MP Crime News : पन्ना में बच्चे और महिला की निर्मम हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

MP Crime News

MP Crime News : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहूनिया गांव में एक ऐसी क्रूर घटना ने पूरे इलाके को सन्नाटे में डुबो दिया है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक महिला और उसके 5 साल के मासूम बेटे की रहस्यमयी हत्या कर दी गई। पीड़िता सोनू कुशवाहा (25 वर्ष) अपने घर में किराना दुकान चलाती थी, जबकि पति पंजाब में मजदूरी के सिलसिले में बाहर था। हमलावरों ने न केवल हत्या की, बल्कि घर से चोरी भी कर ली। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने माधौगंज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, जिसे विधायक और पुलिस के हस्तक्षेप से शांत किया जा सका। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। Betul Students Marched : शाहपुर एकलव्य छात्रावास की अव्यवस्थाओं की कलेक्टर से शिकायत, तत्काल सुधार का वादा ये है पूरा मामला रहूनिया गांव में सोनू कुशवाहा अपने दो बेटों – 5 साल के बड़े बेटे और डेढ़ साल के छोटे बेटे कार्तिक – के साथ रहती थी। पति रामनारायण कुशवाहा पंजाब में मजदूरी करने गया हुआ था। मंगलवार रात को घर में सब कुछ सामान्य लग रहा था। बुधवार सुबह जब सोनू और बच्चे घर से बाहर नहीं निकले, तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर झांकते ही भयावह दृश्य दिखा- सोनू और उसके 5 साल के बेटे की लाशें पड़ी थीं। जांच में पता चला कि हमलावरों ने दोनों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंट दिया था। घर में चोरी के निशान भी मिले, जो बताते हैं कि हत्यारों का मकसद लूटपाट था। छोटा बेटा कार्तिक बिल्कुल सुरक्षित मिला, जो घर के किसी कोने में छिपा हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि सोनू एक मेहनती महिला थी, जो अकेले परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। Acid Attack Threat : शादी नहीं की तो फेंक दूंगा तेजाब… इंदौर में मुकीम खान ने छात्रा धर्म बदलने का बनाया दवाब ग्रामीणों में आक्रोश इस क्रूर हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने माधौगंज चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा एडिशनल एसपी वंदना सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। विधायक ने पीड़िता के परिजनों से बात की और आश्वासन दिया कि “किसी भी कीमत पर हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय मिलकर रहेगा।” पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और करीब डेढ़ घंटे के प्रयासों के बाद प्रदर्शन समाप्त कराया। विधायक ने परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है, जहां लोग रात में दरवाजे बंद रखने लगे हैं। PM Modi Mother AI Video : PM मोदी की मां का AI वीडियो तुरंत हटाया जाए … पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को दिया निर्देश चोरी का एंगल, रेप की पुष्टि नहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम बुलाई और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि “हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। महिला के साथ रेप की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चोरी का एंगल मजबूत लग रहा है। हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।” पुलिस को संदेह है कि चोरों ने सोनू का विरोध करने पर हत्या कर दी। घर से नकदी और सामान चोरी होने की भी पुष्टि हुई है। फिलहाल, आसपास के संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। एसडीओपी ने कहा कि मामला सुलझने के बाद ही पूरी डिटेल्स सामने आ सकेंगी।  

Betul Students Marched : शाहपुर एकलव्य छात्रावास की अव्यवस्थाओं की कलेक्टर से शिकायत, तत्काल सुधार का वादा

Betul Student March

Betul Students Marched : बैतूल,मध्य प्रदेश।  बैतूल जिले के शाहपुर स्थित एकलव्य छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बुधवार को छात्रावास की खराब व्यवस्थाओं से तंग आकर बैतूल कलेक्टर से शिकायत करने के लिए 36 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा शुरू कर दी। बरेठा घाट तक पहुंचते ही प्रशासन की नींद टूट गई और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूरवंशी खुद शाहपुर पहुंचे। छात्रों की फरियाद सुनने के बाद उन्होंने वाहनों की व्यवस्था कर बच्चों को वापस लौटाया। छात्रों का 36 किमी लंबा पैदल मार्च शाहपुर एकलव्य छात्रावास के छात्र लंबे समय से खराब खाने, मेडिकल सुविधाओं की कमी और भवन की जर्जर हालत से जूझ रहे थे। बुधवार सुबह उन्होंने फैसला किया कि वे पैदल ही बैतूल कलेक्टर के पास अपनी बात रखेंगे। लगभग 36 किलोमीटर की दूरी तय करने निकले इन मासूमों की खबर बरेठा घाट तक पहुंचते ही प्रशासन हरकदम पर सक्रिय हो गया। Acid Attack Threat : शादी नहीं की तो फेंक दूंगा तेजाब… इंदौर में मुकीम खान ने छात्रा धर्म बदलने का बनाया दवाब पुलिस और स्थानीय अधिकारी रास्ते में उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन छात्र नहीं माने। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर सूरवंशी ने तुरंत शाहपुर का रुख किया और छात्रों से आमने-सामने बात की। उनकी यह पहल छात्रों के बीच भरोसा जगाने वाली साबित हुई। बंद कमरे में डेढ़ घंटे की चर्चा कलेक्टर के पहुंचने पर शाहपुर एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी भी मौके पर हाजिर हो गए। सूरवंशी ने छात्रों को इकट्ठा कर लगभग डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में उनकी बातें सुनीं। छात्रों ने खुलकर अपनी परेशानियां बताईं – अच्छा खाना न मिलना, मेडिकल सुविधाओं का अभाव, अधूरे निर्माण कार्य और स्कूल प्रिंसिपल, नर्स तथा काउंसलर के रवैये पर शिकायतें। PM Modi Mother AI Video : PM मोदी की मां का AI वीडियो तुरंत हटाया जाए … पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को दिया निर्देश एक छात्र ने भावुक होकर कहा, “हम यहां पढ़ने आए हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के बिना कैसे पढ़ाई करें?” कलेक्टर ने सभी बातों को गंभीरता से नोट किया और आश्वासन दिया कि समस्याओं का तत्काल समाधान होगा। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण भी किया, जहां अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा और सुविधाओं पर तुरंत काम शुरू हो, और जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जाएगा। MP Viral Video : रीवा सांसद का अनोखा अंदाज, बच्चों को रगड़कर नहलाया, कपड़े धोए और नाखून भी काटे, अभिभावकों को दी सफाई की सीख एकलव्य योजना पर सवाल बता दें कि, शाहपुर का एकलव्य छात्रावास केंद्र सरकार की एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रहने-सहने की बेहतर सुविधाएं देना है। लेकिन यहां खराब खान-पान, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और अधूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से छात्रों का मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है।

Acid Attack Threat : शादी नहीं की तो फेंक दूंगा तेजाब… इंदौर में मुकीम खान ने छात्रा धर्म बदलने का बनाया दवाब

Indore Student Acid Attack Threat

Indore Student Acid Attack Threat : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 21 साल की छात्रा ने अपने परिचित युवक मुकीम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा का कहना है कि आरोपी शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। इनकार करने पर एसिड अटैक की धमकी दे रहा था। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए मुकीम को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। प्रैक्टिकल एग्जाम से शुरू हुई दोस्ती छात्रा ने मंगलवार शाम अपने भाई के साथ जोन 2 के थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसके मुताबिक, अप्रैल 2025 में प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान मुकीम खान से उसकी पहचान हुई। आरोपी ने मोबाइल नंबर लिया और इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू की। शुरू में मुकीम ने कहा कि वह छात्रा को पसंद करता है और शादी करना चाहता है। उसने घर से भागने का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन छात्रा ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद मुकीम ने फोन कॉल्स पर शादी के लिए लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया। छात्रा ने कॉल्स उठाना बंद कर दिया, लेकिन आरोपी पीछा नहीं छोड़ा। PM Modi in Dhar : गर्व से कहो यह स्वदेशी है…पीएम मोदी ने की ‘मेड इन इंडिया’ अपनाने की अपील सोमवार शाम करीब 5 बजे छात्रा गरबा प्रैक्टिस के लिए गरबा मंडल जा रही थी, तभी मुकीम ने रास्ते में उसे रोक लिया। वहां फिर से शादी का दबाव बनाया। छात्रा ने साफ कहा, “तुम वर्ग विशेष से हो शादी संभव नहीं है।” इस पर मुकीम ने धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और धमकी दी, “अगर शादी नहीं की तो परिवार को भेड़-बकरी की तरह खत्म कर दूंगा और तेरे पर एसिड फेंककर मार डालूंगा।” यह सुनकर छात्रा दहशत में आ गई। घर पहुंचकर उसने भाई को सारी घटना बताई, जो तुरंत उसे थाने ले गया। एडिशनल डीसीपी जोन 2 अमरेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि रात में ही मुकीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। FIR में कई धाराएं, जांच जारी पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मुकीम खान के खिलाफ छेड़छाड़ (IPC धारा 354), आपराधिक धमकी (IPC धारा 506), धर्म परिवर्तन के लिए दबाव (मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत) और अन्य संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की है। अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। MP Viral Video : रीवा सांसद का अनोखा अंदाज, बच्चों को रगड़कर नहलाया, कपड़े धोए और नाखून भी काटे, अभिभावकों को दी सफाई की सीख आरोपी के मोबाइल रिकॉर्ड्स व इंस्टाग्राम चैट्स की जांच हो रही है। पुलिस का कहना है कि अगर और सबूत मिले तो धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। यह मामला ‘लव जिहाद’ के रूप में भी चर्चा में है, जहां आरोपी ने कथित तौर पर छात्रा को फंसाने की कोशिश की।  

PM Modi in Dhar : गर्व से कहो यह स्वदेशी है…पीएम मोदी ने की ‘मेड इन इंडिया’ अपनाने की अपील

PM Modi in Dhar

PM Modi in Dhar : धार, मध्य प्रदेश। 22 सितंबर नवरात्रि के पहले दिन से नए जीएसटी सुधार लागू हो रहे हैं। हमें भारतीय उत्पाद खरीदकर इनका लाभ उठाना होगा। हर दुकान पर एक बोर्ड लगा होना चाहिए जिस पर लिखा हो, ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’। राज्य सरकारों को इसके लिए अभियान चलाना चाहिए।  यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 17 सिंतबर को मध्य प्रदेश के धार में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है। विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह त्योहारों का समय है। आपको ‘स्वदेशी’ उत्पादों के मंत्र को दोहराते रहना होगा। मेरा अनुरोध है कि 140 करोड़ भारतीय, आप जो भी खरीदें, वह भारत में बना होना चाहिए। विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है। जब हम भारत में बने उत्पाद खरीदते हैं, तो हमारा पैसा देश में ही रहता है और उस पैसे का इस्तेमाल विकास परियोजनाओं के लिए किया जा सकता है। PM Modi Mother AI Video : PM मोदी की मां का AI वीडियो तुरंत हटाया जाए … पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को दिया निर्देश पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें : 1. स्वदेशी पर जोर पीएम मोदी ने कहा कि देशवासी जो भी खरीदें, वह भारत में बना होना चाहिए। जब हम स्वदेशी सामान खरीदते हैं तो पैसा देश में रहता है और उससे सड़कें, योजनाएँ और रोज़गार बनते हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व से यह देखना चाहिए कि जो भी वस्तु हम ले रहे हैं, उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू हो। 2. धार में पीएम मित्र पार्क पीएम मोदी ने कहा कि धार में पीएम मित्र पार्क की स्थापना आहिल्या बाई होल्कर की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम है। यहाँ कपास से लेकर कताई, बुनाई, डिज़ाइन और एक्सपोर्ट तक का काम होगा। उन्होंने बताया कि यह 5F मॉडल यानी फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन पर आधारित होगा, जिससे धार अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाएगा। BIG BREAKING : ड्रग गिरोह का भांडाफोड़, 12 करोड़ की ड्रग्स के साथ 3 KG हेरोइन बरामद, 5 तस्‍कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे 3. गरीबी उन्मूलन पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की सेवा उनके जीवन का उद्देश्य है। सरकार ने पिछले 11 वर्षों में समर्पण भाव से काम किया है, जिसके कारण 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने इसे गरीबों की जिंदगी बदलने वाली “मोदी की गारंटी” बताया। 4. महिला सशक्तिकरण पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकांश घर महिलाओं के नाम पर दिए गए हैं। करोड़ों बहनों ने मुद्रा योजना से लोन लेकर अपने व्यवसाय शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 2 करोड़ महिलाएँ “लखपति दीदी” बन चुकी हैं और लक्ष्य 3 करोड़ का है। 5. सिकल सेल एनीमिया अभियान पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में बड़ी बीमारी सिकल सेल एनीमिया से निपटने के लिए मध्यप्रदेश से अभियान शुरू हुआ था। आज एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड वितरित हो चुका है और अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह काम आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करेगा। 6. मुफ्त जांच और मातृ वंदन योजना पीएम मोदी ने कहा कि माताओं और बहनों की जांच और दवाई पूरी तरह मुफ्त होगी और इसके लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। यह अभियान दो हफ्ते चलेगा और आयुष्मान कार्ड से इसे और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि मातृ वंदन योजना के तहत 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक माताओं को दिए जा चुके हैं। Bhopal News : रंजीत ऑटोमोबाइल्स पर ED का बड़ा एक्शन, 27.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क; बैंक ऑफ बड़ौदा से किया था फ्रॉड 7. टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा पीएम मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन मध्यप्रदेश से देश का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क शुरू हुआ है। इससे भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को विशेष बधाई दी। 8. स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति ही राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। उन्होंने “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत की और कहा कि मां के स्वस्थ होने से पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। इस अभियान के तहत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की शुरुआती जांच सुनिश्चित की जाएगी। Satna GST Raid : सतना में मोहनी ट्रेडर्स समेत 5 फर्मों पर GST छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका 9. विकसित भारत के चार स्तंभ पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने की यात्रा चार स्तंभों पर खड़ी है – नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान। उन्होंने कहा कि धार से इन चारों स्तंभों को मजबूत करने का अभियान शुरू हो रहा है, जो पूरे भारत के लिए नई ऊर्जा देगा। 10. राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मविश्वास पीएम मोदी ने कहा कि 17 सितंबर का दिन ऐतिहासिक है, जब हैदराबाद को मुक्ति मिली थी। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें देश के लिए समर्पण की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने आतंकवाद पर कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि “नया भारत घर में घुसकर मारता है और किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता।”

PM Modi Mother AI Video : PM मोदी की मां का AI वीडियो तुरंत हटाया जाए … पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को दिया निर्देश

PM Modi Mother AI Video

PM Modi Mother AI Video : पटना। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जहां AI टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी की छवि को निशाना बनाने के लिए हो गया। पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस पर सख्ती दिखाते हुए तत्काल इस विवादित AI वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाने का निर्देश दिया है। यह फैसला कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बाजंतरी की अदालत में सुनवाई के दौरान आया। वीडियो का विवादास्पद कंटेंट यह विवाद 10 सितंबर को तब भड़का जब बिहार कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल पर एक 36 सेकंड का AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में PM मोदी का एक लुक-अलिक बिस्तर पर लेटते हुए कहता नजर आता है, “आज की वोट चोरी हो गई, अब अच्छी नींद लो।” इसके बाद सपने के दृश्य में उनकी मां हीराबेन मोदी का AI-आधारित चित्रण प्रकट होता है, जो बेटे को राजनीतिक लाभ के लिए मां के नाम का दुरुपयोग करने पर फटकार लगाती है। वीडियो पर ‘AI GENERATED’ का मार्क था, लेकिन BJP ने इसे घिनौना और मां का अपमान करार दिया। BJP नेताओं ने इसे महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन बताते हुए पटना हाईकोर्ट का रुख किया, जहां उन्होंने वीडियो को PM की छवि धूमिल करने वाला बताया। MP Viral Video : रीवा सांसद का अनोखा अंदाज, बच्चों को रगड़कर नहलाया, कपड़े धोए और नाखून भी काटे, अभिभावकों को दी सफाई की सीख कोर्ट का सख्त रुख पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि यह वीडियो तत्काल प्रभाव से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स – जैसे X, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि – से हटा दिया जाए। अदालत ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां को अपमानित करने वाला माना, जो सामाजिक सद्भाव के लिए हानिकारक है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बाजंतरी ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि वीडियो न हटाने पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। BJP ने दर्ज कराई FIR BJP ने इस वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने दावा किया कि यह न केवल PM मोदी की छवि को बदनाम करता है, बल्कि दिवंगत हीराबेन मोदी का अपमान भी है, जो पूरे देश की महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। दिल्ली में BJP कार्यकर्ता संकेत गुप्ता की शिकायत पर 13 सितंबर को नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई। Sewer Cleaning Accident : सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आए 4 सफाई कर्मचारी, एक ने तोड़ा दम, 3 की हालत गंभीर FIR में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं– जैसे मानहानि, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और महिलाओं के सम्मान का उल्लंघन – का हवाला दिया गया। BJP नेताओं, जैसे गिरिराज सिंह और शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर ‘मानसिक दिवालियापन’ का आरोप लगाया और कहा कि यह वीडियो बिहार चुनाव से पहले सहानुभूति बटोरने की साजिश है। कांग्रेस ने किया बचाव कांग्रेस ने वीडियो का बचाव करते हुए कहा कि इसमें कोई अपमान नहीं है। पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मां तो अपने बच्चे को राजधर्म सिखा रही है। अगर PM को यह अपमानजनक लगता है, तो यह उनकी समस्या है।” खेड़ा ने जोड़ा कि BJP इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है और वीडियो में कोई असम्मानजनक शब्द या इशारा नहीं है। MP Viral Video : रीवा सांसद का अनोखा अंदाज, बच्चों को रगड़कर नहलाया, कपड़े धोए और नाखून भी काटे, अभिभावकों को दी सफाई की सीख बिहार कांग्रेस ने आंतरिक जांच शुरू की है ताकि पता लगाया जा सके कि वीडियो पोस्ट करने वाले कौन जिम्मेदार थे। पार्टी ने इसे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का हिस्सा बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य राजनीतिक जवाबदेही पर जोर देना था, न कि व्यक्तिगत हमला।  

MP Viral Video : रीवा सांसद का अनोखा अंदाज, बच्चों को रगड़कर नहलाया, कपड़े धोए और नाखून भी काटे, अभिभावकों को दी सफाई की सीख

Rewa MP viral video

Rewa BJP MP Janardan Mishra Viral Video : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत बड़ागांव पंचायत पहुंचे सांसद ने मुसहर समाज के बच्चों को न केवल नहलाया, बल्कि उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े धोकर स्वच्छता का संदेश दिया। यह नजारा देखकर ग्रामीण हैरान रह गए, क्योंकि आमतौर पर सांसदों को इस तरह के कार्यों में शामिल होते कम ही देखा जाता है। सेवा पखवाड़ा में सांसद का अनोखा अंदाज सेवा पखवाड़ा के तहत बड़ागांव पंचायत में पहुंचे सांसद जनार्दन मिश्रा ने मुसहर समाज के बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों को साबुन से नहलाया, उनके नाखून काटे और उनके गंदे कपड़ों को धोया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को बच्चों की स्वच्छता का महत्व समझाया। सांसद ने कहा, “स्वच्छता जीवन का आधार है। BIG BREAKING : ड्रग गिरोह का भांडाफोड़, 12 करोड़ की ड्रग्स के साथ 3 KG हेरोइन बरामद, 5 तस्‍कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे साफ-सुथरे रहकर ही हम स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरा जीवन जी सकते हैं।” उनकी यह पहल ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायक रही, खासकर उन माता-पिताओं के लिए जो अपने बच्चों की देखभाल में व्यस्त रहते हैं। शिक्षा और स्वच्छता का संदेश बच्चों को नहलाने और कपड़े साफ करने के बाद सांसद ने माता-पिताओं से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं। सांसद ने ग्रामीणों से कहा, “जब बच्चे साफ-सुथरे होकर स्कूल जाएंगे, तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे”। उन्होंने माता-पिताओं को प्रेरित किया कि वे बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दें, ताकि बच्चे न केवल शिक्षित हों, बल्कि स्वस्थ और आत्मनिर्भर भी बनें। इस दौरान सांसद ने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार भी किया, जिसे देखकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बन गया। Bhopal News : रंजीत ऑटोमोबाइल्स पर ED का बड़ा एक्शन, 27.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क; बैंक ऑफ बड़ौदा से किया था फ्रॉड पहले भी बटोर चुके हैं सुर्खियां यह कोई पहली बार नहीं है जब जनार्दन मिश्रा ने अपने कार्यों से चर्चा बटोरी हो। इससे पहले भी वे स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय साफ करके सुर्खियों में आ चुके हैं। उस समय भी उनके इस कदम की खूब सराहना हुई थी। इसे स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक कदम माना गया था। बड़ागांव में बच्चों को नहलाते और कपड़े धोते देख ग्रामीणों ने उनकी सादगी और समर्पण की तारीफ की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमने सांसदों को वोट मांगते या रैलियों में देखा है, लेकिन बच्चों के लिए ऐसा काम करते देखना सचमुच अनोखा है।” यहाँ देखिये वायरल वीडियो

BIG BREAKING : ड्रग गिरोह का भांडाफोड़, 12 करोड़ की ड्रग्स के साथ 3 KG हेरोइन बरामद, 5 तस्‍कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

ड्रग गिरोह का भांडाफोड़

Delhi Drug Gang Busted : दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नशे के सौदागरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा एक्शन चलाया है। इसी कड़ी में उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाकों में लंबे समय से ड्रग्स तस्करी की अफवाहें थीं और अब पुलिस ने इन्हें बेनकाब कर दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर चली इस मुहिम में 3.1 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उनके नेटवर्क को धराशायी कर दिया। खुफिया ऑपरेशन से तस्करों का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस को कई दिनों से उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाकों में ड्रग्स की तस्करी की टिप्स मिल रही थीं। इसके बाद स्पेशल सेल ने एक गुप्त ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें कई दिनों तक निगरानी और ट्रैकिंग की गई। कल देर शाम को यह ऑपरेशन सफल रहा, जब पुलिस ने तस्करों को घेर लिया। इस दौरान 3.1 किलोग्राम शुद्ध हेरोइन जब्त की गई, जो सड़क पर बिकने वाली मात्रा के हिसाब से 12 करोड़ रुपये की है। Sewer Cleaning Accident : सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आए 4 सफाई कर्मचारी, एक ने तोड़ा दम, 3 की हालत गंभीर गिरफ्तार पांच तस्करों के नाम अभी गोपनीय रखे गए हैं, लेकिन पूछताछ से पता चला कि उनका नेटवर्क दिल्ली से बाहर तक फैला हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ये लोग हेरोइन को छोटे-छोटे पैकेट्स में बांटकर बेचते थे, और इसका सोर्स संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर था।” पुलिस अब इनसे और गहन पूछताछ कर रही है, ताकि बड़े मछलियों तक पहुंच सकें। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गई है, और तस्करों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम यह एक्शन दिल्ली पुलिस की उस व्यापक मुहिम का हिस्सा है, जो राजधानी को ड्रग्स के जाल से मुक्त करने के लिए चलाई जा रही है। हाल के महीनों में दिल्ली पुलिस ने कई ऐसे सफल ऑपरेशन चलाए हैं, जिनमें करोड़ों की ड्रग्स जब्त की गईं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य नशे के इस कारोबार को पूरी तरह समाप्त करना है। युवाओं को इस जहर से बचाना हमारी प्राथमिकता है।” Kubereshwar Dham : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पर विवादित बैनर, गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध… इस मुहिम के तहत स्कूलों, कॉलेजों और संवेदनशील इलाकों में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी कार्रवाइयां ड्रग सिंडिकेट्स को कमजोर करती हैं, लेकिन लंबे समय तक निगरानी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही नेटवर्क के और सदस्यों को पकड़ा जाएगा। यह सफलता न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि समाज को नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी देती है।

Sewer Cleaning Accident : सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आए 4 सफाई कर्मचारी, एक ने तोड़ा दम, 3 की हालत गंभीर

Delhi Cleaning Sewer

Delhi Sewer Cleaning Accident : दिल्ली। नई दिल्ली के अशोक विहार में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। देर रात करीब 12 बजे एक अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस निकलने से 40 वर्षीय सफाई कर्मचारी अरविंद की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य कर्मचारी भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। क्या है पूरा मामला? मंगलवार देर रात अशोक विहार में एक अपार्टमेंट के पास सीवर सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान अचानक सीवर से जहरीली गैस निकली, जिसने वहां काम कर रहे कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। 40 साल के अरविंद इस हादसे में जान गंवा बैठे, जबकि तीन अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और प्रभावित कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अरविंद को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि सफाई कर्मचारियों की जिंदगी के जोखिमों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। RGPV Viral Video : आरजीपीवी में फिर हंगामा, NSUI महासचिव पर छात्र को पीटने का आरोप; वायरल वीडियो ने खोली पोल सीवर से जहरीली गैस निकलने का कारण सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस निकलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसके पीछे वैज्ञानिक कारण हैं। सीवर सिस्टम में मल, मूत्र, खाद्य अपशिष्ट और अन्य कार्बनिक पदार्थ बैक्टीरिया द्वारा ऑक्सीजन की कमी में सड़ते हैं, जिससे हाइड्रोजन सल्फाइड (H₂S), मीथेन (CH₄), और कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) जैसी खतरनाक गैसें बनती हैं। इनमें हाइड्रोजन सल्फाइड सबसे ज्यादा जहरीली होती है, जिसकी गंध सड़े हुए अंडे जैसी होती है और यह कुछ ही सेकंड में जानलेवा हो सकती है। इसके अलावा, सीवर में डिटर्जेंट, औद्योगिक अपशिष्ट और रासायनिक पदार्थों की प्रतिक्रिया से अमोनिया (NH₃) और क्लोरीन जैसे यौगिक भी बनते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। Sidhi News : सीधी में लेडी हेड कॉन्स्टेबल की बेरहमी से हत्या, बेटी बोली- पापा को फांसी दो! सीवरों में अपर्याप्त वेंटिलेशन और पुराने ढांचे इस समस्या को और गंभीर बनाते हैं। कर्मचारियों को अक्सर बिना उचित सुरक्षा उपकरणों, जैसे गैस मास्क या ऑक्सीजन सिलेंडर, के काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी त्रासदियां होती हैं।

Bhopal News : रंजीत ऑटोमोबाइल्स पर ED का बड़ा एक्शन, 27.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क; बैंक ऑफ बड़ौदा से किया था फ्रॉड

ED seizes assets worth 27.30 crores

Ranjit Automobiles Assets worth 27.30 Crore Seized Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाइयों ने सुर्खियां बटोरीं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भोपाल यूनिट ने रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया, जबकि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने लालघाटी इलाके से एक युवक को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया। इन कार्रवाइयों ने शहर में हलचल मचा दी है और वित्तीय अपराधों से लेकर ड्रग तस्करी तक की गंभीर समस्याओं पर सवाल खड़े किए हैं। रंजीत ऑटोमोबाइल्स पर 27.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क प्रवर्तन निदेशालय ने भोपाल के मिसरोद इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 12 पर स्थित रंजीत ऑटोमोबाइल्स की 27.30 करोड़ रुपये की संपत्ति को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत कुर्क किया। यह कार्रवाई बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें रंजीत ऑटोमोबाइल्स पर 34.36 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट में धोखाधड़ी का आरोप है। Kubereshwar Dham : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पर विवादित बैनर, गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध… ईडी की जांच में सामने आया कि फर्म के संचालकों ने व्यापार के लिए बैंक से 34.36 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट हासिल की थी। हालांकि, इस राशि का उपयोग व्यापारिक गतिविधियों में करने के बजाय, इसे अन्य कार्यों में डायवर्ट कर दिया गया। ईडी के अनुसार, यह धनराशि गलत तरीके से खर्च की गई, जिसके चलते संपत्ति को कुर्क करने का निर्णय लिया गया। मिसरोद की यह संपत्ति, जो रणनीतिक रूप से हाईवे पर स्थित है, अब जांच के दायरे में है। इस कार्रवाई ने वित्तीय अनियमितताओं पर नकेल कसने के लिए ईडी की सख्ती को उजागर किया है। RGPV Viral Video : आरजीपीवी में फिर हंगामा, NSUI महासचिव पर छात्र को पीटने का आरोप; वायरल वीडियो ने खोली पोल डीआरआई की छापेमारी इसी दिन, डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने भोपाल के लालघाटी इलाके से एक युवक, जगदीश, को मादक पदार्थों की तस्करी के संदेह में हिरासत में लिया। डीआरआई को मुख्यालय से मिले इनपुट्स के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें जगदीश के बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन और ड्रग तस्करों से उसके कथित संबंधों की जानकारी थी। उसे दोपहर में उसके घर से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए ले जाया गया। हालांकि, डीआरआई ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे रहस्य और गहरा गया है।

Kubereshwar Dham : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम पर विवादित बैनर, गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध…

Controversial banner at Kubereshwar Dham in Sehore

Sehore Kubereshwar Dham Controversial Banner : सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बसा प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम, जो अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की भक्ति कथाओं और रुद्राक्ष वितरण के लिए लाखों श्रद्धालुओं को खींचता है, आजकल एक विवादास्पद बैनर की वजह से सुर्खियों में है। धाम के मार्ग पर लगे इन बैनरों पर साफ-साफ लिखा है- “गैर-हिंदुओं का प्रवेश सख्त मना है”। बैनरों पर सकल हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के नाम अंकित हैं, जिससे पूरा मामला और गर्म हो गया है। कुबेरेश्वर धाम का आध्यात्मिक महत्व कुबेरेश्वर धाम भोपाल से महज 35-40 किलोमीटर दूर स्थित एक पवित्र शिव स्थल है, जहां भगवान कुबेरेश्वर महादेव की पूजा होती है। मान्यता है कि यहां के कंकड़-चट्टानें भी शिवलिंग के समान हैं, और रुद्राक्ष वितरण तथा शिव धारा के कारण यह जगह भक्तों के लिए स्वर्ग समान है। RGPV Viral Video : आरजीपीवी में फिर हंगामा, NSUI महासचिव पर छात्र को पीटने का आरोप; वायरल वीडियो ने खोली पोल पंडित प्रदीप मिश्रा, जो इस धाम से गहराई से जुड़े हैं, अपनी शिव महापुराण कथाओं से देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं। उनके उपदेशों ने धाम को एक वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र बना दिया है। यहां विभिन्न धर्मों के लोग भी दर्शन के लिए आते रहे हैं, जो धाम की समावेशी परंपरा को दर्शाता है। लेकिन अब यह बैनर विवाद उस छवि पर कलंक लगाने का काम कर रहा है। ऑटो चालकों के बीच पुराना तनाव स्थानीय ऑटो चालक सुरेश राठौर ने इस विवाद के पीछे एक गंभीर कारण बताया है। उनके अनुसार, भोपाल से आने वाले अन्य धर्म के ड्राइवर मंदिर परिसर में अशांति फैलाते हैं, गंदगी फैलाते हैं और श्रद्धालुओं से दोगुना किराया वसूलते हैं। सुरेश जी कहते हैं, “ये बाहरी ऑटो वाले श्रद्धालुओं को गुमराह करते हैं, मंदिर परिसर में थूकते हैं और स्थानीय चालकों से मारपीट भी करते हैं। Satna GST Raid : सतना में मोहनी ट्रेडर्स समेत 5 फर्मों पर GST छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका अगर कोई सीहोर का ऑटो चालक भोपाल में दिख जाए, तो वे उसे भी पीट देते हैं।” यह तनाव लंबे समय से चला आ रहा है, और बैनर को इसी का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि, बैनर लगाने वालों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संगठनों के नाम से मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। हिंदुत्व समर्थक कथावाचक पंडित मोहित पाठक ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है, “हिंदू मंदिरों में केवल तिलक और शिखा धारण करने वाले सनातनी हिंदू ही प्रवेश करें। विधर्मी लोग मंदिर परिसर में अनुचित व्यवहार करते हैं, गंदगी फैलाते हैं और पवित्र स्थान को अपवित्र करते हैं।” पंडित जी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। लेकिन कुबेरेश्वर मार्ग के दुकानदार और स्थानीय भक्त इस मामले पर बोलने से कतरा रहे हैं। एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “यहां सभी धर्म के लोग आते हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने माहौल बिगाड़ दिया है।” इससे स्थिति और संवेदनशील हो गई है। Betul Missing Case : बैतूल में 3 दिन में दो युवक लापता, पुलिस ने जारी किया अलर्ट, टीम ले रही तलाशी कुबेरेश्वर धाम या पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रशासन भी अभी तक सक्रिय नहीं दिखा है, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ रहा है। एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, बैनर पर “गैर हिंदुओं का प्रवेश सख्त मना है” लिखा था और दुकानदारों ने इसका चुपचाप समर्थन किया।

RGPV Viral Video : आरजीपीवी में फिर हंगामा, NSUI महासचिव पर छात्र को पीटने का आरोप; वायरल वीडियो ने खोली पोल

Bhopal RGPV Viral Video

Bhopal RGPV Viral Video : भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में दो दिनों के भीतर दो मारपीट की घटनाओं ने पूरे कैंपस को हिलाकर रख दिया है। छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ रही है। सोमवार देर रात हॉस्टल में हुई हिंसक घटना के बाद मंगलवार को कैंपस में खुलेआम पिटाई का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एनएसयूआई महासचिव पियूष पवार और लगभग 50 अन्य लोगों पर एक छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। हॉस्टल में सीनियर्स का आतंक सोमवार रात को एपीजे हॉस्टल में जूनियर छात्रों पर सीनियर्स ने हमला बोला। आरोप है कि कुछ सीनियर्स ने मुंह पर कपड़ा और मास्क बांधकर दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 4 में घुसकर एक छात्र पर हॉकी और रॉड से हमला किया। पीड़ित छात्र ने बताया कि हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे हॉस्टल में दहशत का माहौल बन गया। Satna GST Raid : सतना में मोहनी ट्रेडर्स समेत 5 फर्मों पर GST छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका प्रदर्शन में न शामिल होने पर पिटाई मंगलवार को एनएसयूआई महासचिव पियूष पवार और करीब 50 छात्रों ने कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने छात्र योगेंद्र मौर्य को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया। योगेंद्र ने असाइनमेंट में व्यस्त होने का हवाला देकर मना कर दिया। योगेंद्र ने बताया कि सुबह 11 बजे वह कैंटीन में बैठा था, तभी पियूष पवार, सौरभ ठाकुर, ऋतेश, दुष्यंत, पवन रजक, ऋषभ और 50-60 अन्य लोग वहां पहुंचे। योगेंद्र ने लाइब्रेरी जाने का कारण बताकर प्रदर्शन में शामिल होने से इंकार किया। उस समय तो वे चले गए, लेकिन प्रदर्शन से लौटते समय उन्होंने यूआईटी सर्कल पर योगेंद्र को रोककर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो देर शाम वायरल हो गया, जिसने कैंपस में सनसनी मचा दी। पुलिस में शिकायत, एफआईआर की मांग पीड़ित छात्र योगेंद्र ने गांधीनगर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज की और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की। योगेंद्र ने कहा, “मैं RGPV में पढ़ाई के लिए आया हूं, लेकिन ऐसी घटनाएं मन में डर पैदा करती हैं।” इस घटना ने छात्रों और अभिभावकों के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। Betul Missing Case : बैतूल में 3 दिन में दो युवक लापता, पुलिस ने जारी किया अलर्ट, टीम ले रही तलाशी एनएसयूआई ने क्या कहा एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि वह दिल्ली में हैं और उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। वहीं, जिला महासचिव अनिमेश ने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के हितों के लिए काम करता है और ऐसी हिंसक घटनाओं का विरोध करता है।