MP Politics : ब्लैकमेलर्स की लिस्ट पर नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति, बोले- ब्लैकमेलर्स की लिस्ट नहीं, शिकायतें दबाने वाले अफसरों की कुंडली बनाएं

Leader of the Opposition Umang Singhar

MP Politics : भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य पोर्टल्स पर झूठी या आदतन शिकायतें दर्ज कर ब्लैकमेल करने वालों पर सख्ती का फैसला लिया है। लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने 25 सितंबर 2025 को सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर ऐसे शिकायतकर्ताओं की लिस्ट (नाम, मोबाइल नंबर, शिकायतों की संख्या, अधिकारी टिप्पणी) मांगी है। लेकिन इस फरमान पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कड़ी आपत्ति जताई है। सिंघार ने इसे ‘जनता की आवाज दबाने की साजिश’ बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि फर्जी शिकायतों के बजाय अधिकारियों की सूची बनाई जाए, जो शिकायतें जबरन ‘फोर्स क्लोज’ कराते हैं। RTI एक्टिविस्ट अजय दुबे ने भी इसे ‘भय का माहौल बनाने वाला’ बताया। यह विवाद लोकतांत्रिक अधिकारों और प्रशासनिक पारदर्शिता पर बहस छेड़ रहा है। Betul News : अयोध्या-रामेश्वरम ट्रेन से गिरा युवक, बैतूल के पास मिला शव, चेन्नई में करता था होटल मैनेजमेंट का काम सिंघार का सरकार पर तीखा प्रहार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने में असफल रही, तो अब शिकायतकर्ताओं को ‘ब्लैकमेलर’ या ‘आदतन शिकायती’ बताकर डराने का नया तरीका निकाला। लोकतंत्र में नागरिक समस्या सरकार से ही कहेगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों शिकायतें अधिकारियों ने पैसों/दबाव में झूठे जवाब देकर बंद कराईं। “शिकायतकर्ताओं की कुंडली बनाने के बजाय, गलत जवाब देकर फोर्स क्लोज करने वालों की सूची तैयार हो।” सिंघार ने मांग की कि आदेश वापस लें, वरना जनता का गुस्सा भड़केगा।   मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भी ग़जब है! प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान करने में असफल रही तो अब शिकायतकर्ताओं को “ब्लैकमेलर” और “आदतन शिकायती” बताकर डराने तथा उनके नामों की सूची बनवाने का नया तरीका निकाल लिया है। सच्चाई यह है कि पूरे मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन पर हज़ारों… pic.twitter.com/XJpBRzxp3B — Umang Singhar (@UmangSinghar) September 27, 2025 Indore : इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री को चूहे ने काटा, पेस्ट कंट्रोल PSI पर 500 और सफाई एजेंसी पर दो हजार का फाइन RTI एक्टिविस्ट अजय दुबे ने भी इसका विरोध करते हुए कहा, यह आदेश गलत है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। गलत शिकायत पर FIR करो, लेकिन कलेक्टरों से सूची बनवाकर भय का माहौल बनाना आम नागरिकों को डराएगा। अधिकारी पुलिस जाएं, जनता में भय न फैलाएं। विवाद न चाहने वाले लोग शिकायत करने से कतराएंगे। Bhopal News : MP के बाघों की नई टेरिटरी होगी उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में, CM मोहन यादव का एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने कहा, “कुछ लोग आदतन फर्जी शिकायतें दर्ज कर ब्लैकमेल करते हैं। इससे संसाधन बर्बाद होते।” फॉर्मेट में शिकायतों की संख्या और टिप्पणी मांगी गई, जो पोर्टल पर अपलोड होगी। CM समीक्षा में यह मुद्दा बार-बार उठा। जून 2025 में CM ने FIR के निर्देश दिए। विभाग ने कहा, “वास्तविक शिकायतों को प्राथमिकता मिलेगी।”

Indore : इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री को चूहे ने काटा, पेस्ट कंट्रोल PSI पर 500 और सफाई एजेंसी पर दो हजार का फाइन

Indore airport

Indore Airport Rat Case Update : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर- देश के सबसे स्वच्छ शहर- में देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना घटी, जो शहर की साफ-सफाई की साख पर सवाल खड़ी कर रही है। मंगलवार (23 सितंबर 2025) दोपहर को भोपाल निवासी सॉफ्टवेयर डेवलपर अरुण मोदी (33 वर्ष) की पैंट में चूहा घुस गया और घुटने के पीछे काट लिया। इस मामले में अब एयरपोर्ट प्रबंधन ने सफाई एजेंसी पर 2,000 रुपये और पेस्ट कंट्रोल कंपनी PSI पर 500 रुपये का जुर्माना लगाकर मामला ‘समेट’ लया, जबकि ड्यूटी डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह को नोटिस देकर हटा दिया। रिक्लाइनर पर आराम, चूहे ने किया हमला अरुण मोदी हैदराबाद की आईटी कंपनी में काम करते हैं, और पत्नी संग इंडिगो फ्लाइट 6E 6739 से इंदौर से बेंगलुरु (फिर कालीकट) जा रहे थे। दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। फ्लाइट 3:05 बजे थी, इसलिए ग्राउंड फ्लोर डिपार्चर हॉल के रिक्लाइनर पर आराम कर रहे थे। Bhopal : चार सालों में भोपाल में हेलमेट न होने से हुई 543 की मौत, फ्री हेलमेट के लिए भिड़े लोग अचानक चूहा पैंट में घुस गया। घबराहट में अरुण ने बाहर से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चूहे ने घुटने के पीछे काट लिया। पैंट उतारकर चूहे को पकड़ा। शोर सुनकर स्टाफ पहुंचा और मेडिकल रूम ले गया। अरुण ने कहा, “डॉक्टर ने डॉक्टर को फोन किया, तो रेबीज इंजेक्शन लगाने की सलाह दी। लेकिन मेडिकल रूम में नहीं था। प्रिस्क्रिप्शन लिखा, बेंगलुरु पहुंचकर लगवाया। टेटनेस भी पहले न मिला – मैनेजर के हस्तक्षेप से लगा।” डॉक्टर हटाया, एजेंसियों पर छोटा जुर्माना एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा, “मामले की जांच हो रही है। सफाई एजेंसी (अमलतास ग्रुप) को 2,000 और पेस्ट कंट्रोल PSI को 500 रुपये जुर्माना लगाया। डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह को संवेदनशीलता की कमी से हटा दिया। पेस्ट कंट्रोल अब हर 15 दिन में। अरुण मोदी के खर्च की भरपाई करेंगे।” लेकिन सफाई एजेंसी पर कोई बड़ा एक्शन नहीं। Betul News : अयोध्या-रामेश्वरम ट्रेन से गिरा युवक, बैतूल के पास मिला शव, चेन्नई में करता था होटल मैनेजमेंट का काम कांग्रेस नेता अमित चौरसिया ने कहा, “अस्पतालों के बाद एयरपोर्ट पर चूहों का राज? ‘साफ-सुथरे इंदौर’ की छवि देशभर में धूमिल। सफाई एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करें।” चौरसिया ने सरकार से तुरंत जांच की मांग की। एयरपोर्ट पर चूहे, कबूतर, कुत्ते की पुरानी शिकायतें यह पहली घटना नहीं। 6 महीने पहले एक यात्री ने टर्मिनल में चूहे दौड़ते वीडियो शेयर किया। कबूतरों और आवारा कुत्तों की शिकायतें आम। जुलाई में हैदराबाद से आई एक महिला ने गंदे वॉशरूम पर शिकायत की। सेठ ने कहा, “पेस्ट कंट्रोल नियमित, लेकिन अब सख्ती।”

Bhopal : चार सालों में भोपाल में हेलमेट न होने से हुई 543 की मौत, फ्री हेलमेट के लिए भिड़े लोग

People clashed for free helmets in Bhopal

People Clashed for Free Helmets in Bhopal : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अटल पथ पर शनिवार (27 सितंबर 2025) को नवरात्रि के पहले दिन फ्री हेलमेट वितरण के दौरान अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सेवा पखवाड़े के तहत बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर रैली रवाना की, लेकिन 2,100 हेलमेट बांटने की खबर पर भीड़ बेकाबू हो गई। लोग काउंटर से हेलमेट के बॉक्स लेकर भागे और दो ट्रक वापस जाते देख उनका पीछा किया। भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं ने सहयोग किया। लोगों में जागरूकता के लिए यह कदम उठाया गया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है।” लेकिन खराब सड़कों और वितरण में अव्यवस्था पर सवाल उठे। Betul News : अयोध्या-रामेश्वरम ट्रेन से गिरा युवक, बैतूल के पास मिला शव, चेन्नई में करता था होटल मैनेजमेंट का काम लोगों में धक्का-मुक्की प्रशासन ने 7 काउंटर बनाए, लेकिन भीड़ बढ़ने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ लोगों ने काउंटर से हेलमेट के बॉक्स चुराए। जब दो ट्रक अतिरिक्त 320 हेलमेट लेकर वापस लौटे, तो लोग उनके पीछे दौड़े। डिस्ट्रिब्यूटर सौरभ नारवानी ने कहा, “1,450 स्टड्स कंपनी के ब्रांडेड हेलमेट बांटे। 320 अतिरिक्त थे, जो वापस ले गए।” बाणगंगा के अर्जुन पाल ने कहा, “हेलमेट अच्छा कदम, लेकिन भदभदा-प्रेमपुरा सड़क जर्जर। सरकार गड्ढे सुधारे।” राहुल नगर के दिलीप को खाद्य विभाग के मैसेज से सूचना मिली, लेकिन कई जैसे आनंद निगवाल को 2 घंटे लाइन में रहने पर भी हेलमेट नहीं मिला। Lata Mangeshkar Samman : लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित होंगे सोनू निगम और शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी, जानिए किसने की थी शुरुआत “हेलमेट सुरक्षा कवच लापरवाही न करें” CM मोहन यादव ने कहा, “नवरात्रि पर शक्ति का सृजन जरूरी। हेलमेट पहनें, तेज रफ्तार से बचें।” उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर सेंसर, पेट्रोलिंग और चेक पोस्ट से हादसे रोकने की बात कही। “दुर्घटना हो तो सरकार साथ है, लेकिन हेलमेट आपका कवच।” कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यती, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, BCCI अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र मौजूद थे। 543 मौतें बिना हेलमेट के 2021-25 में भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 बाइक सवारों की मौत हेलमेट न पहनने से हुई। कलेक्टर सिंह ने कहा, “2,100 हेलमेट सामाजिक संस्थाओं ने बांटे। बिना हेलमेट गाड़ी न चलाएं।” मैनिट चौराहा के सुनील पेठारी ने कहा, “अच्छी क्वालिटी का हेलमेट मिला।” Shelter Homes Shortage : रायसेन में नगर पालिका कर्मचारियों ने पकड़े दर्जन भर कुत्ते, रखने के लिए शेल्टर होम नहीं भीड़ में NCC कैडेट्स, पेट्रोल पंप कर्मी और स्वयंसेवी थे, लेकिन अव्यवस्था से वितरण रुका। निगमकर्मी शगुन ने कहा, “2 घंटे लाइन में, फिर भी हेलमेट नहीं।” हर्ष खैरवाल ने बताया, “खाद्य-खनिज विभाग के कर्मचारी पहचान वालों को 3-4 हेलमेट दे रहे।” सुभाष जादौन से आधार मांगा गया, न होने पर हेलमेट नहीं मिला। बता दें कि साल 2021 से 2025 तक भोपाल में 912 सड़क हादसों में 543 बाइक सवारों की मौत हेलमेट न पहनने से हुई। लोगों को जागरूक कर मौतें कम करने के लिए हेलमेट निशुल्क बांटे गए।   भोपाल में फ्री में हेलमेट लेने के लिए भीड़ बेकाबू हुई, भले ही हेलमेट नहीं पहनेंगें लेकिन मुफ्त के हेलमेट के लिए लोगों ने जमकर छीना छपटी की pic.twitter.com/eELxUaTQD8 — Nitendra Sharma (@nitendrasharma2) September 27, 2025

Betul News : अयोध्या-रामेश्वरम ट्रेन से गिरा युवक, बैतूल के पास मिला शव, चेन्नई में करता था होटल मैनेजमेंट का काम

Betul News

Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बरबटपुर रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक रेल हादसे ने एक युवक की जान ले ली। अयोध्या से रामेश्वरम जा रही ट्रेन से गिरे केश्वरी पांडे (31 वर्ष, पिता राम शंकर पांडे) का शव ट्रैक के किनारे खंभा नंबर 803/18 के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला। जानकारी के मुताबिक, मृतक उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का निवासी था और चेन्नई में होटल मैनेजमेंट का काम करता था। GRP ने शव को 2 दिनों तक मॉर्चुअरी में रखा और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जांच में दुर्घटनावश गिरने का प्रारंभिक अनुमान है, लेकिन साफ कारण स्पष्ट नहीं। Shelter Homes Shortage : रायसेन में नगर पालिका कर्मचारियों ने पकड़े दर्जन भर कुत्ते, रखने के लिए शेल्टर होम नहीं ट्रेन गेट पर बैठा था युवक केश्वरी पांडे काम के सिलसिले में अयोध्या से रामेश्वरम की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के गेट के पास बैठे होने के दौरान वे अचानक नीचे गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बरबटपुर स्टेशन के पास हुआ, जहां ट्रेन की स्पीड अधिक थी। शव ट्रैक पर क्षतिग्रस्त मिला और पास में आधार कार्ड से पहचान हुई। GRP ASI पोर्टे ने बताया, “शव को जिला अस्पताल बैतूल भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।” मृतक का बड़ा भाई बिंदेश्वर पांडे बस्ती से बैतूल पहुंचा और शव की पहचान की। Lata Mangeshkar Samman : लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित होंगे सोनू निगम और शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी, जानिए किसने की थी शुरुआत केश्वरी के परिवार ने बताया, “वह चेन्नई में होटल मैनेजमेंट में अच्छी नौकरी करता था। अचानक यात्रा पर निकला था।” बिंदेश्वर ने कहा, “शव 2 दिन मॉर्चुअरी में रहा। पहचान मुश्किल हुई।” परिवार ने रेलवे से मुआवजा मांगा। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। एएसआई पोर्टे ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, जीआरपी यह जांच कर रही है कि युवक ट्रेन से कैसे गिरा।

Bhopal News : MP के बाघों की नई टेरिटरी होगी उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में, CM मोहन यादव का एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम

MP tigers new territories in Odisha, Rajasthan and CG

MP Tigers New Territories in Odisha, Rajasthan and CG : भोपाल। मध्य प्रदेश, भारत का ‘टाइगर स्टेट’, अपनी बाघों की समृद्धि को अब ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ साझा करेगा। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने इसकी मंजूरी दी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को वन्यप्राणी बोर्ड की 30वीं बैठक में सहमति जताई। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व से 14 बाघ (3 जोड़े) इन राज्यों को भेजे जाएंगे। बदले में, मध्य प्रदेश अन्य वन्यजीव जैसे असम से एक सींग वाला गैंडा लेने की योजना बना रहा है। CM ने नए टाइगर रिजर्व और वन्य विविधता की ब्रांडिंग पर भी जोर दिया। यह कदम बाघ संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देगा। Lata Mangeshkar Samman : लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित होंगे सोनू निगम और शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी, जानिए किसने की थी शुरुआत बैठक में निम्नलिखित बाघ वितरण पर सहमति बनी: राजस्थान: 4 बाघ (रंथंभौर टाइगर रिजर्व) ओडिशा: 2 बाघ (सतकोसिया टाइगर रिजर्व) छत्तीसगढ़: 8 बाघ (इंद्रावती और अबूझमाड़ टाइगर रिजर्व) ये बाघ बांधवगढ़, पेंच और कान्हा से चुने जाएंगे। NTCA के दिशानिर्देशों के तहत पशु चिकित्सक की निगरानी में स्थानांतरण होगा। मध्य प्रदेश में 785 बाघ (2022 टाइगर सेंसस) हैं, जो देश के 3,800 बाघों का 20% है। CM ने कहा, “बाघों की बढ़ती आबादी से टेरिटरी विवाद हो रहे। एक्सचेंज प्रोग्राम संरक्षण को मजबूत करेगा।” Shelter Homes Shortage : रायसेन में नगर पालिका कर्मचारियों ने पकड़े दर्जन भर कुत्ते, रखने के लिए शेल्टर होम नहीं वन्यप्राणी बोर्ड के सदस्य डॉ. आलोक कुमार ने प्रस्ताव दिया कि पन्ना और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक नया कंजर्वेशन रिजर्व बनाया जाए। साथ ही, कान्हा-बांधवगढ़ के परिक्षेत्र में बालाघाट के सोनेवानी फॉरेस्ट रेंज को शामिल कर पृथक रिजर्व बनाया जाए। CM ने इसे “वाइल्डलाइफ संरक्षण में बड़ा कदम” बताया। इसके अलावा, नदियों में मगरमच्छ, कछुआ, घड़ियाल और डॉल्फिन जैसे जलीय जीव छोड़ने के निर्देश दिए गए। डिस्कवरी और फिल्म डिवीजन से सहयोग CM यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश की फ्लोरल और फॉनल डायवर्सिटी को विश्व स्तर पर प्रचारित करें।” इसके लिए भारतीय फिल्म डिवीजन, डिस्कवरी चैनल के साथ शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री और प्रोमो बनाए जाएं। बाघ, तेंदुआ, चीतल और जंगल की सहज दृश्यता का प्रचार हो। इसका उदेश्य पर्यटन बढ़ाना और MP को वैश्विक वन्यजीव गंतव्य बनाना है। Morena : मध्य प्रदेश मदरसों में हिंदू बच्चों की तालीम, मुरैना में 556 हिंदू बच्चे ले रहे इस्लामिक शिक्षा बैठक में CM ने निम्नलिखित प्रस्तावों को मंजूरी दी: सतपुड़ा-मेलघाट कॉरिडोर (खंडवा-बैतूल): 17.148 हेक्टेयर वन भूमि NHAI को। सिंघोरी अभयारण्य (रायसेन): देहगांव-बम्होरी मार्ग के लिए 0.85 हेक्टेयर वन भूमि। रातापानी टाइगर रिजर्व (पद्मश्री डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर): बफर जोन की 1.575 हेक्टेयर भूमि PWD रायसेन को। मध्य प्रदेश का संरक्षण मॉडल मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं: कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा, संजय-दुबरी। हाल ही में रतापानी और माधव को मंजूरी मिली। 2018 में ओडिशा को 2 बाघ भेजे गए। 2024 में गुजरात को 2 बाघ दिए, बदले में शेर मिले। यह प्रोग्राम बाघों की आबादी को संतुलित रखता है। CM ने असम से एक सींग वाला गैंडा मांगा। नदियों में मगरमच्छ, कछुआ, घड़ियाल और डॉल्फिन छोड़ने की योजना। डॉ. आलोक ने कहा, “यह जैव विविधता को समृद्ध करेगा।”

Lata Mangeshkar Samman : लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित होंगे सोनू निगम और शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी, जानिए किसने की थी शुरुआत

Lata Mangeshkar Samman 2025

Lata Mangeshkar Samman 2025 : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्मभूमि में नवरात्रि (27 सितंबर 2025) की धूम के बीच राज्य का प्रतिष्ठित लता मंगेशकर अलंकरण समारोह शनिवार (27 सितंबर) से शुरू हो रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय समारोह में संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए चर्चित तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान और पार्श्व गायक सोनू निगम को विशेष सम्मान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार (28 सितंबर) को लता मंगेशकर सभागार में पुरस्कार वितरण करेंगे। समारोह की अध्यक्षता संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे। आइये जानते है किसने की थी इस सम्मान की शुरुआत…। शनिवार संगीत संध्या रविवार पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ शनिवार शाम 7 बजे होगा। प्रथम दिवस ‘अमर लता हमारी लता… सुगम-संगीत संध्या’ में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। प्रमुख कलाकार: सृष्टि जगताप, निष्ठा कंडारा, शुभ्रा अग्निहोत्री, मानसी पांडे, साना जैन, गुरुषा दुबे, स्वरांश पाठक, कार्तिक जोशी, अपर्णा सेन, सनाया दहाले, मोना ठाकुर और हर्षद शेंवगांवकर। रविवार को मुख्य कार्यक्रम होगा, जहां पार्श्व गायक अंकित तिवारी और उनकी टीम गीत-संगीत की महफिल सजाएंगे। समागम में प्रवेश निःशुल्क है और संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने आमंत्रित किया। Shelter Homes Shortage : रायसेन में नगर पालिका कर्मचारियों ने पकड़े दर्जन भर कुत्ते, रखने के लिए शेल्टर होम नहीं बॉलीवुड की मशहूर तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय – शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोसा की तिकड़ी – बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय संगीत निर्देशक हैं। 1998 में ‘मिशन कश्मीर’ से डेब्यू करने वाली यह तिकड़ी ‘दिल चाहता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘रॉकेट सिंह’, ‘मुंबई मिरर’ जैसी फिल्मों के लिए सदाबहार धुनें रचीं। उनके गाने जैसे ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘प्यार ब्रह्मा हो गया’ आज भी युवाओं के दिलों में बसते हैं। राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से सम्मानित होकर वे लता जी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। सोनू निगमभावुक गीतों के बादशाह सोनू निगम बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल पार्श्व गायकों में शुमार हैं। ‘दिल है कि माने ना’, ‘तुम बिन’, ‘अब तुझे कोई रुलाएगा नहीं’, ‘संदेसे तो हम लाए थे’ जैसे सुपरहिट्स से प्रसिद्धि पाई। लता मंगेशकर के प्रशंसक सोनू ने उनके कई गीतों को श्रद्धांजलि दी। यह सम्मान उनके योगदान का सम्मान है। Navratri Celebrations 2025 : हत्या,लूट और रेप के आरोपी कर रहे उपवास और गरबा, जानिए जेल में कैदी कैसे मना रहे नवरात्रि लता मंगेशकर अलंकरण का महत्व लता मंगेशकर अलंकरण 2002 से इंदौर में आयोजित होता है, जो संगीतकारों को सम्मानित करता है। लता जी (1929-2022) इंदौर की गलियों से निकलीं और यह समारोह उनकी स्मृति में है। 2024 में अनुराधा पौडवाल और पंडित जसराज को सम्मानित किया गया। इस साल की तिकड़ी और सोनू निगम से समारोह चमकेगा। किसने की थी इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने 1984 में संगीत के क्षेत्र में कलात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए लता मंगेशकर सम्मान की शुरुआत की थी। यह पुरस्कार लता मंगेशकर की जयंती पर प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस पुरस्कार में एक योग्यता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार शामिल होता है। Raisen News : रायसेन के मंदिरों में दर्शन करने पहुंची टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, कपिल शर्मा भी पहुंचे थे आशीर्वाद लेने संगीत निर्देशन व पार्श्व गायन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था। यह पुरस्कार स्वर कोकिला लता मंगेशकर की संगीत के क्षेत्र में अमूल्य देन और उनके सम्मान में शुरू किया गया था।

Shelter Homes Shortage : रायसेन में नगर पालिका कर्मचारियों ने पकड़े दर्जन भर कुत्ते, रखने के लिए शेल्टर होम नहीं

Street Dogs

Shelter Homes Shortage : रायसेन। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्ट्रीट डॉग के आतंक की शिकायत मिलने के बाद रायसेन शहर में नगर पालिका कर्मचारियों ने एक दर्जन से अधिक कुत्तों को पकड़ लिया है। लेकिन प्रदेश के अधिकतर शहरों में अब तक ऐसा कोई शेल्टर होम नहीं है। जहां कुत्तों को रखा जा सके। जिसके चलते संबंधित प्रशासन आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखने में असमर्थ है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने सड़कों पर घूम रहे खूंखार आवारा कुत्तों और रैबीज-संक्रमित कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया था। Vidisha News : विदिशा में मंत्री विजयवर्गीय और विधायक सप्रे का पुतला जलाया, की इस्तीफे की मांग जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के 99 नगर पालिका परिषद, 16 नगर निगम और करीब 298 नगर परिषद में से किसी के पास भी शेल्टर होम नहीं है। भोपाल में 4, ग्वालियर और जबलपुर में सिर्फ 1-1 शेल्टर होम है। ऐसी स्थिति में निगम प्रशासन आवारा डॉग्स को पकड़कर शेल्टर होम में रखने में असमर्थ नजर आ रहा है। रायसेन सिटी कॉलोनी निवासी ने बताया कि “इन कुत्तों को हमने अपने बच्चों की तरह पाला है, इनका ख्याल रखा है ये आवारे कुत्ते किसी को काटते भी नहीं है।इसके बावजूद इनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है, जो हमें दुखी कर रहा है।” Raisen News : रायसेन के मंदिरों में दर्शन करने पहुंची टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, कपिल शर्मा भी पहुंचे थे आशीर्वाद लेने रायसेन नगर पालिका की मुख्य अधिकारी सुरेखा जाटव ने कहा कि “शहर में आवारा कुत्तों के आतंक की कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आवारा कुत्ते लोगों को परेशान कर रहे थे और राहगीरों के लिए खतरा बन रहे थे।”

Vidisha News : विदिशा में मंत्री विजयवर्गीय और विधायक सप्रे का पुतला जलाया, की इस्तीफे की मांग

Effigies of Minister Vijayvargiya and MLA Sapre burnt in Vidisha

Vidisha News : विदिशा, मध्य प्रदेश। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे के विवादित बयानों को लेकर कांग्रेस ने विदिशा में जोरदार प्रदर्शन किया। माधवगंज चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का पुतला दहन किया। इतना ही नहीं इस्तीफे की भी मांग की। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिन शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुतला छीनकर जब्त कर लिया। इसके बाद आक्रोशित कांग्रेसियों ने दूसरा पुतला लाकर उसमें आग लगा दी। स्थिति संभालने पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार और कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। Vidisha News : विदिशा में मंत्री विजयवर्गीय और विधायक सप्रे का पुतला जलाया, की इस्तीफे की मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने बताया कि विजयवर्गीय का बयान भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते का अपमान है और यह उनके संस्कारों को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट चोरी कर सरकार बनाई है और अब महिलाओं के सम्मान से भी खिलवाड़ कर रही है। विधायक सप्रे पर भी साधा निशाना कांग्रेस नेताओं ने कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे के हाल ही में दिए गए बयान को भी अशोभनीय और “शराब के नशे में दिया गया” बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की यह भाषा उनकी घटिया मानसिकता को उजागर करती है। Raisen News : रायसेन के मंदिरों में दर्शन करने पहुंची टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, कपिल शर्मा भी पहुंचे थे आशीर्वाद लेने “सड़क से सदन तक होगा विरोध” महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियंका किरार ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा लगातार गांधी परिवार और महिलाओं के खिलाफ की जा रही टिप्पणियां पार्टी के असली चरित्र को उजागर करती हैं। कांग्रेस ने दोनों नेताओं के इस्तीफे की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर महिलाओं का अपमान बंद नहीं हुआ तो सड़क से लेकर सदन तक विरोध जारी रहेगा।

Navratri Celebrations 2025 : हत्या,लूट और रेप के आरोपी कर रहे उपवास और गरबा, जानिए जेल में कैदी कैसे मना रहे नवरात्रि

Navratri Celebrations 2025 for Prisoners in Jail

Navratri Celebrations 2025 for Prisoners in Jail : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में जहां नवरात्रि (27 सितंबर 2025) के पहले दिन मंदिरों और गरबा पंडालों में भक्तों का उत्साह चरम पर है। वहीं केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हत्या, लूट और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों के आरोपी कैदी भी माता की आराधना और गरबा में डूबे हैं। जेल के 2,100 कैदियों में से 682 पुरुष और महिला कैदी उपवास पर हैं, जो फलाहार या जल पर हैं। जेल परिसर में माता की मूर्ति सजाई गई है और कैदी लाइव म्यूजिक बैंड की धुनों पर सफेद टोपी-कपड़ों में गरबा कर रहे हैं। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि यह आयोजन पिछले साल शुरू हुआ और कैदी अपने गुनाहों की माफी मांगकर समाज की मुख्यधारा में लौटने की उम्मीद में भक्ति कर रहे हैं। Morena : मध्य प्रदेश मदरसों में हिंदू बच्चों की तालीम, मुरैना में 556 हिंदू बच्चे ले रहे इस्लामिक शिक्षा भैरवगढ़ जेल में गरबा जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि 2024 में पहली बार गरबा आयोजन शुरू हुआ था। इस साल माता की मूर्ति को फूलों से सजाया गया। रोजाना शाम 6 बजे माता की आरती होती है, इसके बाद 7:30 बजे तक पुरुष और महिला कैदी अपने-अपने बैरकों में गरबा करते हैं। कैदी सफेद टोपी और कपड़े पहनकर उत्साह से नाचते हैं। खास बात यह है कि जेल का लाइव म्यूजिक बैंड (ड्रम, ढोलक, सिंथेसाइज़र, ऑक्टोपैड) कैदियों द्वारा ही संचालित होता है। वे माता के भजन गाते और नाचते हैं, जिससे जेल का माहौल भक्तिमय हो गया है। Raisen News : रायसेन के मंदिरों में दर्शन करने पहुंची टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, कपिल शर्मा भी पहुंचे थे आशीर्वाद लेने गुनाहों की माफी की प्रार्थना जेल में कुल 2,100 कैदियों में से 682 (पुरुष और महिला) नवरात्रि उपवास कर रहे हैं। कुछ पूरे 9 दिन जल पर हैं, तो कुछ फलाहार ले रहे। जेल प्रशासन नियमित फलाहार उपलब्ध करा रहा है। साहू ने कहा, “कई कुख्यात कैदी हैं, लेकिन नवरात्रि में वे माता से गुनाहों की माफी और सुधार की प्रार्थना करते हैं।” एक कैदी ने कहा, “माता की कृपा से नया जीवन चाहता हूं।” यह भक्ति कैदियों में समाज में लौटने की उम्मीद जगा रही है। Sehore Land Scam : सीहोर में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला उजागर, 48 किसानों की 3,500 एकड़ जमीन PACL कंपनियों के नाम जेल सुधार का प्रतीक भैरवगढ़ जेल में यह आयोजन कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक सुधार का हिस्सा है। साहू ने कहा, “गरबा और उपवास से कैदियों में सकारात्मकता आती है।” उज्जैन, जो महाकाल की नगरी है, में यह आयोजन अनूठा है। पिछले साल 500 कैदी उपवास पर थे, इस साल संख्या बढ़ी। जेल प्रशासन ने सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित किया है।

Morena : मध्य प्रदेश मदरसों में हिंदू बच्चों की तालीम, मुरैना में 556 हिंदू बच्चे ले रहे इस्लामिक शिक्षा

MP Madrasas are educating Hindu children

Morena Madrasa News : मुरैना। मध्य प्रदेश के मदरसों में हिंदू बच्चों को इस्लामिक तालीम देने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है, खासकर जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 अगस्त 2024 को स्पष्ट कहा था कि “मदरसों में गैर-मुस्लिम बच्चे नहीं पढ़ेंगे।” फिर भी मुरैना जिले के 55 मान्यता प्राप्त मदरसों में 556 हिंदू बच्चे मुस्लिम छात्रों के साथ बैठकर उर्दू और दीन की तालीम ले रहे हैं। कुल 2,514 छात्रों में 1,958 मुस्लिम हैं। Betul News : बैतूल में निजी और सरकारी अस्पतालों की बनी ID, अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज मुरैना जिले में 55 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, जहां कुल 2,514 बच्चे पढ़ते हैं। इनमें 1,958 मुस्लिम और 556 हिंदू बच्चे हैं। NCPCR की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू बच्चों को उर्दू के साथ इस्लामिक तालीम दी जा रही है, जो धार्मिक रूपांतरण का खतरा पैदा कर सकती है। Sehore Land Scam : सीहोर में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला उजागर, 48 किसानों की 3,500 एकड़ जमीन PACL कंपनियों के नाम 16 अगस्त 2024 को CM मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश में कोई हिंदू बच्चा मदरसे में शिक्षा नहीं लेगा।” लेकिन 2025 में भी 9,417 हिंदू बच्चे (राज्य स्तर पर) मदरसों में हैं। NCPCR ने 14 जून 2024 को पत्र लिखा, और मुख्य सचिव को दिल्ली तलब किया। आयोग ने मिशनरी आश्रमों (56 आश्रम, 30 स्कूल) और एनजीओ की जानकारी मांगी, जहां 1,000 HIV पीड़ित बच्चे हैं। Narmadapuram News : 50 साल के प्राचार्य ने महिला टीचर को बोला I Love You, इंकार पर किया प्रताड़ित, जांच के बाद 8 पीड़िताएं आई सामने जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस बात को स्वीकार किया कि मुरैना में 55 मदरसों में 556 हिंदू बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये बच्चे किन वजहों से यहां पढ़ रहे हैं, इसके लिए जांच समिति बनाई गई है। जांच टीम जाकर इस पूरे मामले की जांच प्रतिवेदन पेश करेगी उसके बाद में कोई कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मदरसों में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. एक वजह यह भी हो सकती है कि निशुल्क शिक्षा का लाभ लेने के लिए हिंदू बच्चों को भी मदरसों में दाखिला करवा दिया गया है। मदरसों में दीन (धर्म) की शिक्षा के साथ-साथ मॉर्डन शिक्षा पर भी जोर दी जा रही है।

Raisen News : रायसेन के मंदिरों में दर्शन करने पहुंची टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह, कपिल शर्मा भी पहुंचे थे आशीर्वाद लेने

Raisen News

Raisen News : रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नवरात्रि (27 सितंबर 2025) के पहले दिन टीवी एक्टर दीपिका सिंह ने आध्यात्मिक यात्रा की। मशहूर सीरियल ‘दिया और बाती हम’ की अभिनेत्री दीपिका ने कंकाली धाम में मां काली की पूजा-अर्चना की और पंडितों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे भोजपुर शिव मंदिर पहुंचीं, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया। दीपिका ने अपने दोस्तों संग सेल्फी ली और दर्शन की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। कंकाली धाम की खासियत- मां काली की मूर्ति की गर्दन 45 डिग्री झुकी है और दशहरे पर कुछ क्षणों के लिए सीधी होने की मान्यता है। Betul News : बैतूल में निजी और सरकारी अस्पतालों की बनी ID, अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज मां काली की अनूठी मूर्ति रायसेन का कंकाली धाम मां काली का प्राचीन मंदिर है, जो अपनी 45 डिग्री झुकी मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। स्थानीय मान्यता है कि दशहरे (5 अक्टूबर 2025) को माता की गर्दन कुछ पल के लिए सीधी हो जाती है, जो भक्तों के लिए चमत्कारिक है। दीपिका ने मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और लिखा, “मां काली की कृपा से मन शांत हुआ।” उन्होंने मंदिर के प्राकृतिक सौंदर्य और शांति की तारीफ की। दीपिका ने यहां विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और मंदिर की वास्तुकला की प्रशंसा की। उन्होंने दोस्तों संग सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “नवरात्रि की शुरुआत भोलेनाथ के आशीर्वाद से।” मंदिर का परिसर और बेतवा नदी का किनारा उनकी तस्वीरों में खूबसूरत दिखा। Bhopal News : MP समेत पांच राज्यों में ठगी करने वाला गिरफ्तार, ED ने फ्रीज किए 391 करोड़ नवरात्रि में भक्तों की भीड़ रायसेन के कंकाली धाम और भोजपुर मंदिर नवरात्रि में हजारों भक्तों को आकर्षित करते हैं। कंकाली धाम में मां काली की पूजा के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश से भक्त आते हैं। भोजपुर मंदिर की विशाल शिवलिंग और भोजेश्वर मंदिर की कारीगरी पर्यटकों को लुभाती है। दीपिका की यात्रा ने इन मंदिरों को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया। बता दें कि, भोजपुर शिव मंदिर में अब तक अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मार्च 2025 में पूजा-अर्चना की है। कपिल शर्मा अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान वहाँ गए थे। इसके अतिरिक्त, अभिनेत्री निमृत कौर और अभिनेता मनजोत सिंह भी एक ही फिल्म के सीक्वल की शूटिंग के दौरान वहां मौजूद थे, और उन्हें भी मंदिर में दर्शन किया था। Narmadapuram News : 50 साल के प्राचार्य ने महिला टीचर को बोला I Love You, इंकार पर किया प्रताड़ित, जांच के बाद 8 पीड़िताएं आई सामने गौरतलब है कि, भोजपुर मंदिर (जिसे भोजेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भोपाल से लगभग 32 किमी दूर स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है। यह 11वीं शताब्दी का अधूरा मंदिर है, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा प्राचीन शिवलिंग (लगभग 7.5 फीट ऊंचा) स्थापित है। यह उत्तर भारत का सोमनाथ भी कहलाता है। हालांकि यह एक प्रसिद्ध पर्यटन और धार्मिक स्थल है, जहां हर साल महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु आते हैं।

Betul News : बैतूल में निजी और सरकारी अस्पतालों की बनी ID, अब सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 1.5 लाख तक कैशलेस इलाज

Betul News

Private and Government Hospitals ID Created for Betul News : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को अब इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। राज्य सरकार की नई योजना के तहत हादसे के तुरंत बाद ‘गोल्डन ऑवर’ (पहली घंटे) में घायल व्यक्ति को 1.50 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा। यह योजना बैतूल के 11 निजी अस्पतालों और 6 शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर लागू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनोज हुरमाड़े ने बताया कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि समय पर इलाज से जान बचाई जा सके। योजना के तहत दुर्घटना की तारीख से 7 दिनों तक मुफ्त चिकित्सा मिलेगी। Sehore Land Scam : सीहोर में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला उजागर, 48 किसानों की 3,500 एकड़ जमीन PACL कंपनियों के नाम योजना का उद्देश्य बैतूल जिले में सालाना 500 से ज्यादा सड़क हादसे होते हैं, जिनमें 200 से अधिक मौतें दर्ज होती हैं। अधिकांश मामलों में इलाज में देरी से जान जाती है। CMHO हुरमाड़े ने कहा, “यह योजना ‘स्टेबलाइजेशन पैकेज’ पर आधारित है। हादसे के तुरंत बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने पर 1.50 लाख तक का इलाज कैशलेस होगा।” योजना में शामिल अस्पतालों को HFRA ID (हॉस्पिटल फॉर रोड एक्सीडेंट) अनिवार्य है। TMS और eDAR से तत्काल प्रक्रिया CMHO कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में NIC के DRM अभिषेक वागद्रे ने डॉक्टरों और स्टाफ को बताया कि घायल पहुंचते ही पोर्टल पर एंट्री करें। इससे पुलिस को ऑटोमैटिक सूचना मिलेगी। TMS (ट्रॉमा मैनेजमेंट सिस्टम) और eDAR (इलेक्ट्रॉनिक डिजास्टर रिस्पॉन्स) से इलाज शुरू हो जाएगा। हुरमाड़े ने कहा, “ट्रेनिंग से अस्पताल तैयार हैं। अब कोई घायल इलाज से वंचित नहीं रहेगा।” Rajgarh News : राजगढ़ में नशे के सौदागरों पर पुलिस का डंडा, 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर धराए योजना में बैतूल के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान शामिल हैं। निजी अस्पताल: – नोबल हॉस्पिटल – पाठर हॉस्पिटल – समर्पण हॉस्पिटल – बैतूल फ्रैक्चर हॉस्पिटल – सिटी हॉस्पिटल – महाजन हॉस्पिटल – क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल – श्री गोवर्धन दास राठी हॉस्पिटल – श्रीजी गडेकर हॉस्पिटल – गुरुकृपा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल – सतायु मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल शासकीय सीएचसी: घोड़ाडोंगरी, चिचोली, शाहपुर, बैतूल बाजार, प्रभात पट्टन, भीमपुर।