Betul News : मोवाड गांव की महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट, अवैध शराब बंद करो वरना उजड़ जाएंगे घर

Demand to stop illegal liquor in Betul

Betul News : बैतूल। आमला थाना क्षेत्र के ग्राम मोवाड की दर्जनों महिलाएं मंगलवार को सरपंच शेषराव धुर्वे और जायस नेता सोनू धुर्वे के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचीं और अवैध शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की गुहार लगाई। महिलाओं ने कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी और कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा गांव बर्बाद हो जाएगा। Baba Khatu Shyam Foundation Day : बाबा खाटू श्याम स्थापना दिवस पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, श्वेता कौशिक गाएंगी लाइव भजन महिलाओं ने बताया कि गांव में दिन-रात कच्ची और अवैध शराब बिक रही है। कई बार थाने और आबकारी विभाग में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तो शराब माफिया खुलेआम धमकी देने लगे हैं। उनका कहना था कि शराब की लत की वजह से गांव के सैकड़ों परिवार तबाह हो चुके हैं। महिलाओं ने दर्द भरी आवाज में बताया, “शाम होते ही पुरुष शराब पीकर घर आते हैं और पत्नी-बच्चों पर हाथ उठाते हैं। घर का राशन, बर्तन, यहां तक कि हमारी मंगलसूत्र और चांदी के जेवर तक बेच दिए जाते हैं। बच्चे भूखे सो रहे हैं और पति शराब के लिए पैसे मांगते हैं।” Raisen Road Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत पत्नी गंभीर, 108 नहीं आई तो गई दो जानें सबसे गंभीर आरोप यह लगा कि कुछ शराब माफियाओं ने नशे की हालत में आदिवासी परिवारों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। गरीब परिवार विरोध करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे। महिलाओं ने जिला प्रशासन से साफ मांग की है: मोवाड और आसपास के गांवों में अवैध शराब की सभी भट्टियां तुरंत बंद की जाएं। VIT College Controversy : VIT में तोड़फोड़-आगजनी के 20 दिसंबर तक कोई क्लास नहीं, सभी छात्रों को भेजा ईमेल शराब बेचने और बनाने वालों को फौरन गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। गांव में नियमित गश्त और चेकिंग की व्यवस्था हो। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे पूरे परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर हो जाएंगी। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आबकारी और पुलिस विभाग को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Baba Khatu Shyam Foundation Day : बाबा खाटू श्याम स्थापना दिवस पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, श्वेता कौशिक गाएंगी लाइव भजन

Baba Khatu Shyam Foundation Day

Baba Khatu Shyam Foundation Day : मध्य प्रदेश। राजगढ़ के खुजनेर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम मंदिर में कल यानी मंगलवार 9 दिसंबर को 13वां स्थापना महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। 9 दिसंबर 2012 को स्थापित इस मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ने की पूरी उम्मीद है। मंदिर सेवा ट्रस्ट ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। परिसर के पास एक विशाल और आकर्षक पांडाल तैयार किया गया है, जहां सैकड़ों भक्त एक साथ बैठ सकेंगे। Raisen Road Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत पत्नी गंभीर, 108 नहीं आई तो गई दो जानें मंगलवार सुबह सबसे पहले बाबा खाटू श्याम का दिव्य और अलौकिक श्रृंगार होगा। इसके बाद पवित्र अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे। शाम को बाबा को 56 प्रकार के छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे, जिसे देखने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगेंगी। शाम 7 बजे से भव्य भजन संध्या शुरू होगी। इसमें कोलकाता की प्रसिद्ध भजन गायिका श्वेता कौशिक अपनी टीम के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगी। उनके मधुर भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विशाल महाप्रसाद वितरित किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। VIT College Controversy : VIT में तोड़फोड़-आगजनी के 20 दिसंबर तक कोई क्लास नहीं, सभी छात्रों को भेजा ईमेल मंदिर समिति ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस बल की तैनाती रहेगी, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है और स्वयंसेवक पूरे परिसर में मुस्तैद रहेंगे। समिति ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। खुजनेर का यह खाटू श्याम मंदिर पिछले 13 सालों में लाखों भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है। हर साल स्थापना दिवस पर दूर-दूराज से श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात से हजारों भक्तों के पहुंचने की सूचना है।

Raisen Road Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत पत्नी गंभीर, 108 नहीं आई तो गई दो जानें

MP Road Accident

Raisen Road Accident : रायसेन, मध्य प्रदेश। बेगमगंज में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे भोपाल रोड पर दाल मिल के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार आयशर ट्रक (नंबर MP-38 G 0546) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तुलसीपार निवासी अलीम मंसूरी (लगभग 35 वर्ष), उनकी मां भूरन बी (60) और पत्नी अनवरी बी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों ग्राम बेरखेड़ी जोरावर में जनाजे में शामिल होने जा रहे थे। MP Fertilizer Shortage : खाद के लिए MP की 4 जगहों पर चक्काजाम, खजुराहो जाने वाले मंत्री घंटों फंसे सूचना मिलते ही 112 एफआरबी तुरंत मौके पर पहुंची। एएसआई संतोष गीद, सैनिक धनीराम और पायलट मोहम्मद शाहिद ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला और सिविल अस्पताल बेगमगंज पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अलीम मंसूरी को मृत घोषित कर दिया। मां भूरन बी और पत्नी अनवरी बी को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत भोपाल रेफर कर दिया गया। अनवरी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, वे अभी भी बेहोश हैं। VIT College Controversy : VIT में तोड़फोड़-आगजनी के 20 दिसंबर तक कोई क्लास नहीं, सभी छात्रों को भेजा ईमेल सबसे दुखद बात यह रही कि 108 एम्बुलेंस एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंच सकी। मजबूरी में परिजन और ग्रामीण प्राइवेट वाहनों से दोनों महिलाओं को भोपाल ले जा रहे थे, लेकिन गैरतगंज पहुंचते-पहुंचते भूरन बी ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मां-बेटे दोनों की जान चली गई। ग्रामीणों का गुस्सा है कि अगर समय पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाती तो शायद भूरन बी को बचाया जा सकता था। इसी दिन सुबह करीब 10 बजे बेगमगंज-सागर-भोपाल मार्ग पर बेरखेड़ी चौराहे के पास एक और हादसा हुआ। Sehore News : 40 पैसे KG प्याज बिकी तो किसान ने मुफ्त में बाँट दी पूरी ट्रॉली, भावांतर योजना के खिलाफ अनोखा विरोध! सागर से भोपाल जा रही एक निजी बस (लगभग 35 यात्रियों से भरी) बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा घुसी। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

MP Fertilizer Shortage : खाद के लिए MP की 4 जगहों पर चक्काजाम, खजुराहो जाने वाले मंत्री घंटों फंसे

MP farmers road blockade

MP Fertilizer Shortage : भोपाल। मध्य प्रदेश में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है। छत्तीसपुर जिले में खाद की भारी किल्लत से गुस्साए किसान अब सड़क पर उतर गए है। सोमवार को खजुराहो में मंत्रियों की विभागीय समीक्षा बैठक चल रही थी, उसी दौरान जिले में दो जगहों पर किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। इससे खजुराहो जा रहे मंत्रियों की गाड़ियां भी फंस गईं और आवाजाही प्रभावित हुई। बमीठा थाना क्षेत्र में हजारों किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग NH-39 पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना था कि खाद नहीं मिल रही, बुवाई का मौसम जा रहा है, लेकिन न तो मंडी में स्टॉक है और न ही सहकारी समितियों में। इसी तरह हरपालपुर में भी किसानों ने झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-76 पर थाने के सामने जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन घंटों समझाता रहा, लेकिन किसान टस से मस नहीं हुए। VIT College Controversy : VIT में तोड़फोड़-आगजनी के 20 दिसंबर तक कोई क्लास नहीं, सभी छात्रों को भेजा ईमेल सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सटई रोड मंडी में तो हालात और भी बदतर हैं। सोमवार सुबह से 1300 से ज्यादा टोकन बांटे जा चुके थे, लेकिन किसान देर रात से लाइन में खड़े थे। पिछले बुधवार को भी यहीं भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई थी और किसानों ने सड़क जाम कर दी थी। खाद की किल्लत के साथ-साथ ब्लैक मार्केटिंग भी जोरों पर है। बाजार में डीएपी खाद 1900 से 2000 रुपये और यूरिया 500 से 600 रुपये प्रति बोरी में बिक रही है। किसान मजबूरी में महंगी खाद खरीदने को विवश हैं। MP Naxalite Surrender : नक्सलियों की टूटी कमर, 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी ने 11 टॉप कमांडरों के साथ किया सरेंडर इससे पहले सौरा मंडल की तहसीलदार ऋतु सिंघई का एक छात्रा को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने से विवाद बढ़ गया था। इसके बाद ईसानगर तहसीलदार आकाश नीरज और एसडीएम अखिल राठौर पर भी महिलाओं से बदसलूकी के आरोप लगे। कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किया था। सूत्र बताते हैं कि नोटिस मिलने के बाद तहसीलदार ऋतु सिंघई की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। Bhopal News : मतदाता सूची सफाई में बड़ा खुलासा, 2.28 लाख लोगों का नाम 2003 की सूची में नहीं फिलहाल जिले में खाद वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ है। किसान दिन-रात लाइन में खड़े हैं, लेकिन खाद का स्टॉक खत्म होने की खबरें लगातार आ रही हैं।

VIT College Controversy : VIT में तोड़फोड़-आगजनी के 20 दिसंबर तक कोई क्लास नहीं, सभी छात्रों को भेजा ईमेल

VIT College Controversy

Sehore VIT College Controversy : मध्य प्रदेश। भोपाल के कोलार रोड स्थित VIT विश्वविद्यालय में 25-26 नवंबर की रात हुई बड़ी तोड़फोड़ और आगजनी के बाद अभी भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। विश्वविद्यालय ने पहले 8 दिसंबर तक कैंपस बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन अब छुट्टियां बढ़ाकर 20 दिसंबर तक कर दी गई हैं। पढ़ाई और अन्य अकादमिक गतिविधियां 20 दिसंबर के बाद ही शुरू होंगी। Bhopal News : मारपीट का केस छिपाकर लिया था हथियार लाइसेंस, राइफल शूटर साहिब उर्रहमान पर अब FIR दर्ज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार केके नायर ने बताया कि तोड़फोड़ में कई विभाग, हॉस्टल और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मरम्मत का काम अभी चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह दुरुस्त करना है। इसलिए अभी कैंपस खोलना जोखिम भरा होगा। सभी छात्रों को ईमेल भेजकर घर पर ही रहने को कहा गया है। MP Naxalite Surrender : नक्सलियों की टूटी कमर, 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी ने 11 टॉप कमांडरों के साथ किया सरेंडर 26 नवंबर की रात करीब 4000 छात्र हॉस्टल के खराब खाने, दूषित पीने के पानी और खराब व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे। छात्रों का आरोप था कि घटिया खाना और गंदा पानी देने की वजह से कई छात्र पीलिया की चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच 19 साल की छात्रा नेहा साहुकार के पीलिया से मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया और कहा कि छात्रा की मौत किसी और वजह से हुई है, लेकिन तब तक गुस्सा भड़क चुका था। Sehore News : 40 पैसे KG प्याज बिकी तो किसान ने मुफ्त में बाँट दी पूरी ट्रॉली, भावांतर योजना के खिलाफ अनोखा विरोध! छात्रों ने पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन जब वार्डन और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनसे हाथापाई की तो मामला बेकाबू हो गया। छात्रों ने कैंपस में खड़ी बसों, कारों और एक एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग लगा दी। हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा। घटना के बाद मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच कमेटी गठित की और VIT प्रबंधन से सात दिन में जवाब मांगा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें।

MP Naxalite Surrender : नक्सलियों की टूटी कमर, 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी ने 11 टॉप कमांडरों के साथ किया सरेंडर

MP Naxalite Surrender

MP Naxalite Surrender : भोपाल। मध्यप्रदेश से माओवाद का आखिरी किला भी आखिरकार ढह गया। देश के सबसे खतरनाक माओवादी नेताओं में शुमार, सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) और एक करोड़ रुपये का इनामी रामधेर मज्जी ने सोमवार तड़के अपने 11 टॉप कमांडरों के साथ हथियार डाल दिए। यह सरेंडर छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के बाकरकट्टा थाना क्षेत्र के कुमही गांव में हुआ। रामधेर ने खुद अपनी AK-47 पुलिस के हवाले की। Harda News : 6 बेटियों के पिता दीपचंद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम उनके साथ DVCM चंदू उसेंडी, ACM ललिता, जानकी, प्रेम, रामसिंह दादा, सुकैश पोट्टम और छह महिला नक्सलियों ने भी INSAS, SLR और .303 राइफलें सौंप दीं। इनमें से कई पर पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की हत्या के गंभीर आरोप हैं। यह सरेंडर इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि ठीक 24 घंटे पहले रविवार को ही बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में MMC के कान्हा-भोरादेव (KB) डिवीजन के 10 बड़े नक्सलियों ने ₹2.36 करोड़ के इनाम के साथ सरेंडर किया था। इनमें सुरेंद्र उर्फ कबीर सोड़ी, राकेश ओड़ी, लालसिंह मरावी जैसे नाम शामिल थे। Sehore News : 40 पैसे KG प्याज बिकी तो किसान ने मुफ्त में बाँट दी पूरी ट्रॉली, भावांतर योजना के खिलाफ अनोखा विरोध! 29 नवंबर को ही महाराष्ट्र के गोंदिया में हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की हत्या में शामिल अनंत उर्फ विकास नागपुरे ने 11 नक्सलियों के साथ सरेंडर किया था। उसने जाते-जाते अपने चार साथियों को रामधेर से संपर्क करने और उसे सरेंडर के लिए मनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। यही वजह रही कि रामधेर पूरी तरह अलग-थलग पड़ गया और आखिरकार उसने भी हथियार डाल दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को ही ऐलान किया था कि “यह मध्यप्रदेश पुलिस के नक्सल-विरोधी अभियान की सबसे बड़ी जीत है। डिंडौरी और मंडला पहले ही नक्सल-मुक्त हो चुके हैं, अब बालाघाट भी लगभग मुक्त हो गया। हमारी नीति है – सरेंडर करो या समाप्त हो जाओ।” Bhopal News : मारपीट का केस छिपाकर लिया था हथियार लाइसेंस, राइफल शूटर साहिब उर्रहमान पर अब FIR दर्ज 2025 में अब तक मध्यप्रदेश पुलिस ने टारगेटेड ऑपरेशनों में 10 खतरनाक नक्सलियों का एनकाउंटर किया है, जिन पर कुल 1.86 करोड़ रुपये का इनाम था। रामधेर के सरेंडर के बाद मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन का पूरा माओवादी ढांचा खत्म हो गया है। कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ और पूरे जंगल कॉरिडोर की सुरक्षा अब पूरी तरह मजबूत हो गई है।

Harda News : 6 बेटियों के पिता दीपचंद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

MP Road Accident

Harda News : मध्य प्रदेश। हरदा के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ग्राम खमलाय और बारंगा के बीच 45 साल के मजदूर दीपचंद बघेल चलती बाइक से अचानक नीचे गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। Sehore News : 40 पैसे KG प्याज बिकी तो किसान ने मुफ्त में बाँट दी पूरी ट्रॉली, भावांतर योजना के खिलाफ अनोखा विरोध! पुलिस के अनुसार, बारंगा गांव निवासी दीपचंद पिता भागीरथ बघेल अपने साथी की बाइक पर पीछे बैठकर लौट रहे थे। वह बहन के घर गए थे और वहां से खाली गैस सिलेंडर लेकर आ रहे थे। सिलेंडर को पीछे पकड़ रखा था। रात करीब 9 बजे रास्ते में अचानक उन्हें चक्कर आया और संतुलन बिगड़ने से वह तेज रफ्तार बाइक से सीधे सड़क पर जा गिरे। सिर जोर से सड़क पर लगा और खून बहने लगा। साथी ने तुरंत बाइक रोकी और परिजनों को खबर की। ग्रामीण उन्हें फौरन जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही दीपचंद ने अंतिम सांस ले ली। डॉक्टरों ने पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। Bhopal News : मतदाता सूची सफाई में बड़ा खुलासा, 2.28 लाख लोगों का नाम 2003 की सूची में नहीं दीपचंद अपने दो भाइयों में बड़े थे और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। उनके ऊपर मां-बाप और छह बेटियां थीं। रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि वह जल्द ही पीथमपुर काम की तलाश में जाने वाले थे, इसलिए बहन के घर से खाली सिलेंडर भी ले आए थे। AIG Fraud Case : AIG राजेश मिश्रा पर शोषण और ठगी का आरोप, DGP कैलाश मकवाणा को लीगल नोटिस वहां रहकर खाना बना सकें लेकिन किस्मत ने उन्हें मौका ही नहीं दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे बारंगा गांव में मातम पसरा हुआ है। छीपाबड़ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sehore News : 40 पैसे KG प्याज बिकी तो किसान ने मुफ्त में बाँट दी पूरी ट्रॉली, भावांतर योजना के खिलाफ अनोखा विरोध!

Sehore News

Sehore News : सीहोर। प्याज के दाम इतने गिर गए हैं कि किसान अब उसे बेचने की बजाय मुफ्त में बांटने को मजबूर हो गए हैं। सोमवार सुबह सीहोर जिले के चंदेरी गांव के किसानों ने भोपाल-बिलकिसगंज हाईवे पर घंटों चक्काजाम नहीं किया, बल्कि आने-जाने वाले हर वाहन को रोककर उनमें मुफ्त प्याज की बोरी भर दी। किसान और समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि इस बार मंडी में प्याज की कीमत सिर्फ 10 रुपए प्रति कट्टी (लगभग 40 पैसे प्रति किलोग्राम) चल रही है। इस कीमत पर तो ट्रैक्टर-ट्रॉली का डीजल और मजदूरी भी नहीं निकल पाती। ऊपर से मंडी में दलाल और आढ़ती मनमाने पैसे काट लेते हैं। ऐसे में किसान या तो प्याज सड़क या मंडी में फेंक रहे हैं या फिर घर में सड़ने दे रहे हैं। Narmadapuram News : नर्मदा-तवा नदी किनारे खेत में मिली इंसानी खोपड़ी, इलाके में दहशत इसी दुख को देखते हुए चंदेरी के दर्जनों किसानों ने फैसला किया कि जब प्याज बेचने से कुछ मिल नहीं रहा तो इसे कम से कम किसी के काम तो आने दो। सुबह से शाम तक वे हाईवे पर खड़े रहे। बाइक, कार, बस, ट्रक – जो भी गुजरा, सबको रोककर प्याज की बोरी थमा दी। कई लोग हैरान थे, कई खुश हो गए। किसानों ने सिर्फ प्याज ही नहीं, अपना दर्द भी राहगीरों को बताया। AIG Fraud Case : AIG राजेश मिश्रा पर शोषण और ठगी का आरोप, DGP कैलाश मकवाणा को लीगल नोटिस किसानों की मांग साफ है – प्याज को तुरंत भावांतर भुगतान योजना में शामिल किया जाए। जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन्हें प्रति क्विंटल उचित मुआवजा दिया जाए। निर्यात पर लगी पाबंदी हटाई जाए ताकि कीमत सुधर सके। MP Raj Bhavan Renamed : PMO के बाद अब MP का राजभवन बना लोक भवन, जानिए क्यों बदला नाम किसान नेता एमएस मेवाड़ा ने कहा, “हम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील करते हैं कि मध्य प्रदेश के प्याज उत्पादक किसान को बचाएं। इस बार बर्बादी बहुत बड़ी है। अगर अभी मदद नहीं मिली तो कई किसान कर्ज में डूब जाएंगे।”

Bhopal News : मतदाता सूची सफाई में बड़ा खुलासा, 2.28 लाख लोगों का नाम 2003 की सूची में नहीं

MP SIR Update

Bhopal News : मध्य प्रदेश। भोपाल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची की सफाई का काम निर्धारित समय से चार दिन पहले ही पूरा हो गया। भारत निर्वाचन आयोग ने गणना पत्रक अपलोड करने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर रखी थी, लेकिन भोपाल ने यह काम 7 दिसंबर को ही खत्म कर लिया। इसके लिए 2029 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) दिन-रात लगे रहे। हालांकि अब बड़ी चिंता यह है कि जिले के कुल 21,25,908 मतदाताओं में से करीब 2,28,387 मतदाताओं का नाम साल 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिला। इन सभी को अब भारतीय नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज जमा करने होंगे। अगर ये लोग ऐसा नहीं करते हैं तो उनका नाम आने वाली मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। Narmadapuram News : नर्मदा-तवा नदी किनारे खेत में मिली इंसानी खोपड़ी, इलाके में दहशत सबसे हैरानी की बात यह है कि 4,08,106 मतदाताओं के गणना पत्रक आज तक बीएलओ के पास वापस नहीं आए हैं। इनके नाम कॉलोनियों और बस्तियों की दीवारों पर चस्पा भी किए गए थे, फिर भी लोग नहीं पहुंचे। जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि नरेला, दक्षिण-पश्चिम, मध्य और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा गणना पत्रक जमा नहीं हुए हैं। वहीं बैरसिया में सबसे कम मामले सामने आए हैं। Bhopal News : मारपीट का केस छिपाकर लिया था हथियार लाइसेंस, राइफल शूटर साहिब उर्रहमान पर अब FIR दर्ज अब इन सभी मतदाताओं को एक महीने का मौका दिया गया है। 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति जमा की जा सकती है। इस दौरान अपने क्षेत्र के बीएलओ या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के पास गणना पत्रक और जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। दस्तावेज जमा न करने पर नाम स्थायी रूप से हट जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि जिनका रिकॉर्ड 2003 की सूची में नहीं मिल रहा, वे आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र या अन्य नागरिकता प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। Harda News : दो क्रशर मालिकों पर 9.95 करोड़ का जुर्माना, अवैध खनन और स्टाम्प ड्यूटी चोरी में फंसे इस बीच नरेला विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बीएलओ सुपरवाइजर और शिक्षक नेता उपेन्द्र कौशल को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नई मतदाता सूची का टाइमलाइन 12-15 दिसंबर : ड्राफ्ट रोल तैयार 16 दिसंबर : मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 : दावा-आपत्ति का समय 14 फरवरी 2026 : अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

Narmadapuram News : नर्मदा-तवा नदी किनारे खेत में मिली इंसानी खोपड़ी, इलाके में दहशत

Narmadapuram News

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम के मगरिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान को अपने खेत में इंसानी खोपड़ी मिली। यह खेत नर्मदा और तवा नदी के ठीक किनारे पर स्थित है। खोपड़ी मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह करीब 7 बजे खेत के मालिक सालिकराम तिवारी सिंचाई करने आए थे। खेत में पानी देते समय उनकी नजर एक अजीब चीज पर पड़ी। नजदीक जाकर देखा तो वह इंसानी खोपड़ी निकली। डर के मारे सालिकराम ने तुरंत माखननगर पुलिस को फोन कर दिया। Bhopal News : मारपीट का केस छिपाकर लिया था हथियार लाइसेंस, राइफल शूटर साहिब उर्रहमान पर अब FIR दर्ज सूचना मिलते ही माखननगर थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके, सब इंस्पेक्टर अशोक बरबड़े और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव ने मौके का मुआयना किया और खोपड़ी को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके ने बताया कि खोपड़ी काफी पुरानी हो चुकी है और अब कंकाल का रूप ले चुकी है। फिर भी उसमें से अभी हल्की-हल्की बदबू आ रही है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह किसी पुरुष की है या महिला की। उम्र का भी अंदाजा नहीं लग पाया है। AIG Fraud Case : AIG राजेश मिश्रा पर शोषण और ठगी का आरोप, DGP कैलाश मकवाणा को लीगल नोटिस खोपड़ी की सही जांच और पहचान के लिए इसे भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भेजा जा रहा है। वहां फॉरेंसिक विशेषज्ञ डीएनए टेस्ट और अन्य जांच करेंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और समय का पता चल सकेगा। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि हो सकता है किसी शव को नर्मदा या तवा नदी में बहाया गया हो या किनारे पर दफनाया गया हो। बाद में जंगली कुत्ते या अन्य जानवर उसे खींचकर खेत तक ले आए हों। Harda News : दो क्रशर मालिकों पर 9.95 करोड़ का जुर्माना, अवैध खनन और स्टाम्प ड्यूटी चोरी में फंसे पुलिस आसपास के श्मशानों और पुरानी लाशों की जानकारी भी जुटा रही है। सभी संभावनाओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

Bhopal News : मारपीट का केस छिपाकर लिया था हथियार लाइसेंस, राइफल शूटर साहिब उर्रहमान पर अब FIR दर्ज

Bhopal News

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। राइफल शूटिंग के खिलाड़ी साहिब उर्रहमान ने पुराना आपराधिक मामला छिपाकर शस्त्र लाइसेंस हासिल कर लिया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आने के बाद उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया और अब उनके खिलाफ धोखाधड़ी व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। कोहेफिजा पुलिस ने बताया कि साहिब उर्रहमान ने 2023 में हथियार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था। उस समय उन्होंने शपथ-पत्र में खुद को पूरी तरह निर्दोष बताया था। लेकिन हकीकत कुछ और थी। AIG Fraud Case : AIG राजेश मिश्रा पर शोषण और ठगी का आरोप, DGP कैलाश मकवाणा को लीगल नोटिस 3 फरवरी 2018 को भोपाल के चौकसे नगर में जोहेब अकबर नाम के युवक ने शिकायत की थी कि साहिब उर्रहमान और उनके कुछ साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट की थी। इस शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय साहिब को पुराने सभी मुकदमों की जानकारी देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने 2018 का केस पूरी तरह छिपा लिया। शाहजहाँनाबाद थाने से सत्यापन रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने 2023 में लाइसेंस जारी कर दिया था। MP Raj Bhavan Renamed : PMO के बाद अब MP का राजभवन बना लोक भवन, जानिए क्यों बदला नाम इस साल अप्रैल-मई में भोपाल जिले में सभी शूटर्स के लाइसेंस की विशेष जाँच शुरू हुई। कोहेफिजा पुलिस को साहिब के दस्तावेजों में गड़बड़ी नजर आई। जब पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए तो 2018 का मारपीट का केस सामने आ गया। इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया। कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया, “आवेदक ने झूठी जानकारी दी और अपराध को छिपाया। इस वजह से धोखाधड़ी और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही साहिब उर्रहमान से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।” Kuno Cub Death : कूनो में फिर दुखद खबर, वीरा के 10 महीने के शावक की रहस्यमय मौत, CM मोहन यादव ने कल ही छोड़ा था जंगल में शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया में पहले कलेक्ट्रेट की लाइसेंस शाखा दस्तावेज देखती है, फिर स्थानीय थाना सत्यापन करता है और अंत में जिला प्रशासन अनुमति देता है। इस मामले में सत्यापन के समय पुराना केस कैसे छूट गया, इस सवाल पर भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जांच के घेरे में हैं।