MP Dog Bite Case : इटारसी में कुत्तों का आतंक, 24 घंटे में 20 से ज्यादा लोगों को काटा, बस स्टैंड से नीमवाड़ा तक दहशत

MP Dog Bite Case : नर्मदापुरम । इटारसी में एक ही दिन में 20 से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया है। बस स्टैंड से नीमवाड़ा तक फैला यह ‘कुत्तों के तांडव’ ने दो महिलाओं समेत कई बाइक सवारों को शिकार बनाया है। सरकारी अस्पताल में घायलों की भरमार, लेकिन नगर पालिका की ओर से कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाये जा रहे है। दरअसल, बीते दिन गुरुवार को सुबह से देर रात तक तीन-चार कुत्तों का झुंड बस स्टैंड से शुरू होकर नीमवाड़ा तक घूमता रहा और रास्ते में जो भी मिला, उसे काट लिया। पीड़ितों का कहना है कि कुत्ते इतने आक्रामक थे कि लोग भागते न भाग पाए। एक घायल ने बताया, “बस स्टैंड पर ही झुंड ने हमला बोल दिया और फिर सड़क पर दौड़ लगाई।” अस्पताल पहुंचे 24-25 मरीजों में ज्यादातर हाथ-पैरों पर गहरे जख्मों के साथ थे। Harda News : सरकारी स्कूलों में फ्री कोडिंग प्रोग्राम, 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए 150 घंटे का मोबाइल कोर्स डॉ. विकास जयपुरिया, जो अस्पताल में ड्यूटी पर थे, ने कहा, “मेरी शिफ्ट में ही 8-10 केस आए, पूरे दिन में 20-25। रेबीज का खतरा गंभीर है, सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।” यह आंकड़े डराने वाले हैं – एक साल में ही सरकारी अस्पताल में 250 डॉग बाइट केस दर्ज हो चुके हैं और अब ये घटनाएं रफ्तार पकड़ रही हैं। प्राइवेट वेयरहाउस में सुपरवाइजर आनंद परते मार्केट से घर लौट रहे थे। बस स्टैंड के पास अचानक एक कुत्ता बाइक पर झपटा, आनंद बाइक समेत धड़ाम से गिर पड़े। कुत्तों ने उनके हाथ-पैर नोंच लिए – खून से लथपथ होकर किसी तरह घर पहुंचे। इसी तरह, पारुल जैन (35) और कमलेश (45) जैसी महिलाओं को भी निशाना बनाया गया। Narmadapuram News : नर्मदापुरम SNCU में नवजात शिशु की मौत, परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप पारुल बाजार से लौट रही थीं, जब कुत्ता पैर पर लपका। राहुल यादव (20), प्रदीप, शक्ति सिंह (25), कमल (45) और अशोक चेतूमल (48) भी इसी दर्द से गुजरे। सभी को हाथ-पैरों में काटा गया, और तुरंत अस्पताल दौड़ पड़े। शुभम चौरे की स्टोरी तो और डरावनी – वह दोस्त के साथ रैसलपुर गांव जा रहा था। नीमवाड़ा पहुंचते ही एक कुत्ता पैर पर कूद पड़ा, बाइक लुढ़क गई। शुभम ने बताया, “कुत्ता पालतू लग रहा था, लेकिन इतना उग्र! बमुश्किल जान बची।” ये कहानियां बताती हैं कि हमला रैंडम था – बाइक सवार, पैदल राहगीर, कोई न छूटा। Narmadapuram News : डायल 100 बंद, अब डायल 112 से मिलेगी त्वरित पुलिस सहायता शहर में आवारा कुत्तों की समस्या पुरानी है, लेकिन नगर पालिका की चुप्पी नई। अधिकारियों के पास कुत्तों को पकड़ने या स्टेरलाइजेशन की कोई ठोस योजना नहीं। एक स्थानीय निवासी ने गुस्से में कहा, “हर साल 250 केस, फिर भी एक्शन जीरो! ये कुत्ते कहां से आ रहे हैं?”
Betul Murder Case : हेल्पर की बेरहमी से हत्या, मिलानपुर रोड पर संदिग्ध हालत में मिला शव

Betul Murder Case : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मिलानपुर रोड पर शुक्रवार सुबह चाकू के वार से छल्ली और खून से लथपथ दीपक पवार (22) का शव मिला है। बताया जा रहा है कि, मृतक दीपक नगर पालिका की स्वच्छता संस्था ‘ओम साई विजन’ की कचरा गाड़ी पर हेल्पर था। दो दिन से लापता यह नौजवान किसी नुकीले हथियार से मारा गया। एडिशनल एसपी कमला जोशी की अगुवाई में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बात शुक्रवार सुबह की है, जब मिलानपुर रोड पर ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा – चेहरा, सीना, पीठ और गर्दन पर गहरी चोटें, जैसे किसी ने जानबूझकर वार किए हों। डरते-कांपते उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एडिशनल एसपी कमला जोशी फौरन मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम ने सीन को सील किया, डॉग स्क्वॉट ने आसपास के इलाके में सुराग तलाशे। Harda News : सरकारी स्कूलों में फ्री कोडिंग प्रोग्राम, 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए 150 घंटे का मोबाइल कोर्स पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि चोटें चाकू या किसी नुकीले हथियार से लगी हैं – हत्या की पुष्टि हो चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट आने पर मौत का सटीक कारण और समय साफ हो जाएगा। नगर पालिका की कचरा गाड़ी पर हेल्पर का काम – रोज सुबह से शाम तक कचरा उठाना। परिवार का इकलौता सहारा था। परसों शाम से वह गायब था। मां और नानी के अलावा कोई नहीं – पिता उत्तर प्रदेश के थे, जो दीपक के छह महीने के होते ही घर छोड़कर चले गए। मां ने दोबारा शादी नहीं की, बस दीपक पर सारी उम्मीदें टिकीं। एक बहन थी, लेकिन वह पहले ही चल बसी। दीपक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी कोई सुराग न मिला। Betul Students Marched : शाहपुर एकलव्य छात्रावास की अव्यवस्थाओं की कलेक्टर से शिकायत, तत्काल सुधार का वादा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज हो गया। एडिशनल एसपी कमला जोशी ने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। दीपक लापता होने से पहले कहां गया था, किसके संपर्क में था – मोबाइल लोकेशन, CCTV फुटेज और परिचितों से पूछताछ चल रही है। जल्द ही हत्यारों तक पहुंचेंगे।” ग्रामीणों और कचरा गाड़ी के सहकर्मियों से भी बयान लिए जा रहे हैं।
Harda News : सरकारी स्कूलों में फ्री कोडिंग प्रोग्राम, 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए 150 घंटे का मोबाइल कोर्स

Free Coding Program in Government Schools Harda News : हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने एक पहल शुरू की है। आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों के साथ मिलकर जिला प्रशासन ने एक प्रोग्राम शुरू किया है। जिसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्मार्टफोन पर 150 घंटे का फ्री कोर्स – जो न सिर्फ कोडिंग सिखाएगा, बल्कि बच्चों की सोचने की ताकत को भी निखारेगा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की इस पहल ने हरदा को एजुकेशनल हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। यह प्रोग्राम सिर्फ कोडिंग नहीं, बल्कि एक नई सोच का बीज है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा, “आज के दौर में तकनीकी ज्ञान और कोडिंग स्किल्स बच्चों के भविष्य का आधार हैं। हम चाहते हैं कि हरदा के हर बच्चा, चाहे शहर हो या गांव, इस डिजिटल लहर में शामिल हो।” Harda News : त्रैमासिक के बाद शिक्षकों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश, अधिकारी करेंगे समीक्षा आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने कंटेंट तैयार किया है, जो सरल हिंदी और स्थानीय भाषा में है। कोई तकनीकी बैकग्राउंड न होने वाले स्टूडेंट्स भी इसे आसानी से पकड़ लेंगे। छोटे-छोटे वीडियो लेक्चर्स, मजेदार प्रैक्टिकल एक्सरसाइज और रियल-वर्ल्ड असाइनमेंट्स – सब कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है कि बच्चे खेल-खेल में सीखें। उदाहरण के लिए, एक मॉड्यूल में वे सरल ऐप बनाना सीखेंगे, जो उनकी समस्या सुलझाने की स्किल को चमकाएगा। जिला परियोजना समन्वयक बलवंत पटेल ने बताया, “यह कोर्स पूरी तरह फ्री है। मोबाइल पर उपलब्ध होने से कोई बहाना नहीं चलेगा – बस इंटरनेट कनेक्शन हो, और सीखना शुरू!” iPhone 17 Series Launch : दिल्ली से लेकर मुंबई तक iPhone 17 खरीदने लगी कतारें, लोगों के बीच हाथापाई, देखें Video क्या खास है इस कोर्स में? कुल 150 घंटे का सिलेबस को छोटे-छोटे मॉड्यूल्स में बांटा गया है, ताकि स्टूडेंट्स अपनी सुविधा से – चाहे सुबह की चाय के साथ या शाम की पढ़ाई के बाद – पूरा करें। बेसिक्स से शुरू होकर एडवांस्ड टॉपिक्स तक, जैसे पाइथन प्रोग्रामिंग, वेब डेवलपमेंट और लॉजिकल थिंकिंग। हर मॉड्यूल के अंत में क्विज और प्रोजेक्ट्स हैं, जो बच्चों को कॉन्फिडेंस दें। जिला परियोजना समन्वयक पटेल ने जोर देकर कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ये बच्चे न सिर्फ आगे की पढ़ाई में मजबूत हों, बल्कि आईटी जॉब्स और स्टार्टअप्स के नए रास्ते खोलें। हरदा जैसे जिले में, जहां कई बच्चे आर्थिक तंगी से जूझते हैं, यह प्रोग्राम एक गेम-चेंजर साबित होगा।” Harda News : लव जिहाद टिप्पणी पर थाने में धरना, टिमरनी टीआई हटे और हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच अभी तक सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और फीडबैक आ रहा है कि “मोबाइल पर कोडिंग करना इतना आसान, जैसे गेम खेलना!” यह पहल मध्य प्रदेश के एजुकेशनल लैंडस्केप को बदलने वाली है। राज्य सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ विजन के तहत हरदा पहला जिला बन गया, जहां सरकारी स्कूलों में फ्री कोडिंग कोर्स लॉन्च हुआ। IIT दिल्ली के एलुमनाई ने वॉलंटियरिंग के जरिए कंटेंट क्रिएट किया, जो ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो उनके रिज्यूमे को मजबूत करेगा।
MP Cyber Fraud News : डॉक्टर की पत्नी के न्यूड वीडियो वायरल, UK इंजीनियर बनकर लाखों रुपए ठगे

MP Cyber Fraud News : ग्वालियर , मध्य प्रदेश। 17 अगस्त की वो शाम, जब फोन पर अनजान नंबर से चैट शुरू हुई, तब शायद किसी को अंदाजा न था कि यह प्यार का झांसा लेकर लाखों रुपये की ठगी और अपमान का सफर साबित होगा। खुद को इंग्लैंड का इंजीनियर बताने वाला ठग विपिन ने न सिर्फ भावनाओं से खिलवाड़ किया, बल्कि निजी वीडियो वायरल कर पीड़िता को बदहवास बना दिया। गुरुवार को क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने वाली 34 साल की महिला की यह कहानी हर उस इंसान को सावधान करती है, जो ऑनलाइन दुनिया में थोड़ी सी मोहब्बत की तलाश में फंस जाता है। ये है पूरा मामला हजीरा थाना इलाके में रहने वाली यह महिला, एक डॉक्टर की पत्नी, अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जी रही थी। तभी 17 अगस्त को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से ‘हाय’ का संदेश आया। भेजने वाले ने खुद को विपिन कुमार बताया – यूनाइटेड किंगडम में काम करने वाला एक इंजीनियर। महिला ने पूछा, “नंबर कहां से मिला?” तो विपिन ने चतुराई से कहा, “इंस्टाग्राम पर तुम्हारा प्रोफाइल देखा, लगा बात कर लूं।” बस, यहीं से जाल बिछना शुरू हो गया। Navratri Festival 2025 : नवरात्रि उत्सव 2025 पर प्रशासन की सख्ती, समितियों से पुलिस लिखवा रही वचनपत्र शुरू में हल्की-फुल्की बातें, फिर तारीफों का पुलिंद – “तुम्हारी स्माइल कमाल की है, फोटो भेजो ना।” कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। विपिन की मीठी बातों में फंसकर महिला ने फोटो शेयर कीं, और फिर आया वो मोड़ जहां ठग ने न्यूड वीडियो की डिमांड कर दी। भरोसे में आकर पीड़िता ने वो गलती कर दी, जो आज उसे सताए जा रही है। विपिन ने वीडियो सेव कर लिए, लेकिन चेहरा कभी न दिखाया – सब कुछ स्क्रिप्टेड था। गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा हूं कुछ हफ्तों बाद, विपिन ने प्यार का अगला पैंतरा चला। बोला, “तुम्हारे लिए लंदन से गिफ्ट और डॉलर का पार्सल भेज रहा हूं।” अगले दिन फोन आया – कॉलर ने खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफिसर बताया। कहा, “पार्सल कस्टम में अटक गया, 15 हजार रुपये GST चार्ज दो तो रिलीज हो जाएगा।” महिला ने बिना सोचे उसके बताए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। बस, यहीं से लूट का सिलसिला शुरू हुआ। अगली कॉल में डॉलर एक्सचेंज फीस के नाम पर 46 हजार, फिर परमिट कार्ड के बहाने 1 लाख 15 हजार, कोरियर वाहन शुल्क के लिए 1 लाख 20 हजार, और रसीद चार्ज के नाम पर 80 हजार। कुल 3.76 लाख रुपये – ये सारी रकम अलग-अलग फोनपे नंबर्स और बैंक अकाउंट्स में चली गई। iPhone 17 Series Launch : दिल्ली से लेकर मुंबई तक iPhone 17 खरीदने लगी कतारें, लोगों के बीच हाथापाई, देखें Video हर बार नया बहाना, नया नंबर, लेकिन वही धमकी – “पैसे दो, वरना पार्सल नहीं मिलेगा।” पीड़िता ने सोचा, थोड़े पैसे लगेंगे तो गिफ्ट मिल जाएगा, लेकिन यह सब एक सुनियोजित सेटअप था। इतनी रकम लेने के बाद भी उन्होंने 2.85 लाख और मांगे। महिला ने हिम्मत दिखाई और इनकार कर दिया। विपिन ने गुस्से में धमकी दी, “न्यूड वीडियो वायरल कर दूंगा, सबको दिखा दूंगा।” महिला नहीं डरी, तो 17 सितंबर को वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो गए। अपमान और डर से घिरी पीड़िता घबरा गई। रातों की नींद उड़ गई, परिवार से छिपा लिया, लेकिन आखिरकार भाई को सब बता दिया। भाई ने हौसला दिया और सीधे पुलिस स्टेशन ले गया। गुरुवार को क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में शिकायत दर्ज हुई। पीड़िता ने कहा, “मैंने कभी सोचा न था कि ऑनलाइन दोस्ती इतनी महंगी पड़ेगी। अब सिर्फ न्याय चाहती हूं।” MP Crime News : पन्ना में बच्चे और महिला की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम सीएसपी रोबिन जैन ने बताया, “महिला की शिकायत पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी) और IT एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगों ने कई नंबर्स और अकाउंट्स इस्तेमाल किए, लेकिन कुछ तकनीकी सुराग मिले हैं। हम IP ट्रैसिंग और बैंक ट्रांजेक्शन से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।” पुलिस का कहना है कि ऐसे साइबर सेक्सटॉर्शन केसेज बढ़ रहे हैं, खासकर महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है। ग्वालियर में पिछले कुछ महीनों में ऐसे 5-6 मामले सामने आ चुके हैं, जहां व्हाट्सएप चैट से ब्लैकमेल तक का सिलसिला चला।
Navratri Festival 2025 : नवरात्रि उत्सव 2025 पर प्रशासन की सख्ती, समितियों से पुलिस लिखवा रही वचनपत्र

Navratri Festival 2025 : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम में 22 सितंबर से शुरू होने वाला नवरात्रि उत्सव 2025 को लेकर प्रशासन सख्त हो गई है। इस बार जिले में 50 से ज्यादा स्थानों पर मां दुर्गा, मां काली और भगवान शिव की भव्य प्रतिमाएं स्थापित होंगी। हर गली-मोहल्ले में पंडालों की रौनक होगी, लेकिन प्रशासन ने इसे शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने के लिए सख्त नियमों का पिटारा खोल दिया है। डीजे पर रोक, सीसीटीवी की नजर और नशे पर सख्ती- इस बार नवरात्रि में भक्ति के साथ अनुशासन का तड़का भी लगेगा। सबसे पहले बात पंडालों की। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ने आयोजकों को दो टूक चेतावनी दी है- “पंडाल ऐसे न बनाएं कि सड़कें 24 घंटे जाम रहें!” यातायात को सुचारू रखने के लिए पंडालों का आकार और जगह तय मापदंडों के हिसाब से होगी। हर आयोजन स्थल पर प्रशासन से मिला अनुमति पत्र सार्वजनिक रूप से डिस्प्ले करना जरूरी होगा। MP News : सीधी हादसे के बाद सीएम का दौरा रद्द, जानिए अब कहां देंगे विकास की सौगात एक आयोजक ने बताया, “हम चाहते हैं भक्ति का माहौल बने, लेकिन ट्रैफिक जाम से जनता को परेशानी न हो।” यह नियम न सिर्फ शहरवासियों की सहूलियत के लिए है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए भी रास्ता खुला रखेगा। नवरात्रि में डीजे की धुन पर ठुमके तो बनते हैं, लेकिन इस बार डीजे पूरी तरह बैन! जी हां, प्रशासन ने साफ कहा – “कोई डीजे नहीं चलेगा।” आरती, भजन और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सिर्फ 4 साउंड बॉक्स की अनुमति होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक साइलेंस जोन रहेगा – कोई ध्वनि यंत्र नहीं बजेगा। ध्वनि की सीमा भी तय है, ताकि आसपास के लोग परेशान न हों। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “अच्छा है, भक्ति का माहौल रहेगा, लेकिन रात में नींद भी पूरी होगी।” नियम तोड़ने वालों पर आयोजन समिति, साउंड ऑपरेटर और संचालक की जवाबदेही तय होगी। iPhone 17 Series Launch : दिल्ली से लेकर मुंबई तक iPhone 17 खरीदने लगी कतारें, लोगों के बीच हाथापाई, देखें Video सुरक्षा और शांति पर भी खास ध्यान प्रशासन ने हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने और 24 घंटे वॉलंटियर्स तैनात करने का आदेश दिया है। पंडाल का ढांचा मजबूत और सुरक्षित होना चाहिए, ताकि हवा-तूफान या भीड़ की वजह से कोई हादसा न हो। नशे में हुड़दंग मचाने वालों, अश्लील गीत या नारों और दो समुदायों के बीच तनाव फैलाने वाली हरकतों पर सख्त कार्रवाई होगी। चल समारोह और विसर्जन के दौरान नशे में पकड़े गए लोगों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा, “हम चाहते हैं उत्सव खुशी से मनें, लेकिन अनुशासन टूटा तो कानून हाथ में लेगा।” Jabalpur News : अभी कुछ नहीं हुआ, जो होना है वो अब होगा…पूर्व मेयर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस से भिड़े हर दुर्गा और शिव उत्सव समिति को मूर्ति स्थापना, चल समारोह और विसर्जन की तारीख, समय और मार्ग की जानकारी 21 सितंबर शाम 5 बजे तक थाने में जमा करनी होगी। इसके अलावा, पंडाल में होने वाले किसी भी कार्यक्रम की सूचना दो दिन पहले देनी अनिवार्य होगी। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि प्रशासन और पुलिस पहले से तैयार रहें। एक समिति सदस्य ने बताया, “पहले थोड़ा झंझट लग रहा था, लेकिन यह नियम शांति और सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।” शांति समिति की बैठक में यह सारी गाइडलाइंस तय हुईं। इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर, देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव और BJP नेता पीयूष शर्मा मौजूद रहे। प्रशासन ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वाली समितियों पर कानूनी कार्रवाई होगी और पूरी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी।
MP News : सीधी हादसे के बाद सीएम का दौरा रद्द, जानिए अब कहां देंगे विकास की सौगात

CM Mohan Yadav Sidhi Visit Cancelled : भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कार्यक्रम होने वाली जगह के ठीक नजदीक एक ट्रक और बोलेरो की भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में बीजेपी मयापुर मंडल अध्यक्ष शिवकुमारी जायसवाल के परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने सीधी दौरा रद्द कर दिया। सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेठूला गांव के पास सड़क किनारे खड़ा ट्रक सीएम के कार्यक्रम के लिए टेंट सामग्री लादे हुए था। पीछे से दौड़ी तेज रफ्तार बोलेरो सीधे उसमें घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार कि बोलेरो का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे दब गया – जेसीबी की मदद से ही बाहर निकाला गया। iPhone 17 Series Launch : दिल्ली से लेकर मुंबई तक iPhone 17 खरीदने लगी कतारें, लोगों के बीच हाथापाई, देखें Video जेठूला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम के धुंधलके में यह सब हुआ। ट्रक चालक ने बताया कि वह सावधानी से सड़क किनारे खड़ा था, लेकिन बोलेरो की स्पीड इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने का मौका ही न मिला। मृतकों में शिवकुमारी जायसवाल के करीबी रिश्तेदार शामिल हैं- एक मां, बेटा और रिश्तेदार, जो परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। घायलों को तुरंत रीवा शिफ्ट किया गया, जहां डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है, लेकिन सर्जरी और ICU के बाद उम्मीद की किरण बाकी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है – ट्रक ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बोलेरो चालक की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। सीधी के एसपी ने कहा, “हम स्पीड कैमरे और पटरी चेक कर रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।” लेकिन सवाल ये कि हाईवे पर ब्लैक स्पॉट्स को कब ठीक किया जाएगा? सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने तुरंत सीएम से अपील की – “मंडल अध्यक्ष के परिवार पर इतना बड़ा आघात, कार्यक्रम स्थगित करें।” पाठक ने कहा, “शिवकुमारी जायसवाल बीजेपी की मजबूत स्तंभ हैं, उनके परिवार का दर्द हम सबका है। क्षेत्र शोक में डूबा है, उत्सव का समय नहीं।” Jabalpur News : अभी कुछ नहीं हुआ, जो होना है वो अब होगा…पूर्व मेयर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस से भिड़े सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस अपील को स्वीकार करते हुए शुक्रवार का सीधी दौरा रद्द कर दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “दुर्घटना की इस अमानवीय घटना से स्तब्ध हूं। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना। प्रशासन को हर मदद के निर्देश।” सीएम यादव कहां देंगे विकास की सौगात कार्यक्रम रद्द होने से सीएम का शेड्यूल बदल गया। अब सीएम मोहन यादव शुक्रवार को वे रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट पहुंचेंगे। यहां औद्योगिक क्षेत्र घूमा में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को जमीन के पट्टे सौंपेंगे, और उद्यमियों से बातचीत करेंगे। इसके अलावा, करीब 162 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इनमें सबसे बड़ा है 124 करोड़ 45 लाख का कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट, जो पर्यावरण के लिए वरदान साबित होगा। फिर लोक निर्माण विभाग का 1.6 किमी पहुंच मार्ग, ग्राम कठौती मझगवां से चौहान बस्ती तक 3.5 किमी सड़क, टमस नदी पर मीर बहरी घाट का पुल और ग्राम मझगवां डीही से लठिया तालाब तक 3.8 किमी सड़क। Betul Students Marched : शाहपुर एकलव्य छात्रावास की अव्यवस्थाओं की कलेक्टर से शिकायत, तत्काल सुधार का वादा ये प्रोजेक्ट्स न सिर्फ रोजगार देंगे, बल्कि क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। सीएम ने कहा, “शोक के बीच विकास नहीं रुकता, लेकिन संवेदना पहले।” त्योंथर के लोग उत्साहित हैं, लेकिन सीधी के हादसे की खबर ने माहौल गंभीर कर दिया। इससे पहले भोपाल में सीएम समत्व भवन में वन विभाग और नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। यहां जंगलों की सुरक्षा से लेकर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स तक की प्रोग्रेस चेक होगी।
iPhone 17 Series Launch : दिल्ली से लेकर मुंबई तक iPhone 17 खरीदने लगी कतारें, लोगों के बीच हाथापाई, देखें Video

iPhone 17 Series Launch : भारत में Apple की iPhone 17 सीरीज की 19 सितंबर से बिक्री शुरू होते ही दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी मॉल और मुंबई के BKC जियो सेंटर Apple स्टोर पर हंगामा मच गया। लोग रात 12 बजे से लाइन में लगे, कुछ ने 8-10 घंटे की नींद कुर्बान कर दी, बस नए ‘कॉस्मिक ऑरेंज’ कलर और A19 बायोनिक चिप वाले फोन को पहली बारी छूने के लिए। लेकिन उत्साह के बीच मुंबई में थोड़ी ‘फाइट’ भी हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साउथ दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल के Apple स्टोर पर रात 12 बजे से ही भीड़ जमा हो गई। वसंत कुंज इलाके के पास खड़ी ये कतारें सुबह होते-होते ‘मील लंबी’ हो गईं। Narmadapuram News : नकली जिंक सल्फेट का बड़ा घोटाला, किसानों को बेचा गया ‘खाली डिब्बा’, केंद्र संचालक पर FIR युवा, प्रोफेशनल्स, फैमिली – हर कोई iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और नए iPhone 17 Air को खरीदने के लिए उत्सुक है। एक ग्राहक ने बताया, “मैंने रात भर जागकर इंतजार किया। नया कैमरा और 48MP फ्यूजन सेंसर देखते ही दिल जीत लिया।” साकेत स्टोर पर सुबह 8 बजे खुलते ही स्टॉक उड़ने लगा, खासकर लैवेंडर और ऑरेंज वेरिएंट्स। यह सीन न सिर्फ शहर की चमक बढ़ा रहा था, बल्कि सोशल मीडिया पर #iPhone17India ट्रेंड कर रहा था। यहाँ हुई हाथापाई बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के जियो सेंटर Apple शोरूम पर सैकड़ों लोग रात 8 बजे से इकट्ठा हो चुके थे। कुछ ने 7-8 घंटे इंतजार किया, कई प्री-बुकिंग वाले सीधे काउंटर पर। लेकिन भीड़ इतनी कि अफरा-तफरी मच गई। एक वीडियो में देखा गया- कतार में दो ग्रुप्स के बीच धक्का-मुक्की, थप्पड़ों की बौछार हो गई। VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene. Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi — Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025 एक ग्राहक अमन चौहान ने कहा, “मैंने iPhone 17 Pro Max लिया – 256GB और 1TB दोनों! रात 12 से लाइन में था। नया नारंगी रंग कमाल का है, बैटरी लाइफ और कैमरा अपग्रेड्स ने सोच से ज्यादा इम्प्रेस किया।” इरफान नाम के एक और व्यक्ति ने बताया, “8 बजे से खड़ा हूं। इस बार लुक अलग है, A19 चिप से गेमिंग स्मूथ हो जाएगी।” BKC स्टोर पर कॉस्मिक ऑरेंज Pro Max तो लॉन्च होते ही सोल्ड आउट। लोग अहमदाबाद, जबलपुर तक से ट्रेन पकड़कर पहुंचे। पूरे भारत में Apple स्टोर्स – पुणे, बेंगलुरु से लेकर ऑनलाइन रिलायंस डिजिटल, क्रोमा तक पर वैसा ही जलवा बरकरार है। iPhone 17 सीरीज में क्या खास? थिनर बॉर्डर्स, सिरेमिक शील्ड 2, सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस और मैक्रो फोटोग्राफी। iPhone 17 Air तो सबसे पतला मॉडल – सिर्फ 5.5mm मोटाई! बैटरी बैकअप 20% बेहतर, 5G सपोर्ट और AI फीचर्स ने युवाओं को दीवाना बना दिया।
Narmadapuram News : नकली जिंक सल्फेट का बड़ा घोटाला, किसानों को बेचा गया ‘खाली डिब्बा’, केंद्र संचालक पर FIR

Narmadapuram News : मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाला नकली उर्वरक बेचा जा रहा था। राजपूत कृषि सेवा केंद्र के संचालक हुकुम सिंह राजपूत पर खराब गुणवत्ता वाले जिंक सल्फेट बेचने और गलत भंडारण का आरोप लगा है। गुरुवार को सिवनी मालवा थाना पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली। उर्वरक निरीक्षक डॉ. राजीव यादव ने बताया कि राजपूत कृषि सेवा केंद्र से जिंक सल्फेट 33% का एक नमूना लिया गया था। इसे उज्जैन स्थित उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला भेजा गया। केंद्र की ओर से दावा किया गया था कि इस उर्वरक में 33% जिंक और 15% सल्फर मौजूद है – जो फसलों के लिए अमृत समान होता है लेकिन रिपोर्ट ने सबको स्तब्ध कर दिया। MP Crime News : पन्ना में बच्चे और महिला की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम प्रयोगशाला की जांच में पाया गया कि उर्वरक में न जिंक था, न सल्फर – दोनों पोषक तत्व शून्य प्रतिशत! यानी किसान जो पैसा लगा रहे थे, वो सिर्फ रेत या बेकार पदार्थ पर उड़ रहा था। उर्वरक निरीक्षक डॉ. यादव ने आगे कहा, “यह नकली उत्पाद किसानों की फसल को बर्बाद करने वाला जहर साबित हो सकता था।” जिले के किसान, जो पहले से ही मौसम और बाजार की मार झेल रहे हैं, अब ऐसे धोखे से कैसे निपटें? यह सवाल हर खेत मजदूर के मन में कौंध रहा है। यह जिंक सल्फेट एमरॉन एग्रो केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित बताया गया था। लेकिन जब कृषि विभाग ने कंपनी से संपर्क किया, तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया: “हमने पिछले 2-3 सालों से इस उत्पाद का न तो उत्पादन किया है और न ही मध्यप्रदेश में कहीं बेचा है।” यह बयान सुनते ही साफ हो गया कि बाजार में घूम रहा यह सामान पूरी तरह नकली या अमानक था। संभवतः कोई फर्जी लेबल चिपकाकर किसानों को ठगा जा रहा था। Narmadapuram News : नकली जिंक सल्फेट का बड़ा घोटाला, किसानों को बेचा गया ‘खाली डिब्बा’, केंद्र संचालक पर FIR उपसंचालक कृषि ने तुरंत कार्रवाई की और केंद्र में बचे हुए पूरे स्टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया। न बिक्री, न भंडारण, न परिवहन – सब कुछ फ्रीज! इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई, और FIR हो गई। हुकुम सिंह राजपूत अब जांच के घेरे में हैं और पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। इस कार्रवाई के पीछे कलेक्टर की बड़ी भूमिका रही। जिले में अमानक खाद और उर्वरकों की बिक्री पर सख्ती के उनके निर्देशों का ही नतीजा है कि समय रहते यह मामला पकड़ा गया। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि किसानों को नकली उत्पादों से बचाना पहली प्राथमिकता है। इसके तहत जिले भर में लगातार जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। हर कृषि केंद्र पर नजर, हर विक्रेता पर पैनी निगाह। Betul Students Marched : शाहपुर एकलव्य छात्रावास की अव्यवस्थाओं की कलेक्टर से शिकायत, तत्काल सुधार का वादा प्रशासन ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी जारी की है: “गड़बड़ी पाई गई तो FIR से लेकर लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई होगी।” यह अभियान नर्मदापुरम के किसानों के लिए राहत की सांस है, क्योंकि नकली उर्वरक न सिर्फ फसल बर्बाद करते हैं, बल्कि मिट्टी की उर्वरता को भी लंबे समय तक नुकसान पहुंचाते हैं। एक किसान ने बताया, “अगर हमारी फसल खराब हो जाती, तो पूरा साल बर्बाद। अच्छा हुआ, विभाग जाग गया।”
Jabalpur News : अभी कुछ नहीं हुआ, जो होना है वो अब होगा…पूर्व मेयर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस से भिड़े

Clash Between Former Mayor and Traffic Police Jabalpur News : मध्य प्रदेश। जबलपुर के बलदेव बाग चौराहे पर पूर्व भाजपा मेयर प्रभात साहू का एक ट्रैफिक आरक्षक से जोरदार टकराव हो गया। घटना के बाद पूर्व महापौर के समर्थकों ने मौके पर ही धरना देकर सड़क जाम कर दिया। जिससे तनाव का माहौल पैदा हो गया। गुरुवार रात पूर्व महापौर प्रभात साहू अपनी एक्टिवा स्कूटी पर आगा चौक की ओर जा रहे थे। तभी अचानक एक ट्रैफिक आरक्षक ने उन्हें हेलमेट चेकिंग के लिए रोक लिया। शुरू में तो यह रूटीन चेक लग रहा था, लेकिन जल्द ही बातें बिगड़ गईं। दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जो देखते-देखते हाथापाई तक पहुंच गई। iPhone 17 Series Launch : दिल्ली से लेकर मुंबई तक iPhone 17 खरीदने लगी कतारें, लोगों के बीच हाथापाई, देखें Video प्रभात साहू के समर्थकों का दावा है कि आरक्षक ने उनके नेता के साथ बदसलूकी की, जिससे गुस्सा भड़क उठा। दूसरी तरफ, आरक्षक ने मौके से फौरन गायब हो जाना चुना, शायद विवाद को और बढ़ने से बचाने के लिए। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी – समर्थक भूखे शेरों की तरह इकट्ठा हो चुके थे! जैसे ही खबर फैली, भाजपा के कार्यकर्ता और प्रभात साहू के वफादार समर्थक बड़ी तादाद में बलदेव बाग चौराहे पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की – “पुलिस हाय-हाय” के नारे गूंजने लगे। गुस्से में आग बबूला होकर वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। चौराहा जाम! ट्रैफिक ठप! शहरवासी परेशान, गाड़ियां रेंग रही थीं और हॉर्न की आवाजें आसमान छू रही थीं। स्थिति इतनी नाजुक हो गई कि भारी पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा। एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने मीडिया से कहा, “अभी इस पर कुछ नहीं बोल सकतीं।” लेकिन सड़क पर तनाव का माहौल इतना गाढ़ा था कि लग रहा था, किसी भी पल कुछ बड़ा हो सकता है। Narmadapuram News : नकली जिंक सल्फेट का बड़ा घोटाला, किसानों को बेचा गया ‘खाली डिब्बा’, केंद्र संचालक पर FIR इसी बीच, राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई। भाजपा विधायक अभिलाष पांडे और सांसद आशीष दुबे भी दौड़े-दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया, शांत करने की पूरी कोशिश की। आश्वासन दिया कि मामला सुलझेगा, न्याय होगा। पूर्व मेयर प्रभात साहू खुद भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने संयम बरता। उन्होंने कहा, “अभी कुछ नहीं हुआ है, अब जो होना होगा वो होगा।” उनके शब्दों में एक तरह का ठहराव था, लेकिन आंखों में आग साफ झलक रही थी। आखिरकार, पुलिस प्रशासन के प्रयासों से माहौल ठंडा पड़ा। कुछ घंटों बाद सभी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक वहां से लौट गए।