Sehore Land Scam : सीहोर में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला उजागर, 48 किसानों की 3,500 एकड़ जमीन PACL कंपनियों के नाम

Sehore Land Scam : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जिला पंजीयक उप पंजीयक कार्यालय ने एक ऐसा फर्जीवाड़ा किया है जिसकी वजह से 200 किसानों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। सालों से जमीन के मालिक किसानों को एक दिन पता चला कि, 48 किसानों की लगभग 3500 एकड़ जमीन की जिला पंजीयक उप पंजीयक कार्यालय सीहोर ने फर्जी रजिस्ट्रियां कर दीं। ये करोड़ों की जमीनें पीएसीएल कंपनी की सहयोगी कंपनियों के नाम कर दी गई, जबकि किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दरअसल, मार्च 2023 में खुलासा हुआ कि रेहटी तहसील के 48 किसानों की लगभग 3,500 एकड़ जमीन की फर्जी रजिस्ट्रियां 2013-14 में की गईं। ये करोड़ों की उपजाऊ भूमियां PACL (पंजाब एग्रीकल्चरल कॉलोनी लिमिटेड) की सहयोगी कंपनियों- जैसे मोसोनीरी डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड – के नाम कर दी गईं। किसानों को भनक तक न लगी। फर्जी स्टांप पेपर, गवाहों के असली नाम लेकिन फोटो चेंज – यह सब अधिकारियों, तहसील कर्मचारियों और रजिस्ट्री वेंडर्स की सांठगांठ से हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, लेकिन किसानों की लड़ाई जारी है। यह घोटाला मध्य प्रदेश में भूमि रिकॉर्ड की कमजोरी को उजागर करता है। Bhopal News : MP समेत पांच राज्यों में ठगी करने वाला गिरफ्तार, ED ने फ्रीज किए 391 करोड़ 2023 में बंटवारे के लिए पहुंचे किसान यह काला खेल तब सामने आया, जब सगोनिया गांव के किसान अपनी जमीन के बंटवारे के लिए उप पंजीयक कार्यालय गए। उन्हें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने ‘बिक्री’ पर रोक लगा रखी है। जांच में पता चला कि 2013-14 में फर्जी रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं। गवाहों और किसानों के नाम तो असली रखे गए, लेकिन फोटो फर्जी लगाए गए। फर्जी स्टांप पेपर से शासन को करोड़ों का चूना लगाया। किसान विजय सिंह यदुवंशी ने कहा, “हमारी जमीनें PACL कंपनियों के नाम हो गईं। वे क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल हुईं। जब PACL घोटाला फूटा, तो सेबी ने जांच की।” MP News : CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट फर्जी रजिस्ट्री से शेयर बेचे PACL 2014-15 का पोंजी स्कीम था, जहां 58 लाख निवेशकों को 4,000 करोड़ का चूना लगाया। SEBI ने 2015 में रोक लगाई। सीहोर की जमीनें PACL की सहयोगी कंपनियों को ट्रांसफर कर शेयर मार्केट में बेची गईं। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस आर.एम. लोढ़ा समिति गठित की, जिसने इन संपत्तियों पर रोक लगाई। किसानों ने PMO, SEBI और लोढ़ा समिति को शिकायत की। वकील सुनील दुबे और तन्मय यादव ने पैरवी की, जिससे कुछ किसानों को राहत मिली। लेकिन कई मामले लंबित हैं। अभिषेक सिंह, प्रतिभा कुम्भारे, चंद्रभान साहू पर संदेह फर्जीवाड़े में तत्कालीन जिला पंजीयक अभिषेक सिंह, उप पंजीयक प्रतिभा कुम्भारे और चंद्रभान साहू की मिलीभगत संदिग्ध है। रेहटी तहसील के कर्मचारी और रजिस्ट्री वेंडर्स ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। एक किसान ने कहा, “हमारी साइनेचर कॉपी की, लेकिन फोटो बदल दी।” जांच में 48 किसानों की 3,500 एकड़ जमीन प्रभावित पाई गई। Delhi Murder : कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलवारों ने तीन गोलियां दागी किसानों ने लोढ़ा समिति, PMO और SEBI को शिकायतें भेजीं। दुबे ने कहा, “कुछ को सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिला, लेकिन PACL की संपत्तियां जब्ती की प्रक्रिया लंबी है।” 200 किसान प्रभावित हैं, जिनकी जमीनें करोड़ों की हैं। एक किसान ने कहा, “हमारी उपजाऊ भूमि कंपनियों के नाम हो गई। न्याय मिले।”
Bhopal News : MP समेत पांच राज्यों में ठगी करने वाला गिरफ्तार, ED ने फ्रीज किए 391 करोड़

Fraudster Arrested Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश सहित हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम के निवेशकों को ‘QFX’ पोंजी स्कीम के नाम पर ठगने वाले घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा प्रहार किया है। ED ने उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख एजेंट नवाब हसन को गिरफ्तार कर लिया, जिसे PMLA कोर्ट ने 9 दिनों की ED हिरासत में भेज दिया। यह गिरफ्तारी 17 सितंबर को हरिंदर पाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद दूसरी है। जानकारी के मुताबिक, ED ने घोटाले से जुड़े 185 बैंक खातों में 391 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। स्कीम में दुबई स्थित सरगना लवीश चौधरी (उर्फ नवाब अली) के इशारे पर 10,000 से ज्यादा निवेशकों को 5-6% मासिक रिटर्न का लालच देकर लूटा गया। पैसे इकट्ठा कर USDT क्रिप्टोकरेंसी और पेमेंट एग्रीगेटर्स से दुबई भेजे जाते थे। ED ने इसे ‘पिरामिड स्कीम’ करार दिया, जो बॉट/एआई-बेस्ड फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा था। Narmadapuram News : 50 साल के प्राचार्य ने महिला टीचर को बोला I Love You, इंकार पर किया प्रताड़ित, जांच के बाद 8 पीड़िताएं आई सामने घोटाले का पूरा खुलासा ED की जांच में सामने आया कि QFX (जिसे YFX, BotBro, BotAlpha, CrossAlpha, MineCrypto भी कहा जाता) एक अनियमित जमा योजना थी। आरोपियों ने निवेशकों को ‘रोबोट/AI-बॉट फॉरेक्स ट्रेडिंग’ का लालच दिया, लेकिन प्लेटफॉर्म पर कोई असली ट्रेडिंग नहीं हुई। डैशबोर्ड पर काल्पनिक बैलेंस दिखाकर नए निवेशकों का पैसा पुराने को चुकाने में लगाया। हसन ने पश्चिमी UP में 10,000+ निवेशकों का आधार बनाया और दुबई के लवीश चौधरी से जूम कॉल कर विश्वास जगाता। पैसे USDT क्रिप्टो और पेमेंट गेटवे से दुबई भेजे जाते। ED ने कहा, “हसन ने निर्दोषों को गुमराह कर पब्लिक डिपॉजिट जुटाए, जो POC (क्राइम प्रोसीड्स) लॉन्ड्रिंग का हिस्सा था।” Rajgarh News : राजगढ़ में नशे के सौदागरों पर पुलिस का डंडा, 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर धराए घोटाला हिमाचल, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और असम में दर्ज FIRs से जुड़ा। फरवरी 2025 में ED ने दिल्ली, नोएडा, शामली (UP) और रोहतक (हरियाणा) में सर्च की, जहां 90 लाख कैश जब्त हुआ। जुलाई में और सर्च से 391 करोड़ फ्रीज। शेल कंपनियां जैसे QFX Trade Ltd, Npay Box Pvt Ltd, Capter Money Solution Pvt Ltd शामिल। 17 सितंबर को हरिंदर पाल सिंह गिरफ्तार हुआ, जिसने हसन को पश्चिमी UP का प्रमुख एजेंट बताया। हसन को गुरुवार को गिरफ्तार कर PMLA कोर्ट ने 9 दिन ED हिरासत सौंपी। ED ने कहा, “हसन दुबई जाने की योजना बना रहा था।” मास्टरमाइंड लवीश चौधरी फरार है। ED की चंडीगढ़ जोनल ऑफिस ने जांच की, जो IPC के तहत FIRs से शुरू हुई। 391 करोड़ फ्रीज, शेल कंपनियां उजागर फरवरी 2025 में ED ने सर्च में 90 लाख कैश जब्त किया। जुलाई में 185 बैंक खातों में 391 करोड़ POC फ्रीज। शेल कंपनियां: QFX Trade Ltd, Npay Box Pvt Ltd, Capter Money Solution Pvt Ltd, Rainet Technology Pvt Ltd, Kindent Business Solution Pvt Ltd, Mool Business Solution Pvt Ltd, Tiger Digital Services Pvt Ltd। MP Suicide Case : सीआरपीएफ कैंप के सिपाही ने लगाई फांसी, बच्चों को पढ़ाई को लेकर डांटा तो… ED ने कहा, “निवेशकों को गुमराह कर POC लॉन्ड्रिंग की।” स्कीम में 10,000+ निवेशकों ने लाखों रुपये लगाए। प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेडिंग नहीं, सिर्फ काल्पनिक बैलेंस।” पैसे दुबई भेजे जाते, जहां लवीश चौधरी विलासिता बिताते। हिमाचल पुलिस की FIR से शुरू जांच अब मल्टी-स्टेट घोटाला बन गई।
Narmadapuram News : 50 साल के प्राचार्य ने महिला टीचर को बोला I Love You, इंकार पर किया प्रताड़ित, जांच के बाद 8 पीड़िताएं आई सामने

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के हथवास स्कूल में प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव (उम्र 50 वर्ष) पर एक महिला शिक्षिका को अनुचित व्हाट्सएप मैसेज भेजने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने 17 सितंबर 2025 को बीईओ पिपरिया और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ज्योति प्रह्लादी को लिखित शिकायत की, जिसमें स्क्रीनशॉट संलग्न किए। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद DEO ने शुक्रवार (26 सितंबर) को संयुक्त संचालक को सस्पेंशन प्रस्ताव भेजा। चौंकाने वाली बात – स्कूल की 8 अन्य महिला शिक्षिकाओं ने भी प्राचार्य पर धमकी और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। श्रीवास्तव की पत्नी अनिता भाजपा की पिपरिया नगर मंडल महामंत्री हैं। Narmadapuram News : 50 साल के प्राचार्य ने महिला टीचर को बोला I Love You, इंकार पर किया प्रताड़ित, जांच के बाद 8 पीड़िताएं आई सामने अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 28 साल की पीड़िता ने शिकायत में बताया कि प्राचार्य ने व्हाट्सएप पर हिंदी फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ के गाने ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में’ की लाइनें भेजीं – “फूल तुम्हें भेजा है खत में, फूल नहीं मेरा दिल है। तुम बहुत अच्छी लगती हो। I Love You… and you। मुझे आपका जवाब यस या नो में चाहिए।” अगले मैसेज में लिखा, “स्कूल में तुम सबसे भरोसेमंद हो। I Love You, किसी से कहना मत।” शिक्षिका ने जवाब दिया, “आप मेरे पिता जैसे हैं और टीचर ने प्रिंसिपल के प्रपोजल को ठुकरा दिया। इसके बाद प्राचार्य ने प्रताड़ना शुरू कर दी – अलग-अलग ड्यूटी लगाकर मानसिक दबाव बनाया। शिक्षिका ने कहा, “मैं मानसिक रूप से परेशान हूं, काम नहीं कर पा रही। यह महिला सम्मान के विरुद्ध है।” MP News : CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट 8 अन्य शिक्षिकाओं की शिकायत 17 सितंबर को ही 8 अन्य महिला शिक्षिकाओं ने बीईओ को लिखित शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य शिक्षा मंत्री का हवाला देकर ट्रांसफर की धमकी देते हैं। क्लास में आने पर असहज महसूस करती हैं। एक शिक्षिका ने कहा, “मंत्री का नाम लेकर दबाव बनाते।” बीईओ पिपरिया ने शिकायत को गंभीरता से न लिया, जिससे मामला DEO तक पहुंचा। शिक्षिका ने कहा, “मैंने स्क्रीनशॉट दिए। अन्य महिलाओं को भी हिम्मत मिले।” मामला संयुक्त संचालक को भेजा गया। उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। Swami Chaitanyananda Update : स्वामी चैतन्यानंद की लास्ट लोकेशन मुंबई, ‘बेबी आई लव यू’ छात्राओं को भेजता था ये मेसेज 3 सदस्यीय टीम ने 13 बयान दर्ज DEO ज्योति प्रह्लादी ने शुक्रवार को 3 सदस्यीय जांच टीम भेजी: – संदीपनी शासकीय आरएनए पिपरिया प्राचार्य संजीव दुबे – शासकीय कन्या उमावि सोहागपुर प्राचार्य सुनीता गढ़वाल – शासकीय बालक उमावि सेमरी हरचंद प्राचार्य शीला चौधरी टीम ने 13 शिक्षकों के बयान दर्ज किए। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए। DEO ने संयुक्त संचालक को सस्पेंशन प्रस्ताव भेजा। प्राचार्य ने सफाई दी, “मोबाइल टच से मैसेज चला गया। बीपी की दवा नहीं ली। फेसबुक का था। सुलह हो गई।” लेकिन DEO ने इसे खारिज किया।
Rajgarh News : राजगढ़ में नशे के सौदागरों पर पुलिस का डंडा, 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर धराए

Rajgarh Ganja Smuggler Arrested : राजगढ़, मध्य प्रदेश। राजगढ़ जिले में नशे का धंधा लगातार पैर पसार रहा था लेकिन खिलचीपुर पुलिस ने इस नेटवर्क को बड़ा झटका दे दिया। पुलिस ने बामनगांव रोड पर घेराबंदी कर दो युवकों को पकड़ा। उनके पास से 10 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त माल की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई गई। इसके साथ ही एक होंडा साइन मोटरसाइकिल भी मिली, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। MP News : CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट शुक्रवार की शाम एसडीओपी धर्मवीर सिंह नागर और थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने खिलचीपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक गांजा लेकर मोटरसाइकिल से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। तलाशी लेने पर बोरे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान बालूसिंह (निवासी लक्ष्मणपुरा) और संजय (निवासी चौसला, थाना खुजनेर) के रूप में हुई। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। Delhi Murder : कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलवारों ने तीन गोलियां दागी यह कार्रवाई एसपी अमित तोलानी और एएसपी के.एल. बंजारे के निर्देशन में की गई। टीम का नेतृत्व एसडीओपी धर्मवीर सिंह नागर और थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने किया। अभियान में उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह पलैया, एएसआई रविन्द्र मुजाल्दे, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, राजीव गुर्जर समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।