MP News : बात करने से मना किया तो आरोपी ने किया ब्लैकमेल, नाबालिग को फोटोज वायरल करने की दी धमकी

MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के राऊ थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके पूर्व दोस्त ने ब्लैकमेलिंग और धमकी देकर परेशान किया। पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन व्यवहार सुधारने के नाम पर झगड़ा हुआ। नाबालिग ने बातचीत बंद कर दी, तो युवक ने रोज फोन, व्हाट्सएप कॉल और धमकी शुरू कर दी। 26 सितंबर 2025 को उसने फोटो वायरल करने, घर फोन करने और ब्लेड से हमला करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर राऊ पुलिस ने POCSO एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और आरोपी की तलाश तेज है। यह घटना नाबालिगों के बीच दोस्ती के खतरे को उजागर करती है, जहाँ ब्लैकमेलिंग जानलेवा साबित हो सकती है। Betul News : त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में रचा इतिहास, राष्ट्रीय मेरिट में MP की एकमात्र टॉपर, PM मोदी ने किया सम्मानित मैंने मना किया लेकिन वह रुका नहीं… यह मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। 15 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक और वह पहले अच्छे दोस्त थे। लेकिन युवक का व्यवहार ठीक न होने से झगड़ा हुआ। 23 अप्रैल 2025 से नाबालिग ने बात बंद कर दी और उसे ब्लॉक कर दिया। लेकिन युवक ने हार न मानी। वह रोज फोन करके दबाव बनाने लगा। नाबालिग ने कहा, “मैंने मना किया, लेकिन वह रुका नहीं। व्हाट्सएप कॉल करता रहा।” 26 सितंबर को धमकी भरा कॉल आया, जिसमें युवक ने कहा, “बात नहीं की तो खिंचे फोटो वायरल कर दूंगा। घर फोन कर दूंगा। मुंह पर ब्लेड मारकर जान से मार दूंगा।” Bhopal News : स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली क्रांति, भोपाल में 6 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन नाबालिग ने डर के मारे थाने पहुँचकर शिकायत की। पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 11 (यौन उत्पीड़न), 12 (यौन उत्पीड़न का प्रयास) और IPC की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया। थाना प्रभारी ने कहा, “पीड़िता का बयान दर्ज। आरोपी की पहचान हो गई है। जल्द गिरफ्तार करेंगे।” Raisen News : गेहूं, चना, मसूर और सरसों की MSP पर ऐतिहासिक बढ़ोतरी… किसानों को बड़ी सौगात राऊ पुलिस ने नाबालिग के बयान पर तुरंत एफआईआर दर्ज की। आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू हो गई। प्रभारी ने कहा, “फोटो वायरल और ब्लेड धमकी गंभीर है। POCSO के तहत सख्त कार्रवाई होगी।” नाबालिग सुरक्षित है और परिजनों को काउंसलिंग दी जा रही।
Betul News : त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में रचा इतिहास, राष्ट्रीय मेरिट में MP की एकमात्र टॉपर, PM मोदी ने किया सम्मानित

Trisha Tawde Topped Central Zone Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की छात्रा त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान पाया है। त्रिशा ने 1200 में से 1187 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि प्रदेश की एकमात्र छात्रा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (4 अक्टूबर 2025) नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में त्रिशा को सम्मानित किया। इस समारोह में पीएम सेतु योजना सहित अन्य कौशल विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ भी हुआ। Prisoner Dies : नर्मदापुरम सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, पॉक्सो एक्ट में काट रहा था सजा ग्रामीण बैकग्राउंड से राष्ट्रीय टॉपर त्रिशा तावड़े बैतूल जिले के ग्राम भडूस की निवासी हैं। उनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं, जबकि मां सुशीला तावड़े गृहिणी। त्रिशा की बड़ी बहन एकता तावड़े भी आईटीआई की पूर्व टॉपर रह चुकी हैं और वर्तमान में रेलवे में अप्रेंटिस के रूप में कार्यरत हैं। त्रिशा ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रशिक्षण लिया, जिसमें उन्होंने वायरिंग, सर्किट डिजाइन और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी जैसे विषयों में महारत हासिल की। संस्था प्राचार्य रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया, “त्रिशा की मेहनत और समर्पण ने यह संभव बनाया। हाल ही में छात्र अरविंद कुमरे और निकिता तायवाड़े ने भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया।” Bhopal News : स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली क्रांति, भोपाल में 6 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन PM मोदी का शुभारंभ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशा सहित अन्य टॉपर्स को प्रमाण-पत्र और सम्मान प्रदान किया। समारोह में पीएम सेतु योजना (कौशल विकास के लिए नया पोर्टल), अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम और वोकेशनल एजुकेशन कोर्सेज का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने त्रिशा की उपलब्धि पर गर्व जताया। उइके ने कहा, “बैतूल की बेटी ने देश का मान बढ़ाया। कौशल विकास से युवा सशक्त होंगे।” Betul News : दुर्गा मूर्ति विसर्जन में डूबे शख्स का मिला शव, 24 घंटे से SDRF टीम कर रही थी तलाश महिला आईटीआई बैतूल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा से कौशल विकास पर केंद्रित है। यहाँ छात्राओं को सॉफ्ट स्किल, इंग्लिश स्पीकिंग, व्यक्तित्व विकास, ध्यान, योग, कराटे और विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। वाधवानी फाउंडेशन और UNFA के सहयोग से कोडिंग और जीवन कौशल कक्षाएँ चल रही हैं। प्राचार्य पंडाग्रे ने कहा, “हमारी छात्राएँ वर्ल्ड स्किल कंपटीशन में भी सफल हो रही हैं। त्रिशा की सफलता संस्था का गौरव है।” Sehore News : बुदनी दशहरा महोत्सव में अश्लील डांस, हिंदू उत्सव समिति के कार्यक्रम पर उठे सवाल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिशा को सम्मानित किया। कौशल विकास विभाग के संचालक गिरीश शर्मा सहित अधिकारियों ने बधाई दी। स्टाफ ने भी खुशी जताई।
Prisoner Dies : नर्मदापुरम सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, पॉक्सो एक्ट में काट रहा था सजा

MP Prisoner Dies News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की सेंट्रल जेल के ब्लॉक बी में शनिवार सुबह (4 अक्टूबर) POCSO एक्ट और नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास काट रहे 48 वर्षीय कैदी पांडु इवने की मौत हो गई। मृतक दिल की बीमारी से ग्रस्त था। अन्य कैदियों ने जेल स्टाफ को सूचना दी, जिन्होंने CPR प्रयास किया, लेकिन सफलता न मिली। देहात थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को जिला अस्पताल भेजा, जहाँ दोपहर 1:30 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। Bhopal News : स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली क्रांति, भोपाल में 6 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल ब्लॉक बी के वार्ड में रहने वाले पांडु इवने शनिवार सुबह शौचालय गए और लौटकर बिस्तर पर बैठे। अचानक गिर पड़े। अन्य कैदियों ने चिल्लाकर स्टाफ को बुलाया। जेल डॉक्टर ने CPR दिया, लेकिन होश न आया। अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा, “पांडु को दिल की समस्या थी। सुबह ही यह हादसा हुआ।” शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने मर्ग दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम में हृदयाघात की प्रारंभिक पुष्टि हुई। Betul News : दुर्गा मूर्ति विसर्जन में डूबे शख्स का मिला शव, 24 घंटे से SDRF टीम कर रही थी तलाश POCSO और नाबालिग दुष्कर्म में 2023 में उम्रकैद पांडु इवने को 2023 में POCSO एक्ट और नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में बैतूल कोर्ट ने आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। अपराध के बाद उसे बैतूल जेल भेजा गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से 24 सितंबर 2023 को नर्मदापुरम सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया। अधीक्षक सिंह ने कहा, “वह ब्लॉक बी में अन्य कैदियों के साथ रहता था। स्वास्थ्य समस्या के बावजूद नियमित चेकअप होता था।” जेल में 500 से अधिक कैदी हैं, और मृत्यु दर कम है। यह घटना जेलों में हृदय रोगियों की निगरानी पर सवाल उठाती है।
Bhopal News : स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली क्रांति, भोपाल में 6 अक्टूबर को होगा बड़ा प्रदर्शन

Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर के खिलाफ आक्रोश चरम पर पहुँच गया है। मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन (एमपीसीए) के बैनर तले 6 अक्टूबर 2025 को भोपाल के डॉ. अंबेडकर पार्क में हजारों उपभोक्ता इकट्ठा होकर ‘बिजली बचाओ’ महाप्रदर्शन करेंगे। यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन 11 प्रमुख मांगों पर केंद्रित होगा, जिसमें हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और बिजली दरों में कमी शामिल है। प्रदर्शन की तैयारी के बीच मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग (MPERC) ने स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता को तीन वर्ष बढ़ाकर 31 मार्च 2028 तक कर दिया। पूर्व, मध्य और पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की याचिका पर यह निर्णय लिया गया। यह कदम उपभोक्ताओं को अस्थायी राहत देगा, लेकिन एमपीसीए का कहना है कि स्मार्ट मीटर लूट का मीटर है, और विरोध जारी रहेगा। Vidisha News : कांग्रेस नेता की आपत्तिजनक पोस्ट पर हंगामा, भारत माता पर की आपत्तिजनक टिप्पणी बढ़ते बिलों से त्रस्त उपभोक्ता एमपीसीए की प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल और लोकेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्मार्ट मीटर से बिल 10 गुना बढ़ गए हैं। भोपाल में 700-800 रुपये के बिल 10-29 हजार हो गए। ग्वालियर में एक कमरे के घर का बिल 5 हजार और महीने में दो बिल आने की शिकायतें हैं। गुना, सीहोर, विदिशा, सतना, इंदौर, देवास, दमोह, जबलपुर में भी यही समस्या। अग्रवाल ने कहा, “यह विरोध राजनीतिक नहीं, दैनिक आय का सवाल है।” ये हैं 11 मांगें : हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली दरों में कमी स्मार्ट मीटर हटाना प्री-पेड मीटर की बजाय पोस्ट-पेड Rajgarh News : ऐसी है MP की एंबुलेंस सुविधा, गंभीर मरीजों को नहीं मिली 108, नाराज सिविल सर्जन ने भोपाल पत्र लिखा बिलिंग में पारदर्शिता बिजली चोरी रोकने के लिए वैकल्पिक उपाय किसानों को सस्ती बिजली सब्सिडी बढ़ाना मीटर रीडिंग में सुधार उपभोक्ता शिकायत तंत्र मजबूत डिस्कॉम प्रबंधन में बदलाव Betul News : दुर्गा मूर्ति विसर्जन में डूबे शख्स का मिला शव, 24 घंटे से SDRF टीम कर रही थी तलाश 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला जाएगा। मुदित भटनागर, सतीश ओझा, आरती शर्मा जैसे पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अनिवार्यता 31 मार्च 2028 तक बढ़ाई डिस्कॉम ने आयोग से अनिवार्यता बढ़ाने की मांग की, तर्क दिया कि स्मार्ट मीटर एक वृहद प्रणाली है—मीटर, नेटवर्किंग, डेटा मैनेजमेंट, बिलिंग और सर्वर। प्रशिक्षित कर्मियों की कमी है। आयोग ने स्वीकार किया और समयसीमा बढ़ाई। राहत: शहरी क्षेत्र में नए कनेक्शन पर सामान्य मीटर, ग्रामीण में नॉन-स्मार्ट। पुराने खराब मीटर 2028 तक बदलने का विकल्प। Sehore News : सीहोर पुलिस की मुस्तैदी ने 100 से ज्यादा बच्चों को परिजनों से मिलाया, 15 गुम मोबाइल लौटाए 1.37 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। पहले चरण में 38.47 लाख स्वीकृत, 99.22 लाख दूसरे में। 12.56 लाख लगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई ने कहा, “51 हजार प्रशिक्षित स्टाफ भर्ती, एक साल लगेगा।” बिल 10 गुना उपभोक्ता कहते हैं कि स्मार्ट मीटर से बिल अनाप-शनाप आ रहे। भोपाल में 700-800 का बिल 10-29 हजार। ग्वालियर में दो बिल। दमोह में विरोध, कर्मचारियों को भगाया। राजस्थान में भी 1.42 करोड़ मीटर पर विवाद। सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत दी, लेकिन एमपीसीए का कहना है कि मीटर लूट का साधन है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। आशा है कि मांगें सुनी जाएंगी।
Vidisha News : कांग्रेस नेता की आपत्तिजनक पोस्ट पर हंगामा, भारत माता पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

Vidisha News : विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कांग्रेस नेता असद खान जिलानी की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर दिया है। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता चक्रेश श्रीवास्तव की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए असद खान ने भारत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को संगठनों ने विदिशा में असद खान का पुतला दहन किया और सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठनों का कहना है कि यह टिप्पणी भावनाओं को ठेस पहुँचाती है और समाज में वैमनस्य फैलाती है। असद खान ने पहले भी भड़काऊ पोस्ट डाली हैं। पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। Betul News : दुर्गा मूर्ति विसर्जन में डूबे शख्स का मिला शव, 24 घंटे से SDRF टीम कर रही थी तलाश भारत माता पर तंज चक्रेश श्रीवास्तव ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा RSS के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये का डाक टिकट जारी करने का जिक्र था। इस पोस्ट पर असद खान जिलानी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान माना। हिंदू संगठन के प्रतिनिधि संजू प्रजापति ने कहा, “असद खान की यह टिप्पणी असहनीय है। भारत माता हमारी आस्था का प्रतीक है। पहले भी उन्होंने भड़काऊ पोस्ट डाली हैं। प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग है।” Sharad Purnima Utsav 2025 : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे सीहोर, सलकनपुर उत्तम सेवा धाम के आयोजन में करेंगे शिरकत संगठनों ने विदिशा में पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया। प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। पोस्ट वायरल होने पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। यूजर्स ने असद खान की आलोचना की। पोस्ट हटाई लेकिन विवाद बरकरार असद खान ने विवाद बढ़ने पर पोस्ट हटा ली, लेकिन सफाई नहीं दी। कांग्रेस कार्यालय से कोई बयान नहीं आया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम भड़काऊ बयानों की निंदा करते हैं।” लेकिन संगठनों ने कांग्रेस पर जिम्मेदारी डाली। Narmadapuram News : पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे…जानिए क्या है नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान हिंदू संगठनों ने विदिशा में पुतला दहन कर विरोध जताया। संजू प्रजापति ने कहा, “यह टिप्पणी समाज में वैमनस्य फैलाती है। पहले भी असद खान ने ऐसा किया।” संगठनों ने प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की।
Betul News : दुर्गा मूर्ति विसर्जन में डूबे शख्स का मिला शव, 24 घंटे से SDRF टीम कर रही थी तलाश

Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र के ससुन्द्रा गांव में दशहरा उत्सव के दौरान मूर्ति विसर्जन की खुशी दुख में बदल गई। शुक्रवार शाम (3 अक्टूबर 2025) को तालाब में नहाने उतरे 28 वर्षीय ट्रक ड्राइवर कैलाश धोटे की डूबने से मौत हो गई। यह घटना विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के गृहग्राम में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नशे की हालत में तालाब में उतरने के कारण हादसा हुआ और शुक्रवार रात तक सर्च ऑपरेशन नाकाम रहा। शनिवार सुबह स्टेट डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की गोताखोर टीम ने शव बरामद किया। Betul News : दुर्गा मूर्ति विसर्जन में डूबे शख्स का मिला शव, 24 घंटे से SDRF टीम कर रही थी तलाश नशे में तालाब उतरा ससुन्द्रा गांव में दशहरा उत्सव भव्य था। शुक्रवार शाम मूर्ति विसर्जन के लिए ग्रामीण तालाब की ओर बढ़े। कैलाश धोटे (पिता माधवराव धोटे) ट्रक ड्राइवर था, जो उत्सव में शामिल था। कोटवार महेश ने बताया, “कैलाश नशे में था। हमने तालाब में उतरने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। कुछ देर पानी में दिखा, फिर गायब हो गया।” चप्पल किनारे मिली, तो तलाश शुरू हुई। Narmadapuram News : पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे…जानिए क्या है नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान SDRF ने शनिवार सुबह शव बरामद सूचना मिलते ही एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया, तहसीलदार ऋचा कौरव, थाना प्रभारी राजेश सातनकर, राजस्व अमला और पुलिस टीम मौके पर पहुँची। शुक्रवार देर रात तक सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन अंधेरे में शव न मिला। शनिवार सुबह SDRF की गोताखोर टीम ने तालाब में उतरकर शव बरामद किया। MP News : मध्य प्रदेश में अब दो नहीं, तीन बच्चे वालों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया, तहसीलदार ऋचा कौरव, थाना प्रभारी राजेश सातनकर और राजस्व अमला ने रेस्क्यू में सहयोग किया। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Sehore News : सीहोर पुलिस की मुस्तैदी ने 100 से ज्यादा बच्चों को परिजनों से मिलाया, 15 गुम मोबाइल लौटाए

Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शारदीय नवरात्रि (25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025) के दौरान सलकनपुर स्थित मां विजयासन देवी धाम में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पुलिस और प्रशासन की बेहतर योजना और मुस्तैदी से इस बार नवरात्रि में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। पुलिस ने 110 बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया और 15 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए। कलेक्टर बाला गुरु के. और पुलिस अधीक्षक (SP) दीपक शुक्ला ने सलकनपुर का दौरा कर व्यवस्थाओं का रोडमैप तैयार किया। 250 पुलिसकर्मियों सहित 500 स्टाफ और दो ड्रोन ने यातायात व सुरक्षा सुनिश्चित की। Narmadapuram News : पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे…जानिए क्या है नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान 10 लाख श्रद्धालु, व्यवस्था चाक-चौबंद मां विजयासन देवी धाम, विंध्याचल पर्वत की तलहटी में बसा, नवरात्रि में भक्तों का प्रमुख केंद्र है। इस बार 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पिछले वर्षों में जाम और हादसों की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने पहले से तैयारी की। कलेक्टर बाला गुरु के. और SP दीपक शुक्ला ने सलकनपुर का भौगोलिक अध्ययन कर रोडमैप बनाया। SP शुक्ला ने कई बार औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त SP सुनीता रावत और SDOP रवि शर्मा ने पूरे समय व्यवस्था संभाली। Coldrif Cough Syrup Banned : कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप एमपी में बैन, इसे पीने से छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की हुई मौत 110 बच्चे मिले, 15 मोबाइल लौटाए नवरात्रि के पहले दिन 150 पुलिसकर्मी तैनात थे, जिन्हें बाद में 250 किया गया। अन्य विभागों के साथ कुल 500 स्टाफ स्टैंडबाय रहे। दो ड्रोन ने सड़क और पहाड़ी क्षेत्र की निगरानी की। SP शुक्ला ने बताया, “110 बच्चे बिछड़ गए थे, सभी को परिजनों से मिलाया। 15 मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायतें सुलझाईं।” यातायात व्यवस्था के लिए 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे, जिन्होंने जाम की स्थिति टाली। Vidisha News : विदिशा मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर हंगामा, प्राइवेट अस्पताल भेजकर वसूले लाखों बैठकें, ड्रोन और सुरक्षा पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए प्रशासन ने नवरात्रि से पहले कई बैठकें कीं। कलेक्टर ने पार्किंग, पानी, शौचालय और मेडिकल कैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की। ड्रोन ने सड़क पर जाम और पहाड़ी पर भीड़ प्रबंधन में मदद की। 10 मेडिकल टीमें और 5 एम्बुलेंस तैनात थीं। एक भक्त ने कहा, “इस बार लाइन व्यवस्थित थी, पुलिस ने मदद की।”
Narmadapuram News : पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे…जानिए क्या है नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. गुरकरन सिंह ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए एक अनूठा अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है “पहले स्वयं सुधरेंगे, फिर दूसरों को सुधारेंगे”। इस अभियान के तहत गुरुवार (2 अक्टूबर 2025) को ट्रैफिक पुलिस ने उन पुलिसकर्मियों को समझाइश दी, जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे या चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगा रहे थे। SP ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि उनके कर्मचारी नियमों का पालन करें, अन्यथा चालानी और प्रशासनिक कार्रवाई होगी। यह पहल न केवल पुलिसकर्मियों को अनुशासित करेगी, बल्कि आम जनता में सड़क हादसों को कम करने के लिए जागरूकता भी बढ़ाएगी। Sehore News : बुदनी दशहरा महोत्सव में अश्लील डांस, हिंदू उत्सव समिति के कार्यक्रम पर उठे सवाल इस अनोखे अभियान का उद्देश्य SP डॉ. गुरकरन सिंह ने इस अभियान का मकसद बताया कि पुलिस, जो आम जनता को नियम सिखाती है, उसे पहले स्वयं अनुशासित होना होगा। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने बुदनी, सिवनी-मालवा और नर्मदापुरम शहर में पुलिसकर्मियों की जाँच की। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के पकड़े गए कर्मचारियों को चेतावनी दी गई। SP ने कहा, “पहली बार समझाइश दी, लेकिन दोबारा उल्लंघन पर चालान और प्रशासनिक कार्रवाई होगी।” जिले में 2024 में 150 सड़क हादसों में 40 मौतें हुईं, जिनमें हेलमेट की कमी प्रमुख कारण थी। Coldrif Cough Syrup Banned : कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप एमपी में बैन, इसे पीने से छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की हुई मौत थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश SP ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि उनके कर्मचारी दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करें। आदेश में कहा गया, “एक बार समझाइश के बाद भी सुधार न होने पर चालान काटा जाएगा। वैधानिक आदेश की अवहेलना पर प्रशासनिक कार्रवाई होगी।” ट्रैफिक डीएसपी ने बताया, “10 पुलिसकर्मियों को पहली चेतावनी दी गई। अगले चरण में चालान होगा।” Rajgarh News : ऐसी है MP की एंबुलेंस सुविधा, गंभीर मरीजों को नहीं मिली 108, नाराज सिविल सर्जन ने भोपाल पत्र लिखा आम जनता से अपील नर्मदापुरम पुलिस ने आम जनता से अपील की कि वे हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों का पालन करें। SP ने कहा, “सड़क पर हर जान कीमती है। नियम पालन से हादसे कम होंगे।” जिले में 5000 दोपहिया और 2000 चारपहिया वाहनों की जाँच का लक्ष्य है। अभियान में स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता सत्र भी होंगे।
Sehore News : बुदनी दशहरा महोत्सव में अश्लील डांस, हिंदू उत्सव समिति के कार्यक्रम पर उठे सवाल

Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी में दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में महिला डांसरों की प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने समिति की जमकर आलोचना कराई। वीडियो में जबलपुर के कलर्स म्यूजिकल ग्रुप की डांसरों को फिल्मी गानों पर नृत्य करते दिखाया गया है, जिसे कई यूजर्स ने ‘अश्लील’ करार दिया। कार्यक्रम में बुदनी विधायक रामाकांत भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने सफाई दी कि यह केवल 2 मिनट की प्रस्तुति थी, जिसे तुरंत रोक दिया गया। यह घटना दशहरा जैसे पवित्र अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मर्यादा पर बहस छेड़ रही है, जहाँ भक्ति और मनोरंजन का संतुलन बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। MP News : मध्य प्रदेश में अब दो नहीं, तीन बच्चे वालों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव रावण दहन के बाद डांस प्रस्तुति बुदनी का दशहरा उत्सव स्थानीय परंपरा का हिस्सा है, जहाँ शाम 5 बजे से रंगारंग कार्यक्रम शुरू होते हैं। गुरुवार (2 अक्टूबर 2025) को रावण दहन के बाद रात 8:30 बजे मंच पर महिला डांसरों ने फिल्मी गानों पर प्रस्तुति दी। वीडियो में डांसरों के वेशभूषा और नृत्य शैली को लेकर सवाल उठे। समिति ने कलर्स ग्रुप को 50 हजार रुपये में बुलाया था। अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा, “यह केवल एक प्रस्तुति थी। अश्लीलता का इरादा नहीं था। 2 मिनट में रोक दिया। रात 3 बजे तक कार्यक्रम चला।” विधायक रामाकांत भार्गव दहन से पहले संबोधित करने आए थे। Vidisha News : विदिशा मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर हंगामा, प्राइवेट अस्पताल भेजकर वसूले लाखों ‘धार्मिक आयोजन की मर्यादा भंग’ वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। यूजर्स ने लिखा, “दशहरा पर रावण जलाया, लेकिन मंच पर अश्लीलता?” एक अन्य ने कहा, “भक्ति का उत्सव बन गया डांस शो।” विहिप कार्यकर्ताओं ने समिति की निंदा की। गुप्ता ने कहा, “हम परंपरागत आयोजन करते हैं। यह गलती थी, सुधार करेंगे।” Sharad Purnima Utsav 2025 : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आएंगे सीहोर, सलकनपुर उत्तम सेवा धाम के आयोजन में करेंगे शिरकत समिति का बचाव समिति ने स्पष्ट किया कि श्री चंद्र माधव बारीक ग्रुप भोपाल ने हनुमान लीला की, और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोबाइल से संबोधित किया। विधायक भार्गव के जाने के बाद कलर्स ग्रुप की प्रस्तुति हुई। गुप्ता ने कहा, “50 हजार में बुलाया, लेकिन प्रस्तुति अनुचित लगी तो रोका। अश्लील डांस नहीं था।” समिति ने वीडियो को ‘एडिटेड’ बताया। यहाँ देखिये वायरल वीडियो
MP News : मध्य प्रदेश में अब दो नहीं, तीन बच्चे वालों को भी मिलेगी सरकारी नौकरी, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शासकीय नौकरियों में 26 जनवरी 2001 से लागू दो बच्चों की पाबंदी को हटाने का फैसला किया है। इस नीति को जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा, जिसके बाद तीसरी संतान होने पर भी किसी अधिकारी या कर्मचारी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में मंत्रालय सूत्रों के हवाले से बताया गया हैकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संकेतों और उच्च स्तरीय निर्देशों के बाद यह कवायद शुरू हुई। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) 2019-20 के अनुसार, मध्य प्रदेश की प्रजनन दर 2.9 है, जो राष्ट्रीय औसत 2.1 से अधिक है। छत्तीसगढ़ (2017) और राजस्थान (2016) पहले ही यह शर्त हटा चुके हैं। इस बदलाव से मेडिकल एजुकेशन, हेल्थ, स्कूल और उच्च शिक्षा विभागों में लंबित 8-10 हजार केस समाप्त होंगे। यह नीति न केवल कर्मचारियों को राहत देगी। Coldrif Cough Syrup Banned : कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप एमपी में बैन, इसे पीने से छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की हुई मौत 24 साल पुरानी नीति का अंत 26 जनवरी 2001 को लागू इस नियम के तहत, शासकीय कर्मचारियों को तीसरी संतान होने पर नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता था। इस नीति ने कई कर्मचारियों को मुश्किल में डाला। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, RSS प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कम से कम तीन बच्चों की वकालत की, ने इस बदलाव को गति दी। भागवत ने कहा था, “2.1 की प्रजनन दर बनाए रखने के लिए औसतन तीन बच्चे जरूरी हैं।” उच्च स्तर पर सहमति के बाद अब कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। तीसरी संतान के केस स्वतः समाप्त नई व्यवस्था लागू होने पर तीसरी संतान से जुड़े सभी लंबित केस (न्यायालय और विभागीय जांच) स्वतः समाप्त हो जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग में मेडिकल एजुकेशन से 12 शिकायतें लंबित हैं। Raisen Crime News : ससुराल वालों ने मेरी बेटी को मारा…नवविवाहिता की मौत, गले-पेट पर चोट के निशान हालांकि, 2001 के बाद जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी या बर्खास्तगी हुई, उनके केस दोबारा नहीं खुलेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह नीति भविष्य के लिए है, पुराने मामलों पर असर नहीं।” एक जज सहित कई कर्मचारी इस नियम के कारण नौकरी गँवा चुके हैं। मेडिकल और शिक्षा में सबसे ज्यादा शिकायतें सबसे अधिक प्रभाव मेडिकल एजुकेशन, हेल्थ, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभागों पर पड़ेगा। अनुमान है कि 8,000-10,000 केस इन विभागों से हैं। मेडिकल एजुकेशन में 12 मामले सामान्य प्रशासन तक पहुँचे। कर्मचारी संगठनों ने इस बदलाव का स्वागत किया है। एक कर्मचारी ने कहा, “तीसरी संतान पर नौकरी का डर खत्म होगा।” Raisen News : गेहूं, चना, मसूर और सरसों की MSP पर ऐतिहासिक बढ़ोतरी… किसानों को बड़ी सौगात छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पहले हट चुकी पाबंदी पड़ोसी राज्यों ने यह पाबंदी पहले हटा दी थी। राजस्थान ने 11 मई 2016 और छत्तीसगढ़ ने 14 जुलाई 2017 को नियम खत्म किया। वहाँ कर्मचारी तीन बच्चों के साथ नौकरी कर रहे हैं। MP की प्रजनन दर 2.9 (शहरी 2.1, ग्रामीण 2.8) राष्ट्रीय औसत 2.1 से अधिक है। बिहार (3.0) और मेघालय (2.9) के बाद MP का स्थान है। भोपाल में दर 2.0, पन्ना (4.1), शिवपुरी (4.0), बड़वानी (3.9) में उच्च। MP News : रेलवे स्टेशन पर महिला ने छोड़ा नवजात, बाथरूम जाने का बहाना बनाकर अनजान को सौंपा बच्चा RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक माह पहले कहा था, “जनसंख्या नीति में 2.1 दर जरूरी। तीन बच्चे होने चाहिए, इससे अधिक नहीं।” यह बयान नीति बदलाव का आधार बना। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि RSS के संकेतों ने सरकार को प्रेरित किया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव जनसंख्या वृद्धि और कर्मचारी कल्याण को संतुलित करेगा।
Coldrif Cough Syrup Banned : कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस सिरप एमपी में बैन, इसे पीने से छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की हुई मौत

MP Breaking News : भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वायरल फीवर के इलाज के नाम पर दिए गए कफ सिरप Coldrif और Nextro-DS ने 9 मासूम बच्चों की जान ले ली। यह घटना परासिया क्षेत्र में घटी, जहाँ स्थानीय डॉक्टरों के सुझाव पर सिरप दिए जाने के बाद बच्चों की किडनी फेल हो गई। राज्य सरकार ने तत्काल दोनों सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया और सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी बैन की प्रक्रिया शुरू कर दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया ‘X’ पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने भी कांचीपुरम स्थित फैक्ट्री का स्टॉक फ्रीज कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने की सलाह जारी की। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की टीम सैंपल जांच कर रही है। यह त्रासदी न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है, बल्कि दूषित दवाओं के खतरे को भी उजागर कर रही है। Vidisha News : विदिशा मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर हंगामा, प्राइवेट अस्पताल भेजकर वसूले लाखों सिरप से किडनी फेल, 9 मौतें घटना अगस्त 2025 से शुरू हुई, जब परासिया क्षेत्र के बच्चों को सर्दी-खांसी के इलाज के लिए Coldrif और Nextro-DS सिरप दिए गए। सिरप लेने के कुछ दिनों बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। वे छिंदवाड़ा और नागपुर के अस्पतालों में भर्ती हुए, लेकिन कई को बचाया न जा सका। मृतकों में शिवम, विधि, अदनान, उसैद, ऋषिका, हेतांश, विकास, चंचलेश और संध्या (सभी 5 वर्ष से कम उम्र) शामिल हैं। परिवारों का आरोप है कि सामान्य दवा ने किडनी फेल कर दी। एक मां ने रोते हुए कहा, “बच्चा ठीक था, सिरप दिया तो पेशाब बंद हो गया। डॉक्टरों ने समय पर बताया न होता तो बच जाता।” जांच में किडनी बायोप्सी से डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मौजूदगी मिली, जो दवाओं में घातक विषाक्त रसायन है। चिंदवाड़ा कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने तुरंत दोनों सिरप पर जिला-व्यापी बैन लगाया। उन्होंने कहा, “डॉक्टरों को मानक सिरप देने का निर्देश दिया। AIIMS नागपुर रेफरल के लिए एयर एम्बुलेंस तैयार।” NCDC टीम सैंपल लेने पहुँची। Rajgarh News : ऐसी है MP की एंबुलेंस सुविधा, गंभीर मरीजों को नहीं मिली 108, नाराज सिविल सर्जन ने भोपाल पत्र लिखा “दोषियों को बख्शेंगे नहीं” मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘X’ पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप से बच्चों की मौत अत्यंत दुखद है। पूरे MP में सिरप बैन। कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध। तमिलनाडु सरकार को फैक्ट्री जांच के लिए कहा। रिपोर्ट पर कड़ा एक्शन। राज्य स्तर पर जांच टीम बनी। दोषियों को बख्शेंगे नहीं।” यादव ने स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। कलेक्टर सिंह ने बताया, “पहला केस 24 अगस्त का, पहली मौत 7 सितंबर। 1400 बच्चों की स्क्रीनिंग चल रही।” तमिलनाडु ने कांचीपुरम फैक्ट्री का स्टॉक फ्रीज किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 वर्ष से कम बच्चों को कफ सिरप न देने की सलाह दी। MP News : फर्जी डॉक्टर के भंडाफोड़ के बाद अस्पताल सील, पीड़ितों ने किया हंगामा, बोले- डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत डॉक्टर, फार्मेसी और सप्लाई चेन पर शक स्थानीय डॉक्टरों ने सिरप सुझाया, जो अब जांच के दायरे में हैं। फार्मेसी और सप्लाई चेन की भूमिका भी संदिग्ध। कलेक्टर ने कहा, “डॉक्टरों को सतर्क किया। केवल मानक सिरप दें।” राज्य सरकार ने विशेष टीम गठित की। NCDC सैंपल टेस्ट कर रही। एक डॉक्टर ने कहा, “DEG विषाक्त है, किडनी फेल करता है। सिरप में मिलावट घातक।”
Vidisha News : विदिशा मेडिकल कॉलेज में महिला की मौत पर हंगामा, प्राइवेट अस्पताल भेजकर वसूले लाखों

Vidisha News : विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार (3 अक्टूबर 2025) को 69 वर्षीय बुजुर्ग मन्नो बाई परिहार की मौत ने स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गंजबासौदा के पास सिरावदा गांव की रहने वाली मन्नो को चार दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने “बेहतर इलाज” का हवाला देकर उन्हें विदिशा के निजी अरेरा अस्पताल रेफर कर दिया। यहाँ तीन दिनों में परिजनों से 2 लाख नकद और आयुष्मान कार्ड से 1.5 लाख वसूले गए। मरीज की हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर करने की मांग पर डॉक्टरों ने टालमटोल की। शुक्रवार को एम्बुलेंस न मिलने पर निजी साधन से भोपाल ले जाते समय रास्ते में मन्नो की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और निजी अस्पतालों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में हंगामा किया। Rajgarh News : ऐसी है MP की एंबुलेंस सुविधा, गंभीर मरीजों को नहीं मिली 108, नाराज सिविल सर्जन ने भोपाल पत्र लिखा मेडिकल कॉलेज से निजी रेफर सिरावदा गांव के लखन परिहार की मां मन्नो बाई को चार दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बेटी पप्पी बाई ने बताया, “डॉक्टरों ने कहा कि यहाँ सुविधा कम है, अरेरा के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज होगा।” अरेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ तीन दिनों में 2 लाख नकद और आयुष्मान कार्ड से 1.5 लाख वसूले गए। पप्पी ने कहा, “डॉक्टरों ने खून चढ़ाया, लेकिन हालत बिगड़ी। भोपाल रेफर करने को कहा, लेकिन एम्बुलेंस न मिली। निजी गाड़ी से ले गए, रास्ते में मां ने दम तोड़ दिया।” MP News : फर्जी डॉक्टर के भंडाफोड़ के बाद अस्पताल सील, पीड़ितों ने किया हंगामा, बोले- डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर निजी अस्पतालों से सांठगांठ कर मरीज भेजते हैं, ताकि दोनों जगह पैसे वसूले जाएं। पप्पी ने रोते हुए कहा, “मां गरीब थी, आयुष्मान कार्ड था। फिर भी लूटा। डॉक्टरों ने ‘पेट में जहर फैल जाएगा’ का डर दिखाया।” मन्नो की मौत के बाद परिजन बिना पोस्टमॉर्टम शव ले गए। मेडिकल कॉलेज में नारेबाजी मौत की सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुँचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आधे घंटे चले हंगामे के बाद मन्नो को जांच के लिए ले जाया गया, जहाँ मृत घोषित किया गया। परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच और दोषी डॉक्टरों-दलालों पर कार्रवाई की मांग की। MP Love Jihad : नौकरी का झांसा देकर शाद बना सचिन, युवती का रेप कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव अरेरा अस्पताल के प्रभारी पहलवान सिंह रघुवंशी ने सफाई दी, “मन्नो को तीन दिन पहले भर्ती किया गया। परिजनों ने कहा कि आराम नहीं लग रहा, भोपाल ले जाना चाहते हैं। हमीदिया रेफर किया। कोई लूट नहीं।”