MP News : भोपाल में 29 अक्टूबर को मोमबत्ती जुलूस, गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी राशि बढ़ाने की मांग

MP News : मध्य प्रदेश। घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी न होने से एलपीजी वितरक परेशान हैं। वे कलेक्टर को ज्ञापन देकर पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव को चेतावनी दे चुके हैं। अगर मांगें पूरी न हुईं, तो 29 अक्टूबर को भोपाल में मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे। इसके बाद 6 नवंबर से हड़ताल शुरू हो सकती है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (आई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस शर्मा के नेतृत्व में वितरकों ने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि एक ही मांग पर केंद्रित ज्ञापन दिया गया। यह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव को संबोधित है। पूरे देश में एक साथ यह अभियान चलाया गया। वितरक होम डिलीवरी और प्रशासनिक शुल्क में तुरंत बढ़ोतरी चाहते हैं। Indore News : रिटायर्ड आबकारी अधिकारी से फिर मिला करोड़ों का सोना, बेटी, बेटा और बहू के लॉकर से निकले पौने 4 करोड़ के जेवर अगर मांगें न मानी गईं, तो पहला चरण 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों और राजधानियों में मशाल-मोमबत्ती जुलूस होगा। दूसरा चरण 6 नवंबर को ‘नो मनी, नो इंडेंट’ अभियान चलेगा। मतलब, बिना पैसे जमा किए कोई सिलेंडर नहीं लेंगे। आंदोलन का आखिरी दौर दिल्ली में प्रदर्शन होगा। फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लेंगे। मुख्य मांग यह है कि होम डिलीवरी शुल्क बढ़ाया जाए। साथ ही प्रशासनिक शुल्क में भी इजाफा हो। 2018-19 तक हर साल रिव्यू होता था। लेकिन 2020-21 में कोरोना के कारण रुका। 2022-23 में थोड़ा बढ़ाया गया। उसके बाद मंत्रालय ने आईआईएम अहमदाबाद की कमेटी से रिपोर्ट मंगाई। रिपोर्ट में कहा कि डिलीवरी पर कम से कम 120 रुपये का खर्च आता है। Indore Fire Accident : शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुली परतें, पेंट हाउस में नहीं लगा था फायर अलार्म यह बढ़ोतरी 2022 में ही हो जानी चाहिए थी। लेकिन प्रस्ताव पर मंजूरी नहीं मिली। पिछले तीन साल से कमीशन स्थिर है। अभी 35 रुपये कमीशन और 38 रुपये प्रशासनिक चार्ज मिलता है। कुल 73 रुपये। लेकिन बीमा, बिजली, वाहन और ईंधन के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। वितरकों का कहना है कि यह खर्च न उठा पाने लायक हो गया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान न हुआ, तो गैस सप्लाई पर असर पड़ेगा। ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। मंत्रालय से उम्मीद है कि मांगें मान ली जाएंगी। वरना आंदोलन तेज होगा।
Indore News : रिटायर्ड आबकारी अधिकारी से फिर मिला करोड़ों का सोना, बेटी, बेटा और बहू के लॉकर से निकले पौने 4 करोड़ के जेवर

Indore News : इंदौर। मध्य प्रदेश के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में उनकी बेटी अपूर्वा, बेटे सूर्यांश और बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के बैंक लॉकरों से करीब 3.85 करोड़ रुपये कीमत के सोना और हीरे के जेवरात बरामद हुए। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर आधारित है। Raisen News : नेपाल धाकड़ के परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन, आरोपी नीलेश ठाकुर को फांसी की मांग, जानिए पूरा मामला शुक्रवार को कैनरा बैंक के देवास नाका शाखा में अपूर्वा के नाम का लॉकर खोला गया। लोकायुक्त टीम ने वहां से 1 किलो 658 ग्राम सोने के आभूषण निकाले, जिनकी कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है। वहीं, एचडीएफसी बैंक से सूर्यांश और मिनी के लॉकर में 2 किलो सोना और हीरे जड़े जेवरात मिले, जिनकी वैल्यू 2.35 करोड़ है। लॉकर खोलने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भदौरिया ने वकीलों के जरिए बैंक अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। Indore Fire Accident : शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुली परतें, पेंट हाउस में नहीं लगा था फायर अलार्म सूत्र बताते हैं कि भदौरिया को शक था। वह लोकायुक्त को चकमा देकर लॉकर से सामान निकालना चाहते थे। उन्होंने वकीलों से कहा कि अपूर्वा ही लॉकर खुलेगी। लेकिन बैंक ने लॉकर फ्रीज कर दिया था। कैनरा बैंक की निरीक्षक रेणु अग्रवाल ने कार्रवाई की। एचडीएफसी में डीएसपी सुनील तालान ने सामान जब्त किया। यह पहली बार नहीं है। पहले उनके कैलाश कुंज अपार्टमेंट पर छापा मारा गया था। वहां 80 लाख का सोना और नकदी बरामद हुई। कुल मिलाकर भदौरिया की वैध आय सिर्फ 2 करोड़ बताई जा रही है, लेकिन संपत्ति 18 करोड़ से ज्यादा की पाई गई। इसमें 4.2 किलो सोना, 7.1 किलो चांदी, 1 करोड़ नकद, प्लॉट के कागजात और फिल्मों में निवेश शामिल हैं। Bihar Election 2025 : राहुल गांधी को डूब मरना चाहिए…CM मोहन यादव बोले- सेना के पराक्रम पर सबूत मांगते हैं कांग्रेसी सांसद भदौरिया की करियर विवादों से भरी रही। 1987 में आबकारी विभाग में भर्ती हुए। वे इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, धार और अलीराजपुर में तैनात रहे। दो बार निलंबित हो चुके हैं। अलीराजपुर में लंबे समय तक रहे, जहां गुजरात की अवैध शराब लाइन का बड़ा रसूख है। दर्जनभर शिकायतें उनके खिलाफ आईं। विभागीय सूत्र कहते हैं कि उन्होंने पेटी कॉन्ट्रैक्ट के जरिए शराब के धंधे में हिस्सेदारी ली। रिटायरमेंट अगस्त 2025 में हुआ। अब लोकायुक्त जांच जारी रखे हुए है। परिवार सदमे में है।
Indore Fire Accident : शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुली परतें, पेंट हाउस में नहीं लगा था फायर अलार्म

Indore Fire Accident : मध्य प्रदेश। इंदौर के स्कीम नंबर 78 में महिंद्रा शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मौत हो गई। उनकी मौत का कारण फेफड़ों में कार्बन मोनोऑक्साइड का पहुंचना बताया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। यह दुखद हादसा उनके पेंटहाउस में हुआ, जो शोरूम के ऊपर बना था। प्रवेश की बड़ी बेटी सौम्या अस्पताल में भर्ती है। उनकी हालत गंभीर है, लेकिन सुधार हो रहा है। उनकी पत्नी श्वेता और छोटी बेटी मायरा प्रवेश के बड़े भाई के घर शिफ्ट हो गई हैं। शोरूम और घर को लॉक कर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। Bihar Election 2025 : राहुल गांधी को डूब मरना चाहिए…CM मोहन यादव बोले- सेना के पराक्रम पर सबूत मांगते हैं कांग्रेसी सांसद हादसे की वजह पूजा घर में जल रही अखंड ज्योत बताई जा रही है। जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने नहीं आई। पेंटहाउस में फायर अलार्म सिस्टम नहीं था। इससे परिवार को आग की जानकारी नहीं मिली। धुआं और जहरीली गैस कमरों में फैल गई। एसी और बंद खिड़कियों के कारण धुआं बाहर नहीं निकल सका। सौम्या को गुरुवार को कुछ देर के लिए होश आया था, लेकिन वह सदमे में है। डॉक्टरों ने उसे बेहोश रखने का फैसला किया। श्वेता और मायरा को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। शोरूम को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। रविवार से इसे फिर से खोला जाएगा। Vidisha News : सोयाबीन भावांतर योजना शुरू, 7 मंडियों और 2 उप-मंडियों में सोयाबीन बेचें किसान लसूड़िया टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट जल्द मिलेगी। परिवार और कर्मचारी अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।