Vidisha Hindu Sangam Yatra : विदिशा में निकली हिंदू संगम यात्रा, 5 संकल्पों के साथ गांव-गांव पहुंचेगा जनजागरण का संदेश

Vidisha Hindu Sangam Yatra : विदिशा, मध्य प्रदेश। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में बुधवार को विदिशा जिले में दो दिवसीय भव्य हिंदू संगम यात्रा का शुभारंभ हुआ। रंगई स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में साधु-संतों की उपस्थिति में ध्वज पूजन के बाद सैकड़ों दोपहिया और चारपहिया वाहनों का काफिला रवाना हुआ। Maize Procurement Halted : हरदा मंडी में किसानों ने मचाया बवाल, मक्का खरीदी बंद, कम दाम से किसान नाराज इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को पांच प्रमुख संकल्पों के प्रति जागरूक करना है: 1. पर्यावरण संरक्षण – पानी बचाएं, पॉलीथिन बंद करें, अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। 2. कुटुंब प्रबोधन – संस्कारयुक्त नई पीढ़ी और मजबूत परिवार व्यवस्था बनाएं। 3. स्वदेशी जीवनशैली – लोकल को वोकल बनाएं, स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। Betul Tiger Footprints Found : रातामाटी खुर्द में टाइगर की दहशत, गन्ना खेत में मिले पगमार्क, वन विभाग अलर्ट 4. नागरिक शिष्टाचार – संविधान के मौलिक कर्तव्यों का पालन करें, अच्छा नागरिक बनें। 5. सामाजिक समरसता – जाति-पांति का भेदभाव मिटाकर समाज में एकता और सद्भाव बढ़ाएं। आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरण का बड़ा अभियान है। वाहन रैली गांव-गांव पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद करेगी और ग्राम स्तर पर संगठन को मजबूत करेगी। साधु-संतों ने कहा कि मजबूत हिंदू समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव है। MP News : खिलचीपुर नगर परिषद में छंटनी की तैयारी, 16 कर्मचारी सेवा से होंगे बाहर यात्रा का काफिला आज कई गांवों से गुजरेगा और रात में नटेरन में विश्राम करेगा। गुरुवार को अलग-अलग मार्गों से होते हुए यह सूर्यनगर पहुंचेगी, जहां भव्य समापन समारोह होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बच्चे भी शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और जयकारों से यात्रा का स्वागत किया। सकल हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा विदिशा जिलेभर में सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना की नई लहर लाएगी।
Maize Procurement Halted : हरदा मंडी में किसानों ने मचाया बवाल, मक्का खरीदी बंद, कम दाम से किसान नाराज

Maize Procurement Halted in Harda Mandi : मध्य प्रदेश। हरदा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में मक्का के दाम को लेकर पिछले कई दिनों से चले आ रहे तनाव ने अब विकराल रूप ले लिया है। मंगलवार को स्थिति इतनी बिगड़ी कि एक किसान ने कम दाम के विरोध में अपनी पूरी ट्रॉली मक्का सड़क पर फैला दी। इसी बीच नीलामी के दौरान किसानों और व्यापारियों के बीच हाथापाई तक हो गई। Betul Tiger Footprints Found : रातामाटी खुर्द में टाइगर की दहशत, गन्ना खेत में मिले पगमार्क, वन विभाग अलर्ट इसके बाद ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन और मंडी अनाज व्यापारी संघ ने बुधवार से मक्का की नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला कर लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने मंडी प्रशासन को पत्र लिखकर कहा कि किसान लगातार अभद्रता कर रहे हैं और कम दाम होने से उन्हें भी ऊपर माल बेचने में नुकसान हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक माहौल ठीक नहीं होता, मक्का नहीं खरीदेंगे, बाकी फसलों की खरीदी जारी रहेगी। दूसरी तरफ मंडी में तीन सौ से ज्यादा ट्रॉलियां मक्का लेकर आए किसान पिछले तीन-चार दिनों से बारी का इंतजार कर रहे हैं। उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली का किराया, खाना-पीना सब लगातार खर्च हो रहा है। MP News : खिलचीपुर नगर परिषद में छंटनी की तैयारी, 16 कर्मचारी सेवा से होंगे बाहर किसानों का कहना है कि पहले से ही मक्का के दाम बहुत कम हैं, लागत भी नहीं निकल रही। अब व्यापारी खरीदी ही बंद कर दें तो वे कहां जाएं? कई किसान गुस्से में कलेक्ट्रेट जाने की तैयारी कर रहे हैं और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि वे दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकला है। अगर बुधवार को भी नीलामी नहीं हुई तो किसान बड़े आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं। Navodaya Entrance Exam : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड फिलहाल हरदा मंडी में मक्का को लेकर पूरी तरह गतिरोध की स्थिति बन गई है। एक तरफ व्यापारी अभद्रता और नुकसान का हवाला दे रहे हैं, दूसरी तरफ किसान अपनी लागत और मजबूरी बता रहे हैं। मंडी प्रशासन बीच में फंसा हुआ है और जिला प्रशासन भी इस पर नजर रखे हुए है।
Betul Tiger Footprints Found : रातामाटी खुर्द में टाइगर की दहशत, गन्ना खेत में मिले पगमार्क, वन विभाग अलर्ट

Betul Tiger Footprints Found : बैतूल। चिचोली रेंज के रातामाटी खुर्द गांव में पिछले तीन दिनों से टाइगर की मौजूदगी के ठोस प्रमाण मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। रविवार रात ग्रामीणों ने सबसे पहले टाइगर की हलचल देखी और तुरंत चिचोली रेंज कार्यालय व डीएफओ को सूचना दी। सोमवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो किसान राजेश यादव के गन्ना खेत में टाइगर के ताजा और स्पष्ट पगमार्क मिले। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को भी लगातार सर्चिंग की गई। पश्चिम वन मंडल डीएफओ एल.के वासनिक के निर्देश पर तीन अलग-अलग टीमें 24 घंटे निगरानी और तलाशी अभियान चला रही हैं। MP News : खिलचीपुर नगर परिषद में छंटनी की तैयारी, 16 कर्मचारी सेवा से होंगे बाहर चिचोली रेंजर शैलेन्द्र चौरसिया ने बताया कि पगमार्क देखकर पक्का लग रहा है कि यह टाइगर ही है। स्टाफ को चौबीसों घंटे ड्यूटी पर लगाया गया है। जिस रास्ते से टाइगर के आगे बढ़ने की संभावना है, वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। अभी तक ट्रैप कैमरों में टाइगर कैद नहीं हुआ है। संभव है कि वह आगे बढ़ गया हो, लेकिन कोई रिस्क नहीं लिया जा रहा। ग्रामीणों को मुनादी कर रात में खेतों में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। हालांकि गन्ने की सिंचाई के लिए किसानों को रात में ही जाना पड़ता है, इसलिए सभी बेहद सतर्क हैं। किसान राजेश यादव ने बताया कि उनके खेत में अभी भी टाइगर होने की आशंका है। Sehore News : तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, खंभा टूटा-कार खेत में समाई, बाल-बाल बचा ड्राईवर विशेषज्ञों के मुताबिक हर साल नवंबर-दिसंबर में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से कुछ टाइगर भोजन और क्षेत्र की तलाश में बैतूल की तरफ आते हैं। अगर टाइगर ने कोई शिकार किया होता तो वह कई दिन उसी इलाके में रुकता, लेकिन अभी तक किसी पशु के शिकार की कोई सूचना नहीं है। इसलिए उम्मीद है कि वह जल्दी ही आगे बढ़ जाएगा। फिलहाल रातामाटी खुर्द और आसपास के गांवों में लोग रात में घरों से बाहर नहीं निकल रहे। वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और ग्रामीणों से भी लगातार सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
MP News : खिलचीपुर नगर परिषद में छंटनी की तैयारी, 16 कर्मचारी सेवा से होंगे बाहर

MP News : राजगढ़। खिलचीपुर नगर परिषद में एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी का दौर शुरू होने वाला है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ज्योति सुनहरे ने वर्ष 2016 के बाद नियुक्त किए गए 16 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। Navodaya Entrance Exam : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड इन 16 कर्मचारियों में सबसे ज्यादा 9 सफाई कर्मचारी हैं। इसके अलावा 2 कर्मचारी पाइपलाइन मरम्मत और गड्ढा खुदाई के काम में, 1 कर्मचारी कंप्यूटर संचालन में और 2 कर्मचारी मृत मवेशियों को उठाने के काम में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि पहले ही दो चरणों में 57 कर्मचारियों को हटा दिया गया था। अब 16 और हटने से कुल 73 कर्मचारी बाहर हो जाएंगे। इतने बड़े स्तर पर छंटनी से शहर की मूलभूत सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी। MP Crime News : 13 साल के बच्चे ने ट्रेन से छलांग लगाकर बचाई अपनी जान, नर्मदापुरम में अपहरण कांड से दहशत सफाई व्यवस्था पहले से ही कमजोर चल रही है, अब और बिगड़ने की आशंका है। मृत पशुओं को समय पर नहीं उठाया जा सकेगा, पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत में देरी होगी और नगर परिषद के कंप्यूटर से जुड़े काम भी ठप पड़ सकते हैं। नगर के रहवासी और व्यापारी परेशान हैं। उनका कहना है कि स्टाफ पहले से ही आधे से कम रह गया है। अब और कर्मचारी चले गए तो शहर गंदगी और बदइंतजामी की चपेट में आ जाएगा। कई लोगों ने मांग की है कि कर्मचारियों को हटाने से पहले शहर की जरूरतों और सेवाओं पर होने वाले असर का गंभीरता से आकलन किया जाए। MP News : भोपाल के अशोका गार्डन में दो समुदायों के बीच खूनी झड़प, तलवार-छुरी से हमला, दो युवक गंभीर रूप से घायल हालांकि अभी प्रस्ताव पर अंतिम मुहर नहीं लगी है, लेकिन नगर परिषद के अंदर और बाहर अनिश्चितता का माहौल बन गया है। प्रभावित कर्मचारी भी चिंतित हैं और वे अपनी नौकरी बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
Navodaya Entrance Exam : जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

Navodaya Entrance Exam : राजगढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कचनारिया सुस्तानी (राजगढ़) में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए बड़ी परीक्षा अब बहुत करीब आ गई है। सत्र 2026-27 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST-2026) आगामी 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। MP SIR Survey : सोहागपुर अव्वल, नर्मदापुरम सबसे फिसड्डी! वोटर लिस्ट सर्वे में 100% काम पूरा यह परीक्षा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बच्चों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें चयनित होने पर बच्चों को पूरी तरह मुफ्त और राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट शिक्षा, आवास, भोजन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। Sehore News : तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, खंभा टूटा-कार खेत में समाई, बाल-बाल बचा ड्राईवर विद्यालय प्रशासन ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। अभिभावक अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। प्राचार्य ने सभी पालकों से विशेष अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें और उसमें लिखी सभी जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, तारीख, समय और फोटो आदि को अच्छी तरह जांच लें। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) लाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी बच्चे को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। MP Crime News : 13 साल के बच्चे ने ट्रेन से छलांग लगाकर बचाई अपनी जान, नर्मदापुरम में अपहरण कांड से दहशत विद्यालय ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा की सभी तैयारियां पहले से पूरी कर लें। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंच जाएं ताकि कोई परेशानी न हो और परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से हो सके।
Sehore News : तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, खंभा टूटा-कार खेत में समाई, बाल-बाल बचा ड्राईवर

Sehore News : मध्य प्रदेश। सीहोर जिले के बड़ा मुंगावली के पास बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। सेमरा दांगी गांव की एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के मजबूत खंभे से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटा बिजली का खंभा कई टुकड़ों में टूटकर जमीन पर गिर गया। कार भी उछलकर पास के खेत में जा समाई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। MP Crime News : 13 साल के बच्चे ने ट्रेन से छलांग लगाकर बचाई अपनी जान, नर्मदापुरम में अपहरण कांड से दहशत हादसे के वक्त कार में सिर्फ चालक ही मौजूद था। इतनी भयानक टक्कर के बावजूद उसे चमत्कारिक रूप से सिर्फ हल्की चोटें आईं। उसकी जान बाल-बाल बच गई। घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत दौड़े आए। उन्होंने फौरन ट्रैक्टर मंगवाया और कार को खेत से बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है। MP SIR Survey : सोहागपुर अव्वल, नर्मदापुरम सबसे फिसड्डी! वोटर लिस्ट सर्वे में 100% काम पूरा ग्रामीणों ने बताया कि कार बहुत तेज स्पीड में थी, शायद इसीलिए चालक का नियंत्रण छूट गया। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी मची रही। बिजली का खंभा टूटने से इलाके में कुछ देर बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। Bhopal Gas Tragedy : भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी छुट्टी, सेंट्रल लाइब्रेरी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटवाया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक के बयान दर्ज करने के साथ ही हादसे के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्पीड और लापरवाही प्रथम दृष्टया मुख्य वजह लग रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
MP Crime News : 13 साल के बच्चे ने ट्रेन से छलांग लगाकर बचाई अपनी जान, नर्मदापुरम में अपहरण कांड से दहशत

MP Crime News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम जिले के केसला थाना क्षेत्र के गांव जामुनडोल में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्कूल जा रहे 13 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बदमाश उसे बाइक पर बैठाकर इटारसी रेलवे स्टेशन तक ले आए और ट्रेन में बैठाकर कहीं दूर ले जाने की फिराक में थे। लेकिन बच्चे ने जो हिम्मत और सूझबूझ दिखाई, उसने सबको हैरान कर दिया। जानकारी के अनुसार बच्चा सुबह कालाआखर स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और सीधे इटारसी रेलवे स्टेशन ले गए। वहां उन्होंने बच्चे को किसी ट्रेन में चढ़ा दिया। MP SIR Survey : सोहागपुर अव्वल, नर्मदापुरम सबसे फिसड्डी! वोटर लिस्ट सर्वे में 100% काम पूरा ट्रेन जैसे ही स्टेशन से चली और उसकी रफ्तार अभी धीमी थी, बच्चे ने मौत को मात दे दी। उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। छलांग लगाते वक्त वह गिर पड़ा और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इटारसी में मौजूद जीआरपी पुलिस ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जीआरपी ने बच्चे से बात कर उसके परिजनों का पता लगाया। सूचना मिलते ही परिजन, गांव के सरपंच दुर्गेश धुर्वे और सुमित सेलूकर जीआरपी थाना पहुंचे और बच्चे को अपने साथ ले गए। MP News : भोपाल के अशोका गार्डन में दो समुदायों के बीच खूनी झड़प, तलवार-छुरी से हमला, दो युवक गंभीर रूप से घायल जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि बच्चे ने साफ-साफ कहा है कि उसे बाइक पर बैठाकर लाया गया था। उसका बयान दर्ज कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। चूंकि अपहरण जामुनडोल क्षेत्र में हुआ है, इसलिए पूरा मामला केसला थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस इटारसी रेलवे स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपहरणकर्ताओं की शिनाख्त हो सके और जल्द गिरफ्तारी हो।
MP SIR Survey : सोहागपुर अव्वल, नर्मदापुरम सबसे फिसड्डी! वोटर लिस्ट सर्वे में 100% काम पूरा

MP SIR Survey : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 के काम में सोहागपुर विधानसभा ने शानदार प्रदर्शन किया है। पूरे नर्मदापुरम जिले में सोहागपुर पहले और संभाग में दूसरे स्थान पर रही। सबसे खास बात यह है कि सोहागपुर में सबसे ज्यादा 2,47,213 मतदाता हैं, फिर भी यहां गणना पत्रकों का भराव और डिजिटाइजेशन का काम 100 प्रतिशत पूरा हो गया। MP News : भोपाल के अशोका गार्डन में दो समुदायों के बीच खूनी झड़प, तलवार-छुरी से हमला, दो युवक गंभीर रूप से घायल एसडीएम प्रियंका भलावी के नेतृत्व में उनकी टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर से शुरू हुआ अभियान 2 दिसंबर की रात तक पूरी तरह खत्म कर दिया गया। 314 मतदान केंद्रों पर काम करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ), सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने दिन-रात मेहनत की। राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स ने भी पूरा सहयोग दिया। Bhopal Gas Tragedy : भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी छुट्टी, सेंट्रल लाइब्रेरी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आंकड़ों में सोहागपुर का प्रदर्शन कुल मतदाता: 2,47,213 डिजिटल हुए मतदाता: 2,40,775 (97.40%) नाम हटेंगे: 6,449 (मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि वाले) जानकारी नहीं मिली: 3,291 मतदाता (2003 की सूची के) एसडीएम प्रियंका भलावी ने कहा कि 22 साल बाद इतना विस्तृत घर-घर सत्यापन हुआ है। बीएलओ ने हर घर जाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण और पहचान पत्रों की जांच की। प्रदेश में आमला विधानसभा ने पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन नर्मदापुरम जिले में सोहागपुर सबसे आगे रही। Harda News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वनपाल नितिन सिंह तोमर निलंबित, वनमंडल अधिकारी ने जारी किया आदेश जिले की अन्य विधानसभाओं की स्थिति सिवनी मालवा: 2,48,509 मतदाता – 99.93% काम पूरा पिपरिया: 2,39,143 मतदाता – 99.20% काम पूरा होशंगाबाद: 2,26,300 मतदाता – केवल 98.22% काम (सबसे पीछे) Vidisha News : सांची को मिली अंडमान एक्सप्रेस, विदिशा को कर्नाटक संपर्क क्रांति का ठहराव जिले में कुल 9,61,165 मतदाताओं का SIR चल रहा है। सोहागपुर में सबसे ज्यादा मतदाता होने के बावजूद सबसे तेज काम पूरा होना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
MP News : भोपाल के अशोका गार्डन में दो समुदायों के बीच खूनी झड़प, तलवार-छुरी से हमला, दो युवक गंभीर रूप से घायल

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग समुदायों के युवकों के बीच मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट और हथियार चलने तक पहुंच गई। आरोप है कि एक पक्ष के कुछ युवक एक घर में घुस आए और तलवार, छुरी जैसे तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तुरंत हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। Harda Mandi Maize Prices : मंडी में 2400 MSP के बदले 700-1100 में बिक रही मक्का, गुस्साए किसानों ट्रॉली सड़क पर उलट दी सूचना मिलते ही अशोका गार्डन थाना प्रभारी अनुराग लाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फौरन स्थिति को काबू में कर लिया। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि माहौल फिर न बिगड़े। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। Harda News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वनपाल नितिन सिंह तोमर निलंबित, वनमंडल अधिकारी ने जारी किया आदेश घटना की खबर फैलते ही हिंदू समाज से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हमीदिया अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर तुरंत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी नहीं की तो हिंदू समाज को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
Bhopal Gas Tragedy : भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सरकारी छुट्टी, सेंट्रल लाइब्रेरी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा

Bhopal Gas Tragedy : भोपाल। आज 3 दिसंबर 2025 को दुनिया की सबसे भयानक औद्योगिक दुर्घटना भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी है। इस मौके पर भोपाल शहर में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। शहर के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि बैरसिया सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोई छुट्टी नहीं रहेगी और वहां सामान्य कामकाज चालू रहेगा। Harda Mandi Maize Prices : मंडी में 2400 MSP के बदले 700-1100 में बिक रही मक्का, गुस्साए किसानों ट्रॉली सड़क पर उलट दी आज सुबह बरकतउल्ला भवन (सेंट्रल लाइब्रेरी) में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह मुख्य अतिथि होंगे। अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरु अपने-अपने धर्मग्रंथों का पाठ करेंगे और गैस कांड में मारे गए हजारों लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह हादसा 2-3 दिसंबर 1984 की रात हुआ था। यूनियन कार्बाइड कारखाने के एक टैंक से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) नाम की खतरनाक गैस बड़ी मात्रा में बाहर निकल गई। कुछ ही घंटों में शहर के कई इलाकों में गैस फैल गई। लोग आंखें जलने और सांस की तकलीफ से तड़पने लगे। सड़कों पर भगदड़ मच गई। Harda News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वनपाल नितिन सिंह तोमर निलंबित, वनमंडल अधिकारी ने जारी किया आदेश हजारों लोग रात में ही मर गए। सुबह तक लाशों का ढेर लग गया था। लाशें ढोने के लिए ट्रक और गाड़ियां कम पड़ गईं। उस रात का दर्द आज भी भोपाल के लोगों के दिल में जिंदा है। कई परिवारों ने एक साथ तीन-तीन पीढ़ियां खो दीं। मंगलवार शाम को भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुए। संभावना ट्रस्ट क्लिनिक ने मोमबत्ती रैली निकाली। वहीं भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन ने शाहजहानी पार्क से मशाल और मोमबत्ती जुलूस निकाला। Khilchipur Road Deteriorates : 49 करोड़ की नई सिटी रोड दो साल में ही उखड़ी, क्वालिटी को लेकर उठे सवाल पीड़ित संगठनों का कहना है कि 41 साल बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला। कारखाने का जहरीला कचरा आज भी वहीं पड़ा है। इसके कारण आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र में भूजल दूषित हो चुका है। हजारों लोग कैंसर, गुर्दे की बीमारी और जन्मजात विकृति का शिकार हो रहे हैं। संगठन के संयोजक शावर खान ने कहा कि सरकार को पीड़ितों की सेहत पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और मुआवजे को पांच गुना करना चाहिए ताकि लोग सम्मानजनक जीवन जी सकें।