Rajgarh News : हाईवे पर 8 फीट का खुले गड्ढे में कार समेत गिरे 5 युवक, बालाजी दर्शन कर लौटते समय हादसा

Car Fell Into A Ditch On The Road

Rajgarh News : राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के छापीहेड़ा रोड पर जालमपुरा गांव के पास मंगलवार तड़के सुबह एक भयानक हादसा टल गया। हाईवे के ठीक बीच में खोदा गया करीब 8 फीट गहरा गड्ढा पांच युवकों की जान का दुश्मन बन गया। देवास जिले के रहने वाले ये युवक राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करके लौट रहे थे। उनकी टाटा नेक्सॉन कार (MP 09 AU 5973) अचानक गड्ढे में जा समाई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी पांच युवक सुरक्षित बाहर निकल आए। MP Video Viral : जबरदस्ती क्यों सवाल करते हो…भाई की गांजा तस्करी गिरफ्तारी पर भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी हादसे में कार में सवार थे – विनोद सेंधव (चालक), कुलदीप, सचिन, शुभम और कृष्णपाल सेन। ये सभी देवास जिले के रहने वाले हैं और अच्छे दोस्त हैं। सोमवार रात को बालाजी दर्शन के बाद लौट रहे थे। जालमपुरा के पास मिट्टी का ढेर देखकर चालक ने गाड़ी धीमी की, लेकिन अंधेरे में उसे पता ही नहीं चला कि ढेर के ठीक आगे 8 फीट का खतरनाक गड्ढा खुला पड़ा है। न कोई पक्की बैरिकेडिंग थी, न चमकती लाइटें और न ही चेतावनी बोर्ड। कार सीधे गड्ढे में जा गिरी। ग्रामीणों ने बताया कि तेज आवाज सुनकर वे दौड़े। गड्ढे में कार नीचे की ओर मुंह करके फंसी थी। सभी युवक घबराए हुए थे, लेकिन चमत्कारिक रूप से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। ग्रामीणों ने रस्सी और सीढ़ी की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। युवकों ने बताया कि अगर स्पीड ज्यादा होती तो शायद कोई बच नहीं पाता। MP News : CMHO की पत्नी अपने घर में मिलीं मृत, बदबू आने के बाद 5 दिन पुरानी लाश का खुलासा स्थानीय लोगों का गुस्सा ठेकेदार और प्रशासन पर है। उनका कहना है कि हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा है। रात में न तो रिफ्लेक्टर लगे हैं, न लाल झंडियां और न ही कोई गार्ड। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सभी खुले गड्ढों पर पुख्ता बैरिकेडिंग और चमकती लाइटें नहीं लगाई गईं तो बड़ा आंदोलन करेंगे। Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की मंगलवार सुबह खिलचीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हाईवे निर्माण एजेंसी व ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरी जांच शुरू कर दी है। युवकों ने भी राहत की सांस ली है। विनोद सेंधव ने कहा, “हम बालाजी के दर्शन करके खुश थे, लेकिन यह हादसा देखकर समझ आए कि जिंदगी कितनी अनमोल है। प्रशासन को चाहिए कि रात में ऐसे गड्ढों को पूरी तरह सुरक्षित करे।” सभी युवक मामूली चोटों के साथ अपने घर लौट गए।

MP Video Viral : जबरदस्ती क्यों सवाल करते हो…भाई की गांजा तस्करी गिरफ्तारी पर भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी

MP Minister Pratima Bagri video viral

MP Video Viral : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की सबसे युवा मंत्री प्रतिमा बागरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार एक शर्मनाक वजह से। सतना जिले में उनके सगे भाई अनिल बागरी को 46 किलोग्राम गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी 8 दिसंबर 2025 को रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने की। इससे पहले 3 दिसंबर को उनके बहनोई शैलेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 10.4 किलोग्राम गांजा और हथियार के साथ पकड़ा गया था। दोनों अब जेल की सलाखों के पीछे हैं। इस मामले ने न सिर्फ मंत्री के परिवार को बदनाम किया है, बल्कि पूरी BJP सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। e-charging stations : विदिशा में जल्द मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, PPP मॉडल पर टेंडर शुरू सतना पुलिस के मुताबिक, अनिल बागरी और उनके साथी पंकज सिंह को हरदुआ क्षेत्र के भरहुत नगर के पास से पकड़ा गया। दोनों के पास धान की बोरियों में छिपाकर रखा गया 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की गई। पूछताछ में अनिल ने कबूल किया कि यह धंधा उनके जीजा शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर चलाया जा रहा था। शैलेंद्र को बांदा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों को 19 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर तस्करी हो रही थी। Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की इस घटना के बाद खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर से निकलते समय मंत्री प्रतिमा बागरी से मीडिया ने सवाल किया। एक पत्रकार ने पूछा, “आपके भाई की गिरफ्तारी पर क्या कहेंगी?” इस पर मंत्री चिढ़ गईं। कैमरे के सामने वे बोलीं, “जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग? फालतू की बातें मत करो!” कहते हुए वे तेजी से अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गईं और सवालों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हजारों व्यूज और शेयर के साथ लोग इसे BJP सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति पर तंज कसने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। Sheep-Kolar Dam Corruption : इछावर का पानी बुदनी भेजने के लिए SDO को लाखों की रिश्वत, बिछाए 30 अवैध पाइप कांग्रेस ने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। MP कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट जारी की गई, जिसमें वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया: “तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई का प्रश्न पूछने पर मीडिया पर झल्लाती ‘मंत्री साहिबा’ का गुस्सा देखिए! मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार अब खुलेआम तस्करी में पकड़े जा रहे हैं।   तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई का प्रश्न पूछने पर मीडिया पर झल्लाती “मंत्री साहिबा” का गुस्सा देखिए! मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के रिश्तेदार अब खुलेआम तस्करी में पकड़ा रहे हैं! राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। इससे… pic.twitter.com/jjJhsjuwvJ — MP Congress (@INCMP) December 8, 2025 राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया। इससे पहले उनके जीजा को भी ऐसे ही आरोपों में जेल भेजा गया था। क्या BJP सरकार रिश्तेदारों को संरक्षण दे रही है?” पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट्स आए, जहां विपक्ष समर्थक सरकार पर हमला बोल रहे हैं। Sehore Couple Viral Video : कुबेरेश्वर धाम के होटल में घिनौना कांड, कपल का प्राइवेट वीडियो बनाकर किया वायरल रैगांव की पूर्व कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने भी मंत्री पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रतिमा बागरी अपने रिश्तेदारों को राजनीतिक संरक्षण दे रही हैं, जिससे सतना जैसे जिलों में अवैध कारोबार बढ़ रहा है। कल्पना ने 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रतिमा से 36,060 वोटों से हारने का जिक्र करते हुए कहा कि अब जनता सच्चाई जान रही है। प्रतिमा बागरी कौन हैं? सतना जिले के रैगांव से BJP विधायक प्रतिमा 2023 चुनाव में कांग्रेस की दिग्गज कल्पना वर्मा को पटखनी देकर जीतीं। BJP महिला मोर्चा और जिला संगठन में सक्रिय रहने वाली प्रतिमा को मोहन यादव कैबिनेट में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री बनाया गया। 30 साल की उम्र में वे कैबिनेट की सबसे युवा सदस्य हैं। लेकिन अब यह मामला उनके राजनीतिक करियर पर साया डाल रहा है। BJP नेताओं ने अभी तक चुप्पी साध रखी है, जबकि विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। Sehore By Elections : सीहोर में 29 दिसंबर को वोटिंग, 8 पंच और 1 सरपंच पद के उपचुनाव घोषित मंत्री ने गिरफ्तारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे कह रही हैं कि पुलिस कार्रवाई में पूरा सहयोग कर रही हैं। सवाल यह है कि क्या यह पारिवारिक विवाद BJP की छवि को नुकसान पहुंचाएगा? फिलहाल सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।

MP News : CMHO की पत्नी अपने घर में मिलीं मृत, बदबू आने के बाद 5 दिन पुरानी लाश का खुलासा

CMHO's wife found dead

MP News : मध्य प्रदेश। ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर साइट नंबर 1 में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। 61 साल की अनीता शर्मा अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। लाश करीब पांच दिन पुरानी थी और उससे तेज बदबू आ रही थी। अनीता रिटायर्ड चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) की पत्नी थीं, जिनका कुछ साल पहले निधन हो चुका था। उसके बाद से वह अकेली ही रहती थीं। पड़ोसियों ने बताया कि अनीता पिछले चार-पांच दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थीं। रोजाना आने वाली मेड उन्हें दरवाजे पर बुलाती थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो चली जाती थी। जब लगातार कई दिन यही हुआ तो मेड ने पड़ोसियों को बताया। e-charging stations : विदिशा में जल्द मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, PPP मॉडल पर टेंडर शुरू पड़ोसियों ने अनीता के भाई को सूचना दी, जो ग्वालियर में ही रहते हैं। भाई जब घर पहुंचे और बार-बार बेल बजाने और आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। सिटी सेंटर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा बंद होने के कारण उसे तोड़ना पड़ा। अंदर पहली मंजिल पर बाथरूम के पास अनीता की लाश मिली। वह बिना कपड़ों के थीं और पास में एक बाल्टी में कपड़े रखे थे। नाक और मुंह से खून निकला हुआ था। कमरे में तेज बदबू फैली थी, जिससे साफ था कि मौत कई दिन पहले हो चुकी है। Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि अनीता नहाने की तैयारी कर रही थीं या नहा रही थीं। संभवतः फिसलकर गिरने से सिर या शरीर पर गंभीर चोट लगी और उनकी मौत हो गई। चूंकि वह अकेली रहती थीं, इसलिए किसी को तुरंत पता नहीं चल सका। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल की मॉर्चुरी भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा। पड़ोसियों ने बताया कि अनीता शांत स्वभाव की महिला थीं। पति के निधन के बाद वह अकेले ही रहती थीं, लेकिन नियमित रूप से मेड रखती थीं और जरूरत पड़ने पर रिश्तेदारों से मिलती-जुलती थीं। Sehore Couple Viral Video : कुबेरेश्वर धाम के होटल में घिनौना कांड, कपल का प्राइवेट वीडियो बनाकर किया वायरल उनका भाई और अन्य परिजन भी कभी-कभी आते रहते थे। इस घटना से पूरे अपार्टमेंट में मातम है। लोग कह रहे हैं कि अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा और देखभाल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। सिटी सेंटर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अभी तक किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अगर कोई और कारण सामने आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला दुर्घटना का लग रहा है।

e-charging stations : विदिशा में जल्द मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, PPP मॉडल पर टेंडर शुरू

Vidisha municipal corporation tender

Vidisha e-charging stations Setup : मध्य प्रदेश। विदिशा में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए विदिशा नगर पालिका ने बड़ा फैसला लिया है। शहर में पांच पब्लिक ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। ये स्टेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनेंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक विदिशा में एक भी सरकारी या सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन नहीं था, जिससे ई-रिक्शा, ई-स्कूटी और अन्य इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को घर या दुकान पर चार्जिंग करनी पड़ती थी। अब यह परेशानी जल्द दूर होने वाली है। Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) दुर्गेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के पांच सबसे व्यस्त और जरूरी स्थानों को चुना गया है। ये हैं: विवेकानंद चौराहा बस स्टैंड नगर पालिका परिसर रेलवे स्टेशन पुरानी नगर पालिका परिसर इन जगहों पर चार्जिंग स्टेशन लगने से दोपहिया, तिपहिया ई-व्हीकल चालकों को बहुत राहत मिलेगी। साथ ही भविष्य में नगर पालिका खुद ई-गाड़ियां खरीदेगी, उन्हें भी चार्ज करने की सुविधा यहीं मिलेगी। Sheep-Kolar Dam Corruption : इछावर का पानी बुदनी भेजने के लिए SDO को लाखों की रिश्वत, बिछाए 30 अवैध पाइप PPP मॉडल का मतलब है कि नगर पालिका जमीन मुफ्त या बहुत कम किराए पर देगी। चार्जिंग यूनिट लगाना, बिजली कनेक्शन लेना, स्टेशन चलाना और रखरखाव करना – सारी जिम्मेदारी निजी कंपनी की होगी। बदले में कंपनी नगर पालिका को तय किराया देगी। सीएमओ ठाकुर ने कहा कि टेंडर 15 दिन बाद खोले जाएंगे। जिस कंपनी का चयन होगा, उसे काम शुरू करने के लिए सिर्फ एक महीने का समय मिलेगा। उम्मीद है कि जनवरी 2026 से शहरवासियों को ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। Betul Road Accidents : बैतूल में 24 घंटे में तीन की मौत, भोपाल हाईवे पर बाइक की टक्कर, इंदौर हाईवे पर पैदल जा रहे हाफिज को कुचला परिवहन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि विदिशा जिले में अभी 279 ई-रिक्शा, 19 ई-लोडिंग वाहन और एक हजार से ज्यादा दोपहिया ई-व्हीकल पंजीकृत हैं। हर महीने इनकी संख्या बढ़ रही है। ई-रिक्शा चालक रामगोपाल यादव ने बताया, “अभी घर पर चार्जिंग करते हैं, बिजली बिल ज्यादा आता है और समय भी लगता है। पब्लिक स्टेशन आएंगे तो बहुत आसानी होगी।” इसी तरह ई-स्कूटी चलाने वाले कॉलेज छात्र ने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्टेशन होने से बाहर जाने में दिक्कत नहीं होगी। Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर नगर पालिका ने यह कदम केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की योजना के तहत उठाया है। मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में पहले से ई-चार्जिंग स्टेशन हैं। अब विदिशा भी इस लिस्ट में शामिल हो रहा है। शहरवासियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इससे प्रदूषण भी कम होगा और पर्यटक शहर की साफ-सुथरी छवि देखकर खुश होंगे। नगर पालिका ने सभी इच्छुक कंपनियों से जल्द टेंडर भरने की अपील की है।

Babri Masjid Dispute : भोपाल में बाबरी मस्जिद नींव पर हंगामा, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

Babri Masjid Dispute

Babri Masjid Dispute : भोपाल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक नई मस्जिद की नींव रखने की घटना ने पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक तनाव पैदा कर दिया है। TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर 2025 को बेलडांगा में भारी सुरक्षा के बीच इसकी आधारशिला रखी, जो 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद ध्वंस की 33वीं वर्षगांठ थी। इस घटना के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। श्री हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने 2 नंबर स्टॉप पर धरना दिया, जहां पुलिस से धक्कामुक्की की नौबत आ गई। Gautam Resort Food Poisoning : रिसॉर्ट में खाने के बाद 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत 5 गंभीर, मुआवजे का ऐलान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने साफ कहा, “अगर मस्जिद बनानी ही है तो अब्दुल कलाम या अशफाकउल्ला खान जैसे देशभक्तों के नाम पर बनाएं। बाबर जैसे आक्रमणकारी के नाम पर मस्जिद बनाना हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।” कार्यकर्ताओं ने बाबर के नाम वाला एक शौचालय का पोस्टर बनाकर सार्वजनिक शौचालय परिसर में लगाने की कोशिश की, लेकिन भोपाल पुलिस ने इसे तुरंत जप्त कर लिया। इस दौरान नारे लगाने वाले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। मौके पर क्विक रिस्पांस फोर्स (QRF) के 40 से ज्यादा जवान और 25-30 पुलिसकर्मी तैनात थे, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में रखा। Sheep-Kolar Dam Corruption : इछावर का पानी बुदनी भेजने के लिए SDO को लाखों की रिश्वत, बिछाए 30 अवैध पाइप बंगाल की घटना पर विस्तार से बताएं तो TMC विधायक हुमायूं कबीर ने बेलडांगा के रेजीनगर में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली मस्जिद की नींव रखी। कबीर ने इसे “मुस्लिमों की प्रतिष्ठा की लड़ाई” बताया और कहा कि यह परिसर में 300 बेड का अस्पताल, होटल, स्कूल और हेलीपैड भी बनेगा, जिसकी अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है। समारोह में हजारों लोग पहुंचे, जिनमें सऊदी अरब से आए दो मौलवी भी शामिल थे। कुरान पाठ के बाद कबीर ने मौलवियों के साथ फीता काटा और नारे लगवाए। TMC ने कबीर को 4 दिसंबर को पार्टी से निलंबित कर दिया था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी लॉन्च करेंगे। Betul Road Accidents : बैतूल में 24 घंटे में तीन की मौत, भोपाल हाईवे पर बाइक की टक्कर, इंदौर हाईवे पर पैदल जा रहे हाफिज को कुचला यह घटना बंगाल में पहले से संवेदनशील मुर्शिदाबाद जिले में हुई, जहां 67 फीसदी मुस्लिम आबादी है। अप्रैल 2025 में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में दंगे हो चुके हैं, जिसमें तीन मौतें हुई थीं। BJP ने इसे “वोट बैंक की राजनीति” करार दिया। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यह खतरनाक कदम है। बाबर का नाम लेना उकसावा है।” वहीं, TMC ने कबीर को BJP का एजेंट बताया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 5 दिसंबर को हस्तक्षेप से इनकार कर दिया था, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर डाली। Trap Cameras Stolen : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ गणना के कैमरा ट्रैप गायब, चोरी के बाद वन विभाग अलर्ट भोपाल प्रदर्शन के बाद संगठनों ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि बंगाल जैसी घटनाओं पर केंद्रीय स्तर पर रोक लगे। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर बन गया, अब बाबर की याद दिलाने की कोशिश बंगाल में हो रही है। यह सामाजिक सद्भाव को तोड़ने वाली साजिश है।” प्रदर्शन में 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए। पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं पर नजर रखने का आश्वासन दिया। यह विवाद बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले और तेज हो सकता है। MP Fertilizer Shortage : खाद के लिए MP की 4 जगहों पर चक्काजाम, खजुराहो जाने वाले मंत्री घंटों फंसे कबीर ने कहा कि दान बॉक्स में 1.3 करोड़ रुपये इकट्ठा हो चुके हैं। BJP ने इसे “सांप्रदायिक उन्माद फैलाने” का आरोप लगाया। मध्य प्रदेश में भी BJP नेताओं ने निंदा की, जबकि SP नेता अबू आजमी ने कहा कि मस्जिद बनाना संवैधानिक अधिकार है, लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं।

Gautam Resort Food Poisoning : रिसॉर्ट में खाने के बाद 4 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत 5 गंभीर, मुआवजे का ऐलान

Khajuraho food poisoning

Khajuraho Gautam Resort Food Poisoning : खजुराहो। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में सोमवार रात एक रिसॉर्ट में फूड पॉइजनिंग का भयानक मामला सामने आया। गौतम रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने रात का खाना खाते ही तबीयत बिगाड़ ली। आलू-गोभी की सब्जी सहित भोजन के कुछ ही मिनट बाद उल्टी, चक्कर और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखने लगे। नौ कर्मचारियों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत वाले पांच को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। बाकी पांच की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। Sheep-Kolar Dam Corruption : इछावर का पानी बुदनी भेजने के लिए SDO को लाखों की रिश्वत, बिछाए 30 अवैध पाइप मृतकों में हार्दिक सोनी (20), प्रागीलाल कुशवाहा (54), गोलू अग्निहोत्री (25), बिहारी लाल पटेल (60), रामस्वरूप कुशवाहा (47), रवि कौदर (19), दयाराम कुशवाहा (65), रोशनी रजक (30) और गिरजा रजक (35) के नाम शामिल हैं। इनमें से चार की मौत हो चुकी है। सभी खजुराहो और आसपास के गांवों के रहने वाले थे। परिजनों का कहना है कि एक व्यक्ति को ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही जान चली गई। वे आशंका जता रहे हैं कि भोजन में जहर मिला दिया गया हो। रिसॉर्ट प्रबंधन ने कहा कि खाना रोज की तरह ही सामान्य था, लेकिन डॉक्टरों को फूड पॉइजनिंग ही कारण लग रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गए। खजुराहो थाने की टीम ने रिसॉर्ट पहुंचकर किचन का मुआयना किया। भोजन, पानी और बर्तनों के नमूने जब्त कर फोरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं। स्टाफ से लंबी पूछताछ की गई। Sehore Couple Viral Video : कुबेरेश्वर धाम के होटल में घिनौना कांड, कपल का प्राइवेट वीडियो बनाकर किया वायरल सीएमएचओ डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि नौ लोग सोमवार रात अस्पताल पहुंचे थे। चार की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें तुरंत ग्वालियर शिफ्ट करना पड़ा। सिविल सर्जन शरद चौरसिया ने पुष्टि की कि मौतें फूड पॉइजनिंग से ही हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रिसॉर्ट के किचन की सफाई, भोजन की गुणवत्ता और स्टोरेज पर सख्ती के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर पार्थ जयसवाल ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को रेडक्रॉस सोसायटी से 20-20 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।   खाना खाने से बीमार हुए गौतम होटल खजुराहो के 3 कर्मचारियों की दुखद मृत्यु होने पर 20-20 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए सहायता राशि स्वीकृत की। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP@JansamparkFC#chhatarpur — PRO JS Chhatarpur (@PROJSChhatarpur) December 9, 2025 यह घटना ऐसे समय में घटी जब खजुराहो में राज्य कैबिनेट की बैठक चल रही थी। पर्यटन स्थल होने से रिसॉर्ट में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर पहले से ज्यादा नजर रखी जाती है, लेकिन यह हादसा सबके लिए चिंता का विषय बन गया। Trap Cameras Stolen : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ गणना के कैमरा ट्रैप गायब, चोरी के बाद वन विभाग अलर्ट प्रशासन ने सभी रिसॉर्ट्स को अलर्ट किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी जांच में जुड़ गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आलू-गोभी की सब्जी में क्या गड़बड़ी थी – बैक्टीरिया, कीटनाशक या कुछ और। फिलहाल ग्वालियर अस्पताल में बचे मरीजों का इलाज चल रहा है।

Sheep-Kolar Dam Corruption : इछावर का पानी बुदनी भेजने के लिए SDO को लाखों की रिश्वत, बिछाए 30 अवैध पाइप

Sheep-Kolar Dam Corruption

Sheep-Kolar Dam Corruption : सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए जीवनरेखा माने जाने वाले शीप-कोलार बांध पर भ्रष्टाचार का बांध टूट पड़ा है। बांध का पूरा पानी पेयजल और सिंचाई के लिए सिर्फ इछावर क्षेत्र के लिए आरक्षित है, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि इस पानी को अवैध पाइपों के जरिए बुदनी और नसरुल्लागंज के खेतों में पहुंचाया जा रहा है। सबसे बड़ा आरोप जल संसाधन विभाग के एसडीओ पर है कि उन्होंने लाखों रुपये की रिश्वत लेकर यह गोरखधंधा चलाया है। Sehore Couple Viral Video : कुबेरेश्वर धाम के होटल में घिनौना कांड, कपल का प्राइवेट वीडियो बनाकर किया वायरल स्थानीय किसानों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि बांध के कैचमेंट एरिया से 25 से 30 अवैध पाइप और सायफन बिछाए गए हैं। ये पाइप सीधे बुदनी विधानसभा क्षेत्र के खेतों तक पानी पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि जल संसाधन विभाग के नियमों के मुताबिक कैचमेंट एरिया से एक बूंद पानी भी बाहर नहीं निकाला जा सकता, लेकिन यहां तो पूरा सिस्टम ही बेच दिया गया है। वीडियो में इछावर के किसान गुस्से में कह रहे हैं, “हमारे गांव में गर्मियों में एक घूंट पानी के लिए त्राहि-त्राहि हो जाती है, लेकिन बुदनी और नसरुल्लागंज के किसान खुलेआम कह रहे हैं कि उन्होंने साहब (एसडीओ) को अच्छा-खासा पैसा दिया है, इसलिए उन्हें मनमाना पानी मिल रहा है।” Betul Road Accidents : बैतूल में 24 घंटे में तीन की मौत, भोपाल हाईवे पर बाइक की टक्कर, इंदौर हाईवे पर पैदल जा रहे हाफिज को कुचला किसानों ने बताया कि ये अवैध पाइप रातोंरात बिछाए गए हैं। कई जगह तो पाइप खुले में ही दिख रहे हैं। कुछ किसानों ने खुद बुदनी क्षेत्र के किसानों से बात की तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “हमने तो ऊपर तक सेटिंग कर रखी है, पैसा दिया है, पानी भरपूर मिल रहा है।” इछावर के ग्रामीणों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो आने वाली गर्मियों में पूरा इछावर क्षेत्र पेयजल संकट की चपेट में आ जाएगा। पहले ही बांध का जलस्तर हर साल कम हो रहा है, ऊपर से यह अवैध निकासी। लोग पूछ रहे हैं कि क्या सरकारी अधिकारी सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए जनता के हक का पानी बेच रहे हैं? Sehore By Elections : सीहोर में 29 दिसंबर को वोटिंग, 8 पंच और 1 सरपंच पद के उपचुनाव घोषित किसानों ने जिला प्रशासन, जल संसाधन मंत्री और मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि एसडीओ के खिलाफ तुरंत निलंबन और आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। साथ ही सभी अवैध पाइप तुरंत हटाए जाएं और बांध का पानी सिर्फ इछावर क्षेत्र के लिए ही इस्तेमाल हो। फिलहाल जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग मौन है। कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन वायरल वीडियो के बाद दबाव बढ़ता जा रहा है। देखना यह है कि इछावर के लोगों की पुकार कब सुनी जाती है और भ्रष्टाचार के इस बांध पर ताला कब लगता है।

Sehore Couple Viral Video : कुबेरेश्वर धाम के होटल में घिनौना कांड, कपल का प्राइवेट वीडियो बनाकर किया वायरल

Sehore Couple Viral Video

Sehore Couple Viral Video सीहोर। धार्मिक नगरी सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम मंदिर के ठीक बगल में स्थित होटल डमरूवाला में ठहरे एक कपल की निजता को तार-तार करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। होटल के कमरे में प्राइवेट पलों का वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। होटल के मैनेजर कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा ने 8 दिसंबर 2025 को मंडी थाने में लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि उनकी होटल में एक युगल ठहरा हुआ था। अगले दिन मैनेजर को पता चला कि पास के ही एक दूसरे होटल में काम करने वाला सुमित पैरवाल अपने मोबाइल में उसी कपल का आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहा है। जब मैनेजर ने पूछताछ की तो सुमित ने कबूल लिया कि उसने खुद यह वीडियो बनाया है। Sehore By Elections : सीहोर में 29 दिसंबर को वोटिंग, 8 पंच और 1 सरपंच पद के उपचुनाव घोषित सुमित ने बताया कि कमरे की लाइट जल रही थी और पर्दे पूरी तरह नहीं खींचे गए थे। मौका देखकर उसने मोबाइल से वीडियो बना लिया और अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया। मैनेजर ने यह वीडियो देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। मंडी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमित पैरवाल सहित चार आरोपियों – अंकित जाटव, विनोद मालवीय, कमलेश उर्फ कनक कौशल और सुमित पैरवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील हरकत), 354घ (महिला की निजता भंग करना), 509 (महिला की गरिमा को ठेस) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Raisen Road Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत पत्नी गंभीर, 108 नहीं आई तो गई दो जानें सीएसपी सिटी अभिनंदना शर्मा ने स्वयं इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस मीडिया ग्रुप में दी। उन्होंने बताया कि कुबेरेश्वर धाम जैसे पवित्र स्थल के आसपास इस तरह की घिनौनी हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मोबाइल फोन जब्त कर वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पास-पड़ोस के ही होटलों में काम करते हैं और आपस में दोस्त हैं। उन्होंने मौका देखकर यह गंदी हरकत की। वीडियो अभी ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचा है, इसलिए उसे पूरी तरह डिलीट कराने की कोशिश की जा रही है। Narmadapuram News : नर्मदा-तवा नदी किनारे खेत में मिली इंसानी खोपड़ी, इलाके में दहशत इस घटना से कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं और होटल में ठहरने वाले लोगों में रोष है। लोग कह रहे हैं कि धार्मिक स्थल के पास इस तरह की घटनाएं शहर की छवि खराब करती हैं। होटल संचालकों ने भी मांग की है कि पुलिस होटलों की सुरक्षा और निगरानी बढ़ाए।

Betul Road Accidents : बैतूल में 24 घंटे में तीन की मौत, भोपाल हाईवे पर बाइक की टक्कर, इंदौर हाईवे पर पैदल जा रहे हाफिज को कुचला

MP Road Accident

Betul Road Accidents : मध्य प्रदेश। बैतूल जिले में सोमवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों ने तीन परिवारों को हमेशा के लिए तोड़ दिया। भोपाल-नागपुर हाईवे और इंदौर हाईवे पर हुई इन घटनाओं में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। पहला हादसा सोमवार रात करीब 10:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के सातमऊ जोड़ के पास हुआ। टिकारी के गोंडी मोहल्ला निवासी तीन ममेरे भाई – हर्षित उर्फ हेमंत धुर्वे (28), गीतेश अहाके (19) और बंसीलाल उर्फ बंटी धुर्वे (20) बाइक से कुप्पा गांव अपनी बुआ के घर गए थे। लौटते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। Sehore By Elections : सीहोर में 29 दिसंबर को वोटिंग, 8 पंच और 1 सरपंच पद के उपचुनाव घोषित टक्कर इतनी भयानक थी कि हर्षित और गीतेश की मौके पर ही मौत हो गई। बंटी को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। बंटी को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हर्षित मजदूरी करता था, जबकि गीतेश एक निजी डेयरी में काम करता था। दोनों की लाशें मंगलवार सुबह पाढर अस्पताल की मॉर्चुरी से जिला अस्पताल लाई गईं, जहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पाढर पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश रायकवार ने बताया कि मर्ग कायम कर ली गई है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए, 279 व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। Trap Cameras Stolen : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ गणना के कैमरा ट्रैप गायब, चोरी के बाद वन विभाग अलर्ट उसी रात दूसरा हादसा इंदौर-बैतूल हाईवे पर खेड़ी के पास हुआ। चिचोली में रामदीन का ढाबा चलाने वाले 30 वर्षीय हाफिज मोहम्मद इखलाख रात को काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे। तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद इखलाख सड़क पर दूर जा गिरे। उनका बैग, खाने का डिब्बा और चप्पल मौके पर बिखरे पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने खेड़ी पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे, लेकिन अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने इखलाख को मृत घोषित कर दिया। उनके पैर और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें थीं। Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर इखलाख कुरान के हाफिज थे और पहले कई मस्जिदों में इमाम की जिम्मेदारी निभा चुके थे। उनकी एक छोटी बेटी है। परिजन अभी सदमे में हैं। खेड़ी चौकी प्रभारी राकेश सरेआम ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों ही हादसों में वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस अब हाईवे के टोल नाकों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहनों की पहचान करने में जुटी है।

Sehore By Elections : सीहोर में 29 दिसंबर को वोटिंग, 8 पंच और 1 सरपंच पद के उपचुनाव घोषित

Sehore panchayat by-election 2025

Sehore By Elections : सीहोर। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप-चुनाव वर्ष-2025 (उत्तरार्द्ध) का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीहोर जिले में कुल 8 पंच और 1 सरपंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे। ये पद विभिन्न कारणों से खाली हुए थे, जिन्हें अब भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कौन-सी ग्राम पंचायतों में होंगे उपचुनाव? सीहोर जनपद पंचायत: बिजलोन, धबोटी, भोजनगर आष्टा जनपद पंचायत: भानाखेड़ी, डूका, झरखेड़ी, जताखेड़ा, लसूडिया हटेसिंग इछावर जनपद पंचायत: बोरदीकलां (सरपंच पद भी यहीं रिक्त है) Trap Cameras Stolen : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ गणना के कैमरा ट्रैप गायब, चोरी के बाद वन विभाग अलर्ट उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है: 8 दिसंबर 2025 (सोमवार): निर्वाचन की अधिसूचना जारी, आरक्षण विवरण और मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित। इसी दिन से नामांकन पत्र लेने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू। 15 दिसंबर 2025 (सोमवार): नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (दोपहर 3 बजे तक)। 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार): नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच)। Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर 18 दिसंबर 2025 (गुरुवार): नाम वापसी की अंतिम तिथि, वैध उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी और चुनाव चिह्न आवंटन। 29 दिसंबर 2025 (सोमवार): सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान। → केवल पंच पदों के मतों की गिनती उसी दिन मतदान केंद्र पर ही होगी। 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार): सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य पदों के ईवीएम की मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर। इन पदों का सारणीकरण और परिणाम घोषणा भी इसी दिन। जिला पंचायत सदस्य पद का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण। Baba Khatu Shyam Foundation Day : बाबा खाटू श्याम स्थापना दिवस पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, श्वेता कौशिक गाएंगी लाइव भजन 5 जनवरी 2026 (सोमवार): पंच पदों की मतगणना का विकासखंड एवं जिला स्तर पर सारणीकरण और अंतिम परिणाम घोषणा। जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और परिणाम घोषणा। निर्वाचन आयोग ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और मतदान दलों को निर्देश दिए हैं कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। मतदाता सूची पहले से ही तैयार है और कोई नई संशोधन नहीं होंगे। जिन मतदाताओं के पास वोटर आईडी है, वे अपना वोट डाल सकेंगे। MP Fertilizer Shortage : खाद के लिए MP की 4 जगहों पर चक्काजाम, खजुराहो जाने वाले मंत्री घंटों फंसे जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। साथ ही, आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। कोई भी उम्मीदवार या समर्थक इसका उल्लंघन न करे। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित जनपद पंचायत या जिला पंचायत कार्यालय से नामांकन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। नामांकन के समय दो प्रस्तावक और सुरक्षा राशि भी जमा करनी होगी। पंच पद के लिए सुरक्षा राशि 1000 रुपये और सरपंच पद के लिए 2000 रुपये निर्धारित है।

Trap Cameras Stolen : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ गणना के कैमरा ट्रैप गायब, चोरी के बाद वन विभाग अलर्ट

Trap Cameras Stolen

Trap Cameras Stolen : नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सोहागपुर रेंज में चोरों ने सरकारी संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के फेज-3 के तहत लगाए गए दो कैमरा ट्रैप महेंद्रवाड़ी बीट के घने जंगल से चोरी हो गए। ये कैमरे बाघों और अन्य वन्यजीवों की गिनती के लिए महत्वपूर्ण थे, लेकिन चोरों की नजर उन पर पड़ गई। घटना का खुलासा रविवार सुबह हुआ, जब बीट गार्ड ने चेकिंग के दौरान कैमरों को गायब पाया। वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और सोमवार शाम को स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। MP News : भोपाल की तीन गुमशुदा बेटियाँ, 12 साल बाद पुलिस ने पहुंचाया घर, माँ-बाप की आँखें हुईं नम मामला सोहागपुर रेंज के महेंद्रवाड़ी बीट के वन कक्ष संख्या आरएफ-226 का है। बीट गार्ड हेमंत राय ने रविवार सुबह करीब 7 बजे नियमित गश्त के दौरान निर्धारित स्थान पर पहुंचे। वहां पेड़ों पर लगे दो कैमरा ट्रैप नजर नहीं आए। आसपास सर्च किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। संदेह हुआ कि कोई चोर इन्हें उखाड़ ले गया है। हेमंत राय ने फौरन अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि पूरी घटना की जांच हो और कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके बाद सोमवार शाम को बीट गार्ड ने सोहागपुर थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई। Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जंगल इलाके में लगे अन्य कैमरों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गश्त की योजना बनाई है। इन कैमरों को 15 नवंबर 2025 को लगाया गया था। अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 का यह तीसरा चरण चल रहा है, जिसमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विभिन्न बफर क्षेत्रों जैसे बागड़ा बफर, मढ़ई, चूरना, तवा बफर, बोरी और सामान्य वन मंडल के सोहागपुर रेंज में कुल दर्जनों कैमरा ट्रैप इंस्टॉल किए गए थे। इनका मकसद जंगली जानवरों, खासकर बाघों की सटीक गिनती करना है। MP Fertilizer Shortage : खाद के लिए MP की 4 जगहों पर चक्काजाम, खजुराहो जाने वाले मंत्री घंटों फंसे प्रत्येक कैमरा ट्रैप में मोशन सेंसर लगा होता है, जो जानवरों के गुजरने पर फोटो या वीडियो कैप्चर करता है। ये कैमरे 25 दिनों बाद हटाने थे, ताकि डेटा एनालिसिस हो सके। लेकिन चोरी की वजह से न सिर्फ ये दो कैमरे खराब हुए, बल्कि पूरी गणना प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। वन विभाग को अब इन जगहों पर नए कैमरे लगाने पड़ेंगे, जो समय और संसाधनों की बर्बादी है। सोहागपुर रेंज के रेंजर सुमित कुमार पांडे ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दो सरकारी कैमरा ट्रैप चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत हजारों रुपये है। रेंजर ने कहा कि थाने में FIR दर्ज हो चुकी है और पुलिस के साथ मिलकर चोरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से अपील की कि ऐसी घटनाओं की जानकारी दें। MP Naxalite Surrender : नक्सलियों की टूटी कमर, 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी ने 11 टॉप कमांडरों के साथ किया सरेंडर रेंजर सुमित पांडे के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब ट्रैप कैमरों की चोरी हुई हो। मध्य प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व जैसे बुरहानपुर और सतपुड़ा के कुछ क्षेत्रों में भी ऐसी वारदातें रिपोर्ट हुई हैं, जहां चोर इन्हें बेचने के इरादे से ले जाते हैं। ये कैमरे बाजार में अच्छी कीमत पर बिकते हैं, जिससे चोरों को प्रलोभन होता है। वन विशेषज्ञों का कहना है कि बाघ गणना जैसे महत्वपूर्ण अभियान को चोरी जैसी छोटी घटनाएं नुकसान पहुंचाती हैं। सतपुड़ा रिजर्व, जो बाघ संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है, में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं। विभाग ने अब सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला लिया है, जिसमें रात के समय ज्यादा गश्त और स्थानीय समुदाय की मदद शामिल है। Bhopal News : मतदाता सूची सफाई में बड़ा खुलासा, 2.28 लाख लोगों का नाम 2003 की सूची में नहीं पुलिस का अनुमान है कि चोर जंगल के पास बसे गांवों के ही हो सकते हैं। जांच में आसपास के सीसीटीवी और ग्रामीणों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल, चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन वन और पुलिस विभाग मिलकर सख्ती बरत रहे हैं। यह घटना पूरे क्षेत्र में सतर्कता का संदेश दे रही है कि वन्यजीव संरक्षण की दिशा में सबकी जिम्मेदारी है।

MP News : भोपाल की तीन गुमशुदा बेटियाँ, 12 साल बाद पुलिस ने पहुंचाया घर, माँ-बाप की आँखें हुईं नम

MP News

MP News : भोपाल। नवंबर का महीना तीन परिवारों के लिए जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल लेकर आया। सालों से दरवाजे पर टकटकी लगाए बैठे माँ-बाप को उनकी गुमशुदा बेटियाँ वापस मिल गईं। तीन अलग-अलग इलाकों की ये तीनों किशोरियाँ छोटी-सी बात पर घर छोड़कर चली गई थीं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि लौटने में 4 से 12 साल तक लग जाएंगे। पहली कहानी पिपलानी इलाके की है। साल 2013 में 14 साल की एक लड़की पढ़ाई को लेकर माँ से झगड़ पड़ी। गुस्से में घर छोड़ा और सीधे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंच गई। पहली ट्रेन पकड़ी जो गुजरात जा रही थी। कई दिनों तक स्टेशन-स्टेशन भटकती रही। फिर वापस भोपाल आई, लेकिन घर जाने की हिम्मत नहीं हुई। स्टेशन पर एक परिचित लड़का मिला जो चेन्नई नौकरी करने जा रहा था। Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर लड़की उसके साथ चली गई। 18 साल की हुई तो वहीं शादी कर ली और एक बच्चे की माँ भी बन गई। घरवाले हर त्योहार यही सोचकर गुजारते थे कि शायद आज बेटी लौट आए। नवंबर 2025 में पुलिस ने गुपचुप तरीके से छानबीन की और आखिरकार बेटी को ढूंढ निकाला। 12 साल बाद जब वह माँ के गले लगी तो पूरा थाना भावुक हो गया। दूसरी घटना बजरिया क्षेत्र की है। मोहल्ले की सबसे होशियार लड़की ने 12वीं में 98 प्रतिशत अंक लाए थे। लेकिन घर में तनाव इतना बढ़ गया कि जनवरी 2025 में वह भी घर छोड़कर चली गई। Baba Khatu Shyam Foundation Day : बाबा खाटू श्याम स्थापना दिवस पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, श्वेता कौशिक गाएंगी लाइव भजन पुलिस ने दूरदर्शन, सोशल मीडिया, रेलवे सीसीटीवी हर जगह खोजबीन की। एक सीसीटीवी फुटेज में वह गोरखपुर एक्सप्रेस में अकेली बैठी दिखी। इसके बाद पुलिस की टीमें ट्रेन के पूरे रूट पर तैनात हो गईं। बीना, ललितपुर, झांसी, कानपुर, अयोध्या समेत 13 स्टेशनों की तलाशी ली गई। कई महीने बाद पता चला कि वह इंदौर में है। पुलिस ने तुरंत वहाँ छापा मारा और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। लड़की ने बताया कि वह सिर्फ आगे पढ़ना चाहती थी, कोई बहकाया नहीं था। पिता उसे देखते ही फूट-फूटकर रो पड़े। Raisen Road Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत पत्नी गंभीर, 108 नहीं आई तो गई दो जानें तीसरी कहानी बागसेवनिया की 16 साल की लड़की की है। माँ से झगड़ा हुआ तो वह भी स्टेशन पहुंच गई और मद्रास जाने वाली ट्रेन में चढ़ गई। रास्ते में एक महिला मिली जिसने काम और रहने का लालच दिया। दोनों डिंडीगुल (तमिलनाडु) पहुंच गए। वहाँ लड़की एक फैक्ट्री में काम करने लगी और हॉस्टल में रहने लगी। चार साल बीत गए। एक दिन रूममेट के फोन से उसने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो डालीं। दीवारों और हॉस्टल का बैकग्राउंड देखकर पड़ोस के एक लड़के ने पहचान लिया और उसके माता-पिता को खबर की। MP Naxalite Surrender : नक्सलियों की टूटी कमर, 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी ने 11 टॉप कमांडरों के साथ किया सरेंडर पुलिस ने फोटो की लोकेशन ट्रेस की, फैक्ट्री एरिया की छानबीन की और 400 किलोमीटर दूर से लड़की को सुरक्षित वापस लाई। माँ ने बेटी को देखते ही बिना कुछ कहे सीने से लगा लिया।