MP Crime News : बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत, कंधे में गोली लगने जैसा घाव, पीएम रिपोर्ट तस्वीर होगी साफ़

MP Crime News

MP Crime News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र की राजहर्ष कॉलोनी में गुरुवार शाम (2 अक्टूबर 2025) को एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची रिया रजक की संदिग्ध मौत ने इलाके को सदमे में डाल दिया। नवरात्रि की धूमधाम से भरे इस पावन अवसर पर झांकी के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही रिया अचानक गश खाकर गिर पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची के बाएं कंधे और गर्दन के बीच गहरा घाव था और खून बह रहा था। परिजनों ने तुरंत उसे जेके अस्पताल पहुंचाया लेकिन दो घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। MP Crime News : बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत, कंधे में गोली लगने जैसा घाव, पीएम रिपोर्ट तस्वीर होगी साफ़ झांकी की खुशी से मौत का सदमा राजहर्ष कॉलोनी शशि हाइटेक सिटी में रहने वाले सुनील रजक का परिवार साधारण जीवन जीता था। सुनील पानी सप्लाई का काम करते हैं, पत्नी घर संभालती हैं, और तीन बच्चे हैं। 10 वर्षीय रिया स्कूली छात्रा थी, जो नवरात्रि की रौनक में झांकी के पास दोस्तों के साथ खेल रही थी। शाम करीब 6 बजे अचानक रिया चीखी और गश खाकर गिर पड़ी। आसपास के लोग दौड़े, तो देखा कि उसके कंधे के पास गर्दन पर गहरा घाव है, और खून बह रहा है। किसी ने “छर्रा” लगने का शक जताया। परिजनों ने तुरंत रिया को जेके अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने सिटी स्कैन किया, लेकिन कुछ स्पष्ट न हुआ। दो घंटे की जद्दोजहद के बाद रिया की सांसें थम गईं। Dussehra 2025 : इस गांव में शुभ कार्य के पहले गणेश नहीं रावण बाबा को करते हैं आमंत्रित, जानिए रहस्य परिजनों का रोना देखकर मोहल्ला स्तब्ध हो गया। रिया के ताऊ राम रतन सिंह ने कहा, “रिया बहुत चुलबुली थी। झांकी देखने गई थी, लेकिन मौत आ गई। कंधे पर छर्रा एयरगन से लगा लगता है। पास में दो मरे कबूतर मिले।” सुनील ने बताया, “बेटी खेल रही थी, अचानक गिरी। डॉक्टरों ने कहा घाव गहरा है।” एयरगन का शक कोलार थाने के एसआई जितेंद्र केवट ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मर्ग दर्ज कर शव का पंचनामा किया गया। एफएसएल विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में कंधे पर “छर्रा” लगने का शक है, जो ऊपर से आया। एसआई ने कहा, “सिटी स्कैन से कुछ स्पष्ट न हुआ। पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को होगा, तब मौत का सटीक कारण पता चलेगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।” MP Crime News : हत्यारे पिता पुत्र गिरफ्तार, नाबालिग बेटे ने हत्या को आत्महत्या बताने रची थी साजिश, ऐसे खुला राज 2009 में भी ऐसा ही मामला आया था सामने 31 मार्च 2009 को देना बैंक के एजीएम एस. सुंदरराजन की भी इसी तरह गोली लगने से मौत हुई थी। वे कार में बैठ रहे थे तभी किसी ने पीठ में गोली मार दी। लेकिन अब तक नहीं पता चल सका कि गोली किसने और क्यों चलाई थी?