खंडवा बड़ा कब्रिस्तान तंत्र कांड, कब्र खोदकर अय्यूब लाशों के साथ करता था संभोग; दो पत्नी हत्या के बाद तंत्र

Khandwa graveyard tantra scandal

Khandwa Graveyard Tantra Scandal : खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बड़ा कब्रिस्तान में तंत्र क्रिया के नाम पर लाशों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी अय्यूब खान (50 वर्ष) पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (RASAUKA) लगा दिया गया है। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने गुरुवार (25 सितंबर 2025) को यह कार्रवाई की और आरोपी को जिला जेल में ‘वर्ग-सी’ (उच्च जोखिम) श्रेणी में रखने का आदेश जारी किया। अय्यूब, जो जेल से छूटे महज 4 दिन बाद ही इस क्रूरता पर उतर आया, पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुरुवार शाम को कब्रिस्तान में मौका पंचायत के दौरान हजारों लोगों ने उसे घेर लिया और पुलिस से ‘मार डालो’ की मांग की। कड़ी मशक्कत से पुलिस ने उसे बाइक पर बिठाकर थाने पहुंचाया। Raisen Protest : रायसेन में विहिप-बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, गोमांस टैक्स फ्री के फैसले से भड़के दो पत्नियों की हत्या, जेल में तंत्र सीखा आरोपी अय्यूब पिता इस्माइल अली निवासी मुंदवाड़ा गांव का रहने वाला है। उसके अपराधों का सिलसिला लंबा है: 2009 में पहली पत्नी को जलाकर मार डाला, 2011 में दूसरी को डुबोकर हत्या की – दूसरी हत्या के लिए उम्रकैद मिली। 15 मई 2025 को इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ। जेल में एक कैदी से तंत्र क्रिया सीखी, जिसमें कब्र खोदकर लाशों के बाल-नाखून काटना और ‘शारीरिक संबंध’ से ‘रूहानी शक्ति’ पाने का दावा था। रिहाई के 4 दिन बाद ही 19 मई को सिहाड़ा और बड़ा कब्रिस्तान में 6 कब्रें खोदीं। 21 सितंबर को फिर दो कब्रें खोलीं, जिनमें एक महिला की लाश के कपड़े हटे थे। MP UG Counseling 2025 : ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा द्वितीय चरण का शेड्यूल जारी, 26 सितंबर से शुरू पंजीकरण अय्यूब ताजा दफनाई महिलाओं की लाशें चुनता था, और अमावस्या का दिन इसलिए क्योंकि ‘हिंदू का शक हो।’ सीसीटीवी में निर्वस्त्र नजर आया। हरसूद से मंगलवार रात गिरफ्तार हुआ। हजारों ने घेरा, ‘मार डालो’ की मांग गुरुवार शाम पुलिस अय्यूब को मौका पंचायत और रीक्रिएशन के लिए कब्रिस्तान ले गई। सुबह से मुस्लिम समाज को खबर लग गई, और हजारों लोग जमा हो गए। आरोपी पहुंचते ही हंगामा मच गया – ‘दरिंदे को मार डालो’ के नारे, पुलिस को घेर लिया। सुरक्षा में चूक – महज 2-3 पुलिसकर्मी साथ थे। कड़ी मशक्कत से बाइक पर बिठाकर थाने ले गए। समाज ने कहा, “ऐसे दरिंदे को फांसी दो।” कलेक्टर गुप्ता ने RASAUKA लगाकर जेल भेजा, जहां ‘वर्ग-सी’ में रखा जाएगा। ‘लाशों से दरिंदगी, अमावस्या का बहाना’ अय्यूब के परिवार ने कहा, “वह जेल से बदला था।” लेकिन समाज में आक्रोश – महिलाओं के परिजनों ने शव निकालने से इनकार किया। पुलिस ने तांत्रिक क्रिया से जोड़ा, लेकिन पोस्टमॉर्टम न होने से साबित नहीं। खंडवा में तंत्र का खौफ पुराना – अमावस्या पर कब्रें खोदना आम। VHP ने कहा, “RASAUKA सही, लेकिन फांसी दो।” Sewer Toxic Gas : सफाई के दौरान 3 कर्मचारी बेहोश, एक की मौत- दो गंभीर, सुरक्षा उपकरणों की कमी पर सवाल प्रशासन की जांच जारी एसपी विवेक सिंह ने कहा, “13 कैमरों से फुटेज मिले। अय्यूब ने कबूल किया। RASAUKA से समाज सुरक्षित।” कलेक्टर गुप्ता ने कब्रिस्तानों में निगरानी बढ़ाई। यह मामला तंत्र-मंत्र की काली दुनिया पर बहस छेड़ रहा है।