Voter ID Row : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की दो वोटर ID! चुनाव आयोग ने 8 सितंबर तक मांगा जवाब

Pawan Khera Two Voter ID Case : नई दिल्ली। वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकालकर चुनाव आयोग और सरकार पर निशाना साधा, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत अन्य सहयोगी दलों का समर्थन मिला। लेकिन अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा खुद दो वोटर लिस्ट में नाम होने के आरोप में घिर गए हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले में पवन खेड़ा को नोटिस जारी किया है, जिसमें 8 सितंबर 2025 तक जवाब मांगा गया है। चुनाव आयोग का नोटिस नई दिल्ली जिला निर्वाचन कार्यालय ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी करते हुए कहा कि उनका नाम नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में दर्ज है। नोटिस में उल्लेख किया गया कि जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 के तहत एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में नाम होना अपराध है। पवन खेड़ा को 8 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे तक जवाब देने और यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। बीजेपी के अमित मालवीय का हमला बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने पवन खेड़ा पर दो एक्टिव EPIC नंबर रखने का आरोप लगाया, जो चुनाव कानूनों का उल्लंघन है। मालवीय ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह “वोट चोरी” के आरोप लगाते हैं, लेकिन कांग्रेस नेता ही नियम तोड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सोनिया गांधी ने नागरिकता मिलने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया था। पवन खेड़ा का जवाब पवन खेड़ा ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “मैं 2016 में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से शिफ्ट हो गया था और वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी की थी। फिर भी मेरा नाम वहां क्यों है? मैं उस व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज चाहता हूं, जो मेरी जगह वोट डाल रहा है।” उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को वोटर लिस्ट नहीं दी जाती, लेकिन बीजेपी और आयोग के पास यह सूची है। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू की, जिसमें 65 लाख वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने का मुद्दा उठाया गया। आरजेडी और अन्य सहयोगी दलों ने उनका समर्थन किया। सोशल मीडिया X पर @INC India ने लिखा, “राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा: बिहार में 65 लाख वोटरों का नाम कटा, साजिश या लापरवाही?” राहुल ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए, जिसे बीजेपी ने खारिज करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही ऐसी शिकायतों को खारिज किया है। बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए 👇 • 39 विधानसभा सीटों पर संदिग्ध वोटों की संख्या 3.76 लाख है• इसमें से करीब 1.88 लाख नाम ऐसे हैं, जो लिस्ट में दो बार दर्ज हैं रिपोर्टर्स कलेक्टिव की खबर में यह खुलासा हुआ है। ये साफ तौर से 'वोट चोरी' है- जो कि नरेंद्र मोदी और चुनाव… pic.twitter.com/rf7cxoNUv0 — Congress (@INCIndia) September 2, 2025 बिहार में वोटर लिस्ट विवाद चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 3 लाख वोटरों को नोटिस भेजा है, जिनके दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आयोग ने हटाए गए वोटरों की जिला-वार सूची और कारण प्रकाशित करने का फैसला किया है।
Bigg Boss 19 New Promo : दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन में हंगामा ! मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद की टक्कर

Bigg Boss 19 New Promo : बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही ड्रामा अपने चरम पर है। जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हुए नए प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस बार दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन में कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी के बीच तीखी तकरार ने सभी का ध्यान खींच लिया है। कुनिका ने मृदुल को “बिन दर्द का लोटा” कहकर नॉमिनेट किया, तो मृदुल ने भी करारा जवाब देते हुए “चमचागिरी” का ताना मारकर सबको हैरान कर दिया। आइए इस हफ्ते के नॉमिनेशन ड्रामे पर एक नज़र डालते हैं। नॉमिनेशन में मृदुल और कुनिका की जंग जियो हॉटस्टार के ताज़ा प्रोमो में कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को नॉमिनेट करते हुए कहा, “मुझे लगता है मृदुल बिन दर्द के लोटे की तरह इधर-उधर लुड़कता जाता है।” इस तीखे कमेंट ने घर में हलचल मचा दी। ये खबर भी पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/02/bollywood-film-ott-release-this-strong-film-coming-on-ott-this-week-will-be-released-on-which-platform/ मृदुल ने तुरंत पलटवार करते हुए जवाब दिया, “मतलब आपके साथ जो रहेगा, पीछे-पीछे जो लगा रहेगा, वो आपके लिए अच्छा है। चमचागिरी तो ना मैं किसी और की करूंगा, ना आपकी कर पाऊंगा।” मृदुल का यह व्यंग्यात्मक जवाब सुनकर घरवाले और दर्शक दंग रह गए। ज़ीशान क़ादरी ने मृदुल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कुनिका का मुँह बंद कर दिया। मृदुल ने आगे कुनिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन लोगों को पसंद करती हैं जो उनकी बात मानें, और अगर कोई उन्हें फॉलो नहीं करता, तो वह उन्हें नॉमिनेट कर देती हैं। कुनिका ने फिर मृदुल पर पक्ष न चुनने का आरोप लगाया, जिसका जवाब देते हुए मृदुल ने कहा कि कई लोग आँख मूंदकर कुनिका का समर्थन कर रहे हैं। इस तकरार ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा और फैंस ने मृदुल के तीखे जवाब की जमकर तारीफ की। Kunickaa dwaara nominate huye Mridul, kya ab gharwaalon ko dikhega unka naya andaaz? 🧐 Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19 @iamgauravkhanna @darbar_awez @Humarabajaj6 @nehalchudasama9 @nagmamirajkar… pic.twitter.com/cLDfmCm2VX — ColorsTV (@ColorsTV) September 2, 2025 अशनूर कौर को इम्युनिटी कुनिका सदानंद के कप्तानी छोड़ने के बाद अशनूर कौर को इस हफ्ते नॉमिनेशन से इम्युनिटी मिली है। यह ट्विस्ट घर में और टेंशन बढ़ाने वाला है, क्योंकि बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच नॉमिनेशन का दबाव और बढ़ गया है। पहले हफ्ते का ड्रामा और सलमान की फटकार पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई। प्रणित मोरे को घटिया चुटकुले सुनाने और तान्या मित्तल को निशाना बनाने के लिए सलमान ने खरी-खोटी सुनाई। इसके अलावा, अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर को अपने खेल में सुधार करने की सलाह दी गई। पहले हफ्ते में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, जिसने दर्शकों को और उत्साहित कर दिया। बता दें कि, बिग बॉस 19 “इस बार चलेगी घरवालों की सरकार” 24 अगस्त 2025 को जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर शुरू हुआ। सलमान खान 16वीं बार होस्ट कर रहे हैं। इस सीज़न में गौरव खन्ना, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर और अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। मृदुल तिवारी फैंस का फैसला वोटिंग के ज़रिए घर में आए, और उनकी नतालिया जानोसजेक के साथ बॉन्डिंग भी चर्चा में है। ये खबर भी पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/bigg-boss-19-new-promo-after-a-sharp-debate-basir-ali-threw-farhana-bhatts-thrown-into-the-pool/
Bollywood Film OTT Release : इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही ये दमदार फिल्म, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

New Bollywood Film OTT Release : इस हफ्ते के तीन दिन बाद वीकेंड आने ही वाला है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार क्या खास करें, तो रुकिए! घर पर पॉपकॉर्न के साथ ओटीटी का मज़ा लेने का समय है। 1 से 7 सितंबर 2025 का हफ्ता हिंदी ओटीटी रिलीज़ के लिए धमाकेदार होने वाला है। आँखों की गुस्ताखियाँ की दिल छूने वाली कहानी, इंस्पेक्टर ज़ेंडे का रोमांचक थ्रिलर और मालिक का क्राइम ड्रामा आपके वीकेंड को यादगार बनाएंगे। आइये इस आर्टिकल में जानते हैं कि, इस वीकेंड में कौन -सी फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। 1. आँखों की गुस्ताखियाँ (Aankhon Ki Gustakhiyaan) रिलीज़ तारीख: 5 सितंबर 2025 प्लेटफ़ॉर्म: ज़ी5 विवरण: रस्किन बॉन्ड की मशहूर कहानी “द आइज़ हैव इट” से प्रेरित, यह फ़िल्म दो दृष्टिबाधित अजनबियों की भावनात्मक प्रेम कहानी है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर (जिन्होंने इस फ़िल्म से डेब्यू किया) की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को रुला देगी। भले ही यह सिनेमाघरों में ज्यादा कमाल न दिखा पाई, लेकिन इसकी मार्मिक कहानी और अभिनय की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। X पर @OTTplay ने लिखा, “आँखों की गुस्ताखियाँ: ज़ी5 पर दिल को छूने वाली प्रेम कहानी।” ये खबर भी पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/bigg-boss-19-new-promo-after-a-sharp-debate-basir-ali-threw-farhana-bhatts-thrown-into-the-pool/ 2. इंस्पेक्टर ज़ेंडे (Inspector Zende) रिलीज़ तारीख: 5 सितंबर 2025 प्लेटफ़ॉर्म: नेटफ्लिक्स विवरण: इंस्पेक्टर ज़ेंडे एक कॉमेडी-थ्रिलर ड्रामा है, जो मुंबई के मशहूर पुलिस अधिकारी मधुकर ज़ेंडे की ज़िंदगी पर आधारित है। उन्होंने कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को पकड़ा था। चिन्मय मंडलेकर की यह पहली हिंदी फ़िल्म हास्य और रोमांच का शानदार मिश्रण है। 3. मालिक (Malik) रिलीज़ तारीख: 5 सितंबर 2025 प्लेटफ़ॉर्म: प्राइम वीडियो विवरण: 1980 के दशक की पृष्ठभूमि में बनी मालिक एक किसान के बेटे की कहानी है, जो अपने खेतों को बचाने के चक्कर में अंडरवर्ल्ड की दुनिया में कदम रखता है। राजकुमार राव और मनुशी छिल्लर की यह क्राइम ड्रामा फ़िल्म दर्शकों को बांधे रखेगी। X पर @PrimeVideoIN ने लिखा, “मालिक: 5 सितंबर से प्राइम वीडियो पर क्राइम और ड्रामा!” ये खबर भी पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/02/in-mp-tourist-place-monsoon-these-are-the-top-tourist-places-of-madhya-pradesh/ क्यों है ये हफ्ता खास? सितंबर 2025 का यह हफ्ता हर तरह के दर्शक के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है। आँखों की गुस्ताखियाँ भावुक दिलों के लिए, इंस्पेक्टर ज़ेंडे थ्रिलर और हास्य के शौकीनों के लिए और मालिक क्राइम ड्रामा के दीवानों के लिए परफेक्ट है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और ज़ी5 पर ये रिलीज़ आपके वीकेंड को मनोरंजन से भर देंगी।
MP Tourist Place : मानसून में ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप पर्यटन स्थल, पानी, पहाड़ और जंगल बनाते हैं इन्हे स्वर्ग

MP Famous Tourist Spot Visit in Monsoon : भोपाल। मानसून का मौसम आते ही ठंडी हवाएं, रिमझिम बारिश, और हरियाली पर्यटकों को बाहर घूमने का लालच देती हैं। मध्य प्रदेश इस मौसम में स्वर्ग से कम नहीं, जहां पहाड़, नदियां और ऐतिहासिक स्मारक मानसून की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। पचमढ़ी, मांडू, अमरकंटक, ओरछा और खजुराहो जैसी जगहें मानसून में घूमने के लिए बेस्ट हैं। यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं या इतिहास के शौकीन हैं, तो हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आपको सुकून, शांति और प्रकृति के अनुपम सौंदर्य का अनुभव होगा। 1. पचमढ़ी: सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी, होशंगाबाद जिले में भोपाल से 200 किमी दूर, सतपुड़ा पहाड़ियों में 1100 मीटर की ऊंचाई पर बसा है। इसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है। मानसून में हरियाली से ढकी पहाड़ियां, झरने, और जंगल इसे स्वर्ग बनाते हैं। यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व में शामिल पचमढ़ी की वनस्पतियां और जीव-जंतु पर्यटकों को लुभाते हैं। मान्यता है कि पांडवों ने यहां वनवास के दौरान समय बिताया था। बी फॉल, धूपगढ़ और जटाशंकर मंदिर मानसून में देखने लायक हैं। 2. मांडू मांडू, इंदौर से 90 किमी दूर मालवा क्षेत्र में बसा, मानसून में अपनी ऐतिहासिक और प्राकृतिक खूबसूरती से मंत्रमुग्ध करता है। रानी रूपमती महल, जहाज महल, और बाज बहादुर महल की प्राचीन वास्तुकला मानसून की बारिश में और निखरती है। रिमझिम बारिश और हरियाली के बीच इन स्मारकों का नजारा रोमांटिक और ऐतिहासिक अनुभव देता है। 3. अमरकंटक: नर्मदा का उद्गम अमरकंटक, भोपाल से 550 किमी और जबलपुर से 250 किमी दूर, नर्मदा, सोन, और जोहिला नदियों का उद्गम स्थल है। मानसून में नर्मदा कुंड, सोनमुड़ा, दुग्धधारा जलप्रपात, और कपिलधारा जलप्रपात की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। यह आध्यात्मिक और प्राकृतिक स्थल पर्यटकों को शांति और सकारात्मकता देता है। ये खबर पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/08/18/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d/ 4. ओरछा: बेतवा के तट पर इतिहास ओरछा, बेतवा नदी के किनारे बसा, बुंदेला राजपूतों की पुरानी राजधानी है। मानसून में हरियाली और राजा राम मंदिर, जहांगीर महल, चतुर्भुज मंदिर, और कंचन घाट की छतरियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। मौसम अनुकूल होने पर बेतवा में राफ्टिंग का रोमांच भी लिया जा सकता है। 5. खजुराहो: विश्व धरोहर की खूबसूरती खजुराहो, छतरपुर जिले में विंध्य पर्वत पर बसा, अपने हिंदू और जैन मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। 950-1050 ईस्वी में चंदेल वंश द्वारा बनाए गए इन मंदिरों को 1986 में यूनेस्को विश्व धरोहर का दर्जा मिला। मानसून में हरियाली और रानेह फॉल्स की निकटता इसे और आकर्षक बनाती है। खजुराहो नृत्य समारोह भी पर्यटकों को लुभाता है। क्यों चुनें मध्य प्रदेश? मानसून में मध्य प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहर, और आध्यात्मिक शांति का अनूठा मिश्रण देता है। पचमढ़ी की पहाड़ियां, मांडू के महल, अमरकंटक की नदियां, ओरछा के मंदिर और खजुराहो की कला हर पर्यटक को लुभाती है। ये खबर पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/02/harmeet-singh-pathanmajra-who-is-arrested-in-aap-mla-harmeet-rape-case-absconding-from-police-custody/
Harmeet Singh Pathanmajra : कौन है पुलिस हिरासत से फरार हुए AAP विधायक हरमीत, रेप केस में किया था गिरफ्तार

Who is Harmeet Singh Pathanmajra : चंडीगढ़। पंजाब की सियासत में हलचल मच गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ चुकी है। सनौर से AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाए, जिसके बाद उन पर कार्रवाई हुई। पंजाब पुलिस ने मंगलवार 2 सितंबर को हरियाणा के पटियाला में उन्हें एक पुराने बलात्कार मामले में गिरफ्तार किया, लेकिन हरमीत ने पुलिस को चकमा देकर हिरासत से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की खबरें भी सामने आईं, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ। आइये जानते हैं आखिर कौन हैं AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा और क्या है पूरा मामला…। कौन हैं हरमीत सिंह पठानमाजरा? 46 वर्षीय हरमीत सिंह पठानमाजरा पटियाला के सनौर से AAP के विधायक हैं। 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के हरिंदर पाल सिंह चंदूमाजरा को करीब 50,000 वोटों से हराया था। उनका राजनीतिक सफर विवादों से भरा रहा है। 1994 में अकाली दल से शुरूआत करने वाले हरमीत मनप्रीत बादल की पार्टी, कांग्रेस, और पंजाब एकता पार्टी से होकर 2020 में AAP में शामिल हुए। हाल ही में उन्होंने पंजाब बाढ़ संकट के लिए सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव कृष्ण कुमार को जिम्मेदार ठहराया और भगवंत मान सरकार की आलोचना की। ये खबर पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/ganpatis-gold-pandal-in-mahakal-city-decorated-with-1-crore-jewelery/ कोर्ट ले जाने के दौरान की भागने की कोशिश 2 सितंबर 2025 को हरियाणा के करनाल में पटियाला पुलिस ने हरमीत को एक पुराने बलात्कार मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें कोर्ट में पेश करने ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने सफेद SUV में भागने की कोशिश की। इस दौरान कथित तौर पर उनके समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। ये खबर पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/jabalpur-bank-robbery-police-looted-15-crore-gold-at-a-recovery-of-3-crores/ बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोप जीरकपुर की एक महिला ने हरमीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने दावा किया कि हरमीत ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए और 2021 में शादीशुदा होने के बावजूद उससे शादी की। महिला ने यौन शोषण, धमकियों, और अश्लील सामग्री भेजने का आरोप लगाया। पटियाला के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में IPC धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज हुआ। AAP नेतृत्व पर सवाल हरमीत ने फेसबुक लाइव में AAP की दिल्ली इकाई पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दिल्लीवाले पंजाब पर हावी हो रहे हैं। मेरी आवाज को दबाने के लिए यह केस दर्ज किया गया।” इससे पहले, उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी और उनके क्षेत्र के SHO बदल दिए गए थे। माना जा रहा है कि, यह मामला पंजाब की सियासत में तूफान ला सकता है। AAP की अंदरूनी कलह और दिल्ली-पंजाब नेतृत्व के बीच तनाव अब खुलकर सामने आ रहा है। ये खबर पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/now-rahul-gandhi-said-the-hydrogen-bomb-of-vote-theft-is-coming-in-patna/