Narmadapuram News : नर्मदापुरम में भारत की जीत का जश्न फीका : सड़कें सूनी, जयस्तंभ चौक खाली, फैंस ने तोड़ी टीवी

Narmadapuram News : नर्मदापुरम। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने आईं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए उस खौफनाक आतंकी हमले ने निर्दोष जिंदगियों को लील लिया था। उसके ठीक 15 दिन बाद 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सख्त जवाब दिया। ऐसे में जब बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का ऐलान किया, तो पूरे देश में सवाल उठे। इसी कड़ी में नर्मदापुरम के लोगों ने टीम इंडिया की जीत का जश्न न मनाकर इसका शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताते हुए सब घरों में दुबके रहे। Narmadapuram Murder Case : बुधनी बुलाकर युवक की नियोजित हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार रोजमर्रा की हलचल से गुलजार सतरस्ता, जय स्तंभ चौक और मीनाक्षी चौक पर रविवार की शाम को सन्नाटा पसरा था। रात के 11:25 से 11:45 बजे तक, जब पूरा शहर सोने की तैयारी करता है, तब भी सड़कों पर मुश्किल से कुछ राहगीर दिखे। एक बुजुर्ग निवासी रामेश्वर शर्मा ने बताया, “बेटा, क्रिकेट तो खेल ही लेंगे, लेकिन हमारे सैनिकों का खून व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। पाकिस्तान जैसे देश से दोस्ती? ये तो घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।” युवा वर्ग भी कम नाराज नहीं था। एक कॉलेज स्टूडेंट ने कहा, “हमारी उम्र के लड़के पहलगाम में शहीद हुए और हम यहां जश्न मनाएं? कभी नहीं!” लोगों ने जीत का जश्न न मनाकर चुप्पी साध ली, जो उनके मौन विरोध का सबसे बड़ा हथियार बन गई। MP News : आदिवासियों का उग्र विरोध, अभयारण्य-बांध प्रोजेक्ट से विस्थापन के खिलाफ हरदा-बैतूल में धरना क्रिकेट के दीवाने भी इस बार मैदान से बाहर निकल आए। उनका मानना था कि खेल से कहीं ऊपर राष्ट्रहित है। “निर्दोष भारतीयों की जान क्रिकेट की एक गेंद से ज्यादा कीमती है,” ये बात हर गली-मोहल्ले में गूंज रही थी। शहरवासियों का गुस्सा बीसीसीआई पर भी फूट पड़ा। कईयों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आतंकी गतिविधियों को संरक्षण देने वाले देश से खेलना देशद्रोह जैसा है। ये विरोध सिर्फ नर्मदापुरम तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे मध्य भारत में फैल गया। टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर नर्मदांचल यूथ क्लब के युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तानी झंडा सड़क पर बिछा दिया और एलईडी टीवी को तोड़कर अपना आक्रोश जाहिर किया। नारे लगे, “पाकिस्तान मुर्दाबाद! बीसीसीआई हाय-हाय!” Robotic Surgery : भोपाल AIIMS में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, 30 करोड़ की लागत में लगेगा दुनिया का सबसे एडवांस रोबोटिक सिस्टम पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कंट्रोल किया, लेकिन युवाओं की आवाज दब नहीं सकी। क्लब के संयोजक ने कहा, “हम क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन देशभक्ति पहले आती है। बीसीसीआई को सोचना चाहिए था।”