MP News : CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करने वालों की अब खैर नहीं, कलेक्टर्स से मांगी रिपोर्ट

cm mohan yadav

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने उन लोगों पर सख्ती शुरू कर दी है, जो सीएम हेल्पलाइन और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर झूठी शिकायतें दर्ज कर अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल करते हैं। लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे आदतन शिकायतकर्ताओं की जानकारी एक तय फॉर्मेट में पेश करें। यह कदम फर्जी शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए 26 सितंबर 2025 को लिया गया है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव पहले ही ऐसे मामलों में FIR दर्ज करने के निर्देश दे चुके हैं। अब सरकार ने पहली बार औपचारिक आदेश जारी कर कलेक्टरों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। MP Suicide Case : सीआरपीएफ कैंप के सिपाही ने लगाई फांसी, बच्चों को पढ़ाई को लेकर डांटा तो… फॉर्मेट में मांगी जानकारी लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने कलेक्टरों को एक विशेष फॉर्मेट भेजा है, जिसमें निम्नलिखित जानकारी शामिल होगी: – पहचान के लिए शिकायतकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर। – अब तक दर्ज की गई शिकायतें। – शिकायत की प्रामाणिकता और ब्लैकमेलिंग का संदेह। यह डेटा कलेक्टरों द्वारा लेवल-1 और लेवल-2 अधिकारियों की लॉगिन आईडी के जरिए सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। हर जिले की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी। Supreme Court On Crackers : दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने किया धमाका, पटाखे बनाने की दी सशर्त इजाजत सीएम हेल्पलाइन पर बार-बार उभरा मुद्दा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठकों में बार-बार सामने आया कि कुछ लोग जानबूझकर फर्जी और बार-बार शिकायतें दर्ज कराते हैं। इनका मकसद अधिकारियों पर दबाव बनाना, ब्लैकमेल करना या निजी हित साधना होता है। कई बार शिकायतें बेबुनियाद होती हैं, जिनसे प्रशासन का समय और संसाधन बर्बाद होते हैं। उदाहरण के लिए, भोपाल और इंदौर में कुछ शिकायतकर्ताओं ने एक ही मुद्दे पर 50+ शिकायतें दर्ज कीं, जो जांच में झूठी पाई गईं। MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े… मुख्यमंत्री का सख्त रुख मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जून 2025 की समीक्षा बैठक में कहा था, “ऐसे लोग जो ब्लैकमेलिंग के लिए सिस्टम का दुरुपयोग करते हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज हो।” मुख्य सचिव ने भी कलेक्टरों को चेतावनी दी थी कि फर्जी शिकायतों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करें। अब औपचारिक आदेश से यह प्रक्रिया व्यवस्थित हो रही है। क्या होगा असर? सीएम हेल्पलाइन पर वास्तविक शिकायतों को प्राथमिकता मिलेगी। आदतन शिकायतकर्ताओं पर FIR का डर। समय और संसाधनों की बचत। खंडवा बड़ा कब्रिस्तान तंत्र कांड, कब्र खोदकर अय्यूब लाशों के साथ करता था संभोग; दो पत्नी हत्या के बाद तंत्र वास्तविक शिकायतों की अनदेखी का डर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई कि सख्ती के चक्कर में वास्तविक शिकायतकर्ताओं को निशाना बनाया जा सकता है। भोपाल के एक RTI एक्टिविस्ट ने कहा, “सही शिकायतों को झूठा बताकर दबाने का खतरा है।” सरकार ने स्पष्ट किया कि जांच में पारदर्शिता बरती जाएगी। 2024 में भोपाल में एक शख्स पर 20 फर्जी शिकायतों के लिए FIR हुई थी। जबलपुर में भी एक समूह पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हुआ।

MP Suicide Case : सीआरपीएफ कैंप के सिपाही ने लगाई फांसी, बच्चों को पढ़ाई को लेकर डांटा तो…

suicide

MP Suicide Case : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बंगरसिया इलाके में स्थित CRPF कैंप में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। कैंप में रहने वाले सिपाही महेश कुमार (43 वर्ष) का शव फंदे पर लटका मिला है। उनकी पत्नी ने सुबह कमरे में जाकर देखा इसके बाद घटना उजागर हुई। जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही मूल रूप से गुणगांव (हरियाणा) का रहने वाला था। मृतक सिपाही जालंधर में पदस्थ था। परिवार के पास छुट्टी मनाने आया था। बताया जा रहा है कि, महेश की मौत का कारण पढ़ाई को लेकर गुरुवार रात का पारिवारिक झगड़ा है। सुसाइड नोट न मिलने से सच्चाई स्पष्ट नहीं, लेकिन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। Delhi Murder : कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलवारों ने तीन गोलियां दागी पढ़ाई पर डांट, पत्नी-सास से झगड़ा महेश कुमार पिता बाबूलाल (43 वर्ष) CRPF में बिगुलर (आरक्षक) के पद पर थे। वे पत्नी, 12वीं कक्षा के बेटे और 7वीं कक्षा की बेटी के साथ बंगरसिया CRPF कैंप में रहते थे। गुरुवार रात शराब के नशे में महेश ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर जमकर फटकार लगाई। अगले दिन शुक्रवार को बच्चों के एग्जाम थे, इसलिए पत्नी ने विरोध किया। झगड़े के दौरान पत्नी ने सास को फोन कर शिकायत की, जिस पर मां ने महेश से नाराजगी जताई। रात करीब 10:30 बजे महेश कमरे में चले गए। तड़के पत्नी उठीं तो फंदे पर लटका शव देखकर चीख पड़ीं। Delhi Crime News : चाकू मारकर नाबालिग का मर्डर, इलाके में तनाव परिवार ने तुरंत CRPF अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। एएसआई अमोल शर्मा ने बताया, “महेश छुट्टी पर परिवार के पास थे। पारिवारिक विवाद का संदेह है, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला।” शव को हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ‘डांटने पर झगड़ा लेकिन कभी सोचा नहीं था ऐसा कदम’ महेश की पत्नी ने कहा, “बच्चों को डांटा, तो मैंने सास को बताया। वह नाराज हुईं। रात को सब शांत हो गया। सुबह उठी तो…।” बेटे ने भावुक होकर कहा, “पापा सख्त थे, लेकिन प्यार करते थे। एग्जाम का प्रेशर था।” CRPF अधिकारियों ने परिवार को सांत्वना दी और अंतिम संस्कार की व्यवस्था की। महेश के सहकर्मी ने कहा, ड्यूटी पर समर्पित थे, लेकिन घरेलू तनाव छिपाते थे। एएसआई शर्मा ने कहा, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या लग रही। कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार। कोहेफिजा थाने ने मर्ग कायम कर लिया, परिवार के बयान दर्ज हो रहे हैं। CRPF ने भी आंतरिक जांच शुरू की है।

Delhi Murder : कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलवारों ने तीन गोलियां दागी

Delhi Murder News

Delhi Murder : नई दिल्ली। दिल्ली के दक्षिणी जिले के मालवीय नगर इलाके में शुक्रवार सुबह (26 सितंबर 2025) एक सनसनीखेज घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। स्थानीय कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर लखपत सिंह कटारिया (55 वर्ष) को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने विजय मंडल पार्क, बेगमपुर के पास रोककर 3 गोलियां मार दीं। कांग्रेस नेता लखपत सिंह कटारिया बेगमपुर के निवासी थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बेगमपुर निवासी कांग्रेस नेता लखपत सिंह कटारिया को गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मालवीय नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर FIR दर्ज की और हमलावरों की तलाश में CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। Supreme Court On Crackers : दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने किया धमाका, पटाखे बनाने की दी सशर्त इजाजत प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत दुश्मनी का एंगल उभर रहा है, लेकिन राजनीतिक साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर इलाके में शांति बनाए रखी है। बाइक सवारों का धावा घटना सुबह करीब 9:53 बजे हुई, जब मालवीय नगर थाने को PCR कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि बाइक सवार दो हमलावरों ने लखपत सिंह कटारिया को विजय मंडल पार्क के पास रोका और अचानक गोलियां चला दीं। कटारिया को सीने और पेट में 3 गोलियां लगीं। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “हमलावर काले हेलमेट पहने थे। गोली चलाई और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।” घायल कटारिया को तुरंत साकेत के पास एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कटारिया बेगमपुर के एक प्रमुख प्रॉपर्टी डीलर थे, और स्थानीय कांग्रेस के सक्रिय नेता। वे मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े थे, और पार्टी के सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे। मृतक के बेटे ने कहा, “पिताजी सुबह वॉक पर निकले थे। कोई दुश्मनी नहीं थी।” पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति CCTV फुटेज से हमलावरों की तलाश मौके पर पहुंची मालवी नगर थाने की टीम ने सीन क्राइम यूनिट बुलाई। DCP (साउथ) ने बताया, “प्रारंभिक जांच में हमलावरों ने कटारिया को रोका, गोलियां चलाईं और बाइक पर भागे। CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।” पुलिस को संदेह है कि यह प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ी दुश्मनी हो सकती है, क्योंकि कटारिया के कई डील्स विवादास्पद थे। राजनीतिक कोण से इंकार नहीं, लेकिन प्राथमिकता व्यक्तिगत है। SP ने भारी फोर्स तैनात की, और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ‘कांग्रेस का स्तंभ लखपत’ कटारिया के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बेटे ने कहा, “पिताजी पार्टी के लिए समर्पित थे। यह साजिश लगती है।” दिल्ली कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया, और PCC चीफ ने कहा, “लखपत सिंह पार्टी का स्तंभ थे। न्याय मिलेगा।” स्थानीय BJP नेता ने भी संवेदना जताई। मालवीय नगर में शोक सभा का आयोजन होगा। MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े… मालवीय नगर दक्षिण दिल्ली का पॉश इलाका है, लेकिन प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े विवाद आम हैं। 2024 में लाजपत नगर में एक डीलर की गोली मारकर हत्या हुई थी। पुलिस ने कहा, “ट्रैफिक कैमरों से बाइक नंबर ट्रैक करेंगे।”

Supreme Court On Crackers : दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने किया धमाका, पटाखे बनाने की दी सशर्त इजाजत

Supreme Court

Supreme Court On Crackers : नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में दिवाली 2025 की तैयारियों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सभी प्रकार के पटाखों – पारंपरिक, ग्रीन या अन्य की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, शुक्रवार (26 सितंबर) को पटाखा निर्माताओं को ग्रीन पटाखे बनाने की सीमित अनुमति दी गई, लेकिन इन्हें भी दिल्ली-एनसीआर में बेचने की इजाजत नहीं है। कोर्ट ने सख्त शर्त रखी कि केवल NEERI (नेशनल एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट) और PESO (पीट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन) जैसी अधिकृत एजेंसियों से प्रमाणित निर्माता ही ग्रीन पटाखे बना सकेंगे। निर्माताओं को लिखित वचन देना होगा कि वे दिल्ली-एनसीआर में कोई पटाखा नहीं बेचेंगे। अगली सुनवाई में कोर्ट बिक्री पर अंतिम फैसला लेगा। Swami Chaitanyananda Update : स्वामी चैतन्यानंद की लास्ट लोकेशन मुंबई, ‘बेबी आई लव यू’ छात्राओं को भेजता था ये मेसेज पूर्ण प्रतिबंध जरूरी, लेकिन राष्ट्रीय नीति की मांग मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर में पटाखों का उपयोग प्रदूषण को घातक स्तर पर ले जाता है। पूर्ण प्रतिबंध ही समाधान है।” कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्तर पर पटाखा प्रतिबंध लगाना संभव नहीं, क्योंकि केंद्र सरकार ने कोई पैन-इंडिया नीति प्रस्तावित नहीं की। CJI गवई ने तंज कसा, “दिल्ली ‘एलीट’ शहर है, लेकिन अन्य शहरों के नागरिकों को साफ हवा का हक क्यों नहीं?” कोर्ट ने NCR राज्यों (हरियाणा, यूपी, राजस्थान) को भी निर्देश दिए कि वे दिल्ली की तरह सख्ती बरतें। पटाखा व्यापारियों की याचिका पर नोटिस जारी कर अगली सुनवाई तय की। Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति ग्रीन पटाखों पर सशर्त अनुमति शुक्रवार को कोर्ट ने ग्रीन पटाखा (कम प्रदूषण वाले) बनाने की अनुमति दी, लेकिन बिक्री पर पूर्ण रोक। शर्तें: NEERI और PESO से सर्टिफिकेट अनिवार्य। निर्माता लिखित में वादा करेंगे कि दिल्ली-एनसीआर में बिक्री नहीं करेंगे। केवल प्रमाणित इकाइयों को अनुमति। कोर्ट ने कहा, “ग्रीन पटाखे भी प्रदूषण बढ़ाते हैं। बैन के दौरान स्टॉक बिक्री के लिए नहीं रखा जा सकता।” व्यापारियों ने आजीविका प्रभावित होने का रोना रोया, लेकिन कोर्ट ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। Jumbo Picnic 2025 : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंबो पिकनिक शुरू, हाथियों की सेवा और महावतों की ट्रेनिंग दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर पटाखों से प्रदूषण चरम पर पहुंच जाता है। नवंबर 2024 में AQI 494 तक पहुंचा, जब स्मॉग ने सांस लेना मुश्किल कर दिया। कोर्ट ने कहा, “पिछले वर्षों में GRAP-IV लागू हुआ, लेकिन पटाखे बैन फ्लाउट हुए। अब पूर्ण प्रतिबंध।” CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने भी सख्ती की सिफारिश की। CJI गवई ने कहा, “प्रदूषण दिल्ली तक सीमित नहीं। अमृतसर, कानपुर में भी बदतर है। राष्ट्रीय नीति बने।” कोर्ट ने केंद्र को नोटिस दिया। व्यापारियों ने कहा, “लाखों परिवार प्रभावित।” लेकिन कोर्ट ने स्वास्थ्य को ऊपर रखा।

Swami Chaitanyananda Update : स्वामी चैतन्यानंद की लास्ट लोकेशन मुंबई, ‘बेबी आई लव यू’ छात्राओं को भेजता था ये मेसेज

Who is Baba Chaitanyananda

Swami Chaitanyananda Case Update : नई दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) में 17 EWS छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (उर्फ पार्थ सारथी, 62 वर्ष) की तलाश तेज हो गई है। पुलिस को उनकी अंतिम लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई है। गिरफ्तारी से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाए आरोपी को देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। हाल ही में विदेश यात्रा कर चुके चैतन्यानंद ने पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस की टीमें मुंबई और आसपास छापेमारी कर रही हैं। वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज FIR में छात्राओं ने ब्लैकमेल, धमकी और अश्लील मैसेज (‘बेबी, आई लव यू’, ‘क्या तुम बॉयफ्रेंड के साथ सोई हो?’) का खुलासा किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, हार्ड डिस्क FSL भेजी और संस्थान ने बयान जारी कर कहा कि 19 जुलाई को ही शिकायत दर्ज कराई थी। Delhi Crime News : चाकू मारकर नाबालिग का मर्डर, इलाके में तनाव ‘कंडोम इस्तेमाल किया?’ पूछता था सवाल पीड़ित छात्राएं, जो EWS स्कॉलरशिप पर पोस्ट-ग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा कर रही थीं, ने FIR में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चैतन्यानंद देर रात कमरे में बुलाते, और व्हाट्सएप पर आधी रात के बाद ‘बेबी, आई लव यू, आई अडोर यू’, ‘आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो, पास आओ ना’ जैसे मैसेज भेजते। एक छात्रा ने बताया, “पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ, एक्स-रे रिपोर्ट भेजी तो मैसेज शुरू हो गए।” अन्य सवाल – ‘क्या तुम बॉयफ्रेंड के साथ सोई हो?’, ‘कंडोम इस्तेमाल किया?’ – ने मानसिक प्रताड़ना का रूप ले लिया। इनकार पर धमकी: “बोलोगी तो अटेंडेंस कटेगी, परीक्षा में नंबर घटेंगे।” फैकल्टी सदस्यों को बीच में लाकर दबाव बनाते। 16 छात्राओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में धारा 164 CrPC के तहत दर्ज हो चुके हैं। ‘इंडस्ट्रियल विजिट’ का बहाना मार्च 2025 में चैतन्यानंद ने 35 छात्राओं को BMW कार से ऋषिकेश ‘इंडस्ट्रियल टूर’ पर ले गए। लेकिन असलियत में रात को कमरे में बुलाते, अभिभावकों के कॉल ब्लॉक करते। छात्राओं ने कहा, “यह मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक प्रताड़ना थी।” पुलिस ने इसे साजिश का हिस्सा माना। Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति लग्जरी कारों का खेल जांच में पता चला कि चैतन्यानंद ने धार्मिक ट्रस्ट की संपत्तियों को किराए पर देकर कमाई की, और लग्जरी कारें खरीदीं। वॉल्वो पर फर्जी ’39 UN 1′ डिप्लोमैटिक प्लेट लगी थी (UN से वेरिफाई पर फर्जी साबित)। मार्च में खरीदी BMW से छात्राओं को ‘पूजा’ करवाई, गाने बजाए, आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। पुलिस ने कार जब्त की। सबूत मिटाने की कोशिश चैतन्यानंद ने संस्थान के DVR से CCTV फुटेज मिटाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को BMW की डैशकैम से सबूत मिलने की उम्मीद है। वसंत कुंज थाने में POCSO, IPC 354 (छेड़खानी), 506 (धमकी) के तहत FIR। 19 जुलाई को ही शिकायत दर्ज संस्थान ने 4-पेज प्रेस स्टेटमेंट जारी किया: “जैसे ही आरोप मिले, 19 जुलाई को 300+ पेज दस्तावेजों से पुलिस शिकायत की। 23 जुलाई को FIR। छात्राओं की सुरक्षा प्राथमिकता।” संस्थान शृंगेरी शारदा पीठम से संबद्ध है। MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े… ओडिशा के पुराने केस पुलिस ने ओडिशा के 2009 और 2016 के छेड़खानी केस फिर री- ओपन किये है। इस मामले में फिर जांच की जा रही है। बाबा 12 साल से दिल्ली में थे। फिलहाल आरोपी चैतन्यानंद फरार हैं। बताया जा रहा है कि, मुंबई में लास्ट लोकेशन ट्रेस हुई है, लेकिन लोकेशन बदल रहे। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अधिकारी एयरपोर्ट्स पर नजर बनाये हुए हैं। DCP ने कहा, “हमारी टीमें जगह -जगह छापेमारी कर रही है।”

Delhi Crime News : चाकू मारकर नाबालिग का मर्डर, इलाके में तनाव

Delhi Crime News

Delhi Crime News : नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात (25 सितंबर 2025) को एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जब 15 वर्षीय नाबालिग करण की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना सीलमपुर धर्मपुरा लाल बत्ती के पास शिव मंदिर के नजदीक हुई, जहां करण एक मैकेनिक की दुकान पर काम करता था। हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया और दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने तुरंत भारी बल तैनात कर स्थिति संभाली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है न कि सांप्रदायिक। Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति 500 रुपये के नोट के लिए दुकान पर गया था करण मृतक करण पिता तेजपाल (उम्र 15 वर्ष) न्यू सीलमपुर का निवासी था। वह सीलमपुर पुलिस चौकी के पास एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की वर्कशॉप में काम करता था। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे उसके मालिक ने उसे 500 रुपये का नोट देकर छुट्टे पैसे लाने भेजा। पास की दुकान जाते समय रास्ते में कुछ नाबालिग लड़कों से बहस हो गई। बहस के दौरान एक आरोपी ने करण को कंधे पर हाथ रखकर बाहर खींचा, और अचानक पेट में चाकू घोंप दिया। घायल करण जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने चीखें सुनकर दौड़ लगाई और करण को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। खबर फैलते ही सीलमपुर में हंगामा मच गया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी दूसरे समुदाय के थे, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि दोनों नाबालिग हैं और विवाद व्यक्तिगत था। MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े… नाबालिग आरोपी गिरफ्तार सूचना मिलते ही सीलमपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। DCP ने भारी पुलिस बल तैनात किया। CCTV फुटेज और गवाहों से आरोपी की पहचान हुई – एक नाबालिग (नाम गोपनीय), जो स्थानीय मैकेनिक शॉप में काम करता था। गुरुवार रात को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से खूनी चाकू बरामद हो गया। पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया जाएगा। MP Cyber Fraud News : डॉक्टर की पत्नी के न्यूड वीडियो वायरल, UK इंजीनियर बनकर लाखों रुपए ठगे DCP ने कहा, “यह सांप्रदायिक नहीं, दो नाबालिगों का विवाद था। इलाके में शांति है।” तनाव शांत करने के लिए कर्फ्यू जैसे हालात बने, लेकिन पुलिस ने संभाल लिया। मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की। हत्या की खबर फैलते ही सीलम्पुर में दोनों समुदायों के लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस के खिलाफ ‘निष्क्रिय’ के नारे लगे। मृतक के परिजनों ने कहा, “करण निर्दोष था, मामूली बात पर मार दिया।” पुलिस ने 50 से ज्यादा फोर्स तैनात की। SP ने शांति अपील की।

Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति

Aryan Khan defamation case

Sameer Wankhede : नई दिल्ली। समीर वानखेड़े को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) को लेकर दायर मानहानि याचिका को कोर्ट ने “गैर-गंभीर” बताते हुए संशोधन करने का आदेश दिया है। जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कैरव की बेंच ने स्टे या अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, आर्यन खान और नेटफ्लिक्स पर 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की थी, दावा किया कि सीरीज में NCB अधिकारी का किरदार उनकी छवि को धूमिल करता है। कोर्ट ने सवाल उठाया कि मुंबई से जुड़े मामले को दिल्ली में क्यों दाखिल किया। सुनवाई के बाद वानखेड़े को याचिका सुधारने का समय दिया गया। यह मामला 2021 के ड्रग्स केस की याद दिलाता है, जहां वानखेड़े ने आर्यन को गिरफ्तार किया था। MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े… सीरीज में NCB अधिकारी का किरदार मेरी छवि पर हमला वानखेड़े ने याचिका में कहा कि नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई 7-एपिसोड सीरीज में NCB का एक अधिकारी दिखाया गया है, जो “झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिपूर्ण” तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह किरदार उनकी शक्ल, व्यवहार और 2021 क्रूज केस से मिलता-जुलता है, जो जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया। याचिका में स्थायी निषेधाज्ञा, मानहानि की घोषणा, 2 करोड़ मुआवजा (जिसे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान करने की मांग) और सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने की प्रार्थना की गई। वानखेड़े ने कहा, “यह ड्रग्स एजेंसी की छवि को धूमिल करता है, खासकर जब मेरा केस बॉम्बे हाईकोर्ट और NDPS स्पेशल कोर्ट में लंबित है।” Jumbo Picnic 2025 : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंबो पिकनिक शुरू, हाथियों की सेवा और महावतों की ट्रेनिंग ‘याचिका गैर-गंभीर, मुंबई मामले को दिल्ली क्यों?’ सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सवाल उठाए। जस्टिस कैरव ने कहा, “जब पूरा मामला मुंबई से जुड़ा है, तो दिल्ली हाईकोर्ट में क्यों दाखिल की? याचिका गैर-गंभीर लग रही है। पहले सुधारें।” वानखेड़े के वकील ने तर्क दिया कि सीरीज का प्रसारण दिल्ली सहित पूरे देश में हो रहा है, इसलिए दिल्ली में मानहानि हुई। कोर्ट ने संशोधन का समय दिया, लेकिन स्टे या राहत से इनकार कर दिया। अगली सुनवाई की तारीख तय नहीं, लेकिन याचिका सुधारने का आदेश है। वानखेड़े vs आर्यन की पुरानी दुश्मनी वानखेड़े 2021 के क्रूज ड्रग्स केस में NCB मुंबई जोनल डायरेक्टर थे, जब उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया। आर्यन पर NDPS के तहत केस चला, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। वानखेड़े पर भी बाद में जातिगत टिप्पणी और पावर मिसयूज के आरोप लगे। MP Cyber Fraud News : डॉक्टर की पत्नी के न्यूड वीडियो वायरल, UK इंजीनियर बनकर लाखों रुपए ठगे अब आर्यन की डेब्यू डायरेक्टोरियल ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (जो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हुई) पर वानखेड़े ने हमला बोला। सीरीज में एक NCB अधिकारी का किरदार है, जो दर्शकों को वानखेड़े की याद दिलाता है। वानखेड़े ने कहा, “यह मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।” रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स का पक्ष: रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (शाहरुख-गौरी की कंपनी) और नेटफ्लिक्स ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर सीरीज की तारीफ हो रही है, और कुछ यूजर्स ने इसे ‘सटीक व्यंग्य’ बताया। वानखेड़े के वकील ने कहा, “यह कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।”

MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े…

Husband and wife brutalized in Rewa

MP Crime Story : रीवा। मध्य प्रदेश में दिनों- दिन क्राइम पैर पसारता जा रहा है। अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किले में घूमने गए न्यू कपल के साथ साथ कुछ बदमाशों ने ज्यातती की है। बदमाशों ने पहले तो कपल को बंधक बनाया फिर कपड़े फांड़े इसके बाद महिला से अश्लील हकातें भी की। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के रीवा का है। इस आर्टिकल में पढ़िए क्राइम की दिल दहलाने वाली स्टोरी…। गोविंदगढ़ किले में हुई वारदात रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम (24 सितंबर 2025) को एक कपल पर बदमाशों ने ऐसी क्रूरता दिखाई, जो एक साल पहले गुढ़ थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक दुष्कर्म घटना की याद दिला देती है। गोविंदगढ़ किले घूमने गए पति-पत्नी को दो बदमाशों ने पहले मारपीट की, फिर खंभे से बांधकर बंधक बनाया। लोहे की पाइप से पीटा, महिला के कपड़े फाड़े और अश्लील हरकतें कीं। पर्स और नगदी लूटकर फरार हुए। Supreme Court On Crackers : दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने किया धमाका, पटाखे बनाने की दी सशर्त इजाजत पति ने तुरंत परिजनों को फोन किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अरविंद राठौर की टीम ने पहुंचकर कपल को मुक्त कराया। गुरुवार को दोनों आरोपी – शिव कुमार मिश्रा और महेंद्र कुमार लोनिया – गिरफ्तार हो गए। उनके कब्जे से लूटे 3 मोबाइल, पर्स, नगदी और लोहे की पाइप बरामद हुई। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि पूछताछ जारी है। यह घटना रीवा के पर्यटन स्थलों पर बढ़ते अपराधों को उजागर कर रही है। कपल को खंडहर में ले जाकर… रीवा शहर के गोविंदगढ़ किले (एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल) पर बुधवार शाम करीब 5 बजे कपल तालाब किनारे बैठा था। पति ने बताया, “हम किला घूमने आए थे। अचानक दो बदमाश आए और अभद्रता करने लगे। मैंने विरोध किया, तो मारपीट शुरू हो गई।” बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और कपल को खंडहर में ले जाकर अलग-अलग खंभों से रस्सी से बांध दिया। लोहे की पाइप से पिटाई की, महिला के कपड़े फाड़े और अश्लील हरकतें कीं। पति ने तुरंत परिजनों को फोन कर पूरी घटना बताई। परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश लूटकर भाग चुके थे। पति ने कहा, “धमकी दी कि बोलोगे तो जान से मार देंगे।” MP Crime Story : किले में न्यू कपल के साथ दरिंदगी, बंधक बनाकर पीटा और महिला के कपड़े भी फाड़े… 24 घंटे में 2 गिरफ्तार परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद राठौर की टीम तुरंत पहुंची। कपल को बंधन से मुक्त कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया, “पति-पत्नी की शिकायत पर गोविंदगढ़ थाने में मामला दर्ज। मारपीट, बंधक बनाना, छेड़खानी। अलग-अलग टीम गठित कर तलाश की। बीते दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र में दबिश से संदिग्ध पकड़े, पूछताछ में शिव कुमार मिश्रा और महेंद्र कुमार लोनिया ने कबूल लिया। उनके पास से लूटे 3 मोबाइल, पर्स, नगदी और लोहे की पाइप बरामद।” दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। मिश्रा ने कहा, “पूछताछ से और तथ्य निकलेंगे।” Delhi News : हम क्यों सुने आर्यन खान मानहानि केस… Sameer Wankhede की याचिका पर कोर्ट ने जताई आपत्ति एक साल पहले गुढ़ थाना का सामूहिक दुष्कर्म यह घटना 22 अक्टूबर 2024 को गुढ़ थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म की याद दिलाती है। नवविवाहित कपल भैरवनाथ बाबा पहाड़ी पर पिकनिक मनाने गया था। 8 नशे में धुत बदमाशों ने पति को पेड़ से बांधा, और पत्नी के साथ पति के सामने गैंगरेप किया। वीडियो बनाकर धमकाया। मामला 4 दिन छिपा रहा, क्योंकि रीवा में निवेशक सम्मेलन था। फास्ट-ट्रैक कोर्ट ने अप्रैल 2025 में 8ों को उम्रकैद और 2.30 लाख जुर्माना सुनाया। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा था, “18-20 महिलाएं रोज रेप का शिकार।” SP विवेक सिंह ने कहा, “5 गिरफ्तार, 3 फरार। फॉरेंसिक जांच पूरी।”

Jumbo Picnic 2025 : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंबो पिकनिक शुरू, हाथियों की सेवा और महावतों की ट्रेनिंग

Bandhavgarh Tiger Reserve Jumbo Picnic

Bandhavgarh Tiger Reserve Jumbo Picnic 2025 : उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 25 सितंबर 2025 से सात दिवसीय जंबो पिकनिक शुरू हो गई है, जो जंगल के इन विशालकाय संरक्षकों – 15 हाथियों – के लिए एक विशेष कायाकल्प शिविर है। क्षेत्र निदेशक अनुपम सहाय ने बताया कि शिविर में 9 नर और 6 मादा हाथियों को नहलाने, मालिश करने और स्वास्थ्य जांच जैसे गतिविधियां शामिल हैं। यह आयोजन न केवल हाथियों को आराम और पौष्टिक भोजन देता है, बल्कि महावतों और कर्मचारियों को विश्राम, आपसी मेलजोल और आधुनिक हाथी प्रबंधन तकनीकों की ट्रेनिंग का अवसर भी प्रदान करता है। यह वार्षिक पिकनिक जंगल की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले इन हाथियों और उनके रखवालों के लिए एक अनूठा उत्सव है। Sehore News : सीहोर टेंडर घोटाला! 10 साल से एक कंपनी को ठेका, 9 गुना ज्यादा रेट में भ्रष्टाचार का आरोप जंबो पिकनिक का उद्देश्य क्षेत्र निदेशक अनुपम सहाय ने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास 15 हाथी हैं, जो जंगली जानवरों की सुरक्षा और निगरानी में योगदान दे रहे हैं। यह शिविर उनके स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और देखभाल के लिए है।” शिविर में शामिल गतिविधियां: पशु चिकित्सकों द्वारा रक्त परीक्षण, दांत और पैरों की जांच। तनाव कम करने और त्वचा की देखभाल। केले, गन्ना, चारा और पोषक तत्वों से भरपूर आहार। नवीनतम तकनीकों पर कार्यशालाएं, जैसे GPS ट्रैकिंग और व्यवहार विश्लेषण। क्षेत्र निदेशक अनुपम सहाय ने बताया कि यह आयोजन महावतों को एक-दूसरे से मिलने और अनुभव साझा करने का मौका देता है। बांधवगढ़ के ये 15 हाथी टाइगर रिजर्व में बाघों की गश्त, अवैध शिकार रोकने और जंगल की निगरानी में महत्वपूर्ण हैं।   #WATCH | Umaria, Madhya Pradesh: A 7-day jumbo picnic has begun at Bandhavgarh Tiger Reserve, which will include bathing, massage and health check-up of elephants. pic.twitter.com/Bj7x7Fsijv — ANI (@ANI) September 26, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का एक प्रमुख संरक्षित क्षेत्र है, जहां 50+ बाघ और अन्य वन्यजीव हैं। हाथी यहां गश्त और पर्यटकों की सैर के लिए महत्वपूर्ण हैं। जंबो पिकनिक 2018 से शुरू हुई थी और तब से यह हर साल आयोजित होती है। 2024 में 14 हाथियों के लिए आयोजित इस शिविर में एक मादा हाथी के नवजात शिशु को भी शामिल किया गया था। इस बार 15वां हाथी नया जुड़ा है। Bhopal News : संविदा कर्मचारी भोपाल में करेंगे आंदोलन, नियमित पदों पर मर्ज करने के प्रस्ताव पर सरकार निर्णय ले महावत, जो 24×7 हाथियों की देखभाल करते हैं, इस शिविर में विश्राम और सम्मान पाते हैं। एक महावत रामलाल ने कहा, “हाथी हमारे परिवार हैं। यह पिकनिक हमें और हमारे साथियों को नई ऊर्जा देती है।” शिविर में योग और मेडिटेशन सत्र भी महावतों के लिए आयोजित होंगे।   #WATCH | Umaria, MP: Anupam Sahay, area director of the Bandhavgarh Tiger Reserve, says, “Today, we are fortunate to have 15 elephants here who contribute significantly to the protection and monitoring of wild animals in our camps. Of these, 9 are male elephants and 6 are female… pic.twitter.com/gX7DTrEuq0 — ANI (@ANI) September 26, 2025 हाथियों की उम्र (20-50 वर्ष) और जंगल की चुनौतियों के कारण स्वास्थ्य जांच जरूरी है। 2023 में एक हाथी की बीमारी से मृत्यु हुई थी, जिसके बाद शिविर में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई गईं। सहाय ने कहा, “हमारा लक्ष्य इन हाथियों को लंबा और स्वस्थ जीवन देना है।” खंडवा बड़ा कब्रिस्तान तंत्र कांड, कब्र खोदकर अय्यूब लाशों के साथ करता था संभोग; दो पत्नी हत्या के बाद तंत्र बांधवगढ़ प्रशासन ने कहा कि भविष्य में जंबो पिकनिक को अन्य रिजर्व्स के साथ साझा करने की योजना है। मध्य प्रदेश के कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व भी इसे अपना सकते हैं। यह शिविर 1 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगा, और अंतिम दिन एक समारोह होगा।

Sehore News : सीहोर टेंडर घोटाला! 10 साल से एक कंपनी को ठेका, 9 गुना ज्यादा रेट में भ्रष्टाचार का आरोप

Sehore tender corruption exposed

Tender Scam Sehore News : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के शिक्षा विभाग पर फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट वेलफेयर सोसायटी ने बुधवार (25 सितंबर 2025) को विधायक सुदेश राय को ज्ञापन सौंपकर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय के टेंट, लाइट और माइक टेंडर में अनियमितताओं का खुलासा किया। सोसायटी का दावा है कि पिछले 10 वर्षों से सभी कार्य साईंनाथ टेंट हाउस को दिए जा रहे हैं, और टेंडर शर्तें ऐसी रखी जाती हैं कि अन्य वेंडर्स प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाते हैं। एक हालिया टेंडर में साईंनाथ का रेट अन्य से 9 गुना ज्यादा था, फिर भी काम उसी को मिला। 9 महीने पहले RTI दाखिल की, लेकिन जवाब नहीं आया। सोसायटी ने विधायक से जांच और कार्रवाई की मांग की है। Bhopal News : संविदा कर्मचारी भोपाल में करेंगे आंदोलन, नियमित पदों पर मर्ज करने के प्रस्ताव पर सरकार निर्णय ले टेंडर भ्रष्टाचार का पूरा खुलासा फेडरेशन के अनुसार, DEO कार्यालय के सभी कार्यक्रमों – जैसे स्कूल इवेंट, सेमिनार, वार्षिकोत्सव – के लिए टेंट, लाइटिंग और साउंड सिस्टम का टेंडर साईंनाथ टेंट हाउस को ही दिया जाता है। टेंडर शर्तें (जैसे न्यूनतम टर्नओवर, विशेष उपकरण) अन्य छोटे वेंडर्स को बाहर कर देती हैं। सितंबर 2025 के एक टेंडर में तीन अन्य वेंडर्स को कागजी खामियों के नाम पर अयोग्य घोषित कर दिया गया। साईंनाथ का रेट अन्य से 9 गुना अधिक (लगभग 2.5 लाख vs 25-30 हजार) था, फिर भी काम उसी को सौंपा गया। सोसायटी अध्यक्ष ने कहा, यह साफ भ्रष्टाचार है। DEO कार्यालय का बजट गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च होना चाहिए, न कि एक वेंडर को फायदा पहुंचाने पर। Pachmarhi Congress Training : कांग्रेस जिलाध्यक्षों की राजनीतिक क्लास लगायेंगे राहुल गांधी, पचमढ़ी में 12 अक्टूबर तक होगा प्रशिक्षण RTI का जवाब न मिलना सोसायटी ने 9 महीने पहले DEO और जिला पंचायत CEO को RTI दाखिल की, जिसमें टेंडर प्रक्रिया, साईंनाथ को दिए कार्यों की डिटेल और वित्तीय लाभ की जानकारी मांगी। लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया। फेडरेशन ने कहा, “RTI का दुरुपयोग हो रहा है। यह जानकारी छिपाकर भ्रष्टाचार को बचाने की कोशिश है।” विधायक सुदेश राय ने ज्ञापन स्वीकार कर कलेक्टर को भेजने का आश्वासन दिया। राय ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से मामले की जांच कराऊंगा। पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।” Pipariya News : गोवंश के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा नफीस खान, पशु क्रूरता कानून के तहत FIR टेंडर घोटालों का सिलसिला सीहोर शिक्षा विभाग पर टेंडर अनियमितताओं के आरोप पुराने हैं। 2023 में स्कूल निर्माण टेंडर में 20% ओवरप्राइसिंग का मामला सामने आया था। DEO कार्यालय के टेंडर में साईंनाथ का दबदबा 2015 से चला आ रहा है। स्थानीय वेंडर्स ने कहा, हमारी बोली ठीक होती है, लेकिन शर्तें ऐसी रखी जाती हैं कि हम बाहर हो जाते हैं। जिला पंचायत CEO ने कहा, “RTI का जवाब जल्द देंगे। टेंडर प्रक्रिया पारदर्शी है। लेकिन सोसायटी ने जांच की मांग की। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट वेलफेयर सोसायटी ने 50 से ज्यादा सदस्यों के साथ विधायक सुदेश राय से मुलाकात की। अध्यक्ष ने कहा, 10 साल का अन्याय अब बर्दाश्त नहीं। साईंनाथ को फायदा पहुंचाने से विभाग का बजट बर्बाद हो रहा।” राय ने आश्वासन दिया कि कलेक्टर से बात करेंगे।

Bhopal News : संविदा कर्मचारी भोपाल में करेंगे आंदोलन, नियमित पदों पर मर्ज करने के प्रस्ताव पर सरकार निर्णय ले

Protest

Contract Employees to Protest Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग में संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों को विभाग के नियमित पदों पर मर्ज करने का प्रस्ताव सरकार के पास पहुंचा है। तीन महीने बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से कर्मचारी आक्रोशित हैं। मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर एम्प्लॉयी एंड इंजीनियर्स (MPUFPEE) ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को सौंपे गए प्रस्ताव पर अमल न होने पर 12 अक्टूबर को भोपाल में सांकेतिक प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस कुशवाह ने कहा, “सरकार आंदोलन बिना नहीं सुनती, लेकिन आंदोलन पर दिक्कत बताती है।” फोरम ने वितरण कंपनियों के संवैधानिक ढांचे में नियमित पद स्वीकृत होने पर अनुभवी संविदा कर्मचारियों को समायोजित करने, 50% आरक्षण और अन्य सुविधाओं की मांग की है। Pachmarhi Congress Training : कांग्रेस जिलाध्यक्षों की राजनीतिक क्लास लगायेंगे राहुल गांधी, पचमढ़ी में 12 अक्टूबर तक होगा प्रशिक्षण प्रस्ताव की मुख्य मांगें फोरम ने ऊर्जा विभाग की सभी बिजली कंपनियों (मध्य क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियां) की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी हैं: नियमित पद स्वीकृत होने पर उन पर कार्यरत अनुभवी संविदा कर्मचारी/अधिकारी तुरंत नियमित किए जाएं। भर्ती में 50% आरक्षण: संविदा नीति 2023 के तहत बिजली कंपनियों की भर्ती में संविदा कर्मचारियों को 50% आरक्षण दिया जाए। 2025 की सरकारी तबादला नीति के अनुसार बिजली कंपनियों में एक निश्चित अवधि के बाद गृह जिले या दूसरी कंपनी में ट्रांसफर की व्यवस्था हो। संविदा नीति 2018 की तरह 2023 नीति में DA और वार्षिक इंक्रीमेंट का प्रावधान जोड़ा जाए। सहायक राजस्व अधिकारी/कार्यालय सहायक जैसे पूर्व में उच्च शिक्षा प्राप्त संविदा कर्मचारियों को योग्यता या विभागीय परीक्षा से समकक्ष पद दिए जाएं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में परीक्षण सहायकों को संविदा नीति 2018 के अनुसार 25,300 रुपये बेसिक का 90% न देकर गलती से 22,100 का पूर्ण दिया गया। इसे सुधारकर 2023 नीति लागू करें। संविदा कर्मचारियों को राष्ट्रीय अवकाश/उत्सव पर काम करने का मानदेय पूर्व क्षेत्र कंपनी की तरह सभी में लागू हो। खंडवा बड़ा कब्रिस्तान तंत्र कांड, कब्र खोदकर अय्यूब लाशों के साथ करता था संभोग; दो पत्नी हत्या के बाद तंत्र 9, 18 और 35 वर्ष की संविदा सेवा पर नियमित कर्मचारियों जैसी पदोन्नति और उच्च वेतनमान, साथ ही हायर एजुकेशन की अनुमति। संविदा से सीधी भर्ती में तृतीय/चतुर्थ श्रेणी पदों पर चयनितों को 3 साल परिवीक्षा में 70-90% वेतनमान नियम समाप्त हो। ये मांगें संविदा नीति 2023 के संशोधन और ऊर्जा विभाग की भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करेंगी, जहां हजारों संविदा कर्मचारी वर्षों से नियमितीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ‘आंदोलन बिना सरकार नहीं सुनती’ फोरम के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस कुशवाह ने कहा, “तीन माह पहले ऊर्जा मंत्री को प्रस्ताव दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं। संगठन चाहता है कि संविदा कर्मचारी, जो परीक्षा देकर अनुभवी हैं, उन्हें नियमित किया जाए। सरकार आंदोलन बिना नहीं सुनती, लेकिन आंदोलन पर दिक्कत बताती है। Raisen Protest : रायसेन में विहिप-बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, गोमांस टैक्स फ्री के फैसले से भड़के यदि ध्यान न दिया, तो 12 अक्टूबर को भोपाल में सांकेतिक प्रदर्शन होगा।” कुशवाह ने ऊर्जा विभाग के सीनियर अफसरों और कर्मचारियों को भी प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। फोरम का दावा है कि 50,000 से ज्यादा संविदा कर्मचारी प्रभावित हैं। पुरानी मांगें मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग (मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी आदि) में 30,000 से ज्यादा संविदा कर्मचारी हैं, जो वर्षों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। 2023 संविदा नीति में कुछ सुधार हुए, लेकिन मर्जर और आरक्षण पर अमल नहीं। पिछले साल AIPEF ने भी इसी मुद्दे पर हड़ताल की धमकी दी थी। संगठन का कहना है कि बिहार-अंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में संविदा कर्मचारियों को नियमित किया गया, MP में क्यों नहीं? ऊर्जा मंत्री तोमर ने प्रस्ताव पर विचार का भरोसा दिया, लेकिन अमल का इंतजार है। MP News : सीहोर जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही, सहभागिता प्रमाण पत्र में कलेक्टर का दिया गलत नाम 12 अक्टूबर को प्रदर्शन की तैयारी फोरम ने भोपाल में ऊर्जा विभाग मुख्यालय के बाहर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसमें सीनियर इंजीनियर, जूनियर कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे। कुशवाह ने कहा, “शांतिपूर्ण होगा, लेकिन मांगें पूरी होने तक पीछे नहीं हटेंगे।” यह प्रदर्शन ऊर्जा विभाग की भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है, जहां 2025 में हजारों पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं।

Pachmarhi Congress Training : कांग्रेस जिलाध्यक्षों की राजनीतिक क्लास लगायेंगे राहुल गांधी, पचमढ़ी में 12 अक्टूबर तक होगा प्रशिक्षण

Pachmarhi Congress Training

Pachmarhi Congress Training : पचमढ़ी। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनावों की तैयारी के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने सभी 71 जिला अध्यक्षों के लिए 2 से 12 अक्टूबर 2025 तक पचमढ़ी में 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। इस कैंप का उद्देश्य जिला स्तर पर कैडर मैनेजमेंट से लेकर 2028 विधानसभा और 2029 लोकसभा चुनाव तक की रणनीति तैयार करना है। खास बात यह है कि कैंप के दो दिनों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वन-टू-वन चर्चा करेंगे, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। यह ट्रेनिंग सतपुड़ा की शांत वादियों में फाइव-स्टार होटलों में होगी, जहां सुबह योग से रात तक का सख्त शेड्यूल होगा। खंडवा बड़ा कब्रिस्तान तंत्र कांड, कब्र खोदकर अय्यूब लाशों के साथ करता था संभोग; दो पत्नी हत्या के बाद तंत्र कैडर बिल्डिंग से चुनाव रणनीति तक कांग्रेस का यह शिविर जिला अध्यक्षों को ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, वार्ड, ग्राम पंचायत और बूठ स्तर पर संगठन निर्माण की ट्रेनिंग देगा। PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा, “यह कैंप संगठन को नई ऊर्जा देगा। जिला अध्यक्षों को जमीनी चुनौतियों का सामना करने की कला सिखाई जाएगी।” कैंप में पार्टी के दिग्गज नेता जिला अध्यक्षों से उनके क्षेत्र की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति, चुनौतियां और रणनीति पर चर्चा करेंगे। आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनावों के अलावा 2028 विधानसभा और 2029 लोकसभा के लिए रोडमैप तैयार होगा। राहुल गांधी के दो दिनों के दौरे में वे प्रत्येक अध्यक्ष से व्यक्तिगत बातचीत करेंगे, जो संगठन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। MP UG Counseling 2025 : ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा द्वितीय चरण का शेड्यूल जारी, 26 सितंबर से शुरू पंजीकरण राहुल की वन-टू-वन मीटिंग कैंप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। राहुल गांधी दो दिनों के लिए पचमढ़ी पहुंचेंगे, जहां वे जिला अध्यक्षों को संबोधित करेंगे और व्यक्तिगत चर्चा करेंगे। अन्य प्रमुख नेता जैसे जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के नेशनल हेड सचिन राव, मप्र प्रभारी हरीश चौधरी, PCC चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित रहेंगे। खरगे ने कहा, “यह ट्रेनिंग कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करेगी।” 10 दिनों का सख्त शेड्यूल कैंप का दैनिक कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शाम 7-8 बजे तक चलेगा। सुबह की सैर, योग और ध्यान से शुरू होकर संगठन निर्माण, कैडर मैनेजमेंट और चुनाव रणनीति पर सत्र होंगे। जिला अध्यक्षों को बूठ स्तर पर कार्यकर्ता चयन, चुनौतियों का सामना और रणनीति बनाने की ट्रेनिंग मिलेगी। रात में ग्रुप डिस्कशन और फीडबैक सेशन होंगे। PCC ने कहा, “यह कैंप नेताओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करेगा।” Raisen Protest : रायसेन में विहिप-बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, गोमांस टैक्स फ्री के फैसले से भड़के ट्रेनिंग के लिए पचमढ़ी क्यों? पचमढ़ी को चुना जाना रणनीतिक है। सतपुड़ा की शांत वादियां शहर की भागदौड़ से दूर एकांत प्रदान करती हैं। फाइव-स्टार होटल उपलब्ध हैं, और भोपाल एयरपोर्ट से नजदीकी है। राहुल-खरगे जैसे नेता हेलीकॉप्टर से पहुंच सकेंगे, जबकि जिला अध्यक्ष ट्रेन या सड़क मार्ग से। PCC ने कहा, “यह स्थान नेताओं को फोकस्ड ट्रेनिंग के लिए आदर्श है।” 2028 चुनाव की तैयारी मध्य प्रदेश में कांग्रेस 2023 विधानसभा हार के बाद संगठन पुनर्गठन पर जोर दे रही है। यह कैंप PCC की ‘कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण योजना’ का हिस्सा है। पटवारी ने कहा, “71 जिला अध्यक्ष संगठन की रीढ़ हैं। उन्हें मजबूत बनाकर हम 2028 में वापसी करेंगे।” कैंप में 2024 लोकसभा हार के सबक भी चर्चा होंगे।