Rajgarh News : दवा दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना पर्चे MTP किट बेचने पर 12 स्टोर्स को नोटिस

Rajgarh News

Rajgarh News : राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर्स पर सख्ती बरती। बिना डॉक्टर के पर्चे के गर्भपात किट और नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप लगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. शोभा पटेल के आदेश पर जिला औषधि निरीक्षक दिलीप अग्रवाल ने छापेमारी की। इस दौरान 28 दुकानों का जायजा लिया गया। 12 जगहों पर गंभीर खामियां मिलीं। फार्मासिस्ट गायब थे। दवाओं का हिसाब-किताब नहीं था। मिसोप्रोसटोल, मिफिप्रोस्टोल जैसी MTP किट और एविल जैसी दवाएं बिना रिकॉर्ड के बेची जा रही थीं। इससे महिलाओं की सेहत को खतरा पैदा हो रहा है। MP Fertilizer Crisis : सीहोर में रातभर लाइनों की जद्दोजहद, किसानों का गुस्सा फूटा , बोले – खाद नहीं तो जहर दे दो निरीक्षण में सामने आई खामियां निरीक्षक ने जिलेभर में दुकानों का दौरा किया। कई जगहों पर स्टोर संचालक नियम तोड़ते पाए गए। संवेदनशील दवाओं का बिना पर्चे बेचना ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन है। यह दवाएं गर्भपात या नशे के लिए इस्तेमाल होती हैं। गलत उपयोग से जानलेवा जोखिम बढ़ता है। विभाग ने तुरंत एक्शन लिया। सभी दोषी दुकानों को नोटिस थमाए गए। जवाब संतोषजनक न होने पर लाइसेंस पर गिनी जा रही है। यह कार्रवाई आम जनता की सुरक्षा के लिए जरूरी है। MP Crime News : सिवनी मालवा में युवक पर मारपीट से दो समुदायों में तनाव, थाने का घेराव, आरोपी का घर भी जलाया नोटिस वाले स्टोर्स की सूची ब्यावरा में भाग्यश्री मेडिकल स्टोर। सारंगपुर के शीला मेडिकल और सुलभ मेडिकल। तलेन में गायत्री मेडिकल व आयुष्मान मेडिकल। खुजनेर का गोविंद मेडिकल। छापीहेड़ा के धनवंतरी मेडिकल, बालाजी मेडिकल, गोस्वामी मेडिकल, शेख मेडिकल, अभय फार्म एजेंसी। ये दुकानें निशाने पर हैं। संचालकों को 7 दिनों में सफाई देनी होगी। उल्लंघन साबित होने पर जुर्माना या बंदी हो सकती है। MP News : उज्जैन में 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO की सख्त कार्रवाई, लापरवाही का आरोप सीएमएचओ की चेतावनी डॉ. शोभा पटेल ने साफ कहा कि ऐसी दवाओं का गलत फायदा उठाना अपराध है। इससे स्वास्थ्य जोखिम बढ़ता है। डॉक्टर की सलाह के बिना न लें। दुकानदारों को चेताया कि नियम तोड़े तो सजा मिलेगी। विभाग आगे भी निरीक्षण जारी रखेगा। जनता से अपील है कि शिकायत करें। इससे दवा बाजार साफ होगा। राजगढ़ प्रशासन सक्रिय है। ऐसी अनियमितताएं अब नहीं बर्दाश्त।

MP Fertilizer Crisis : सीहोर में रातभर लाइनों की जद्दोजहद, किसानों का गुस्सा फूटा , बोले – खाद नहीं तो जहर दे दो

Sehore News

MP Fertilizer Crisis : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रबी सीजन की बुवाई शुरू हो चुकी है। लेकिन किसानों को खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। रात भर जागकर लाइन में खड़े होने के बावजूद ज्यादातर किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। कभी-कभी घंटों की मशक्कत के बाद एक-दो बोरी ही नसीब होती है। यह संकट खेती को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। किसानों में हताशा इतनी बढ़ गई है कि कुछ ने तो जहर खाने की धमकी तक दे डाली है। MP Crime News : सिवनी मालवा में युवक पर मारपीट से दो समुदायों में तनाव, थाने का घेराव, आरोपी का घर भी जलाया ताजा घटना बोरदी कलां गांव की है। यहां सैकड़ों किसान सहकारी समिति के बाहर रात भर लाइन में खड़े रहे। सुबह खाद वितरण शुरू होते ही हड़बड़ी मच गई। व्यवस्था बिगड़ गई तो पुलिस को बुलाना पड़ा। जवानों ने किसी तरह भीड़ को संभाला। किसानों का कहना है कि आपूर्ति इतनी कम है कि सबकी मांग पूरी ही नहीं हो पा रही। जिले के आष्टा, इछावर और बुदनी ब्लॉक भी इसी दर्द से गुजर रहे हैं। खरीफ में सोयाबीन और धान की फसलें उगाने वाले किसान अब रबी में गेहूं-चना बोने को मजबूर हैं, लेकिन बिना खाद के बुवाई कैसे हो? MP Crime News : नर्मदापुरम में छेड़छाड़ आरोपी की सुसाइड पर FIR, युवती, बहन और जीजा पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप किसानों ने शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि समितियों में खाद कम आ रही है, लेकिन बाजार में व्यापारी सरकारी दाम से दोगुना-तिगुना बेच रहे हैं। यूरिया की बोरी 266 रुपये की जगह 500 रुपये तक पहुंच गई है। डीएपी की जगह यूरिया थोप दिया जा रहा है। एक किसान ने गुस्से में कहा, “खाद न दे सको तो सल्फास ही दे दो। रोज की यह जंग कब तक?” विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। लाडकुई जैसे गांवों में पहले सड़क जाम हो चुके हैं। किसान संगठन एसडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं। MP News : उज्जैन में 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO की सख्त कार्रवाई, लापरवाही का आरोप जिला कृषि विभाग के अनुसार, सीहोर विंध्य पठार और नर्मदा घाटी क्षेत्र में आता है। यहां सालाना 1261 एमएम बारिश होती है। लेकिन खाद की मांग आपूर्ति से ज्यादा है। हाल ही में भैरूंदा और बुधनी में भी ताले लगे समितियों के बाहर किसान सड़कों पर उतर आए। महिलाएं और बुजुर्ग भी लाइनों में शामिल हो रहे हैं। सरकार दावा करती है कि कमी नहीं है, लेकिन हकीकत जमीनी स्तर पर उजागर हो रही है। किसान चाहते हैं कि कालाबाजारी पर रोक लगे और तुरंत सप्लाई बढ़े। अन्यथा रबी फसल का नुकसान अपूरणीय होगा। यह संकट न सिर्फ सीहोर, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए चिंता का विषय है।

MP Crime News : सिवनी मालवा में युवक पर मारपीट से दो समुदायों में तनाव, थाने का घेराव, आरोपी का घर भी जलाया

MP Crime News

MP Crime News : सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा के बराखड़ रोड पर बुधवार देर रात तनाव फैल गया। एक मुस्लिम युवक सोनू खान उर्फ फईम शेख ने स्थानीय निवासी योगेश मालवीय पर हमला कर दिया। योगेश के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग सिवनी मालवा थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। थाना प्रभारी राजेश दुबे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। MP Crime News : नर्मदापुरम में छेड़छाड़ आरोपी की सुसाइड पर FIR, युवती, बहन और जीजा पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप समझाने के प्रयास विफल हो गए। गुस्सैल ग्रामीण थाने से निकल पड़े। वे सीधे घटनास्थल की ओर बढ़े। वहां कुछ अज्ञात लोगों ने आरोपी सोनू के घर में आग लगा दी। आग की लपटें देखकर इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पाकर सिवनी मालवा, डोलरिया और शिवपुर थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए। रात भर तनाव बना रहा। MP News : उज्जैन में 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO की सख्त कार्रवाई, लापरवाही का आरोप एडिशनल एसपी अभिषेक राजन देर रात सिवनी मालवा पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि यह मारपीट पुराने किसी विवाद से जुड़ी है। आरोपी सोनू खान उर्फ फईम शेख के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज हो गया। योगेश की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है। थाना प्रभारी राजेश दुबे ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। जांच चल रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी। नगरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।

MP Crime News : नर्मदापुरम में छेड़छाड़ आरोपी की सुसाइड पर FIR, युवती, बहन और जीजा पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

MP Crime News

MP Crime News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में छेड़छाड़ के आरोपी युवक अंकित गौर की आत्महत्या के मामले में गुरुवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि अंकित को शिकायत करने वाली युवती, उसकी बहन और जीजा ने मानसिक व शारीरिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित किया था। इसी पीड़ा से परेशान होकर अंकित ने 12 अक्टूबर को विवेकानंद घाट पर जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने इसकी पुष्टि की है। अब पुलिस ने युवती समेत तीनों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया है। MP News : उज्जैन में 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO की सख्त कार्रवाई, लापरवाही का आरोप ये है पूरा मामला यह मामला 10 अक्टूबर का है। जहाजपुरा निवासी अंकित गौर पर एक युवती ने महिला थाने में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शिकायत की। केस दर्ज होते ही अंकित पर दबाव बढ़ गया। अगले दिन 11 अक्टूबर को अंकित युवती के घर के पास पहुंचा। वहां उसने गाली-गलौज की। युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। फिर सब मिलकर महिला थाने ले गए। लेकिन थाने में पुलिस ने अंकित को न तो गिरफ्तार किया और न ही कोई नोटिस दी। अंकित वहां से चला गया। MP News : महाकाल दर्शन के दौरान गायब हुई झांसी की नाबालिग बेटी, मुंबई से बरामद, जानिए क्या है मामला परिजनों का दावा है कि उसके बाद युवती, बहन और जीजा ने अंकित को फोन पर धमकियां दीं। घर जाकर मारपीट की। मानसिक तनाव इतना बढ़ गया कि 12 अक्टूबर को वह विवेकानंद घाट पर पहुंचा। वहां जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शाम को उसका शव मिला। 13 अक्टूबर को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान अंकित के परिजनों ने हंगामा मचाया। उन्होंने युवती पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। Bhopal News : भोपाल में सनातनी दिवाली ! हिंदू उत्सव समिति ने न्यू मार्केट में लोगों से की अपील, बोले -व्यवहार और त्योहार सनातनियों से पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तुरंत जांच शुरू की। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि मौत जहर से हुई। एसडीओपी जितेंद्र पाठक के नेतृत्व में टीम ने बयान दर्ज किए। गवाहों से पूछताछ की। युवती, उसकी बहन और जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। इन धाराओं में जमानत मिलना मुश्किल है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को केंद्रीय जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने कहा कि पूरी साजिश का पर्दाफाश होगा। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं।

MP News : उज्जैन में 3 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO की सख्त कार्रवाई, लापरवाही का आरोप

निलंबित

MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ग्राम पंचायतों के तीन सचिवों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह सख्त कार्रवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्रेयांस कूमट ने की है। अधिकारियों पर अपने कर्तव्यों में गंभीर लापरवाही बरतने का इल्जाम लगा है। निलंबन आदेश तुरंत लागू हो गया। इससे पंचायती राज व्यवस्था में पारदर्शिता लाने का संदेश गया है। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश में सर्दी की दस्तक, भोपाल- इंदौर में पारा 17 डिग्री से नीचे निलंबन की चपेट में तीन सचिव आए हैं। इनमें जनपद पंचायत खाचरोद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खामरिया के सचिव फूल सिंह परमार शामिल हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत नंदवासला के सचिव भारत सिंह राठौर और ग्राम पंचायत दिवेल के सचिव रामचरण पारेगी भी निशाने पर हैं। इन पर अपने पद की जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करने का आरोप है। ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितताएं सामने आईं। शिकायतों के बाद जांच हुई। सीईओ ने मध्य प्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 के भाग-दो (4)(1) के तहत शक्तियों का इस्तेमाल किया। MP News : महाकाल दर्शन के दौरान गायब हुई झांसी की नाबालिग बेटी, मुंबई से बरामद, जानिए क्या है मामला निलंबन की अवधि के दौरान तीनों सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय खाचरोद तय किया गया है। बिना पूर्व अनुमति वे मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। निलंबन में वे नियमित जीवन निर्वाह भत्ता पा सकेंगे। यह व्यवस्था जांच को प्रभावित न होने देगी। सीईओ ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं। ग्रामीण स्तर पर योजनाओं का सही क्रियान्वयन जरूरी है।

MP News : महाकाल दर्शन के दौरान गायब हुई झांसी की नाबालिग बेटी, मुंबई से बरामद, जानिए क्या है मामला

Ujjain News

MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। वह झांसी, उत्तर प्रदेश से अपनी मां के साथ आई थी। दर्शन के बाद से ही वह लापता हो गई। मां ने तुरंत महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला कि लड़की मुंबई पहुंच गई है। वहां स्थानीय पुलिस की मदद से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। अब वह अपनी मां के पास सुरक्षित है। MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश में सर्दी की दस्तक, भोपाल- इंदौर में पारा 17 डिग्री से नीचे ये है पूरा मामला यह मामला 9 अक्टूबर 2025 का है। झांसी की एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची। दर्शन के समय महिला ने अपना बैग हरसिद्धि पाल पर एक महिला के पास रख दिया। वह बेटी के साथ लाइन में लग गई। दर्शन खत्म होने पर बेटी को बैग लेने भेजा। लेकिन वह बैग लेकर लौटी ही नहीं। मां ने आसपास खूब तलाश की। कहीं सुराग नहीं मिला। घबराहट में अगले दिन 10 अक्टूबर को थाने पहुंची। वहां अपराध क्रमांक 455/25 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। Bhopal News : भोपाल में सनातनी दिवाली ! हिंदू उत्सव समिति ने न्यू मार्केट में लोगों से की अपील, बोले -व्यवहार और त्योहार सनातनियों से पुलिस की तत्परता से खुलासा महाकाल थाना पुलिस ने फौरन जांच शुरू की। टीम ने मंदिर क्षेत्र, हरसिद्धि पाल, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सर्च चलाया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। बालिका के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक की गई। अचानक पता चला कि फोन मुंबई में एक्टिव है। पुलिस टीम बिना देर किए मुंबई रवाना हो गई। वहां महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से लड़की को ढूंढ निकाला। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह मां से नाराज थी। मां मोबाइल चलाने नहीं देती थीं। गुस्से में घर लौटने के लिए ट्रेन पकड़ी। लेकिन गलत ट्रेन में चढ़ गई। इस तरह मुंबई पहुंच गई और भटकने लगी। MP News : सिवनी हवालाकांड के शिकायकर्ता को पुलिस ने बनाया बंधक! हाईकोर्ट ने दिया 24 घंटे में पेश करने का आदेश बरामदगी के बाद पुलिस ने नाबालिग को मां के हवाले कर दिया। महिला ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला सुलझ गया है। अब कोई केस आगे नहीं बढ़ेगा। यह घटना अभिभावकों के लिए सबक है। बच्चों से बातचीत रखें। उनकी परेशानियां सुनें। उज्जैन पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता दिखाई। ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत करें। लोकेशन ट्रैकिंग से जल्दी रिजल्ट मिलता है।

MP Winter 2025 : मध्य प्रदेश में सर्दी की दस्तक, भोपाल- इंदौर में पारा 17 डिग्री से नीचे

MP Cold Weather

MP Winter 2025 : भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम बदल रहा है। रातें अब ठंडी होने लगी हैं। भोपाल, इंदौर और सागर में तापमान 17 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून विदा हो चुका है। फिर भी कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर दक्षिणी मध्य प्रदेश में बादल और बूंदाबांदी का अनुमान है। इन जिलों में बारिश की संभावना दक्षिणी हिस्से के 9 जिलों में मौसम बदला रहेगा। खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में 16, 17 और 18 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। लेकिन इसे रिकॉर्ड नहीं किया गया। दिन में बादलों की वजह से तापमान 29 डिग्री तक पहुंचा। इन शहरों में ठंड बढ़ी मंगलवार-बुधवार की रात कई शहरों में पारा 20 डिग्री से कम रहा। छतरपुर के नौगांव में 15.4 डिग्री, खंडवा में 15.4 डिग्री, खरगोन में 15.8 डिग्री, शिवपुरी में 16 डिग्री और दतिया में 17.1 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 20.6 डिग्री, ग्वालियर में 18 डिग्री, इंदौर में 18.2 डिग्री, उज्जैन में 20 डिग्री और जबलपुर में 20.3 डिग्री तापमान रहा। मानसून गया, बारिश बाकी मौसम विभाग का कहना है कि मानसून 13 अक्टूबर को विदा हो गया। इस साल मानसून 16 जून से 13 अक्टूबर तक 3 महीने 28 दिन रहा। लेकिन अगले एक हफ्ते तक दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश का दौर रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तरी हवाओं की वजह से ठंड बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है। इससे मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं आ रही हैं। गुरुवार को भी बादल और बूंदाबांदी का अनुमान है।