Bigg Boss 19 New Promo : तीखी बहस के बाद बसीर अली ने पूल में फेंका फरहाना भट्ट का…

Bigg Boss 19 New Promo

Bigg Boss 19 New Promo : बिग बॉस 19 का लेटेटस्ट प्रोमो लांच कर दिया गया है। इस प्रोमो में कंटेस्टेंट बसीर अली के साथ फरहाना भट्ट की तीखी बहस की झलक दिखी है। कंटेस्टेंट बसीर अली के साथ उनकी लड़ाई हमेशा से ही सबका ध्यान खींचती रही है। बिग बॉस 19 के दर्शकों को उस समय झटका लगा जब फरहाना भट्ट शो के पहले ही दिन बाहर हो गईं। उन्हें एक सीक्रेट रूम में भेज दिया गया जहाँ से वह सब कुछ देख रही थीं। बशीर अली और फरहाना भट्ट के बीच लड़ाई प्रोमो की शुरुआत नीलम गिरी के नाराज़गी भरे लहजे से होती है कि जब सब अपनी बात सबके सामने रख सकते हैं, तो वह क्यों नहीं रख सकतीं? इस पर फरहाना भट्ट ने रूखे लहजे में कहा, “मुद्दा रखने के लिए कहा है, बकवास करने के लिए नहीं।” इससे दोनों के बीच खूब बहस और बहस होती है। भट्ट, गिरी को ‘कुनिका जी की चमची’ तक कह देते हैं। नीलम रोती हुई दूसरों से कहती है, “मैं इतनी भी बुरी नहीं हूँ।” बाद में बशीर अली, फरहाना से कहता है कि इस तरह नकारात्मकता न फैलाए। भट्ट उसकी बात अनसुनी कर देती है और कहती है कि वह उसे बर्दाश्त नहीं करना चाहती। इससे दोनों में गुस्सा भड़क उठता है और अली दौड़कर बेडरूम में जाता है, उसका सामान फेंकता है, उसका कंबल और गद्दा उतारकर घर से बाहर पूल में फेंक देता है। भट्ट गुस्सा हो जाती है और उस पर चिल्लाते हुए कहती है कि वह अपने घर में भी यही कर रहा होगा, और उस पर तकिया फेंक देती है। गुस्से में बशीर उससे कहता है, “तुम मुझ पर चीजें नहीं फेंक सकतीं,” जिस पर वह कहती है कि वह ऐसा कर सकती है। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बिग बॉस 19 के घर में फरहाना की दोबारा एंट्री ने खूब हंगामा मचाया। आते ही, उसने घर में उसकी अनुपस्थिति में बशीर अली द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए उसका सामना किया। उनकी लड़ाई जल्द ही एक जुबानी जंग में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे को गालियाँ दीं। आज के एपिसोड में पूरी अराजकता सामने आएगी।

Jabalpur Bank Robbery : पुलिस ने 3 करोड़ का सोना किया रिकवर, कट्टे की नोंक पर लूटा था 15 करोड़ का गोल्ड

Jabalpur Bank Robbery

Jabalpur Bank Robbery Update : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई सनसनीखेज बैंक डकैती में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार के दो लुटेरों से पुलिस ने 3 किलोग्राम सोना रिकवर कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। 11 अगस्त को हेलमेट पहने बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 15 करोड़ का सोना और 5 लाख रुपये लूटे थे। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाकी की तलाश जारी है। डकैती के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पुलिस ने बिहार के राजेश दास उर्फ आकाश दास और इंद्रजीत दास को गिरफ्तार किया, जिनमें आकाश दास को इस डकैती का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इनके पास से 14.875 किलोग्राम लूटे गए सोने में से 3.112 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने डकैती में अपनी भूमिका स्वीकारी। मध्यप्रदेश पुलिस ने बिहार और झारखंड पुलिस के सहयोग से इन लुटेरों को गया जिले से पकड़ा। ये है पूरा मामला 11 अगस्त को जबलपुर के खितौला क्षेत्र में सुबह 8:50 बजे पाँच हेलमेटधारी बदमाशों ने बैंक में घुसकर 18 मिनट में 14.875 किलोग्राम सोना और 5.7 लाख रुपये नकद लूट लिए। बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया। बदमाशों ने कर्मचारियों को कट्टे की नोक पर धमकाया और लॉकर से सोना लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। ये खबर पढ़िए https://abdulbreaking.com/2025/09/01/ganpatis-gold-pandal-in-mahakal-city-decorated-with-1-crore-jewelery/ घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया। इससे पहले चार अन्य आरोपियों- रहीस लोधी, हेमराज सिंह, सोनू बर्मन और विकास चक्रवर्ती- को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब बाकी लुटेरों और शेष सोने की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस सफलता ने पुलिस की सक्रियता को दर्शाया, लेकिन लूट का पूरा माल अभी बरामद नहीं हुआ है। ये खबर पढ़िए https://abdulbreaking.com/2025/09/01/now-rahul-gandhi-said-the-hydrogen-bomb-of-vote-theft-is-coming-in-patna/   

महाकाल की नगरी में गणपति का सोने का पंडाल, 1 करोड़ के गहनों से सजा

गणेश जी सोने का पंडाल

Ganesh ji Pandal made of Gold in Ujjain : उज्जैन। मध्य प्रदेश में गणेश उत्सव की धूम हर तरफ है। जगह-जगह गणपति के पंडाल को आकर्षित बनाया गया है। इसी कड़ी में उज्जैन के पटनी बाजार स्थित पंडाल को सोने-चांदी की दुकान और भगवान गणेश को व्यापारी के रूप में दर्शाया गया है। उन्हें एक करोड़ रुपए से अधिक के सोने के आभूषण पहनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सोने के गहनों से सजे इस पंडाल में भगवान गणपति नोट गिनने की मशीन, बही-खाता, तौल कांटा, लैपटॉप, केलकुलेटर लेकर विराजमान हैं। गणेश उत्सव के अंतिम तीन दिन रिद्धि-सिद्धि के दाता को 3 करोड़ रुपए से अधिक के आभूषणों से सजाया जाएगा। बता दें कि, सराफ यूथ फेडरेशन के 100 व्यापारियों ने मिलकर यह पंडाल बनाया है। यह खबर पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/now-rahul-gandhi-said-the-hydrogen-bomb-of-vote-theft-is-coming-in-patna/ सराफ यूथ फेडरेशन ने पहले ही दिन गणेश जी का एक करोड़ रुपए की ज्वेलरी से सजाया है। सुरक्षा के लिए पंडाल के आसपास 32 कैमरे और अंदर 2 कैमरे लगाए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। फेडरेशन अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने बताया कि शाम 6 से रात 12 बजे तक होंगे बप्पा के दर्शन फेडरेशन अध्यक्ष प्रशांत सोनी के मुताबिक रोज शाम 6 से रात 12 बजे तक सोने के आभूषण से श्रृंगार के दर्शन होंगे। यह खबर पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/supreme-court-demands-reply-from-state-governments-including-central-governments-including-transgender-inclusive-sexual-education-in-schools/ रात को शयन आरती के बाद सभी ज्वेलरी निकाल कर अपने पास रख लेते हैं। भगवान गणेश के विसर्जन के बाद सभी व्यापारियों को उनके आभूषण लौटा दिए जाएंगे। 3 से 5 सितंबर तक 3 करोड़ रुपए से अधिक के सोने की ज्वेलरी से भगवान गणेश का पंडाल सजेगा। बता दें कि पिछले साल श्री गणेश का 11 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार किया था।

अब आने वाला है ‘वोट चोरी’ का का ‘हाइड्रोजन बम’ -पटना में बोले राहुल गांधी

वोटर अधिकार यात्रा में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Voter Adhikaar Yatra : पटना। बिहार की राजधानी पटना में आयोजित कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में समापन के मौके पर आक्रामक अंदाज में नजर आये। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए हाइड्रोजन बम के आने की चेतावनी दी है। उन्होंने सोमवार को पटना में आयोजित सभा में कहा कि, आपने ‘वोट चोरी’ का ‘एटम बम’ देख लिया है। अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है। वोट चोरी का मतलब रोजगार और शिक्षा की चोरी पटना में आयोजित कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, “भारत का चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची, वीडियोग्राफी नहीं देता। ‘वोट चोरी’ का मतलब है हमारे अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र की चोरी। वे आपका राशन कार्ड, जमीन छीनकर अडानी और अंबानी को दे देंगे।” यह खबर भी पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/09/01/supreme-court-demands-reply-from-state-governments-including-central-governments-including-transgender-inclusive-sexual-education-in-schools/ वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हमें बहुत समर्थन मिला लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही ताकतें डॉ. बीआर अंबेडकर और महात्मा गांधी के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं। हम उन्हें भारत के संविधान को नष्ट नहीं करने देंगे। यात्रा के दौरान हमें बहुत समर्थन मिला। बिहार में एक नया नारा चल पड़ा है, ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’। चीन और अमेरिका में भी लोग ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कह रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/08/18/story-of-veerangana-rani-kamalapati-of-bhopal/   

स्कूलों में ट्रांसजेंडर समावेशी यौन शिक्षा की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र समेत राज्य सरकारों से मांगा जवाब

Supreme Court

Demand for Comprehensive Sexuality Education in Schools : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने स्कूली पाठ्यक्रमों में ट्रांसजेंडर समावेशी यौन शिक्षा को शामिल करने की मांग वाली एक याचिका पर NCERT, केंद्र सरकार और 6 राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह याचिका दिल्ली के वसंत वैली स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा काव्या मुखर्जी साहा ने दायर की है। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ 16 वर्षीय दिल्ली की छात्रा काव्या मुखर्जी साहा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट ने 2024 में स्कूल शिक्षा में सीएसई को शामिल करने का स्पष्ट निर्देश दिया था, लेकिन एनसीईआरटी ने हाल ही में आरटीआई के जवाब में स्वीकार किया कि उसके पाठ्यक्रम में इस तरह की सामग्री शामिल करने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिवक्ता ने कहा कि यौन शिक्षा केवल औपचारिकता नहीं हो सकती, इसमें लैंगिक संवेदनशीलता और ट्रांसजेंडर-समावेशी दृष्टिकोण भी शामिल होना चाहिए। यह खबर भी पढ़ें https://abdulbreaking.com/2025/08/18/this-is-the-story-of-bhopal-from-princely-to-capital/ याचिका में क्या ? याचिका में कहा गया है कि एनसीईआरटी और अधिकांश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषदों (SCERTs) ने अब तक लैंगिक पहचान, लैंगिक विविधता और सेक्स व जेंडर के बीच अंतर जैसे विषयों को संरचित या परीक्षोपयोगी सामग्री के रूप में शामिल नहीं किया है, जबकि ट्रांसजेंडर पर्सन्स (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 में इसकी स्पष्ट रूप से आवश्यकता बताई गई है। याचिका में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक की पाठ्यपुस्तकों की समीक्षा का हवाला दिया गया है, जिनमें इन मुद्दों की व्यवस्थित अनदेखी पाई गई, जबकि केरल ने आंशिक रूप से इन्हें शामिल किया है। साथ ही याचिका में यूनेस्को और डब्ल्यूएचओ द्वारा प्रकाशित इंटरनेशनल टेक्निकल गाइडेंस ऑन सेक्सुअलिटी एजुकेशन (ITGSE) का उल्लेख किया गया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के फैसले में वैश्विक मानक के रूप में स्वीकार किया था।