़, नत्थू कोल, राकेश सिंह गौड़ और प्रहलाद कोल के नाम पर खरीदी गई है। ये सारी जमीन बजाग तहसील के पिपरिया माल, बघरेली सानी, सरई टोला और हर्रा टोला गांवों में है। कुल मिलाकर पांच जिलों में लगभग 2000 एकड़ से ज्यादा जमीन बेनामी तरीके से हथियाई गई है। Narmadapuram News : माखननगर में चोरों ने उड़ा दिया 15 लाख का नया जॉन डियर ट्रैक्टर, ताला तोड़ रोटावेटर सहित फरार! दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखित शिकायत की थी कि डिंडौरी के संरक्षित बैगा बहुल क्षेत्र में 1200 एकड़ से ज्यादा आदिवासी जमीन बेनामी तरीके से हड़पी जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए। विभाग ने डिंडौरी कलेक्टर को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। अभी तक सिर्फ डिंडौरी कलेक्टर ने ही आयोग को रिपोर्ट भेजी है। बाकी चार जिलों – कटनी, जबलपुर, उमरिया और सिवनी के कलेक्टरों को आयोग ने अंतिम चेतावनी दे दी है। Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम कांग्रेस और शिकायतकर्ता का कहना है कि ये सारी जमीनें बाद में बाक्साइट खनन के लिए इस्तेमाल की जानी हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एक महीने में कलेक्टर क्या रिपोर्ट भेजते हैं और NCST आगे क्या कदम उठाता है।
MP SIR : मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा! कांग्रेस ने पकड़े सैकड़ों ‘बाहरी’ नाम, बीएलओ पर गंभीर आरोप

MP SIR : हरदा। मध्य प्रदेश के हर्दा जिले में नगर पालिका चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितता और फर्जीवाड़ा किया गया है। कई ऐसे लोग जिन्होंने हर्दा शहर छोड़े वर्षों बीत गए, उन्हें जानबूझकर वर्तमान वार्डों में मतदाता दिखाया जा रहा है। Narmadapuram News : माखननगर में चोरों ने उड़ा दिया 15 लाख का नया जॉन डियर ट्रैक्टर, ताला तोड़ रोटावेटर सहित फरार! कांग्रेस के निर्वाचन प्रभारी संजय जैन और नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कुछ बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने दबाव और प्रभाव में आकर गलत मैपिंग की है। कई मतदाता जो दूसरे वार्डों या दूसरे शहरों में स्थायी रूप से रह रहे हैं, उन्हें जबरन गलत वार्डों में जोड़ा गया है। कुछ मामलों में तो एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग वार्डों में दर्ज है। MP Road Accident : सागर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बम डिस्पोजल स्क्वाड के 4 जवान शहीद, एक गंभीर पार्टी ने दावा किया कि उनके पास हर वार्ड की विस्तृत लिस्ट, पते के प्रमाण और उन लोगों के वर्तमान निवास के सबूत मौजूद हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर निर्वाचन कार्यालय ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो सभी सबूतों के साथ दोषी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया जाएगा। कांग्रेस की प्रमुख मांगें: सभी संदिग्ध नामों की दोबारा फिजिकल सत्यापन कराई जाए वास्तव में हर्दा में रहने वाले मतदाताओं को ही सूची में रखा जाए Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम फर्जी एंट्री करने वाले बीएलओ पर तुरंत निलंबन और कानूनी कार्रवाई हो पूरी मतदाता सूची को पारदर्शी तरीके से फिर से जांचा जाए नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कहा, “लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हम सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।” जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि सभी बिंदुओं की जांच कराई जाएगी।
Narmadapuram News : माखननगर में चोरों ने उड़ा दिया 15 लाख का नया जॉन डियर ट्रैक्टर, ताला तोड़ रोटावेटर सहित फरार!

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। माखननगर थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर कुठारिया में पेट्रोल पंप के पास स्थित ‘संगम एग्रो इक्विपमेंट’ नाम के जॉन डियर ट्रैक्टर शोरूम से चोरों ने ताला तोड़कर एक बिल्कुल नया हरे रंग का जॉन डियर ट्रैक्टर और उससे जुड़ा रोटावेटर चोरी कर लिया। MP Road Accident : सागर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बम डिस्पोजल स्क्वाड के 4 जवान शहीद, एक गंभीर शोरूम मालिक अनिल गौर (नर्मदापुरम के मंगलमय विला, कुलामड़ी रोड निवासी) ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शोरूम खोला तो पूरा मामला सामने आया। ट्रैक्टर गायब था और शोरूम का मुख्य ताला टूटा हुआ मिला। अनिल गौर ने तुरंत माखननगर पुलिस को सूचना दी। माखननगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि शोरूम के अपने सीसीटीवी कैमरे पिछले कुछ दिनों से बंद चल रहे थे, इसलिए चोरों की कोई फुटेज नहीं मिली। Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम अब पुलिस पूरे नर्मदापुरम-पिपरिया हाईवे पर लगे सरकारी और निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि ट्रैक्टर को ले जाते हुए कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) (घर-तोड़कर चोरी) और 305(ए) (संगठित रूप से चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। ट्रैक्टर को स्टार्ट करके सीधे हाईवे पर ले गए। Rajgarh News : हाईवे पर 8 फीट का खुले गड्ढे में कार समेत गिरे 5 युवक, बालाजी दर्शन कर लौटते समय हादसा पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के जिलों को भी अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय हाईवे किनारे कई शोरूम हैं, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बहुत कम हैं। इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
MP Road Accident : सागर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बम डिस्पोजल स्क्वाड के 4 जवान शहीद, एक गंभीर

MP Road Accident : सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) की एक टीम बालाघाट में ड्यूटी करके मुरैना लौट रही थी। सुबह करीब 4 बजे सागर-झांसी नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच झीकनी घाटी के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर से जा टकराई। Bhopal GMC Ragging : GMC भोपाल में खौफनाक रैगिंग, जूनियर का सिर फोड़ा, अब केस दबाने की कोशिश टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस का वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में चार बहादुर जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल आरक्षक राजीव चौहान का इलाज सागर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अच्छी बात यह रही कि जवानों के साथ मौजूद पुलिस डॉग पूरी तरह सुरक्षित है। Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम शहीद जवानों के नाम अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन वे मुरैना और भिंड जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर फैलते ही दोनों जिलों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही सागर जिला प्रशासन, मालथौन पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और शहीद जवानों के शवों को मालथौन अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार और अंधेरे में वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। Rajgarh News : हाईवे पर 8 फीट का खुले गड्ढे में कार समेत गिरे 5 युवक, बालाजी दर्शन कर लौटते समय हादसा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और शहीद जवानों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस महानिदेशक ने भी शोक संदेश जारी किया है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और रात के समय हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर सवाल खड़े कर रहा है।
Pranjal Sharma : ‘जूनियर एल्विश’ बने भोपाल के प्रांजल शर्मा, वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ में मचाई धूम

Aukaat Ke Bahar Web Series Pranjal Sharma : भोपाल। यूट्यूब और सोशल मीडिया के सुपरस्टार एल्विश यादव की नई वेब सीरीज ‘औकात के बाहर’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज में एल्विश मुख्य भूमिका राजवीर सिंह में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका बचपन का किरदार निभाने वाला 12 साल का बच्चा भोपाल का ही रहने वाला है। नाम है – प्रांजल शर्मा। लोग प्यार से इसे ‘जूनियर एल्विश’ कह रहे हैं। Bhopal GMC Ragging : GMC भोपाल में खौफनाक रैगिंग, जूनियर का सिर फोड़ा, अब केस दबाने की कोशिश प्रांजल भोपाल के कोलार रोड इलाके में रहते हैं। महज 3 साल की उम्र से वे थिएटर कर रहे हैं। वे मशहूर रंगकर्मी केजी त्रिवेदी ‘चच्चा’ के शिष्य हैं और त्रिकर्षि नाट्य संस्था के सबसे छोटे कलाकारों में से एक हैं। अब तक प्रांजल 20 से ज्यादा नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्मों और वेब की दुनिया में भी उनका जलवा कम नहीं है। वे श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार-अमायरा दस्तूर की ‘दुर्गामती’, विद्या बालन की ‘कठहल’, अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ और हॉरर फिल्म ‘डरन-छू’ में काम कर चुके हैं। Rajgarh News : हाईवे पर 8 फीट का खुले गड्ढे में कार समेत गिरे 5 युवक, बालाजी दर्शन कर लौटते समय हादसा इसके अलावा क्राइम पेट्रॉल शो ‘मौका-ए-वारदात’ और ‘सावधान इंडिया’ में भी दिखे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में वे मैस्कॉट ‘मोगली’ बने थे। कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी कर चुके हैं। प्रांजल ने बताया, “मैंने बिल्कुल नॉर्मल ऑडिशन देकर यह रोल पाया। थिएटर और कैमरा एक्टिंग में बहुत फर्क होता है। मेरे लिए थिएटर अभी भी सबसे पसंदीदा है। इस सीरीज की शूटिंग मंडीदीप के दाहोद गांव और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई। MP News : CMHO की पत्नी अपने घर में मिलीं मृत, बदबू आने के बाद 5 दिन पुरानी लाश का खुलासा कई दिन रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक शूटिंग चली। खून-खराबे वाले सीन और बारिश में शूटिंग बहुत मजेदार लेकिन थकाऊ भी थी। एल्विश भैया से मिलकर बहुत अच्छा लगा।” प्रांजल के परिवार और गुरु केजी त्रिवेदी को उन पर बहुत नाज है। वे कहते हैं, “प्रांजल में गजब की मेहनत और लगन है। आगे वह बॉलीवुड का बड़ा सितारा बनेगा।”
Bhopal GMC Ragging : GMC भोपाल में खौफनाक रैगिंग, जूनियर का सिर फोड़ा, अब केस दबाने की कोशिश

Bhopal GMC Ragging : भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में 3-4 दिसंबर की रात हुई खौफनाक मारपीट का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पहले इसे गंभीर रैगिंग और हमला माना जा रहा था, लेकिन मंगलवार को कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी के सामने दोनों पक्षों ने अचानक पूरी कहानी बदल दी और इसे “आपसी विवाद” बता कर सुलह कर ली। Rajgarh News : हाईवे पर 8 फीट का खुले गड्ढे में कार समेत गिरे 5 युवक, बालाजी दर्शन कर लौटते समय हादसा घटना उस रात करीब 1:15 बजे सुधामृत कैंटीन के बाहर हुई थी। सेकंड ईयर के छात्र पारस मरैया अपने सीनियर युगीन चौधरी और बैचमेट निधि तोमर के साथ कैंटीन आए थे। इसी दौरान कुछ हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों को फोन किया गया। देखते-देखते अजय ब्राह्मणे, शिवम महावर, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय और अमन पांडे जैसे छात्र वहां पहुंच गए। पहले गाली-गलौज हुई, फिर हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि अमन पांडे लोहे की रॉड लेकर आया और पारस के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसका चेहरा फ्रैक्चर हो गया। युगीन चौधरी ने बचाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला हुआ। MP Video Viral : जबरदस्ती क्यों सवाल करते हो…भाई की गांजा तस्करी गिरफ्तारी पर भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी पूरा वाकया कैंटीन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मंगलवार तक वह फुटेज गायब कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक कुछ डॉक्टरों और अधिकारियों ने इसे डिलीट करवा दिया। अब वीडियो सिर्फ कॉलेज के चुनिंदा अधिकारियों के पास ही बचा है। पुलिस में पारस मरैया ने तुरंत FIR दर्ज कराई थी। हमीदिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को नोटिस थमा दिए हैं और घायल छात्र की आरएसओ रिपोर्ट मंगवाई है। e-charging stations : विदिशा में जल्द मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, PPP मॉडल पर टेंडर शुरू कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने कहा, “अगर रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई तो गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी। राजीनामा चाहे हो जाए, पुलिस अपना चालान कोर्ट में पेश करेगी।” दूसरी तरफ कॉलेज ने शुरू में 15 छात्रों को निलंबित कर सख्ती दिखाई थी, लेकिन अब एंटी-रैगिंग कमेटी के सामने पीड़ित छात्रों ने कहा कि “गुस्से में शिकायत कर दी थी, अब कोई शिकायत नहीं है।” आरोपियों ने दावा किया कि वे बीच-बचाव करने आए थे। कमेटी ने नए बयान रिपोर्ट में जोड़ दिए हैं और उसे दिल्ली स्थित राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग सेल को भेजने की तैयारी कर ली है। Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की छात्रों में गुस्सा है कि इतनी गंभीर घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और एंटी-रैगिंग सेल की जांच अब भी जारी है। आने वाले दिनों में नए तथ्य सामने आ सकते हैं।